UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 16 December 2018

UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 16 December 2018
:: राष्ट्रीय ::
क्रिश्चियन मिशेल सीबीआई रिमांड पर
- 
	
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर मामले में आरोपित ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल को पटियाला हाउस स्थित विशेष अदालत में पेश किया गया |
 - 
सीबीआई ने अदालत से पांच दिनों का रिमांड देने की अपील की है
 - 
इस पर ४ दिनों की रिमांड को मंजूर किया है
 - 
गौरतलब है की अब तक दो बार ५-५ दिन की रिमांड पर मिशेल को लिया जा चुका है
 - 
मिशेल को ४ दिसंबर को दुबई से लाया गया था
 - 
सीबीआई ने पिछले साल सितम्बर में इस घोटाले से सम्बंधित आरोप पत्र दाखिल किया था |
 - 
आरोप पत्र में क्रिश्चियन मिशेल के अलावा वायु सेना के प्रमुख एस पी त्यागी सहित कई अन्य आरोपी नामजद है |
 
संविधान को धर्म,जाती,भाषा में बाट देना उचित नहीं
- 
	
पाकिस्तान ने स्वयं को इस्लामिक राष्ट्र घोषित किया भारत का विभाजन भी धर्म के आधार पर हुआ था |
 - 
लेकिन भारत धर्मनिरपेक्ष बना रहा भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की टिपण्णी के कारण चर्चा में आये मेघालय हाई कोर्ट के न्यायधीश एम् आर सेन ने स्पष्टीकरण में कहा की धर्मनिरपेक्षता भारतीय संविधान के मूल ढाँचे का एक हिस्सा है
 - 
इसे किसी भी आधार पर बाटना उचित नहीं है
 
नई शिक्षा नीती का मसौदा तैयार
- 
	
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने कहा की कमिटी ने नई शिक्षा नीती का मसौदा तैयार कर लिया है
 - 
अब यह नया मसौदा केंद्र सरकार को सौपा जा सकता है
 - 
साथ ही बताया की देश के छोटे विश्वविद्यालय के लिए अलग से रैंकिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी
 - 
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीती का मसौदा तैयार करने के लिए साल २०१७ में के कस्तूरीरंगन कमेटी का गठन किया था
 - 
पहला नई शिक्षा नीती १९६८ में तत्कालीन प्रधानमन्त्री इंदिरा गाँधी लाइ थी
 - 
इसके बाद १९८६ में दूसरी नई शिक्षा नीती राजीव गाँधी लाये थे |
 
वोटर आई डी आधार से जोड़ना हो सकता है अनिवार्य
- 
	
फ़र्ज़ी वोटरों को समाप्त करने के लिए चुनाव आयोग आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले वोटर आई डी को आधार के साथ लिंक करने का काम ख़त्म करना चाहता है
 - 
इसके लिए आयोग ने अभियान चलना तय किया है
 - 
यह ठीक वैसे ही होगा जैसे आधार से पैन को लिंक किया जाता है
 - 
चुनाव आयोग जल्द ही इसके लिए कानून में बदलाव करने का प्रस्ताव सरकार को भेज सकता है
 - 
अगर यह कानून पारित हो जाए तो देश के सभी वोटरों के लिए आपने आधार वोटर आई डी से लिंक करना अनिवार्य हो जाएगा |
 - 
अब तक चुनाव आयोग ३८ करोड़ मतदाताओं का वोटर आई डी उनके आधार नंबर से लिंक कर चुका है
 - 
चुनाव आयोग ने रिप्रजेंटेशन ऑफ़ द पीपुल्स एक्ट १९५१ में संशोधन का प्रस्ताव किया है
 - 
इसके तहत वोटर ईद को १२ नंबर के आधार नंबर से जोड़ना अनिवार्य होगा
 - 
इसमें लोगो कि प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखा जाएगा
 - 
२०१४ के डाटा के अनुसार देश में ८१ करोड़ से ज्यादा वोटर है
 
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
::अर्थव्यवस्था::
संदीप सोमानी होंगे फिक्की के नए अध्यक्ष
- 
	
संदीप सोमानी उद्योग संगठन फेडरेशन ऑफ़ इंडियन चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्री के नए अध्यक्ष होंगे
 - 
	
इस पद पर वे रशेष शाह का स्थान लेंगे
 - 
	
सिरेमिक उद्योग के प्रवर्तक के रूप में जाने जाने वाले संदीप सोमानी देश की अग्रणी बिल्डिंग मटेरियल कम्पनी एच एस आई एल लिमिटेड के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक है
 - 
	
अभी तक वह फिक्की के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट थे
 
एनजीटी ने वेदांता के स्टरलाइट प्लांट को खोलने का आदेश दिया
- 
	
एनजीटी ने तमिलनाडु सरकार के उस आदेश को खारिज कर दिया
 - 
	
जिसमे उसमे स्टरलाइट प्लांट को बंद करने का आदेश दिया था
 - 
	
न्यायाधिकरण ने अपने फैसले में सरकार के निर्णय को अनुचित और गैर टिकाऊ बताया |
 - 
	
एनजीटी चेयरमैन आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने अपने फैसले में तमिलनाडु प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड से तीन हफ्ते में प्लांट को खोलने की सहमति में नए आदेश को पारित करने के लिए कहा |
 
        