आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसामयिकी (करंट अफेयर्स) Current Affairs for IAS Exams - 18 February 2017
आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसामयिकी (करंट अफेयर्स) Current Affairs for IAS Exams - 18 February 2017
:: राष्ट्रीय ::
क्रायोजेनिक इंजन-डी स्टेज का किया सफल परीक्षण
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) ने शुक्रवार को स्वदेश निर्मित क्रायोजेनिक इंजन-डी का स्टेज परीक्षण सफलतापूर्वक किया।
- इसरो के अध्यक्ष ए एस किरण कुमार ने कहा, जीएसएलवी एमके 3 के लिए क्रायोजेनिक का उच्च स्तर का पूर्णकालिक उड़ान परीक्षण सफल रहा।
- जीएसएलवी मार्क 3 सी-25 उपग्रह के प्रक्षेपण का रास्ता साफ होगा। अप्रैल में इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।
शहाबुद्दीन सिवान से तिहाड़ में लाये गए
- राजद के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को सिवान जेल से कड़ी सुरक्षा में रात 3 बजे पटना के लिए रवाना कर दिया गया था।
- पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर यह कदम उठाया गया है।
- सीवान के चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू और आशा रंजन ने राजद नेता को सीवान जेल से स्थानांतरित किए जाने की याचिका दायर की थी। इस याचिका पर फैसला सुनाते हुए बुधवार को सर्वोच्च न्यायालय ने बिहार सरकार को पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को एक सप्ताह के भीतर सीवान जेल से दिल्ली की तिहाड़ जेल भेजने का आदेश दिया था।
- शहाबुद्दीन पर चंद्रकेश्वर प्रसाद के तीन बेटों और आशा के पति पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या कराने का आरोप है।
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें
सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)
पलानीस्वामी के लिए विश्वास मत के खिलाफ तमिलनाडु कांग्रेस
- तमिलनाडु कांग्रेस के विधायकों को राहुल गांधी ने विश्वास मत के खिलाफ वोट देने का निर्देश दिया है।
- ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तमिलनाडु विधानसभा में आने वाले विश्वास मत में तमिलनाडु के आठ कांग्रेस विधायकों को एडाप्पडी के पलानीस्वामी सरकार के खिलाफ वोट देने को कहा है।
- तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एस तिरुनावुक्कासार को यह निर्देश आधिकारिक तौर पर दिया गया।
:: अंतरराष्ट्रीय ::
पाकिस्तान में ‘हिंदू विवाह विधेयक’ पारित
- पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के लिए पहली बार 'पर्सनल लॉ' बनने वाला है क्योंकि हिंदू विवाह विधेयक 2017 को संसद में सर्वसम्मति से पारित किया गया।
- इस विधेयक पर 26 सितंबर, 2015 को नेशनल असेंबली की सहमति की मुहर लगी थी और अगले हफ्ते राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद यह कानून बनने वाला है।
- पाकिस्तानी हिंदुओं के लिए यह पहला पर्सनल लॉ होगा जो पंजाब, बलूचिस्तान ओर खैबर पख्तून-ख्वा में लागू होगा। सिंध ने पहले से ही अपना हिंदू विवाह कानून बना लिया है।
- कानून मंत्री जाहिद हमीद द्वारा संसद में इस विधेयक को प्रस्तुत किया गया और इसपर किसी तरह का विरोध नहीं दर्ज किया गया। भारी बहुमत के साथ 2 जनवरी को मानवाधिकार पर सीनेट की कार्यकारी समिति द्वारा अनुमोदित किया गया था।
- विधेयक पर मुहर लगाते हुए कमिटी के चेयरपर्सन मुताहिदा कौमी मूवमेंट की सीनेटर नसरीन जलील ने कहा,’यह अनुचित था न केवल इस्लाम के मूल्यों के खिलाफ बल्कि मानवाधिकारों का भी उल्लंघन है — कि पाकिस्तान के हिंदुओं के लिए हमने अपने देश के व्यक्तिगत कानून को बदला।‘
तापी गैस प्रोजेक्ट को लेकर तुर्कमेनिस्तान और अफगानिस्तान में हुई बातचीत
- अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली बर्दीमुहामदोव बीच तापी गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट को लेकर फोन पर बातचीत हुई।
- इस प्रोजेक्ट में इन दोनों देशों के अलावा भारत और पाकिस्तान भी शामिल हैं। दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच हुई बातचीत में दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने और क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर एक राय बनाने पर भी बातचीत हुई।
- अफगानिस्तान की न्यूज एजेंसी टोलो न्यूज के मुताबिक वर्ष 2015 में तापी गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी।
- इस पाइपलाइन के वर्ष 2019 तक पूरा होने की उम्मीद है।
- तापी गैस प्रोजेक्ट की कुल लंबाई करीब 1814 किमी है। पाइपलाइन का करीब 214 किमी का हिस्सा तुर्कमेनिस्तान से होकर गुजरता है। इसके अलावा करीब 774 किमी अफगानिस्तान और 826 किमी का भाग पाकिस्तान से होकर गुजरता है। यह पाइपलाइन भारत के पंजाब प्रांत के फाजिल्का तक पहुंचेगी।
- इसकी सालाना 33 क्यूबेक मीटर गैस निकालने की क्षमता है।
:: अर्थव्यवस्था ::
गिरावट के बाद अब जीडीपी में जल्द दिखेगा तेज सुधार: आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल
- केंद्र सरकार की ओर से लिए गए नोटबंदी के फैसले (500 और 1000 के पुराने नोट बैन) के बाद भारत की आर्थिक वृद्धि दर ‘वी’ आकार में सुधार को दर्शाएगी।
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के चलते व्यापार में संरक्षणवादिता के संभावित बदलाव के बावजूद पटेल ने वैश्वीकरण के साथ जारी रखने के अपने पक्ष को मजबूती से रखा।
- उर्जित पटेल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, “हर कोई इस बात से सहमत है कि जो भी प्रभाव दिखने वाला है वो नुकीले वी आकार का होगा, क्योंकि देश की ग्रोथ में कम समय के लिए गिरावट देखने को मिलेगी। हालांकि विमुद्रीकरण की प्रक्रिया अपनी रफ्तार पर है जो कि योजना का एक हिस्सा था।”
- आरबीआई ने बीते हफ्ते ग्रोथ अनुमान को घटाकर 6.9 फीसद कर दिया है जबकि पहले यह अनुमान 7.1 फीसद पर था, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह तेज वापसी (उछाल) के साथ वित्त वर्ष 2017-18 में 7.4 फीसद तक पहुंच सकता है।
:: खेल-कूद ::
पीवी सिंधु
- ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पी वी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में टॉप 5 में जगह बना ली है। इस रैंकिंग में शामिल होने वाली सिंधु दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं।
- सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड का खिताब जीतने वाली सिंधु ने अपने करियर की
टॉप 5 रैंकिंग हासिल की है और अभी वह तालिका में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली
भारतीय खिलाड़ी हें।