UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 15 October 2020
UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 15 October 2020
::National::
गुपकार योजना क्या है
- नैशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के कश्मीर में गुपकार रोड स्थित आवास पर 4 अगस्त, 2019 को आठ स्थानीय राजनीतिक दलों ने एक बैठक की थी। उस वक्त घाटी में सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई थी पर्यटकों को वहां से निकलने को कहा गया था। पूरे देश में असमंजस की स्थिति थी कि आखिर केंद्र सरकार क्या कदम उठाने जा रही है जो इतने भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती करनी पड़ी और पर्यटकों को भी हटाना पड़ा। असमंजस के इसी माहौल में कश्मीरी राजनीतिक दलों ने मीटिंग बुलाई। उस मीटिंग में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसे गुपकार घोषणा (Gupkar Declaration) का नाम दिया गया।
- इस घोषणा पर नैशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, पीपल्स कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, सीपीआई(एम), पीपल्स यूनाइटेड फ्रंट, पैंथर्स पार्टी और अवामी नैशनल कॉन्फ्रेंस ने हिस्सा लिया था। बैठक की अध्यक्षता फारूक अब्दुल्ला ने की थी जबकि महबूबा मुफ्ती, मजुफ्फर हुसैन बेग, अब्दुल रहमान वीरी, सज्जाद गनी लोन, इमरान रजा अंसारी, अब्दुल गनी वकील, ताज मोहिउद्दीन, एमवाई तारिगामी, उमर अब्दुल्ला, जस्टिस हसनैन मसूदी, मुहम्मद अकबर लोन, नारिस सुगामी, शाह फैसल, अली मोहम्मद सागर, मुजफ्फर शाह , उजैर रोंगा और सुहैल बुखारी ने हिस्सा लिया था।
- अगले ही दिन 5 अगस्त, 2019 को केंद्र सरकार ने आर्टिकल 370 और आर्टिकल 35ए को हटाने और जम्मू-कश्मीर को दो भागों में बांटकर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के रूप में दो केंद्रशासित प्रदेश बनाने का प्रस्ताव संसद में पेश कर दिया।
श्रीनगर से लेह के बीच जोजिला सुरंग निर्माण शुरू
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 14.15 किलोमीटर लंबी जोजिला टनल में निर्माण कार्य के लिए वर्चुअली पहला ब्लास्ट किया। ये टनल श्रीनगर, द्रास, कारगिल और लेह में सभी मौसम में कनेक्टिविटी मुहैया कराएगी।
- इस सुरंग के बनने से श्रीनगर घाटी और लेह के बीच बारहमासी संपर्क सुविधा मिल सकेगी।
- परियोजना का रणनीति महत्व है क्योंकि जोजिला दर्रा श्रीनगर-करगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11,578 फुट की ऊंचाई पर है और भारी हिमपात के कारण जाड़े में बंद रहता है। फिलहाल यह दुनिया में वाहनों के परिचालन के लिहाज से सवर्धिक खतरनाक मार्गों में से एक है और यह परियोजना भू-रणनीतिक रूप से संवेदनशील भी है।
- ये एशिया की सबसे लंबी टनल है और निश्चित रूप से लद्दाख, लेह और कश्मीर की अर्थव्यवस्था बदलने में इसका उपयोग होगा।
- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, 'सुरंग राष्ट्रीय राजमार्ग-1 पर श्रीनगर घाटी और लेह के बीच द्रास और करगिल होते हुए सभी मौसम में उपयोगी संपर्क सुविधा उपलब्ध कराएगी। इससे जम्मू-कश्मीर में चौतरफा आर्थिक और सामाजिक-सांस्कृतिक समन्वय हो सकेगा।'
- इस परियोजना के तहत जोजिला दर्रे के तहत करीब 3000 मीटर की ऊंचाई पर 14.15 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई जाएगी।
- परियोजना का पुन:आबंटन मेघा इंजीनियरंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लि. (एमईआईएल) को किया गया है। कंपनी परियोजना के लिए सबसे कम 4509.5 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। दो अन्य बोलीदाता कंपनियां लार्सन एंड टूब्रो और इरकॉन इंटरनेशनल जेवी थी।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई 2018 में 6800 करोड़ रुपये की इस परियोजना के लिए आधारशिला रखी थी।
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
::international::
चीन ने पाकके दो द्वीपों पर कब्जा किया
- चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के लिए इमरान सरकार ने दक्षिण कराची स्थित दो द्वीपों को ड्रैगन को सौपने का फैसला किया है। सामरिक दृष्टि से ये द्वीप महत्वपूर्ण हैं और सिंध प्रांत के लंबे समुद्र तट पर फैले हुए हैं।
- पाक राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने इसके लिए बाकायदा पाकिस्तान आइलैंड विकास प्राधिकरण के माध्यम से दिए गए विधेयक पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं।
- सिंध प्रांत में सत्तासीन पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने इसे अवैध रूप से कब्जा करना बताया है। जियो सिंधी थिंकर्स फोरम ने कहा, हम अपनी जमीन को बेचने नहीं देंगे।
- चीन-पाकिस्तान र्आर्थिक गलियारे को पाक सरकार और सेना के समर्थन के बावजूद गुलाम कश्मीर और बलूचिस्तान की जनता में व्यापक विरोध है।
- उनका मानना है कि ये सीधेतौर पर चीन का कब्जा है, लेकिन पाक सरकार इस मसले पर हो रहे विरोध को सख्ती से कुचलना चाहती है। मई माह में ऐसे ही कुछ संगठनों पर पाबंदी लगा दी गई थी। बलूचिस्तान की नेशनल पार्टी ने इसके खिलाफ देश भर में आंदोलन चलाने का एलान किया है।
::Economy::
दुनिया को अप्रैल 2021 तक मिल सकेगी सुरक्षित और कारगर वैक्सीन: डॉ. फाउची
- वहीं अमेरिका के महामारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फाउची का कहना है कि पूरी दुनिया को एक सुरक्षित और प्रभावी Covid-19 वैक्सीन 2021 के अप्रैल तक मिल सकती है.
- फाउची ने कहा, 'नवंबर या दिसबंर तक शोधकर्ता ये पता लगा सकेंगे कि कौन सा वैक्सीन कैंडिडेट सुरक्षित है. इसका पता लगने के बाद भी शुरूआत में सिर्फ कुछ लाख डोज ही तैयार की जा सकेगी. फाउची का ये दावा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के उलट है जिसमें उन्होंने कहा था कि इस साल के अंत तक अमेरिका में वैक्सीन की 10 करोड़ डोज तैयार हो जाएगी.
- फाउची का कहना है कि इतनी संख्या में वैक्सीन बननी तभी संभव है जब वो अभी चल रहे ट्रायल में सुरक्षित और कारगर साबित हो जाएं. अगर ये वैक्सीन सुरक्षित साबित हो भी जाती हैं तो व्यापक तौर पर ये 2021 की पहली तिमाही के अंत तक ही उपलब्ध हो सकेंगी.
- फाउची ने कहा कि जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन के ट्रायल पर रोक को एक अच्छा संकेत मानना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि वैक्सीन ट्रायल सही दिशा में चल रहा है और वो लोगों को सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
भारत में प्रति व्यक्ति GDP बांग्लादेश से भी कम होने की सम्भावना
- कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है। इससे भारतीयों की कमाई में गिरावट आएगी।
- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अनुमान जताया है कि 31 मार्च, 2021 को खत्म हो रहे इस वित्त वर्ष के दौरान भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी 10.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1877 डॉलर रह जाएगी। आईएमएफ की रिपोर्ट के मुताबिक पड़ोसी बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति जीडीपी 2020 में चार फीसदी बढ़कर 1,888 डॉलर पहुंचने का अनुमान है।
- इस तरह कमाई के मुकाबले में भारतीय बांग्लादेशियों से पीछे हो जाएंगे।
- आईएमएफ ने अनुमान जताया है कि 2021 में प्रभावशाली 8.8 प्रतिशत की विकास दर के साथ भारत, एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में वापसी कर सकता है। इस प्रकार सबसे तेजी से बढ़ती उभरती अर्थव्यवस्था की स्थिति को फिर से हासिल करते हुए भारत चीन की अनुमानित विकास दर 8.2 प्रतिशत को पार कर सकता है।
::SCIENCE AND TECH::
Black Hole को टक्कर देने वाली महाशक्तिशाली मैग्नेटिक फील्ड धरती पर बनाना मुमकिन: स्टडी
- ब्लैक होल अपने पास आने वाली किसी भी चीज, यहां तक कि रोशनी को भी निगल सकता है। इसके रहस्यों को सुलझाने की जिज्ञासा वैज्ञानिकों के मन में हमेशा से रही है। हाल ही में फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार भी ब्लैक से जुड़ी खोज करने वाले तीन वैज्ञानिकों को दिया गया है। अब एक स्टडी में दावा किया गया है कि धरती पर ही ऐसी महाशक्तिशाली मैग्नेटिक फील्ड बनाई जा सकती है जो ब्लैक होल को टक्कर दे सके।
- ऐसी मैग्नेटिक फील्ड कुछ नैनोसेकंड तक ही रह सकेगी लेकिन इतने वक्त में फिजिक्स के कई एक्सपेरिमेंट किए जा सकेंगे।
- लाइव साइंस की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि न्यूट्रॉन स्टार और ब्लैक होल की तुलना के मैग्नेटिक फील्ड बनाई जा सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 में एक लैब एक्सपेरिमेंट के दौरान लेजर से 1 किलोतेस्ला (1000 तेस्ला) से थोड़ी ज्यादा की फील्ड बनाई गई थी। अब दावा किया जा रहा है कि एक मेगातेस्ला (10 लाख तेस्ला) की मैग्नेटिक फील्ड बनाई जा सकती है।
- कंप्यूटर सिम्युलेशन और मॉडलिंग की मदद से रिसर्चर्स ने खोज की है कि अल्ट्रा-इंटेंस लेजर पल्स को कुछ माइक्रॉन डायमीटर के खाली ट्यूब में शूट करने से ट्यूब की वॉल के इलेक्ट्रॉन्स को ऊर्जा पहुंचाई जा सकती है और इससे ट्यूब फट सकता है। इस प्रक्रिया से पहले से बन चुकी मैग्नेटिक फील्ड 2-3 ऑर्डर ज्यादा बढ़ सकती है। यह फील्ड सिर्फ 10 नैनोसेकंड ही रह सकती है लेकिन इतनी देर में फिजिक्स के एक्सपेरिमेंट किए जा सकेंगे। फिजिक्स में ऐसे कई एक्सपेरिमेंट किए जाते हैं जहां पलक झपकते ही पार्टिकल गायब हो जाते हैं या कंडीशन बदल जाती है।
- रिसर्चर्स का यह भी कहना है कि ऐसा एक्सपेरिमेंट अभी मौजूद तकनीक की मदद से किया जा सकता है। इसके लिए ऐसा लेजर सिस्टम चाहिए होगा जिसकी पल्स एनर्जी (Pulse energy) 0.1 से 1 किलोजूल और कुल पावर 10-100 पेटावॉट के बीच हो। 10 पेटॉवॉट के लेजर यूरोपियन एक्सट्रीम लाइट इन्फ्रास्ट्रक्चर के तहत भेजे जा रहे हैं जबकि चीनी वैज्ञानिक 100 पेटावॉट के लेजर बना रहे हैं जिन्हें स्टेशन ऑफ एक्सट्रीम लाइट कहा गया है।
::SPORTS::
विश्व कप क्वालिफायर: ब्राजील की बोलिविया पर 5-0 से जीत, कोलंबिया ने वेनेजुएला को हराया
- ब्राजील और कोलंबिया ने विश्व कप फुटबॉल क्वालिफायर के पहले दौर में कमजोर प्रतिद्वंद्वियों पर शानदार जीत के साथ आगाज किया।
- ब्राजील ने बारिश के बीच यहां बोलिविया को 5-0 से हराया।
- ब्राजील के स्टार नेमार के मैच से पहले पीठ में दर्द था।
- ब्राजील के स्टार नेमार ने दो गोल करने में मदद की।