आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसामयिकी (करंट अफेयर्स) Current Affairs for IAS Exams - 16 February 2017

IAS EXAM


आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसामयिकी (करंट अफेयर्स) Current Affairs for IAS Exams - 16 February 2017


:: राष्ट्रीय ::

तमिलनाडु के नए सीएम नियुक्त हुए ई पलानीसामी

  • शशिकला के करीबी और AIADMK के विधायक दल के नए नेता पलानीसामी को गवर्नर ने राज्य का नया सीएम नियुक्त किया है।
  • गवर्नर ने उन्हें 15 दिन में बहुमत साबित करने का समय दिया है।

गिफ्ट को कानूनी रूप से की गई कमाई के रूप में नहीं गिना सकते पब्लिक सर्वेंट: सुप्रीम कोर्ट

  • कोर्ट ने कहा कि पब्लिक सर्वेंट खुद को मिलने वाले तोहफों को कानूनी आय में नहीं गिना सकते।
  • शशिकला और जयललिता के आय से अधिक संपत्ति के मामले में उच्चतम न्यायालय ने कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता द्वारा अपने जन्मदिन पर स्वीकार 2.15 करोड़ रुपए मूल्य के नकदी और तोहफे को कानूनी आय नहीं माना जा सकता।
  • जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष और जस्टिस अमिताव रॉय की खंडपीठ ने कहा, ‘‘आईपीसी में धारा 161 से 165 ए को शामिल किए जाने और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 के मद्देनजर जिन तोहफों के बारे में दावा किया गया है वे उनके पद और उससे जुड़ी भूमिका की वजह से न सिर्फ कानून द्वारा निषिद्ध हैं बल्कि अपराध भी है।’’

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

कोर्ट ने दिल्ली और केन्द्र के बीच चल रहे शासन विवाद को संविधान पीठ को सौंपा

  • उच्चतम न्यालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय के उस फैसले के खिलाफ आप सरकार की याचिकाओं को आज संविधान पीठ को सौंप दिया जिसमें कहा गया है कि दिल्ली एक राज्य नहीं है और इसका प्रशासनिक मुखिया उपराज्यपाल है।

  • न्यायमूर्ति ए के सिकरी और न्यायमूर्ति आर के अग्रवाल की पीठ ने कहा कि इस मामले में कानून और संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल निहित हैं और इसलिए इसका निर्णय संविधान पीठ को करना चाहिए।

  • न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर इस प्रकरण की सुनवाई के लिये संविधान पीठ का गठन करेंगे।

  • आप सरकार ने न्यायालय ने कहा कि वह इस मामले की वहद पीठ द्वारा शीघ्र सुनवाई के लिये प्रधान न्यायाधीश के समक्ष इसका उल्लेख करेंगे क्योंकि इस विवाद की वजह से दिल्ली में शासन प्रभावित हो रहा है।

  • दिल्ली सरकार ने दो फरवरी को शीर्ष अदालत से कहा था कि विधान सभा के दायरे में आने वाले सभी मामलों में उसे शासकीय अधिकार प्राप्त हैं और केन्द्र या राष्ट्रपति या उपराज्यपाल इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं।

  • दिल्ली सरकार ने न्यायालय से यह भी कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के पास सार्वजनिक व्यवस्था, भूमि और पुलिस के अलावा वे सारे अधिकार हैं जो राज्य और समवर्ती सूचियों में शामिल हैं।

सीबीएसई स्कूलों में सिर्फ एनसीईआरटी की किताबें

  • सरकार ने तय किया है कि 2017-18 सत्र से देश के सभी सीबीएसई स्कूलों को एनसीईआरटी की किताबों को ही पाठ्यक्रम में चलाना होगा।
  • यह फैसला केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर की अध्यक्षता वाली एक समीक्षा बैठक में लिया गया। रिपोर्ट में मानव संसाधन विकास मंत्रालय में पदस्थापित एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि एनसीईआरटी को पर्याप्त संख्या में मार्च के अंत तक देश भर में पुस्तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है ताकि शैक्षिक सत्र 2017-18 के लिए अप्रैल तक की सीमा पूरी हो सके।
  • सभी सीबीएसई स्कूलों को 22 फरवरी, 2017 तक सीबीएसई की वेबसाइट पर मांग ऑनलाइन जमा करनी होगी।

अंतररास्ट्रीय

रूस ने तैनात किया क्रूज मिसाइल, यह हथियार नियंत्रण संधि का उल्लंघन: US

  • रूस ने हथियार नियंत्रण संधि इंटरमीडिएट रेंज न्यक्लियर फोसेर्ज (आईएनएफ) संधि के उल्लंघन की अमेरिकी अधिकारियों की शिकायतों के बावजूद एक नए क्रूज मिसाइल को तैनात किया है।
  • इस संधि के तहत अमेरिका और रूस पर जमीनी स्तर पर मध्यम दूरी की मिसाइलों को तैनात करने पर पाबंदी है।
  • रूस ने गुप्त रूप से एसएससी-8 नामक क्रूज मिसाइल को तैनात किया है, जिसका पिछले कई वर्षों से विकास और परीक्षण किया जाता रहा है।
  • 'मुद्दा अब मिसाइल की तैनाती को लेकर है और यह आईएनएफ संधि का और भी बड़ा उल्लंघन है।'

UAE का दावा, इतने साल में मंगल ग्रह पर बसा देंगे शहर

  • मंगल ग्रह पर जहां जीवन की संभावनाएं तलाशने की कोशिशें हो रही हैं, वहीं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने दावा किया है कि उसने 2117 तक इस लाल ग्रह पर शहर बसाने की योजना बनाई है।
  • इस प्रोजेक्ट को 'मार्स 2117' नाम दिया गया है। यानी योजना के मुताबिक, 100 साल में इन्सान मंगल ग्रह पर रहने लगेगा।
  • प्रोजेक्ट के कर्ताधर्ता शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तुम हैं।
  • यूएई ने अपने पहले मिशन को 'मार्स होप' नाम दिया है, जिसके तहत 2020 में एक यान मंगल पर भेजा जाएगा।
  • यह यान मंगल ग्रह से 14 हजार मील ऊपर उड़ते हुए वहां के पर्यावरण को अध्ययन करेगा।

अर्थव्यवस्था

दमदार वैश्विक बैंक बनेगा एसबीआई, होगा 5 सहयोगी बैंकों का विलय

  • सरकार ने देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक और उसके सहयोगी पांच बैंकों के विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

  • एसबीआई अब स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक आफ मैसूर और स्टेट बैंक ऑफ पटियाला का अधिग्रहण करेगा जिसके बाद वह दुनिया के सबसे बड़े 50 बैंकों में शामिल हो जाएगा।

  • कैबिनेट ने एसबीआई के पांच सहयोगी बैंकों के विलय की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाने के लिए संसद में एक विधेयक पेश करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।

  • इस विधेयक के जरिये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (सब्सिडियरी बैंक्स) अधिनियम, 1959 और स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद अधिनियम, 1956 को खत्म कर दिया जाएगा।

  • इससे बैंकिंग गतिविधियों में कार्यकुशलता बढ़ेगी और फंड की लागत भी घटेगी। जेटली ने कहा कि इस विलय से इन बैंकों के कर्मचारियों की सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

  • सरकार ने यह कदम सार्वजनिक बैंकों की स्थिति सुधारने के लिए लायी गयी इंद्रधनुष कार्ययोजना के तहत उठाया है।

  • अपने सहयोगी बैंकों को मिलाने के बाद एसबीआई की परिसंपत्तियां बढ़कर 37 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएंगी। इस तरह विलय के बाद एसबीआइई दुनिया में 45वां सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा। फिलहाल एसबीआई का स्थान 52वां है।

लॉरेस पुरस्कार के विजेता उसेन बोल्ट

  • स्प्रिंट किंग उसेन बोल्ट ने स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स जैसे दिग्गजों को पछाड़कर लॉरेस विश्व पुरस्कार समारोह में चौथी बार "स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर" की ट्रॉफी पर कब्जा किया।
  • महिला वर्ग में जिमनास्ट सिमोन बाइल्स ने रियो ओलंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन के बूते "स्पोर्ट्सवुमैन ऑफ द ईयर" की ट्रॉफी हासिल की।
  • लॉरेस पुरस्कार 17 साल पहले यहीं शुरू हुए थे।

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)