UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 15 November 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 15 November 2020


::National::


प्रधानमंत्री ने आयुर्वेद दिवस पर देश को समर्पित किए दो राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आयुर्वेद दिवस के अवसर पर दो आयुर्वेद संस्थान का उद्घाटन किया। 
  • पीएम ने गुजरात के जामनगर के आयुर्वेद अध्यापन एवं अनुसंधान संस्थान (आईटीआरए) और जयपुर के राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) देश को समर्पित किया।
  • पीएम ने कहा कि मुझे भरोसा है कि हमारी कोशिशों से आयुष ही नहीं बल्कि आरोग्य का हमारा पूरा सिस्टम एक बड़े बदलाव का साक्षी बनेगा। 
  • उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का भारत अब टुकड़ों में नहीं बल्कि होलिस्टिक तरीके से सोचता है। प्रधानमंत्री ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि जब इसका कोई प्रभावी तरीका नहीं था तो भारत के घर-घर में हल्दी, काढ़ा, दूध जैसे अनेक इम्यूनिटी बूस्टर जैसे उपाय बहुत काम आए।

प्रधानमंत्री द्वारा  जेएनयू परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का  अनावरण

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
  •  प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान में कहा है कि स्वामी विवेकानंद के सिद्धांत और संदेश आज भी देश के युवाओं को राह दिखाते हैं।
  •  भारत को गर्व है कि यहां पैदा हुई उनकी जैसी महान शख्सियत आज भी दुनिया भर के करोड़ों लोगों को प्रेरित करती है। 
  • ये पहला मौका होगा जब पीएम JNU के किसी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट


::international::


वित्तीय संकट में घिरा पाकिस्तान अब चीन से 2.7 अरब डॉलर का कर्ज चाहता है

  • वित्तीय संकट में घिरा पाकिस्तान अब चीन से कर्ज लेने की तैयारी कर रहा है। पाकिस्तान ने चीन-पाक आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के मेनलाइन-1 प्रोजेक्ट के पैकेज-1 के निर्माण के लिए चीन से 2.7 अरब डॉलर का कर्ज मांगने का फैसला किया है। यह कर्ज ऐसे वक्त पर मांगा जा रहा है कि जब पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था दिवालिया होने के कगार पर है और महामारी ने हालात और भी गंभीर बना दिए हैं।
  • पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने सरकारी अधिकारियों के हवाले से कहा है कि मेनलाइन-1 परियोजना पर वित्तपोषण समिति की छठी बैठक में फैसला किया गया कि चीन से शुरुआती तौर पर पाकिस्तान 6.1 अरब डॉलर की चीनी फंडिंग में से सिर्फ 2.73 अरब डॉलर के कर्ज को स्वीकृति देने का अनुरोध करेगा।
  • एमएल-1 परियोजना में पेशावर से कराची तक 1,872 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक का अपग्रेडेशन और दोहरीकरण शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश के आर्थिक मामलों के मंत्रालय ने अगले हफ्ते चीन को औपचारिक आशय पत्र भेजने का फैसला किया है, क्योंकि चीन में अगले वर्ष की वित्तपोषण योजना को इस महीने के अंत तक अंतिम रूप देने का अनुमान है।

::Economy::


लगातार तीसरे महीने बढ़ी थोक महंगाई दर, अक्तूबर में 1.48 फीसदी पर पहुंची

  • सरकार ने अक्तूबर माह के थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति (WPI) के आंकड़े जारी कर दिए हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अक्तूबर में लगातार तीसरे महीने बढ़कर 1.48 फीसदी रही, जो सितंबर में 1.32 फीसदी थी।
  •  इसके साथ ही थोक महंगाई दर पिछले आठ महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। फरवरी के बाद यह थोक मुद्रास्फीति का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। 
  • अगस्त में यह आंकड़ा 0.16 फीसदी था, जुलाई में नकारात्मक 0.58 फीसदी और जून में यह नकारात्मक 1.81 फीसदी था। 
  • वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अक्तूबर में खाद्य वस्तुओं के दाम घटे, जबकि इस दौरान विनिर्मित उत्पाद महंगे हुए। 
  • अक्तूबर में खाद्य मुद्रास्फीति घटकर 6.37 फीसदी रह गई। सितंबर में यह 8.17 फीसदी के स्तर पर थी।

::Science and tech::

ISRO ने लॉन्च किया रडार इमेजिंग सैटेलाइट PSLV-C49

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से PSLV-C49 प्रक्षेपण यान से पृथ्वी अवलोकन उपग्रह (EOS-01) और साथ ही नौ अंतर्राष्ट्रीय उपग्रह सफलतापूर्वक लॉन्च किए हैं।
  • दोपहर 3.28 बजे इसरो ने ट्वीट किया कि पीएसएलवी के चौथे चरण (पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल - भारत के कार्यक्रम का वर्कहॉर्स जिसने अब अपना 51 वां लॉन्च पूरा कर लिया है) के चौथे चरण से उपग्रह सफलतापूर्वक अलग हो गया और इसे ग्रह के चारों ओर कक्षा में इंजेक्ट किया गया।
  • इसरो ने कहा है कि EOS-01 कृषि, वानिकी और आपदा प्रबंधन सहायता में इस्तेमाल होने वाला एक पृथ्वी अवलोकन उपग्रह है.ग्राहक उपग्रहों में लिथुआनिया से एक, और क्रमशः लक्समबर्ग और संयुक्त राज्य अमेरिका के चार सैटेलाइट शामिल हैं।

::Sports::

खेल मंत्रालय के कब्जे में नहीं रहेगी एनडीटीएल, लैब को आईसीएमआर के संरक्षण में लाया जाएगा

  • वाडा से पहले से ही प्रतिबंधित चल रही नेशनल डोप टेस्ट लैबोरेटरी (एनडीटीएल) अब खेल मंत्रालय के नीचे नहीं रहेगी। लैब पर लगा प्रतिबंध जल्द हटे इसके लिए एनडीटीएल को इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के संरक्षण में लाने की तैयारी शुरू कर दी है। 
  • यह सब वाडा के कहने पर ही किया जा रहा है। खेल मंत्रालय के कब्जे से निकलते ही लैब पर उसका कोई अधिकार नहीं रहेगा।
  • हाल ही में वाडा की ओर से निकाले गए इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ऑफ लैबोरेटरीज (आईएसएल) में यह साफ किया है कि कोई भी वाडा से मान्यता प्राप्त लैब किसी भी सरकार के खेल मंत्रालय, विभाग या किसी विश्वविद्यालय के संरक्षण में नहीं रहेगी। वाडा का कहना है कि इनके संरक्षण में रहने से हितों का टकराव बनता है। हालांकि वाडा ने कहा है कि सरकारी संस्थानों से की जाने वाली आर्थिक मदद ली जा सकती है।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट