UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 17 December 2018

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 17 December 2018


:: राष्ट्रीय ::

दिल्ली में विधायकों को अधिकार

  •  दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने विधायकों को अपने क्षेत्रों में सरकारी कोष से सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने के अधिकार दिए हैं।

  •  सरकार के इस कदम का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को कलाकारों की प्रतिभाओं से रूबरू कराना है।

  •  इस प्रकार के कार्यक्रम लुटियन दिल्ली जैसे मंडी हाउस इलाके में आयोजित होते हैं।

  •  उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया।

  •  फैसले के अनुसार, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराने के इच्छुक विधायक को संबंधित अकादमी के सचिव को एक प्रस्ताव पेश करना होगा।

  •  फिर वह कार्यक्रम का बजट बनाकर विधायक को धन सौंपेंगे।

  •  सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सालाना सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 25 लाख रुपये अलग रखे गए हैं।

  •  खर्च का अनुमान लगाने के बाद विधायक को एसीएल मंत्री के पास अर्जी भेजनी होगी।

डीएमके ने भी माना राहुल को नेता

  •  तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि की प्रतिमा के अनावरण समारोह में रविवार को सोनिया गांधी ने भी शिरकत की।

  •  वह डीएमके मुख्यालय पहुंचीं।

  •  इसके साथ ही एक बार फिर विपक्ष एकजुट नजर आया।

  •  डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री पद के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उम्मीदवारी के समर्थन का ऐलान किया।

  •  उन्होंने कहा कि राहुल में मोदी सरकार को हराने की काबिलियत है।

  •  तमिलनाडु की तरफ से 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए पीएम पद के लिए उम्मीदवारी के लिए मैं राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव रखता हूं।’

  •  एम. करुणानिधि की प्रतिमा का अनावरण सोनिया गांधी ने किया।

  •  डीएमके के इस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू, सीपीएम के वरिष्ठ नेता व केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन समेत तमाम दिग्गज मौजूद थे।

  •  अभिनेता से राजनेता बने रजनीकांत भी समारोह में शामिल हुए।

विक्रमसिंघे फिर बने श्रीलंका के प्रधानमंत्री

  •  यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) के नेता रानिल विक्रमसिंघे ने रविवार को श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।

  •  इसके साथ ही देश में 51 दिनों से चल रहा सत्ता संघर्ष समाप्त हो गया।

  •  राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने यहां राष्ट्रपति सचिवालय में एक सादे समारोह में विक्रमसिंघे को पद की शपथ दिलाई।

  •  सिरिसेना ने विवादास्पद कदम उठाते हुए 26 अक्तूबर को विक्रमसिंघे को बर्खास्त कर दिया था

  •  और उनके स्थान पर महिंदा राजपक्षे को प्रधानमंत्री नियुक्त किया था,

  •  जिससे इस द्वीपीय देश में संवैधानिक संकट पैदा हो गया था।

  •  यूएनपी नेता ने अपनी बर्खास्तगी को गैरकानूनी बताते हुए पद छोड़ने से इनकार कर दिया था।

  •  उनकी यह नियुक्ति तब हुई है जब महिंदा राजपक्षे ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया, जिससे विक्रमसिंघे के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया।

  •  सिरिसेना ने विक्रमसिंघे को हटाकर राजपक्षे को प्रधानमंत्री बनाया था।

  •  राजपक्षे ने सुप्रीमकोर्ट के दो अहम फैसलों के बाद शनिवार को इस्तीफा दे दिया था।

सिखों को मुआवजे पर मेघालय नाखुश

  •  मेघालय में रहने वाले सिखों को सहायता देने के लिए पंजाब कैबिनेट ने 60 लाख रुपये स्वीकृत किये, जिससे मेघालय सरकार ‘नाखुश’ है।

  •  जून में हुए दंगों के कारण सिख समुदाय के लोग विस्थापित हो गए थे।

  •  मेघालय के शहरी विकास मंत्री एच दोहलिंग ने पंजाब सरकार से कैबिनेट के उस फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है,

  •  जिसमें शिलांग में रहने वाले सिख समुदाय के लोगों के लिए आर्थिक राहत को मंजूरी दी गयी है।

  •  मंत्री ने कहा कि इससे स्थिति और खराब होगी क्योंकि राज्य सरकार मसले को सौहार्द्रपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास कर रही है।

तीन तलाक पर कानून बना तो देंगे चुनौती : बोर्ड

  •  ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा कि तीन तलाक पर संसद में कानून बनाने की स्थिति में वह इसे अदालत में चुनौती देगा।

  •  बोर्ड की कार्यकारिणी समिति की बैठक के बाद बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य कासिम रसूल इलियास में बताया कि केंद्र तीन तलाक पर अध्यादेश लाया है।

  •  उन्होंने कहा कि अगर इसे कानून की शक्ल दी गई तो बोर्ड इसे अदालत में चुनौती देगा।

दिल्ली पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति

  •  मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहीम मोहम्मद सोलिह तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर रविवार को यहां पहुंचे।

  •  सोलिह इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे

  •  जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करना है।

  •  यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। उनकी अगवानी केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने की।

  • भूपेश बघेल होंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री

  •  छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे।

  •  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि पाटन क्षेत्र से विधायक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल को विधायक दल ने अपना नेता चुना है।

  •  बघेल राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे।

  •  उस दिन और कोई मंत्री शपथ नहीं लेंगे। राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की थी।

  •  इसके बाद से ही राज्य में नए मुख्यमंत्री को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।

  •  लंबी बैठकों के बाद अन्ततः भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री चुन लिया गया।

मिस यूनिवर्स 2018: फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे ने जीता ख़िताब

  •  फिलीपीन्स की 24 वर्षीय कैटरिओना इलिसा ग्रे (Catriona Elisa Gray) मिस यूनिवर्स 2018 चुनी गई हैं.

  •  इस खिताब को हासिल करने वालीं वह चौथी फिलीपीनी महिला हैं.

  •  बैंकॉक (थाईलैंड) में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में कैटरिओना ग्रे ने 93 प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए यह खिताब हासिल किया.

  •  वहीं, भारतीय प्रतियोगी नेहल चुडास्मा टॉप 20 के लिए भी क्वॉलिफाई नहीं कर सकीं.

  •  मिस यूनिवर्स 2017 डेमी ले नेल-पीटर्स ने उन्हें ताज पहनाया. मिस यूनिवर्स 2018 प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहीं भारत की नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) शीर्ष 20 से बाहर हो गई हैं.

  •  मुंबई की रहने वाली 22 साल की नेहल 67वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 94 प्रतिभागियों में से शामिल थीं.

  •  फर्स्ट रनरअप मिस साउथ अफ्रीका टैमरिन ग्रीन और सेकंड रनरअप मिस वेनिजुएला स्थेफनी गुटरेज रहीं.

  •  इससे पहले टॉप 5 के राउंड में फिलिपीन्स, साउथ अफ्रीका और वेनिजुएला के अलावा प्यूर्तो रिको और वियतनाम की कन्टेस्टेंट शामिल थीं.

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

 ::खेल::

सिंधू ने रचा इतिहास वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीतने वाली पहली भारतीय

  •  ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत विजेता भारत की पीवी सिंधू ने फाइनल में हारने की प्रेतबाधा से आखिर मुक्ति पाते हुए साल के अंतिम बैडमिंटन टूर्नामेंट वर्ल्ड टूर फाइनल्स में रविवार को खिताब जीतकर नया इतिहास रच दिया।

  •  सिंधू यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बन गयी हैं।

  •  भारत की स्टार सिंधू ने फाइनल मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त जापान की नोजोमी ओकुहारा को एक घंटे दो मिनट में 21-19, 21-17 से हराकर खिताब जीता।

  •  सिंधू का 2018 में यह पहला खिताब है और इस तरह उन्होंने साल का समापन खिताब के साथ कर लिया।

  •  विश्व रैंकिंग में छठे नंबर की सिंधू ने पांचवीं रैंकिंग की ओकुहारा के खिलाफ अपना रिकॉर्ड अब 7-6 का लिया है।

  •  सिंधू ने इस जीत के साथ लगातार कई फाइनल हारने और चोकर्स के ठप्पे से मुक्ति पा ली है।

  •  सिंधू ने अपने खिताबी सफर के दौरान विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ताइपे की ताई जू यिंग को भी पराजित किया था।

  •  सिंधू को 2016 रियो ओलंपिक, 2017 विश्व चैंपियनशिप, 2017 वर्ल्ड टूर फाइनल्स, 2018 राष्ट्रमंडल खेल, 2018 विश्व चैंपियनशिप और 2018 जकार्ता एशियाई खेलों के फाइनल में हार मिली थी और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा था।

::अंतर्राष्ट्रीय::

पश्चिमी येरुशलम को इस्राइल की राजधानी के तौर पर मान्यता

  •  ऑस्ट्रेलिया ने पश्चिमी येरुशलम को इस्राइल की राजधानी के तौर पर मान्यता दे दी है।

  •  प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने इसकी घोषणा की, साथ ही कहा कि तेल अवीव से दूतावास को तब तक स्थानांतरित नहीं किया जाएगा जब तक कोई शांति समझौता नहीं हो जाता।

  •  मॉरिसन ने भविष्य में पूर्वी येरुशलम को फलस्तीन की राजधानी के तौर पर मान्यता देने की भी प्रतिबद्धता जताई।

  •  मॉरिसन ने सिडनी में एक भाषण में कहा,‘नेसेट और कई सरकारी संस्थान वहां स्थित होने के कारण ऑस्ट्रेलिया पश्चिमी येरुशलम को इस्राइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देता है।’

  •  गौरतलब है कि इस्राइल और फलस्तीन दोनों यरुशलम को अपनी राजधानी बताते हैं।

  •  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल की शुरुआत में वहां अमेरिकी दूतावास स्थापित किया था।

  •  तब तक ज्यादातर देश शहर के अंतिम दर्जें पर शांति वार्ता को भड़काने से बचने के लिए वहां दूतावास खोलने से बचते रहे।

  •  मॉरिसन ने कहा, ‘हम पश्चिम यरुशलम में दूतावास खोलने को लेकर उत्साहित हैं।’ उन्होंने कहा कि दूतावास के लिए नए स्थान पर काम चल रहा है।

  •  इस बीच, प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया पवित्र शहर के पश्चिम में रक्षा और व्यापार कार्यालय स्थापित करेगा।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट