UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 17 August 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 17 August 2020


::National::

अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा ग्वालियर-चंबल एक्सप्रेस-वे,

  • राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला 6 लेन का चंबल एक्सप्रेस-वे (Chambal Expressway) अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के नाम से जाना जाएगा. 
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि चंबल एक्सप्रेस-वे अब श्री अटल बिहारी वाजपेयी चंबल प्रोग्रेस-वे (Shri Atal Bihari Vajpayee Chambal Progressway) के नाम से जाना जाएगा.
  • प्रस्तावित चंबल एक्सप्रेस-वे चंबल नदी (Chambal River) के किनारे-किनारे राजस्थान के ऐतिहासिक शहर कोटा और उत्तर प्रदेश के इटावा को आपस में जोड़ेगा. इस एक्सप्रेस-वे की अनुमानित लंबाई 404 किलोमीटर रहेगी, जिसमें 309 किलोमीटर हिस्सा मध्य प्रदेश में, 78 किमी राजस्थान में और 17 किमी उत्तर प्रदेश होगा. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 7,532 करोड़ रुपये रहेगी.
  • चंबल एक्सप्रेस वे से भिंड, मुरैना, श्योपुर जिले के साथ आसपास के पूरे इलाके की तस्वीर बदल जाएगी क्योंकि एक्सप्रेस-वे में ही दोनों ओर लॉजिस्टिक पार्क, औद्योगिक केंद्र, कृषि उत्पाद केंद्र, खाद्य प्रसंस्करण केंद्र, स्मार्ट सिटीज, शिक्षा केंद्र, रिसॉर्टस और मनोरंजन केंद्र  के प्रस्ताव किए जाएंगे, जिससे इलाके का तेजी से विकास होगा.
  • फ्लाई ऐश का उपयोग बढ़ाने के लिएएनटीपीसी ने रिहंद में बुनियादी ढांचा विकसित किया
  • विद्युत मंत्रालय के तहत आने वाले केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी लिमिटेड ) ने दूर दराज स्थित सीमेंट संयंत्रों को सस्ती दर पर भारी मात्रा में फ्लाई ऐश भिजवाने के लिए उत्तर प्रदेश में स्थित रिहंद परियोजना पर बुनियादी ढांचा विकसित किया है। 
  • यह विकास विद्युत संयंत्रों से फ्लाई ऐश के 100 प्रतिशत उपयोग के लिए एनटीपीसी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, 3450 मीट्रिक टन (एमटी) फ्लाई ऐश ले कर 59 बीओएक्सएन प्रकार के रेलवे वैगनों की पहली रैक को एनटीपीसी के रिहंद सुपर थर्मल पावर स्टेशन से कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी रिहंद) बालाजी अयंगर ने झंडी दिखाकर रवाना किया। 
  • यह फ्लाई ऐश 458 किलोमीटर दूर स्थित एसीसी सीमेंट विनिर्माण संयंत्र, टिकरिया, उत्तर प्रदेश के लिए भेजा गया है। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित त्रिवेदी और एसीसी के आपूर्ति श्रृंखला के प्रमुख सुरेश राठी, इस कार्यक्रम में अपनी टीम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए । 
  • पहली किश्त के हस्तांतरण के लिए एनटीपीसी रिहंद के अधिकारियों ने तिरपाल से ढ़के बीओएक्सएन वैगनों में फ्लाई ऐश की आपूर्ति शुरू करने के लिए प्रमुख सीमेंट उत्पादों के साथ पूर्व मध्य रेलवे से संपर्क किया था। 
  • यह नवाचार विद्युत संयंत्रों से फ्लाई ऐश की दूर दराज स्थित सीमेंट उत्पादन इकाइयों को कुशलतापूर्वक और सुरक्षित रूप से ढ़ुलाई करने का मार्ग प्रशस्त करेगा। यह प्रयास एक दूरस्थ स्थान से उपभोग केंद्र तक फ्लाई ऐश की ढुलाई के लिए एक नए युग की शुरुआत का सूचक है। 

.UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::International::

मालदीव से चीन को भगाने की तैयारी में भारत, करेगा 50 करोड़ डॉलर का निवेश

  • भारत ने पड़ोसी देश मालदीव से चीन को बाहर निकालने के लिए रणनीतिक रूप से अहम फैसला लिया है। इसके तहत मालदीव में महत्वपूर्ण सम्पर्क परियोजना को अमलीजामा पहनाने के लिए भारत 40 करोड़ डालर की कर्ज सुविधा और 10 करोड़ डालर का अनुदान देगा। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद के बीच हुई बैठक के बाद दोनों देशों में सहमति बनी।
  • अधिकारियों ने बताया कि 6.7 किलोमीटर की ग्रेटर माले कनेक्टिविटी परियोजना (जीएमसीपी) मालदीव में सबसे बड़ी नागरिक आधारभूत परियोजना होगी जो माले को तीन पड़ोसी द्वीपों- विलिंगिली, गुल्हीफाहू और थिलाफूसी से जोड़ेगी।
  • जीएमसीपी की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि यह सत्तारूढ़ एमडीपी पार्टी का प्रमुख चुनावी वादा था जिसके लिये मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने पिछले वर्ष सितंबर मंस जयशंकर  से बैठक के दौरान भारत की सहायता मांगी थी।

जयशंकर ने ट्वीट कर बताया कि भारत ग्रेटर माले कनेक्टिविटी परियोजना के क्रियान्वयन करने के लिये वित्त पोषण करेगा जो 40 करोड़ डालर की कर्ज सुविधा और 10 करोड़ डालर के अनुदान के जरिये होगा। यह 6.7 किलोमीटर की पुल परियोजना है जो माले को गुल्हीफाहू बंदरगाह और थिलाफूसी औद्योगिक क्षेत्र से जोड़ेगा। इससे मालदीव की अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिलेगी और बदलाव आयेगा।

::Economy::

ऐमजॉन के बाद अब फ्लिपकार्ट भी बेचेगा  ऑनलाइन मेडिसिन

  • ऐमजॉन इंडिया के बाद अब फ्लिपकार्ट ने भी ई-फार्मेसी (amazon online medicine)सेगमेंट में एंट्री करने का मन बना लिया है। मामले से जुड़े दो लोगों ने बताया कि अब फ्लिपकार्ट भी ऑनलाइन मेडिसिन डिलीवरी (flipkart online medicine) करने की सोच रहा है। 
  • फ्लिपकार्ट मुंबई की ऑनलाइन फार्मेसी में डील करने वाली फार्मईजी से पार्टनरशिप करने के लिए बात कर रहा है। खबर तो ये भी है कि फार्मईजी भी बेंगलुरू की मेडलाइन का अधिग्रहण करने की योजना पर कामकररहीहै।
  • फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने फार्मईसी की फाउंडिंग टीम के साथ कई बैठकें की हैं, ताकि पार्टनरशिप का कोई अच्छा रास्ता निकाला जा सके। इस मामले से जुड़े एक शख्स ने बताया कि फ्लिपकार्ट ऑनलाइन मेडिसिन के बिजनेस में घुसने से पहले ये सुनिश्चिक कर लेना चाहती है कि कोई लीगल मामला बचा ना रह जाए, जिससे बिजनेस में दिक्कत हो। 

::Science and tech::

नियोवाइस धूमकेतु: धरती से लेकर स्पेस तक कुछ यूं देखा गया नज़ारा

  • धूमकेतु नियोवाइस को सबसे पहले मार्च के आख़िर में देखा गया था और ये 21वीं सदी के उन चंद धूमकेतु में से एक बन गया है ,जिन्हें सूरज की ओर बढ़ते समय नंगी आंखों देखा जा सकता है.
  • ये धूमकेतु 23 जुलाई को धरती के सबसे नज़दीक होगा, लेकिन फिर भी ये क़रीब 103 मीलियन किलोमीटर दूर होगा.
  • नीचे कुछ ऐसी जगहों का ज़िक्र है, जहां के लोग इस अनोखी खगोलीय घटना के साझी बन चुके हैं. यानी उनके यहां ये धूमकेतु देखा जा चुका है.
  • धूमकेतु सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद उत्तरी गोलार्ध के मिड-लेटिट्यूड में दिखाई देता है - यानी यूरोप, अमरीका और कनाडा में.
  • ब्रिटेन के अलावा कई दूसरे देशों के लोगों ने इस धूमकेतु को देखने का आनंद उठाया.
  • ये तस्वीर तब खींची गई जब नियोवाइस रूस की एक चर्च के ऊपर चमक रहा था.
  • ये बेहद दुर्लभ खगोलीय घटना इसलिए भी है, क्योंकि इसके बाद ये धूमकेतु अगले 6,800 साल तक दोबारा धरती से नहीं गुज़रेगा. इसलिए इस ग्रह पर रहने वाले लोगों के लिए ये जीवन में एक बार देखी जाने वाली अनोखी घटना है.
  • धूमकेतु नियोवाइस एक धारी की तरह दिखाई देता है. 
  • 23 जुलाई को, धूमकेतु चंद्रमा से 400 गुना अधिक दूरी पर होगा.
  • धूमकेतु नियोवाइस को नासा की सैटेलाइट नियोवाइस ने मार्च के अंत में खोजा था.
  • हाल में ये सूरज के काफी नज़दीक पहुंच गया था, लेकिन फिर भी बच गया. और अब ये बाहरी सौर मंडल की ओर वापस जा रहा है.

::Sports::

सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

  • सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास से लिया. सुरेश रैना ने जुलाई 2020 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे किये थे. सुरेश रैना को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का पसंदीदा खिलाड़ी माना जाता है. 
  • जुलाई-अगस्त 2005 में भारत, वेस्टइंडीज और मेजबान श्रीलंका के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही थी. 30 जुलाई को सुरेश रैना ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था.
  • रैना जिस टीम के खिलाफ खेल रहे थे वह थी श्रीलंका . उस वक्त राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के कप्तान थे.

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट