UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 16 October 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 16 October 2020


::National::

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत नये ‘टीचिंग-लर्निंग एंड रिजल्ट्स फॉर स्टेट्स' (स्टार्स) कार्यक्रम को मंजूरी दी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह घोषणा की  इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन केंद्र सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा नए केंद्र पोषित कार्यक्रम के रूप में होंगे. 
  • इसके लिए स्टार्स कार्यक्रम तय किया गया है. 
  • '' उन्होंने कहा कि यह परियोजना विश्व बैंक के सहयोग से चलेगी. इसकी कुल लागत 5718 करोड़ रुपये हैं, जिसमें विश्व बैंक ने 50 करोड़ डॉलर का सहयोग किया है. 
  • यह कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल और ओडिशा में लागू होगा.
  • ‘‘इस परियोजना के अतिरिक्त गुजरात, तमिलनाडु, उत्तराखंड, झारखंड और असम में इसी प्रकार की एडीबी वित्त पोषित परियोजना लागू करने की भी कल्पना की गई है. सभी राज्य अपने अनुभव और श्रेष्ठ प्रक्रियाएं साझा करने के लिए एक दूसरे राज्य के साथ भागीदारी करेंगे.'' इस कार्यक्रम के तहत शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा राष्ट्रीय आकलन केन्द्र, परख की स्थापना की जाएगी.
  • ‘‘इससे शिक्षा में मूलभूत सुधार का मार्ग प्रशस्त होगा. छात्रों के भाषा ज्ञान में सुधार होगा और माध्यमिक शिक्षा पूरी करने की दर में सुधार होगा.'' जावड़ेकर ने कहा कि इस फैसले से राज्यों के बीच सहयोग बढ़ेगा, शिक्षकों का प्रशिक्षण होगा और परीक्षा में सुधार होने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में भारत तैयारी के साथ भाग ले सकेगा.

पंजाब में  महिलाओं को  सरकारी नौकरियों में मिलेगा 33 प्रतिशत आरक्षण

  • पंजाब सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था करने का फैसला किया है. 
  • पंजाब में अब सरकारी नौकरियों में ग्रुप ए, बी, सी और डी में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण मिलेगा. पंजाब कैबिनेट ने पंजाब सिविल सेवा के लिए भी महिलाओं के आरक्षण नियम को मंजूरी दी.
  • पंजाब कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें कई अहम फैसले लिये गये. कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ कि राज्य रोजगार योजना के तहत 2020 से 2022 तक रिक्त पड़े पदों को भरा जायेगा. यह नियुक्ति तय समय के आधार पर चरणबद्ध तरीके से होगी.
  • पंजाब सरकार ने इन नियुक्तियों की जानकारी देते हुए बताया- साल 2021 में पचास हजार ( 50000) लोगों को सरकारी नौकरी मिलेगी जो स्वतंत्रता दिवस समारोह में अगले साल शामिल होंगे. सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कई विभागों के लिए निकलेंगे जिनमें बोर्ड, कृषि, एजेंसी जैसे कई विभाग शामिल होंगे. राज्य रोजगार योजना के तहत इन विभागों में नियुक्ति होगी. इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा कि तय समय सीमा के तहत ही नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो जाये.

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::international::

भारत, फ्रांस अंतरराष्ट्रीय सौर संघ के फिर से अध्यक्ष, सह-अध्यक्ष चुने गये

  • भारत और फ्रांस को अंतरराष्ट्रीय सौर संघ (आईएसए) का दो साल के लिये फिर से अध्यक्ष और सह-अध्यक्ष चुना गया है। 
  • आईएसए के हुए तीसरे सम्मेलन (एसेंबली) में चार नये उपाध्यक्षों का भी चयन किया गया। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आईएसए के तीसरे सम्मेलन में 34 सदस्य देशों के मंत्रियों ने भाग लिया। कुल 53 सदस्य देशों और पांच हस्ताक्षरकर्ता और संभावित सदस्य देश सम्मेलन में शामिल हुए। 
  • वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये आयोजित बैठक में भारत और फ्रांस को दो साल के लिये फिर से आईएसए का अध्यक्ष और सह-अध्यक्ष चुना गया गया। 
  • चार नये उपाध्यक्षों का भी चयन किया गया जो आईएसए के चार क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करेंगे। फिजी और नौरू के प्रतिनिधि उपाध्यक्ष के रूप में एशिया प्रशांत क्षेत्र, मारीशस और नाइजर अफ्रीका क्षेत्र, ब्रिटेन और नीदरलैंड यूरोप तथा अन्य क्षेत्र, क्यूबा और गुएना के प्रतिनिधि उपाध्यक्ष के रूप में लातिन अमेरिका और कैरेबियन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। 
  • सिंचाई, प्रकाश, पेय जल और आईएसए सदस्य देशों की उत्पादक ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने को लेकर एक मजबूत सौर ऊर्जा अनुप्रयोगों के लिये 5 अरब डॉलर से अधिक का ढांचा तैयार किया गया है। एसेंबली की सह-अध्यक्ष और फ्रांस के पारिस्थितिकी मामलों की मंत्री बारबरा पोमपिली ने आईएसए सदस्य देशों में सौर परियोजनाओं के लिये 2022 तक 1.5 अरब यूरो की प्रतिबद्धता दोहरायी। 
  • उन्होंने कहा कि इसमें से 1.15 अरब यूरो परियोजनाओं को ठोस रूप देने में खर्च किया जाएगा। फ्रांस ने वित्त पोषण को लेकर विश्वबैंक के साथ गठजोड़ का भी समर्थन किया है।
  • ::Economy::

किसान आंदोलन के बीच मोदी ने फिर जोर देकर कहा, जारी रहेगी एसएमपी और सरकारी खरीद

  • कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर दोहराया कि खाद्यान्नों की सरकारी खरीद और एमएसपी जारी रहेगी। 
  • उन्होंने कहा कि किसानों को लागत का डेढ़ गुणा दाम MSP के रूप में मिले, इसके लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। MSP और सरकारी खरीद, देश की फूड सिक्योरिटी का अहम हिस्सा हैं। 
  • मोदी ने खाद्य एवं कृषि संगठन (Food and Agriculture Organization) की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आज 75 रुपये का खास सिक्के जारी किये. 
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि अब देश में ऐसी फसलों को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसमें पौष्टिक पदार्थ- जैसे प्रोटीन, आयरन, जिंक इत्यादि ज्यादा होते हैं। हम Integrated approach लेकर आगे बढ़े, होलिस्टिक अप्रोच लेकर आगे बढ़े। तमाम Silos को समाप्त करके हमने एक Multi-Dimensional रणनीति पर काम शुरू किया है। भारत में अनाज की बर्बादी हमेशा से बहुत बड़ी समस्या रही है। अब जब Essential Commodities Act में संशोधन किया गया है, इससे स्थितियां बदलेंगी।
  • उन्होंने कहा कि 2014 के बाद देश में नए सिरे से प्रयास शुरू किए गए। छोटे किसानों को ताकत देने के लिए, Farmer Producer Organizations यानि FPOs का एक बड़ा नेटवर्क देश में तैयार किया जा रहा है।

Reliance Jio बनी 40 करोड़ ग्राहकों वाली देश की पहली कंपनी

  • रिलायंस जियो ने अपनी लॉन्चिंग के चार साल के भीतर ही 40 करोड़ ग्राहक जोड़ कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। भारतीय दूरसचांर के इतिहास में इससे पहले 40 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा कोई भी कंपनी छू नही सकी थी। 
  • टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया यानी ट्राई द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई में रिलायंस जियो ने 35 लाख से अधिक ग्राहक जोड़ कर यह मुकाम हासिल किया। 
  • दूरसंचार सेक्टर को शुरू हुए 25 वर्ष हो गए और पहले 40 करोड़ ग्राहक जोड़ने में सेक्टर को 14 वर्ष लगे थे। वहीं जियो ने यह काम 4 वर्ष से भी कम वक्त में कर दिखाया।
  • देश की दिग्गज कंपनी वोडा-आइडिया को जुलाई माह में एक बार फिर भारी नुकासान हुआ है। जून के मुकाबले जुलाई में 37 लाख 26 हजार ग्राहक वोडा-आइडिया का नेटवर्क छोड़ कर चले गए। 
  • 30.13 करोड़ यूजर्स के साथ वह मार्किट में तीसरे नंबर पर है। कई महीने बाद भारती एयरटेल ने नए यूजर्स जोड़े हैं । जुलाई में एयटले के नेटवर्क से 32 लाख से अधिक ग्राहक जुड़े।

::SCIENCE AND TECH::

इस हफ्ते धरती के बेहद करीब आएगा ऐस्टरॉइड 2020TK3

  • इस हफ्ते एक ऐस्टरॉइड धरती के करीब आने वाला है। 2020TK3 नाम का ऐस्टरॉइड 17 अक्टूबर को धरती के करीब से गुजरेगा। इसकी धरती से दूरी, धरती और चांद के बीच की दूरी (Lunar Distance) के बराबर होगी। इससे धरती को कोई नुकसान होने की आशंका नहीं है। यह धरती के बाद मर्करी और वीनस की ओर जाकर धरती के पीछे से वापस निकलेगा और फिर मंगल की ओर निकल जाएगा।
  • इसकी गति 40 हजार किमी प्रतिघंटा मानी जा रही है यानी यह एक घंटे में धरती के करीब आकर चला जाएगा। खास बात यह है कि इसका आकार सिर्फ 11 मीटर की है और इससे धरती को कोई खतरा नहीं है। अगर यह धरती से टकराता भी है तो यह वायुमंडल से टकराकर जल जाएगा और टूटते तारे की तरह दिखेगा। बावजूद इसके धरती से इसकी नजदीकी की वजह से इसे NEO यानी Near earth object की श्रेणी में रखा गया है।
  • अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA के मुताबिक ऐसे करीब 22 ऐस्टरॉइड्स (उल्कापिंड) हैं जो आने वाले सालों में धरती के करीब आ सकते हैं और टक्कर की संभावनाएं हो सकती हैं। अगर किसी तेज रफ्तार स्पेस ऑब्जेक्ट के धरती से 46.5 लाख मील से करीब आने की संभावना होती है तो उसे स्पेस ऑर्गनाइजेशन्स खतरनाक मानते हैं। NASA का Sentry सिस्टम ऐसे खतरों पर पहले से ही नजर रखता है। इसमें आने वाले 100 सालों के लिए फिलहाल 22 ऐसे ऐस्टरॉइड्स हैं जिनके पृथ्वी से टकराने की थोड़ी सी भी संभावना है।

::SPORTS::

म्बापे के दम पर जीता फ्रांस, विश्व चैंपियन ने नेशंस लीग फुटबॉल मंच क्रोएशिया को 2-1 से हराया

  • काइलियान म्बापे के गोल के दम पर विश्व चैंपियन फ्रांस ने नेशंस लीग फुटबॉल में क्रोएशिया को 2-1 से पराजित किया। इस जीत के साथ फ्रांस ने अपना अजेय अभियान जारी रखा है। 
  • फॉरवर्ड एंटोनी ग्रीजमैन (8वें मिनट) ने फ्रांस को बढ़त दिलाई जो हाफ टाइम तक कायम रही।
  • दूसरे हाफ में मिडफील्डर निकोला व्लासिच (64वें मिनट) ने गोल कर क्रोएशिया को बराबरी दिला दी। इसके 15 मिनट बाद म्बापे (79वें मिनट) ने अपना 16वां अंतरराष्ट्रीय गोल दागकर फ्रांस की जीत तय कर दी। क्रोएशिया कभी फ्रांस को हरा नहीं हरा पाया है।  
  • UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट