UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 19 January 2019

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 19 January 2019


मार्च के पहले हफ्ते में चुनाव की घोषणा संभव

  • चुनाव आयोग आगामी लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम मार्च के पहले हफ्ते में घोषित कर सकता है मौजूदा १६ वि लोकसभा का कार्यकाल ३ जून को ख़तम हो रहा है
  • आम चुनाव के साथ ही ४ राज्यों में विधानसभा चुनाव भी कराये जा सकते है
  • ये ४ राज्य आंध्र प्रदेश , उड़ीसा , सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश है
  • अब चुकी जम्मू कश्मीर विधानसभा को नवंबर २०१८ में भांग किया जा चुका है , ६ माह के अंदर वह फिर से चुनाव कराये जाने जरुरी है
  • लोकसभा और विधानसभाओ का कार्यकाल ५ वर्ष का होता है |
  • लेकिन सामान्य परिस्थितियों में जम्मू कश्मीर विधानसभा का ६ साल का कार्यकाल १६ मार्च २०२१ को ख़त्म होना था
  • इसके अलावा सिक्किम विधानसभा का कार्यकाल २७ मई २०१९ , आंध्रा प्रदेश , उड़ीसा , और अरुणाचल प्रदेश की विधानसभाओ का कार्यकाल क्रमश: १८ जून , ११ जून , और १ जून को ख़त्म हो रहा है

यूपी में भी गरीब सवर्णो को १० % आरक्षण

  • १० % आर्थिक आरक्षण कानून पर केंद्र सरकार का फैसला प्रदेश में हूबहू लागू होगा तथा यह फैसला १४ जनवरी २०१९ से प्रभावी किया गया
  • उत्तराखंड और झारखण्ड के बाद योगी सरकार ने भी गरीब सवर्णो को १० % आरक्षण देने के केंद्र सरकार के फैसले पर मुहर लगा दी है
  • अब उत्तर प्रदेश में भी सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर तबके को सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थाओ में प्रवेश में १० % ारखं मिलेगा

ट्रैन सञ्चालन का जिम्मा निजी कम्पनियो को देने पर विचार

  • रेलवे ट्रैन सञ्चालन का जिम्मा प्राइवेट कम्पनियो को देने पर विचार कर रही है
  • जिन ट्रेनों को निजी हाथो में देने का विचार हो रहा है उनमे यात्री ट्रैन भी शामिल है और मालगाड़िया भी |
  • सेण्टर फॉर ट्रांसपोर्टेशन , रिसर्च एंड मैंनेजमेंट की और से आयोजित कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड के सदस्य गिरीश पिल्लै ने बताया की वरिष्ठ अधिकारी निजी कम्पनियो की मदद लेने
    के प्रस्ताव पर विचार कर रहे है

प्रधानमंत्री ने किया वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्धाटन

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जनवरी 2019 को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मेलन के 9वें संस्करण का गांधीनगर में उद्धाटन किया.
  • यह शिखर सम्मेलन गुजरात के गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में आयोजित किया जा रहा है.
  • इसकी थीम ‘शेपिंग ऑफ़ ए न्यू इंडिया’ है.
  • वाइब्रेंट गुजरात समिट का आयोजन 18 से 20 जनवरी 2019 तक किया जा रहा है.
  • वाइब्रेंट गुजरात समिट के हिस्सेू के रूप में कई प्रमुख कार्यक्रमों के आयोजन के अलावा इस शिखर सम्मे लन का नौवां संस्कईरण अनेक पूर्णरूपेण नए मंचों (फोरम) के शुभारंभ का भी साक्षी बनेगा
  • जिनका उद्देश्यं इस शिखर सम्मेनलन के दौरान ज्ञान साझा करने के स्वररूप में विविधता लाना और प्रतिभागियों के बीच नेटवर्किंग के स्त र को बढ़ाना है.

मुख्य तथ्य:

  • इस सम्मेलन में करीब 15 लाख लोग और 100 से ज्यादा देशों के 3000 प्रतिनिधियों के पहुंचने की उम्मीद है.
  • वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का आयोजन राज्य की राजधानी के एक मैदान के लगभग दो लाख वर्गमीटर क्षेत्र में हो रहा है.
  • इस कार्यक्रम में लगभग 25 औद्योगिक और व्यावसायिक क्षेत्र अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • इस शिखर सम्मेलन के द्वारा गुजरात में व्यापारिक अवसरों पर विचार-विमर्श किया जाता है.

आईआईटी हैदराबाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बीटेक शुरू करने वाला देश का पहला संस्थान

  • आईआईटी हैदराबाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रोग्राम को बी-टेक में शुरू करने वाला देश का पहला और विश्व का तीसरा संस्थान बन गया है.
  • यह कोर्स अमेरिका की कार्नेगी मेलन यूनीवर्सिटी और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में कराया जाता है.
  • प्रोग्राम की शुरुआत शैक्षणिक सत्र 2019-2020 से की जाएगी.

उद्देश्य:

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम शुरू करने का उद्देश्य स्टूडेंट्स को इस क्षेत्र से जुड़ी हर आधुनिक जानकारी उपलब्ध कराना है.
  • इसके अलावा स्टूडेंट्स को राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षेत्र में इनोवेशन के लिए सक्षम बनाना है.

मुख्य तथ्य:

  • इस प्रोग्राम में कुल 20 छात्रों जेईई एडवांस के स्कोर के आधार एडमिशन दिया जाएगा. खास बात यह है कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजार में उक्त कोर्स की बेहद मांग है.
  • छात्रों को कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट से एल्गोरिदम, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से सिग्नल प्रोसेसिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग एंड मैथ्स फाउंडेशन से रोबोटिक्स जैसे कोर्स करने का विकल्प मिलेगा. इसके साथ ही हैल्थकेयर, एग्रीकल्चर, स्मार्ट मोबिलिटी पर भी फोकस कराया जाएगा.
  • छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर प्रैक्टिकल से लेकर थियोरी की पूरी पढ़ाई करवाई जाएगी.
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग की पढ़ाई के साथ-साथ रिसर्च पर भी फोकस किया जाएगा.

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

आईआईटी हैदराबाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बीटेक शुरू करने वाला देश का पहला संस्थान

  • आईआईटी हैदराबाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रोग्राम को बी-टेक में शुरू करने वाला देश का पहला और विश्व का तीसरा संस्थान बन गया है.
  • यह कोर्स अमेरिका की कार्नेगी मेलन यूनीवर्सिटी और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में कराया जाता है.
  • प्रोग्राम की शुरुआत शैक्षणिक सत्र 2019-2020 से की जाएगी.

उद्देश्य:

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम शुरू करने का उद्देश्य स्टूडेंट्स को इस क्षेत्र से जुड़ी हर आधुनिक जानकारी उपलब्ध कराना है.
  • इसके अलावा स्टूडेंट्स को राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षेत्र में इनोवेशन के लिए सक्षम बनाना है.

मुख्य तथ्य:

  • इस प्रोग्राम में कुल 20 छात्रों जेईई एडवांस के स्कोर के आधार एडमिशन दिया जाएगा. खास बात यह है कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजार में उक्त कोर्स की बेहद मांग है.
  • छात्रों को कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट से एल्गोरिदम, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से सिग्नल प्रोसेसिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग एंड मैथ्स फाउंडेशन से रोबोटिक्स जैसे कोर्स करने का विकल्प मिलेगा. इसके साथ ही हैल्थकेयर, एग्रीकल्चर, स्मार्ट मोबिलिटी पर भी फोकस कराया जाएगा.
  • छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर प्रैक्टिकल से लेकर थियोरी की पूरी पढ़ाई करवाई जाएगी.
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग की पढ़ाई के साथ-साथ रिसर्च पर भी फोकस किया जाएगा.

 

Click Here For Todays UPSC Current Affairs MCQ (Hindi)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट