UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 18 September 2020
UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 18 September 2020
::National::
Google ने Paytm को Play Store से हटाया, पॉलिसी के उल्लंघन का आरोप
- भारत की डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm को गूगल ने झटका दिया है. कंपनी का ऐप्लीकेशन Gogle Play Store से हटा दिया गया है. कंपनी पर नियमों के उल्लंघन के आरोप लगे हैं. पेटीएम की तरफ से एक ट्वीट कर बताया गया है कि प्लेस्टोर पर फिलहाल यह ऐप कुछ वक्त के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा. पेटीएम का Paytm First Games ऐप भी प्लेस्टोर से हटा दिया गया है.
- पेटीएम ने एक ट्वीट कर लिखा, 'डियर पेटीएमर्स, पेटीएम एंड्रॉयड ऐप नए डाउनलोड और अपडेट्स के लिए उपलब्ध नहीं है. हम जल्द ही वापस आएंगे. आपका पूरा पैसा सुरक्षित है और आप पेटीएम सामान्य तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.'
- पेटीएम की ओर से हाल ही में फैंटेसी क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू किया था, जिसके बाद यह दोनों ही ऐप हटा दिए गए हैं.
- इसी बीच गूगल ने अपनी गैंबलिंग पॉलिसी को लेकर एक बयान जारी किया गया है. कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि 'हम ऑनलाइन कसीनो या फिर किसी भी तरह के अनियमित गैंबलिंग ऐप जो स्पोर्ट्स में सट्टा लगाने की सुविधा देते हैं, को प्लेटफॉर्म पर रहने की अनुमति नहीं देते हैं. इसमें ऐसे ऐप्स भी शामिल हैं, जो उपभोक्ताओं को ऐसी बाहरी वेबसाइटों पर ले जाते हैं, जो उन्हें किसी पेड टूर्नामेंट में नकद पैसे या फिर कैश प्राइज़ जीतने के लिए भाग लेने को कहती हैं. यह हमारी पॉलिसीज़ का उल्लंघन है.'
- पेटीएम ऐप को एंड्रॉयड के लिए प्ले स्टोर से हटाया गया है, लेकिन यह iOS यूज़र्स के लिए Apple के App Store पर उपलब्ध रहेगा. वहीं, जिनके फोन में पहले से पेटीएम है, वो अपना ऐप और मोबाइल वॉलेट पहले की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे.
होमियौपैथी, भारतीय दवाओं के लिए केंद्रीय परिषदों के प्रावधान वाले दो विधेयकों को राज्यसभा की मंजूरी
- केंद्रीय होमियोपैथी परिषद और भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद से संबंधित अध्यादेशों की जगह लेने वाले दो विधेयकों को राज्यसभा की मंजूरी मिल गई। होमियोपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक 2020 में केंद्रीय होमियोपैथी परिषद के गठन के लिए और एक साल का समय देने का प्रस्ताव किया गया है।
- भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक 2020 में केंद्रीय परिषद के पुनर्गठन के लिए एक साल के समय का प्रस्ताव किया गया है और अंतरिम अवधि में एक ‘बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स’ उसके अधिकारों का उपयोग करेगा।
- हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार पूरे मन से भारतीय चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और अगर ऐसा नहीं होता तो भारतीय चिकित्सा परिषद की जगह राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग नहीं बनाया गया होता।
- नैचुरोपथी और योग के संदर्भ में मंत्री ने कहा कि इसके महत्व को देखते हुए नीति आयोग ने सुझाव दिया था कि इसके लिए एक अलग राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग होना चाहिए।
- सदन ने पिछले दिनों जारी होमियोपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) अध्यादेश तथा भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद (संशोधन) अध्यादेश को नामंजूर करने के लिए विपक्ष द्वारा पेश संकल्प को अस्वीकार कर दिया।
- दोनों विधेयकों को 14 सितंबर को उच्च सदन में पेश किया गया थ। संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर को ही शुरू हुआ है । केंद्रीय होमियोपैथी परिषद (संशोधन) विधेयक 2020 के जरिये 1973 के होमियोपैथी केंद्रीय परिषद कानून 1973 में संशोधन का प्रस्ताव है तथा यह विधेयक 24 अप्रैल को जारी होमियोपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) अध्यादेश 2020 का स्थान लेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कोशी रेल मेगा ब्रिज का किया शुभारंभ
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18-09-2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए Kosi Rail Mega Bridge का शुभारंभ किया। इसी के साथ कोसी के लोगों का 86 साल का सपना पूरा हो गया।
- कोसी नदी के कारण दो हिस्सों में बंटा क्षेत्र एक बार फिर रेल मार्ग से जुड़ गया।
- बिहार को 5 नई ट्रेनों का तोहफा मिला। पीएम मोदी ने 12 रेल परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज बिहार में रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में नया इतिहास रचा गया है।
- 12 अन्य प्रोजेक्ट्स का भी लोकार्पण किया।
- 3000 करोड़ के इन प्रोजेक्ट्स के लिए सभी को बधाई। इस कोसी रेल मेगा ब्रिज से समय और पैसे की बचत होगी।
- उन्होंने कहा कि आठ दशक पहले भूकंप की आपदा ने कोसी व मिथिला को अलग-थलग कर दिया था। आज कोरोना काल में दोनों इलाकों को जोड़ा गया। अब लोगों को 300 किलोमीटर की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। आठ घंटे की यात्रा आधे घंटे में सिमट जाएगी।
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
::international::
थाईलैंड का क्रा कैनाल प्रॉजेक्ट बनाने की होड़ में भारत भी शामिल
- सामरिक रूप से महत्वपूर्ण थाईलैंड के क्रा कैनाल प्रॉजेक्ट को बनाने की रेस में अब भारत भी शामिल हो गया है।
- 135 किलोमीटल लंबी यह नहर थाईलैंड की खाड़ी को अंडमान सागर से जोड़ेगी। इससे हिंद महासागर और साउथ चाइना सी के बीच की दूरी कम हो जाएगी।
- थाईलैंड के एक संसदीय पैनल ने दावा किया कि कई राष्ट्रों ने दक्षिणी थाईलैंड में क्रा कैनाल के निर्माण में रूचि दिखाई है। इससे साउथ चाइना सी से हिंद महासागर में आने वाले जहाजों को मलक्का जलडमरूमध्य का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इससे उन जहाजों के समय और ईंधन की खपत में भी कमी आएगी।
- इस प्रोजक्ट की व्यवहार्यता का अध्ययन करने वाली संसदीय समिति के प्रमुख और थाई नेशन पावर पार्टी के सांसद सोंगक्लोड थिप्रैट ने कहा कि क्रा इस्तमुस में एक नहर बनाने का सदियों पुराना सपना वास्तविकता बनने के करीब पहुंच रहा है। चीन, भारत, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका जैसे देश इस परियोजना पर थाईलैंड का समर्थन करने के इच्छुक हैं।
- भारत ने चीन को दी मात, बना UN की बॉडी ECOSOC का सदस्य
- संयुक्त राष्ट्र में प्रतिष्ठित इकोनॉमिक एंड सोशल काउंसिल (ECOSOC) में जगह बनाने के लिए भारत का चीन से मुकाबला हुआ है, जहां सदस्य देशों ने भारत का साथ दिया।
- भारत काउंसिल से जुड़े महिला स्थिति आयोग का सदस्य बन गया है और चार साल इस पद पर रहेगा। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। टीएस तिरुमूर्ति ने लिखा, भारत ने प्रतिष्ठित ECOSOC में सीट हासिल कर ली है।
- भारत महिलाओं की स्थिति पर आयोग (CWS) का सदस्य चुना गया है। यह बताता है कि महिलाओं को लेकर हमारी प्रतिबद्धता किस तरह की है और महिला सशक्तिकरण की दिशा में हम कितना काम कर रहे हैं।
- यूनाइटेड नेशन के कमीशन ऑफ स्टेटस ऑफ वीमेन (Commission on Status of Women) के सदस्य के लिए भारत, अफगानिस्तान और चीन के बीच मुकाबला हुआ था। भारत और अफगानिस्तान ने 54 सदस्यों के बीच मतदान में जीत हासिल की, लेकिन चीन को आधे सदस्य देशों के वोट भी नहीं मिले।
::Economy::
सितम्बर माह में निर्यात बढ़ने से अर्थव्यवस्था में रहत की उम्मीद
- वित्त वर्ष के शुरुआती पांच महीनों के बाद सितंबर के पहले पखवाड़े में अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों में तेजी देखने को मिल रही है। कोरोना महामारी की वजह से पिछले पांच महीनों से नकारात्मक स्तर पर रहा निर्यात सितंबर के शुरुआती 15 दिनों में बढ़ा है।
- आर्थिक गतिविधियों का पहिया चलाने के लिए सबसे जरूरी बिजली के उत्पादन में भी पिछले वर्ष के मुकाबले बढ़ोतरी हुई है।
- वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के मुताबिक वर्ष सितंबर के शुरुआती सात दिनों (1-7) के दौरान 6.12 अरब डॉलर मूल्य का निर्यात किया गया, जो पिछले वर्ष समान अवधि के मुकाबले 13.35 प्रतिशत अधिक है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 8-14 सितंबर के दौरान 6.88 अरब डॉलर का निर्यात हुआ जो पिछले वर्ष समान अवधि के मुकाबले 10.73 प्रतिशत ज्यादा है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से लेकर अगस्त तक हर महीने निर्यात में पिछले वर्ष के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई।
- सरकारी कंपनी पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (पोस्को) के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर के शुरुआती 15 दिनों में बिजली के उत्पादन पिछले वर्ष समान अवधि के मुकाबले 1.6 प्रतिशत बढ़ा है। इस वर्ष अप्रैल-अगस्त के दौरान बिजली का उत्पादन स्तर पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले कम रहा।
- सबसे बड़ी बात है कि देश के दो प्रमुख औद्योगिक राज्यों गुजरात और महाराष्ट्र में सितंबर के पहले पखवाड़े के बिजली की खपत में पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले क्रमशः 6.2 और 4.3 प्रतिशत बढ़ी। अगस्त में लगभग सभी राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया पूरी होने से उत्पादन और बिजली की मांग बढ़ी है। सितंबर के पहले पखवाड़े में पेट्रोल की खपत भी पिछले वर्ष समान अवधि से दो प्रतिशत बढ़ी है। इस अवधि में डीजल की खपत 5.5 प्रतिशत गिरी।
::Science and tech::
पहली बार मिला मृत तारे का चक्कर काटने वाला ग्रह, WD 1856 b पर 1.4 दिन का होता है एक साल
- वैज्ञानिकों ने पहली बार बृहस्पति (Jupiter) के आकार के एक ऐसे ग्रह का पता लगाया है जो पृथ्वी से लगभग 80 प्रकाश वर्ष दूर एक सफेद और छोटे या मृत तारे के चक्कर लगा रहा है।
- इस ग्रह को WD 1856 b नाम दिया गया है।
- यह हर 34 घंटे में छोटे तारे का चक्कर लगा रहा है। अमेरिका के कंसास विश्वविद्यालय के सहायक प्रफेसर इयन क्रॉसफील्ड ने बताया है, 'यह ग्रह लगभग बृहस्पति के आकार का है, लेकिन इसकी परिक्रमा अवधि बहुत कम है और इस ग्रह पर एक वर्ष केवल 1.4 दिन का होता है।'
- क्रॉसफील्ड ने कहा, 'इस खोज से पता चलता है कि श्वेत छोटे तारों के भी अपने ग्रह हो सकते हैं जिसके बारे में अब तक हमें जानकारी नहीं थी।'
- White Dwarf Star ऐसे सितारे का अवशेष होता है जो पहले Red Giant में तब्दील हुआ और फिर पृथ्वी के आकार के घने Core में समा गया। क्रॉसफील्ड का कहना है कि लोग White Dwarf Star के चक्कर लगा रहे ग्रहों को खोज रहे हैं जहां जीवन की उम्मीद हो। यह काफी अजीब है और यह रहस्य है कि कैसे यह ग्रह अभी तक बचा रहा।
::Sports::
मैक्सवेल और कैरी के धुआंधार शतक, ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज पर किया कब्जा
- ग्लेन मैक्सवेल और एलेक्स कैरी के शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान इंग्लैंड को तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में 3 विकेट से मात दी.
- इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 2-1 से जीत ली.
- इंग्लैंड ने 2015 के बाद पहली बार अपने घर में द्विपक्षीय वनडे सीरीज गंवाई.
- मैक्सवेल प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज दोनों रहे.