UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 17 November 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 17 November 2020


::National::


नीतीश कुमार ने 7 वीं  बार ली मुख्यमंत्री की शपथ  


  • बिहार में नीतीश कुमार ने सो16-11-2020 को सातवीं बार राज्‍य के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली. पटना में राजभवन में राज्‍यपाल फागु चौहान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. 
  • नीतीश कुमार के साथ 14 अन्‍य मंत्रियों ने भी शपथ ली. 
  • भाजपा नेता तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी को उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई.
  • शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री नित्‍यानंद राय, बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव और चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस उपस्थित रहे.
  • एनडीए ने हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में 125 सीटें जीतकर स्‍पष्‍ट बहुमत हासिल किया है.

उत्तरी अरब सागर में आज से शुरू होगा मालाबार युद्धाभ्यास का दूसरा चरण


  • अरब सागर में मालाबार युद्धाभ्यास का दूसरा फेज शुरू होने जा रहा है। 
  • पहले फेज की ही तरह इस बार भी चारों क्वाड देश भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान की नौसेना इसमें हिस्सा ले रही हैं। 
  • इस युद्धाभ्यास में ऑस्ट्रेलिया पहली बार हिस्सा ले रहा है।
  • इस युद्धाभ्यास में आईएनएस विक्रमादित्य के साथ नौसेना का एयरक्राफ्ट कैरियर, अमेरिकी नौसेना का यूएसएस निमित्ज, जापान और ऑस्ट्रेलिया का युद्धपोत भी शामिल हो रहा है। दूसरा चरण 20 नवंबर तक चलेगा।
  • मालाबार युद्धाभ्यास का पहला फेज इसी महीने 3 नवंबर से 6 नवंबर के बीच बंगाल की खाड़ी में आयोजित हुआ था। 
  • ऐसा पहली बार था कि जब भारतीय नौसेना के साथ अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाएं एक साथ युद्धभ्यास में शामिल हुईं हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार इस युद्धाभ्यास में हिस्सा लिया था। 

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट


::international::


रूसी S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम का  इस्तेमाल करेगा तुर्की


  • तुर्की के रक्षा मंत्री ने एक बार फिर दोहराया है कि उनका देश अमेरिका के लगातार विरोध के बावजूद, रूस से खरीदी गई मिसाइल रक्षा प्रणाली के इस्तेमाल की योजना पर काम कर रहा है। 
  • अमेरिका, उत्तर-अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सदस्य तुर्की द्वारा रूस की यह विमान-रोधी प्रणाली खरीदे जाने का विरोध करता रहा है और तुर्की को एफ -35 लड़ाकू विमान कार्यक्रम से निकाल चुका है। 
  • अमेरिका का कहना है कि एस-400 प्रणाली रडार से बच निकलने में सक्षम लड़ाकू विमानों के लिये खतरा है और यह नाटो की प्रणालियों के अनूकूल नहीं है।
  • तुर्की की समाचार एजेंसी अनादोलु ने आकार के हवाले से कहा कि तुर्की एस-400 को तैनात करने और एफ-35 लड़ाकू विमानों के मुद्दे पर अमेरिका से बात करने को तैयार है। 
  • 'हम एस-400 प्रणाली का उसी प्रकार उपयोग करेंगे, जैसे नाटो के अन्य सदस्य इस गठबंधन में रहते हुए एस-300 प्रणाली का इस्तेमाल करते हैं।'

::Economy::

 


दुनिया के सबसे बड़े व्यापार समझौते में भारत नहीं हुआ शामिल


  • चीन सहित एशिया-प्रशांत के 15 देशों ने दुनिया के सबसे बड़े व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इन देशों के बीच क्षेत्रीय वृहद आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) करार हुआ है। 

  • इस समझौते में भारत शामिल नहीं है। इन देशों ने उम्मीद जताई कि इस समझौते से कोविड-19 महामारी के झटकों से उबरने में मदद मिलेगी। आरसीईपी पर 10 देशों के दक्षिणपूर्व एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) के वार्षिक शिखर सम्मेलन के समापन के बाद वर्चुअल तरीके से हस्ताक्षर किए गए। 

  • भारत पिछले साल समझौते की वार्ताओं से हट गया था, क्योंकि ऐसी आशंका है कि शुल्क समाप्त होने के बाद देश के बाजार आयात से पट जाएंगे, जिससे स्थानीय उत्पादकों को भारी नुकसान होगा। हालांकि, अन्य देश पूर्व में कहते रहे हैं कि आरसीईपी में भारत की भागीदार के द्वार खुले हुए हैं। 

  • समझौते के तहत अपने बाजार को खोलने की अनिवार्यता के कारण घरेलू स्तर पर विरोध की वजह से भारत इससे बाहर निकल गया था। 

  • यहां उल्लेखनीय है कि आरसीईपी में चीन प्रभावशाली है। आरसीईपी का सबसे पहले प्रस्ताव 2012 में किया गया था। 


SCIENCE AND TECH


मंगल पर जीवन की खोज, पहली बार धरती पर लाल ग्रह की मिट्टी लाने की तैयारी में NASA-ESA


  • अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA (नैशनल ऐरोनॉटिक्स ऐंड स्पेस ऐडमिनिस्ट्रेशन) पहली बार मंगल ग्रह से धरती पर सैंपल लाने की तैयारी में है। 
  • NASA ने हाल ही में एक रिव्यू रिपोर्ट जारी कर बताया है कि यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) के साथ मिलकर मार्स सैंपल मिशन (Mars Sample Mission, MSR) को अंजाम दिया जाएगा। वैज्ञानिक मंगल के सैंपल्स को स्टडी कर जानना चाहते हैं कि क्या मंगल के इतिहास में कभी जीवन रहा था।
  • NASA ने कहा है कि एजेंसी ने MSR Independent Review Board (IRB) स्थापित किया है जिसका काम है ESA के साथ मिलकर किसी और ग्रह से सैंपल लाने के कॉन्सेप्ट का आकलन करना।
  • एजेंसी के MSR प्लान की समीक्षा के बाद बोर्ड की रिपोर्ट में NASA को आगे काम करने के लिए अनुमति देना। बयान में कहा गया है कि कई साल तक एजेंसी की प्लानिंग की समीक्षा के बाद IRB ने माना है कि अब NASA MSR के लिए तैयार है जो मंगल पर रोबॉटिक एक्सप्लोरेशन का अगला कदम होगा।
  • इसी साल जुलाई में लॉन्च किया गया NASA का मंगल 2020 Perseverance Rover अब अपना आधा रास्ता तय कर चुका है। 
  • यह मंगल की चट्टानों और मिट्टी से सैंपल इकट्ठा करेगा। 

Sports


आईओसी अध्यक्ष बाक ने दिया संकेत, टोक्यो ओलंपिक के प्रतिभागियों को लगाया जा सकता है टीका


  • कोरोना महामारी की वजह से इस साल का ओलंपिक स्थगित हो चुका है और अब इसका आयोजन अगले साल 2021 में टोक्यो में ही किया जाएगा। 
  •  इसी संबंध में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने जापान के नए प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के साथ बैठक के बाद खिलाड़ियों को टीका लगाने के संकेत दिए। 
  • बाक ने कहा, ‘जापान के लोगों को बचाने के लिए और जापान की जनता के प्रति सम्मान को देखते हुए, आईओसी हर संभव: प्रयास करेगा कि अधिक से अधिक लोग आएं, ओलंपिक प्रतिभागी और मेहमान टीके के साथ यहां आएंगे अगर तब तक टीका उपलब्ध हो तो।’ 
  • उन्होंने कहा, ‘इससे हम सभी बेहद आश्वस्त होंगे कि हम अगले साल ओलंपिक स्टेडियम में दर्शकों की मेजबानी कर सकते हैं और दर्शक सुरक्षित माहौल का लुत्फ उठाएंगे।’
  • ओलंपिक 23 जुलाई 2021 को शुरू होने हैं।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट