UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 18 October 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 18 October 2020


::National::

सामाजिक योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ट्रांसजेंडर को मिलेंगे विशेष पहचान पत्र

  • सरकार ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों को कल्याणकारी सामाजिक योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विशेष पहचान पत्र जारी करेगी। 
  • ट्रांसजेंडर के लिए हाल में बनी राष्ट्रीय परिषद के एक सदस्य ने यह जानकारी दी।
  • सामाजिक न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत की अध्यक्षता में पिछले परिषद की पहली बैठक हुई।
  • इसमें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समुदाय तक पहुंचाने के लिए विशेष पहचान पत्र देने पर सहमति बनी। 
  • ये कार्ड केंद्र और राज्य की योजनाओं से जुड़े होंगे। उन्होंने कहा कि अगर योजना सफल रहती है, तो भारत ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए इस तरह का कदम उठाने वाला पहला देश बन जाएगा।

भारत और श्रीलंका की नौसेनाएं तीन दिन का सैन्याभ्यास करेंगी

  • भारत और श्रीलंका की नौसेनाएं सोमवार से त्रिंकोमाली के पास तीन दिन का सैन्याभ्यास करेंगी और क्षेत्र में अपने रणनीतिक हितों तथा अभियान संबंधी सामंजस्य का प्रदर्शन करेंगी। अधिकारियों ने बताया कि वार्षिक स्लाइनेक्स अभ्यास के आठवें संस्करण में दोनों नौसेनाओं के बीच उच्च स्तर की अंतर-सक्रियता को और अधिक दुरुस्त करने के उद्देश्य से अनेक जटिल अभ्यास किये जाएंगे।
  • अधिकारियों के मुताबिक, भारतीय नौसेना अभ्यास में पनडुब्बी रोधी युद्धक जलपोत आईएनएस कामोर्ता और आईएनएस किल्टन के साथ ही बड़ी संख्या में आधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर, चेतक हेलीकॉप्टर और डोर्नियन समुद्री गश्त विमान तैनात करेगी।
  • श्रीलंका की नौसेना का प्रतिनिधित्व गश्ती जहाज सयूरा और प्रशिक्षण पोत गजबाहु करेंगे। पिछले साल यह अभ्यास सितंबर 2019 में हुआ था। भारतीय नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘स्लाइनेक्स अभ्यास श्रृंखला भारत और श्रीलंका के बीच गहरी साझेदारी की मिसाल पेश करती है जिसने समुद्री क्षेत्र में परस्पर सहयोग को मजबूत किया है।’’ 

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::international::

चीन को पीछे छोड़ने के लिए और करना होगा इंतजार, एशिया का चौथा सबसे ताकतवर देश है भारत: रिपोर्ट

  • एशिया के सबसे ताकतवर देशों की सूची में भारत को चौथा स्थान मिला है। 
  • सिडनी के लोवी इंस्टिट्यूट ने एशिया पावर इंडेक्स 2020 में अमेरिका को लिस्ट में टॉप पर रखा है। हालांकि एशिया पैसिफिक क्षेत्र में उसकी पकड़ ढीली हो रही है और चीन का शिकंजा बढ़ रहा है। 
  • रिपोर्ट में अमेरिका, चीन और जापान के बाद भारत का नंबर है। लोवी इंस्टिट्यूट ने कहा है कि भारत ने कोरोना के चलते मौका गंवा दिया और वह रणनीतिक रूप से भी चीन से पिछड़ रहा है। 
  • संस्थान का अनुमान है कि भारत को चीन के आर्थिक आउटपुट के 40% तक पहुंचने में अभी 10 साल और लगेंगे। पिछले साल का अनुमान था कि भारत 2030 तक चीन के आर्थिक आउटपुट के 50% तक पहुंच जाएगा।
  • स्टडी के रिसर्च चीफ हर्वे लेमाहियु ने कहा कि 'इसकी वजह से क्षेत्र में भारत के महाशक्ति बनकर उभरने में देरी हुई है।' उन्होंने कहा कि 'इसका मतलब यह भी है कि भारत विकास की चुनौतियों में उलझा रहेगा।' लोवी इंस्टिट्यूट का अनुमान है कि चीन एक दिन अमेरिका के बराबरी में आ जाएगा और उससे आगे भी निकल सकता है। 
  • स्टडी कहती है कि एक तरफ अमेरिका की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लौटने में 2024 तक का वक्त लगेगा। वहीं, चीन की अर्थव्यवस्था काफी हद तक कोरोना के असर से उबर चुकी है।
  • इससे उसे अपने पड़ोसियों पर ऐडवांटेज मिल गया है। चीन लगातार तीसरे साल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा है।

::Economy::

फारस की खाड़ी की फरजाद-बी परियोजना पर ईरान का रुख

  • भारत ईरान में एक बड़े खनिज गैस क्षेत्र के विकास और गैस-निकासी की लंबे से समय से अटकी परियोजना से महरूम होने जा रहा है। गैस क्षेत्र की खोज एक भारतीय कंपनी ने ही की थी। 
  • ईरान ने फारस की खाड़ी की फरजाद-बी परियोजना का काम अपनी घरेलू कंपनियों को देने का फैसला किया है। 
  • ईरान इस समय सख्त अमेरिकी आर्थिक प्रतिबंधों से जूझ रहा है।
  • ओएनजीसी विदेश लि. (OVL) के नेतृत्व में भारतीय कंपनियों का एक समूह परियोजना पर अब तक 40 करोड़ डॉलर यानी करीब 3 हजार करोड़ रुपये खर्च कर चुका है। 
  • फरजाद-बी ब्लॉक में गैस के विशाल भंडार की खोज 2008 में भारतीय कंपनी ओएनजीसी विदेश लि (ओवीएल) ने की थी। 
  • ओवीएल सरकारी कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) की सब्सिडिअरी है। ओएनजीसी ने इसे विदेशी परियोजनाओं में निवेश करने के लिए बनाया है। 
  • ओवीएल ने ईरान के इस गैस क्षेत्र के विकास पर 11 अरब डॉलर खर्च करने की योजना बनाई थी।

सार्वजनिक उपक्रमों ने पांच माह में एमएसएमई का 13,400 करोड़ रुपये का बकाया चुकाया : सरकार

  • केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (सीपीएसई) ने पिछले पांच माह के दौरान सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) का 13,400 करोड़ रुपये का बकाया चुकाया है। इसमें से 3,700 करोड़ रुपये का भुगतान सितंबर महीने में किया गया है। 
  • एमएसएमई मंत्रालय ने इसी महीने 2,800 कंपनियों के शीर्ष प्रबंधन को पत्र लिखकर एमएसएमई का बकाया चुकाने को कहा है। पिछले महीने मंत्रालय ने देश की शीर्ष 500 कंपनियों को एमएसएमई का बकाया चुकाने के लिए पत्र लिखा था। 
  • मंत्रालय ने उद्योग जगत का ध्यान एमएसएमई के भुगतान के लिए महत्वपूर्ण प्रशासनिक, कानूनी और फिनटेक आधारित प्रावधानों की ओर भी दिलाया है। इन प्रावधानों के तहत कहा गया है कि उचित होगा कि एमएसएमई का भुगतान निर्धारित समय में किया जाए। 
  • एमएसएमई को नकदी प्रवाह की समस्या के समाधान को रिजर्व बैंक ने ट्रेड्स रिसीवेबल डिस्काउंटिंग सिस्टम (टीआरईडीएस) की शुरुआत की है। मंत्रालय ने कहा कि 500 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार वाले सभी सीपीएसई और कंपनियों के लिए इस मंच से जुड़ना अनिवार्य है। 

::SPORTS::

एक ही दिन में हारे बार्सिलोना और रियल मैड्रिड, दोनों को ला लिगा में कमजोर टीमों से मिली शिकस्त

  • लियोनल मेसी की बार्सिलोना और गत चैंपियन रियल मैड्रिड को ला लिगा में एक ही दिन में शिकस्त का सामना करना पड़ा। दोनों दिग्गज क्लबों को कमजोर प्रतिद्वंद्वियों के हाथों एक समान अंतर 0-1 से शिकस्त मिली। 
  • पिछले 17 वर्षों (अप्रैल 2003 के बाद) में यह पहला मौका है जब दोनों टीमों को अल क्लासिको (एक-दूसरे के खिलाफ मैच) से पहले हार मिली। दोनों को अगले शनिवार को कैंप नाऊ में इस सत्र का पहला अल क्लासिको मुकाबला खेलना है। इन दोनों टीमों को अगले हफ्ते चैंपियंस लीग में भी अपने अभियान की शुरुआत करनी है।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट