UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 18 November 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 18 November 2020


::National::


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  बेंगलुरु टेक समिट 2020 का करेंगे उद्घाटन


  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी आगामी 19 नवम्‍बर को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बेंगलुरु टेक समिट, 2020 का उद्घाटन करेंगे।
  •  बेंगलुरु टेक समिट 19 से 21 नवम्‍बर, 2020 तक चलेगा। 
  • इस सम्‍मेलन का आयोजन कर्नाटक सरकार ने कर्नाटक नवाचार एवं प्रौद्योगिकी सोसाइटी (केआईटीएस), कर्नाटक सरकार के इन्‍फॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी संबंधी विजन ग्रुप, बायोटेक्‍नोलॉजी एंड स्‍टार्टअप, सॉफ्टवेयर टेक्‍नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) और एम.एम. एक्टिव साइंस टेक कम्‍युनिकेशन्‍स के सहयोग से किया है।
  • बेंगलुरु टेक समिट में ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री महामहिम श्री स्‍कॉट मॉरिसन, स्विस कॉन्‍फेडरेशन के उपाध्‍यक्ष माननीय श्री गाई पार‍मेलिन और कई अन्‍य गणमान्‍य हस्तियां भाग लेंगी। 
  • इस वर्ष, इस सम्‍मेलन का मुख्‍य विषय ‘नेक्‍स्‍ट इज नाओ’ है। 

भारत के ‘परम सिद्धि’ को विश्व के 500 सुपर कंप्यूटर की सूची में मिला 63वां स्थान


  • राष्ट्रीय सुपर कंप्यूटिंग अभियान (एनएसएम) के तहत निर्मित ‘परम सिद्धि’ नामक भारतीय सुपर कंप्यूटर को विश्व के 500 सबसे शक्तिशाली कंप्यूटरों की सूची में 63 वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • डीएसटी के सचिव आशुतोष शर्मा ने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण है। 
  • सुपर कंप्यूटर के क्षेत्र में भारत, दुनिया की सबसे बड़ी अवसंरचनाओं के केंद्र में से एक है और यह परम सिद्धि-एआई की रैकिंग ने साबित कर दिया है
  • उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि परम सिद्धि-एआई से हमारे राष्ट्रीय अकादमिक, विकास एवं अनुसंधान संस्थान मजबूत होंगे। 
  • इसके अलावा राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क पर फैले उद्योग और स्टार्टअप को भी लाभ होगा।
  • डीएसटी ने कहा कि एआई प्रणाली से स्वास्थ्य सेवाओं को लाभ होगा और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पूर्वानुमान लगाया जा सकेगा।
     

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट


::international::


भारत और अमेरिका के बीच संबंध 


  • विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भरोसा जताया कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध जो बाइडन के प्रशासन में और आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह एक ऐसे दौर का हिस्सा रहे हैं जब दोनों देशों के बीच के द्विपक्षीय संबंधों में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ।
  • जयशंकर ने कहा कि ‘वह (बाइडन) उस दौर का हिस्सा रहे हैं, जब भारत-अमेरिका संबंधों में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ।’ जयशंकर ने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित बाइडन भारत के लिए कोई अजनबी नहीं हैं या दोनों देशों के बीच के संबंध से अनजान नहीं हैं।
  • उन्होंने कहा कि ‘मुझे पूरा विश्वास है कि हम फिर से वहां से अपनी रफ्तार पकड़ेंगे जहां हमने छोड़ा था, हमने पिछले चार प्रशासनों में ऐसा किया है।’ जयशंकर ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि इस प्रशासन में भी ऐसा ही होगा।’
  • भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक और रक्षा संबंधों में बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान बहुत बड़ा विस्तार हुआ और उपराष्ट्रपति के रूप में बाइडन ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 2016 में ओबामा प्रशासन के दौरान भारत को अमेरिका के प्रमुख रक्षा साझेदार के रूप में नामित किया गया था।
  • ओबामा प्रशासन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए भारत के दावे का समर्थन किया था और आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत के साथ सहयोग को काफी बढ़ाया।
  • बाइडन ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दस्तावेजों में, अमेरिका-भारत साझेदारी को बढ़ाने के अपने दृष्टिकोण के साथ-साथ हर क्षेत्र में भारत के साथ खड़े होने की बात की है।

::Economy::


एक खबर से विश्व के तीसरे सबसे अमीर बने एलन मस्क, एक दिन में 50 हजार करोड़ से ज्यादा बढ़ी संपत्ति


  • स्पेस एक्स और टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। 
  • उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 110 अरब डॉलर हो गई है। 
  • हाल ही में उनकी रॉकेट कंपनी ने चार एस्ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष भेजा है। 
  • इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला को एस एंड पी 500 कंपनी की लिस्ट में शामिल किया गया है।
  • ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स लिस्ट में 185 अरब डॉलर के साथ जेफ बेजोस पहले नंबर पर, 129 अरब डॉलर के साथ बिल गेट्स दूसरे नंबर पर, 110 अरब डॉलर के साथ एलन मस्क तीसरे नंबर पर, 104 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मार्क जुकरबर्ग चौथे नंबर पर और 102 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट पांचवें नंबर पर हैं।
  • टेस्ला को लेकर आई खबर के बाद एक दिन में एलन मस्क की संपत्ति में 7.61 अरब (50 हजार करोड़ से ज्यादा) डॉलर का इजाफा हुआ है। 
  • सालाना आधार पर उनकी संपत्ति में अब तक 82 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। टॉप-500 बिलिनेयर में मस्क की संपत्ति में इस साल सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। सालाना संपत्ति में तेजी के मामले में वह नंबर वन हैं। दूसरे नंबर पर जेफ बेजोस हैं। उनकी संपत्ति में इस साल अब तक करीब 70 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।

SCIENCE AND TECH


स्पेस-एक्स और नासा ने रचा इतिहास, पहली बार कॉमर्शियल क्रू मिशन के तहत अंतर्राष्ट्रीय स्पेस सेंटर पर पहुंचे 4 अंतरिक्षयात्री


  • स्पेसएक्स (SpaceX) ने फाल्कन रॉकेट से चार अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) भेजा। ये कॉमर्शियल क्रू मिशन अपनी तय 27 घंटे के सफर को पूरा करके भारतीय समयानुसार 17-11-2020 को सुबह करीब 10 बजे आईएसएस पर पहुंचकर इतिहास रच दिया। 
  • यह नासा का पहला ऐसा मिशन है, जिसमें अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस पर भेजने के लिए किसी निजी अंतरिक्ष यान की मदद ली गई है। 
  • फाल्कन रॉकेट ने तीन अमेरिकियों और एक जापानी नागरिक को लेकर केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी। स्पेसएक्स (SpaceX) के यान से दूसरी बार अंतरिक्ष यात्रियों को रवाना किया गया है।
  • इस ‘ड्रैगन’ कैप्सूल यान को इसके चालक दल के सदस्यों ने 2020 में दुनियाभर में आई चुनौतियों को देखते हुए ‘रेसिलियंस’ नाम दिया गया है। यान प्रक्षेपण के नौ मिनट बाद अपनी कक्षा में पहुंचा। ये मार्च-अप्रैल तक वहां रहेगा उसके बाद वापस पृथ्वी पर लौट आयेगा।
  • कमांडर माइक हॉप्किन्स ने प्रक्षेपण से ठीक पहले कहा, ‘‘इस मुश्किल समय में मिलकर काम करके, आपने देश व दुनिया को प्रेरित किया है। इस शानदार यान को रेसिलियंस नाम दिया गया है।’’
  • स्पेसएक्स (SpaceX) के संस्थापक व मुख्य कार्यकारी एलन मस्क को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण दूर से ही इस पर नजर रखने पर मजबूर होना पड़ा। अंतरिक्ष यात्रियों के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में पहुंचते ही कैलिफोर्निया में स्थित स्पेसएक्स मिशन कंट्रोल में मौजूद लोगों ने तालियां बजाईं।
  • इस प्रक्षेपण (NASA-SpaceX Mission) से अमेरिका और अंतरिक्ष स्टेशन के बीच चालक दल के सदस्यों के बारी-बारी से आने जाने की लंबी श्रृंखला की शुरुआत होगी। अधिकारियों ने कहा कि अधिक लोगों का मतलब है कि प्रयोगशाला में अधिक वैज्ञानिक अनुसंधान होगा। अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ने नासा के इस सफलता पर ट्वीट करके बधाई भी दी है।

Sports


निंगोंबम बने हॉकी इंडिया के नए अध्यक्ष, शीर्ष पद पर काबिज होने वाले पूर्वोत्तर के पहले सदस्य


  • मणिपुर के ज्ञानेंद्रो निंगोंबम को निर्विरोध हॉकी इंडिया का अध्यक्ष चुना गया जो मोहम्मद मुश्ताक अहमद की जगह लेंगे जिन्हें राष्ट्रीय खेल संहिता के कार्यकाल के दिशा निर्देशों के उल्लंघन के कारण खेल मंत्रालय ने इस्तीफा देने को कहा था। 
  • अहमद को हालांकि यहां हॉकी इंडिया की कांग्रेस और चुनाव में निर्विरोध वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया। 
  • निंगोंबम दो साल तक पद पर रहेंगे।
  • निंगोंबम हॉकी इंडिया के अध्यक्ष पद पर काबिज होने वाले पूर्वोत्तर के पहले सदस्य हैं। 
  • अहमद के जुलाई में निजी कारणों से इस्तीफा देने के बाद से वह कार्यवाहक अध्यक्ष थे।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट