UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 17 January 2019

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 17 January 2019


नुमालीगढ़ रिफायनरी की क्षमता बढ़ेगी ३ गुनी

  •  देश के पूर्वोत्तर हिस्से को आर्थिक तौर पर समृद्ध बनाने के लिए केंद्र सरकार ने २२५९४ करोड़ रु के पैकेज की घोषणा की है
  •  इस पैकेज के तहत असं में स्थित नुमालीगढ़ रिफायनरी की क्षमता मौजूदा ३० लाख टन से बढ़ा कर ९० लाख टन कर दिया जाएगा इसके अलावा पारादीप से नुमालीगढ़ तक कच्चे तेल को ले जाने के लिए एक पाइपलाइन बिछाई जाएगी
  •  जबकि नुमालीगढ़ से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक पेट्रोल व् डीजल की की पाइपलाइन बिछाई जायेगी यह पूर्वोत्तर राज्यों के एक बड़े हिस्से में पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति का एक बड़ा जरिया होगा |
  •  सरकार ने आयत निर्यात को बढ़ावा देने के लिए वित्त पोषण करने वाली कम्पनी एग्जिम बैंक को ६००० करोड़ रु की मदद देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी |
  •  एग्जिम बैंक को यह राशि दो वित्त वर्षो में दी जायेगी

सुप्रीम कोर्ट ने डी जी पी नियुक्ति के आदेश में संशोधन की मांग ठुकराई

  •  सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस महानिदेशकों की नियुक्ति से जुड़े आदेश में संशोधन की ५ राज्यों पंजाब,बिहार,हरीयाणा , पश्चिम बंगाल और केरल की मांग खारिज कर दी
  •  पुलिस सुधार की दिशा में कार्य करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ३ जुलाई के आदेश में कहा था की कोई भी राज्य अंतरिम डीजीपी नियुक्त नहीं करेगा
  •  हर राज्य डीजीपी का कार्यकाल पूरा होने से काम से काम ३ माह पहले प्रस्तावित नाम संघ लोक सेवा आयोग को भेजेगा
  •  यूपीएससी पैनल तैयार करके राज्य को भेजेगा और राज्य तत्काल उसमे से एक व्यक्ति को डीजीपी नियुक्त करेगा
  •  डीजीपी का कार्यकाल दो वर्षो का होगा |
  •  इस पर उसके सेवानिवृत होने का फर्क नहीं पडेगा |

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

सुप्रीम कोर्ट के जज बने खन्ना व् महेश्वरी

  •  राष्ट्रपति ने कोलेजियम की सिफारिश को स्वीकार करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायधीश संजीव खन्ना और कर्नाटक हाई कोर्ट के मुख्या न्यायधीश दिनेश माहेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट का न्यायधीश नियुक्त कर दिया है
  •  दोनों न्यायधिशो की नियुक्ति में आल इंडिया वरिष्ठता की अनदेखी पर सवाल बार कौंसिल आफ इंडिया ने ऐतराज़ जताया है
  •  मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट के ५ सदस्यीय कोलेजियम ने गाठ १० जनवरी को जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी को वरिष्ठता सूची में ३३ वे और जस्टिस महेश्वरी २१ वे नंबर पर है

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की पहली बैठक हुई

  •  १७ जनवरी १९४६ को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की पहले बैठक लंदन में आयोजित की गई |
  •  संयुक्त राष्ट्र के ६ प्रमुख अंगो में से यह परिषद् अंतर्राष्ट्रीय शान्ति व् सुरक्षा बनाये रखने की दिशा में कार्य करती है
  •  अमेरिका , चीन , ब्रिटेन , फ्रांस , और रूस इसके स्थायी सदस्य है

केबल कार सिस्टम को मिला पेटेंट

  •  १७ जनवरी १८७१ में आज ही केबल कार सिस्टम के लिए एंड्र्यू स्मिथ हॉलिडी को पेटेंट दिया गया
  •  २ अगस्त १८७३ में सेन फ्रांसिस्को में पहली बार सेकरामंटो और क्ले सड़को पर इसे प्रदर्शित किया गया
  •  उसी साल १ सितम्बर से इसका नियमित सञ्चालन शुरू हुआ |

Click Here For Todays UPSC Current Affairs MCQ (Hindi)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट