UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 19 October 2020
UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 19 October 2020
::National::
सीमा विवाद पर सेना के शीर्ष अधिकारी करेंगे चर्चा, बल के समारोहों में कटौती पर भी बातचीत संभव
- चीन के साथ जारी सीमा विवाद को लेकर सेना के शीर्ष अधिकारियों के बीच चर्चा होने जा रही है। मई महीने से वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के साथ तनाव जारी है।
- चीन के साथ चल रहे संघर्ष और 13 लाख की संख्या वाले मजबूत बल में सुधार के प्रस्तावों पर अगले सप्ताह होने वाली सेना के कमांडरों के सम्मेलन में चर्चा की जाएगी।
- इस सम्मेलन का आयोजन 26 से 29 अक्तूबर के बीच किया जाएगा।
- चीनी वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ सभी विवादित स्थलों को लेकर बातचीत जारी रखने के लिए अनिच्छा दिखा रहे थे, लेकिन अब कठोर सर्दियों को देखते हुए स्थिति बदल गई है।
- कमांडरों के सम्मेलन के दौरान रंग प्रस्तुति, रेजिमेंटल पुनर्मिलन और स्थापना दिवस जैसे समारोहों के खर्च में कटौती करने के लिए कई प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। इस बैठक में इन मुद्दों को उठाए जाने की उम्मीद है। सेना के शीर्ष अधिकारियों के बीच यह भावना है कि इन समारोहों पर एक महत्वपूर्ण राशि खर्च की जाती है और इस तरह के आयोजनों की संख्या में कमी लाई जानी चाहिए।
केंद्रीय कर्मियों को मिलेगा उत्सव कार्ड, 31 मार्च तक कर सकेंगे उपयोग
- देश में जैसे जैसे कोरोना की रफ्तार कम हो रही है, वैसे ही अर्थव्यवस्था भी पटरी पर लौट रही है। ऐसे में अब केंद्र सरकार भी दशहरे पर केंद्रीय कर्मचारियों को दहशरा उत्सव कार्ड देने पर विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की तरफ से उत्सव कार्ड दशहरा के बाद ही मिलने की संभावना है।
- पिछले सप्ताह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था में खपत बढ़ाने के लिए सभी केंद्रीय कर्मचारियों को 10,000 रुपये फेस्टिवल एडवांस के रूप में देने की घोषणा की थी। यह एडवांस केंद्रीय कर्मचारियों को रुपे कार्ड के रूप में दिया जाएगा और अगले वर्ष 31 मार्च तक वे इससे खरीदारी कर सकेंगे। पूरी तरह ब्याजमुक्त इस एडवांस को कर्मचारी 10 किस्तों में लौटा सकेंगे।
- वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सभी विभागों से कहा गया है कि वे कर्मचारियों की संख्या की जानकारी जल्द से जल्द एसबीआइ को दें ताकि रुपे कार्ड की प्रिंटिंग हो सके। मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक इस सप्ताह में कर्मचारियों की विस्तृत जानकारी भेजने का काम पूरा हो सकता है। ऐसे में दशहरा के बाद ही 10,000 रुपये का उत्सव कार्ड मिल पाएगा।
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
::international::
India-China Standoff: 26 अक्टूबर से शुरू होगा सैन्य कमांडरों का सम्मेलन
- चीन (China) के साथ पूर्वी लद्दाख (Northern Ladakh) में चल रहे सीमा विवाद (Border Dispute) और संसाधनों के तर्कसंगत वितरण के लिए काफी समय से लंबित सुधारों पर सेना के शीर्ष सैन्य कमांडर 26 अक्टूबर से शुरू हो रहे चार दिवसीय सम्मेलन में चर्चा करेंगे।
- चीन की सीमा पर चल रही तनाव की स्थिति,जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन और फोर्स में किए जाने वाले सुधारों पर कई प्रस्तावों पर चर्चा होने की उम्मीद है।
- वहीं लद्दाख में जारी सीमा विवाद सुलझाने को लेकर अगले हफ्ते भारत-चीन के बीच सैन्य और कूटनीतिक स्तर की वार्ता का आठवां दौर आयोजित होने की उम्मीद है।
- चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, वह हर बार कोई ना कोई अडंगेबाजी लगा ही देता है।
- दोनों देशों के बीच मई-2020 से जारी सीमा विवाद अभी तक सुलझ नहीं पाया है। दरअसल ऐसे मौके आए हैं जब चीनी ने निर्धारित बैठक से 12-14 घंटे पहले तारीखों की पुष्टि की है, लेकिन भारतीय पक्ष ने उन्हें बताया कि उन्हें कम से कम 36 से 48 घंटों के नोटिस की आवश्यकता होगी।
::Economy::
चीनी कंपनियों को छोटी से छोटी एफडीआई के लिए भी लेनी होगी सरकार की मंजूरी!
- कोरोना काल के बीच चीन ने भारत में निवेश करना शुरू किया था, जिससे सजग होकर मोदी सरकार ने अप्रैल के महीने में पड़ोसी देशों से आने वाले एफडीआई पर नजर रखना शुरू कर दिया। ये तय हुआ कि इन देशों से ऑटोमेटिक रूट के जरिए एफडीआई नहीं होगी।
- तब इस बात पर भी चर्चा हुई थी इसकी कोई सीमा तय की जाएगी जिससे अधिक का निवेश होने पर उसे पहले सरकार की मंजूरी लेनी होगी।
- एफडीआई की अधिकतम सीमा कंपनीज एक्ट के तहत 10 फीसदी या फिर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत 25 फीसदी तय की जा सकती है, लेकिन अब एक अधिकारी से पता चला है कि सरकार ने कोई भी अधिकतम या न्यूनतम सीमा तय नहीं की है।
- चीन जैसे पड़ोसी मुल्कों से आने वाली एफडीआई भले ही कितनी भी बड़ी हो या कितनी भी छोटी क्यों ना हो, उसके लिए पहले सरकार की इजाजत लेनी होगी।
- सरकार ये सब इसलिए कर रही है ताकि चीन की कंपनियां सिंगापुर या मॉरिशस जैसे किसी तीसरे देश के जरिए भी भारत में एंट्री ना करें। सरकार के इस कदम को पेटीएम, जोमैटो और बिगबास्केट जैसे स्टार्टअप भी करीब से देख रहे हैं, जिनमें चीन का काफी निवेश है।
रेलवे ने बंद किया बुजुर्गों का CONCESSION टिकट
- ट्रेनों में बुजुर्गों को आरक्षण तो मिल रहा है, लेकिन यात्रा में मिलने वाली छूट को बंद कर दिया गया है। लाकडाउन के दिनों में जब छूट नहीं देने की घोषणा की गई तो उसकी वजह कोरोना से बुजुर्गों को हतोत्साहित करने की बात कही गई।
- रेलवे का कहना था कि छूट बंद करने से बुजुर्ग यात्री सफर नहीं करेंगे। अब बुजुर्गों को रिजर्वेशन फार्म भरकर जमा करने पर कोटे से नीचे की बर्थ तो मिल जाती है पर किराए में रियायत नहीं है। केवल दिव्यांग और कैंसर पीड़ितों को पहले की तरह छूट मिल रही है।
- रेलवे में बुजुर्गों को आरक्षण के दौरान छूट का प्रावधान है। इसके तहत 58 साल से ऊपर की महिलाओं को किराए में 50 प्रतिशत और 60 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष यात्रियों को40 प्रतिशत रियायत दी जाती है।
- वर्तमान में इस आयु के यात्रियों से पूरा किराया लिया जा रहा है। कोरोना काल में रेलवे की ओर से ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाया जा रहा है। स्पेशल ट्रेनों का ही हवाला देकर बुजुर्ग यात्रियों को छूट नहीं देने की बात कही जा रही है।
:: SCIENCE AND TECH: :
इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन में एयर लीक, रूसी कॉस्मोनॉट्स ने टी-बैग की मदद से खोजी
- रूस के कॉस्मोनॉट्स ने इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन में एक एयर लीक को ठीक किया है। खास बात यह है कि इसे टी-बैग (Tea-bag) की मदद से ठीक किया गया है।
- रूस के फ्लाइट कंट्रोल सेंटर से बातचीत के दौरान कॉस्मोनॉट अनाटोली इवानिशिन ने यह बात बताई। टी-बैग का जीरो ग्रैविटी (Zero gravity) में एयर-लीक की ओर झूलना कैमरों में कैद किया गया।
- इवानिशिन ने बताया कि लीक के एरिया को पहचान लिया गया है। ट्रांसफर चेंबर को बंद करने से पहले टी-बैग को Zvezda module में छोड़ दिया गया। इसके बाद उसके मूवमेंट को रिकॉर्ड किया गया।
- इवानिशन ने बताया कि टी-बैग की फ्लाइट की उड़ान की दिशा फोटो और वीडियो में दर्ज हुई और इससे पता चला कि लीक की वजह से कहां से हवा निकल रही है।
- इससे पहले अगस्त में पता चला था कि रूसी-अमेरिकन क्रू को स्पेस स्टेशन पर ऑर्बिटल आउटपोस्ट पर एयर लीक मिला था। एयर लीक की वजह से क्रू की सेहत या जान को कोई खतरा नहीं है। कॉस्मोनॉट सर्जे रिझिकोव ने फ्लाइट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि Soyuz-MS 17 स्पेसक्राफ्ट ऑर्बिटल पोस्ट पर अतिरिक्त उपकरण लाएगा जिससे एयरलीक को ट्रेस किया जाएगा।
::SOPRTS::
मोहन बागान को सात माह बाद मिली आई लीग की ट्रॉफी
- सात महीने पहले आई लीग चैंपियन बने मोहन बागान के खिलाड़ियों को आखिरकार विजेता ट्रॉफी मिल ही गई। मोहन बागान ने चार दौर रहते 10 मार्च को पूर्व चैंपियन आईजोल एफसी को 1-0 से हराकर खिताब जीता था। कोविड-19 महामारी के चलते उसे खिताबी जीत के जश्न का इंतजार करना पड़ा, क्योंकि इसके बाद ही सत्र को समाप्त कर दिया गया था।
- क्लब के अध्यक्ष स्वप्न सधन बोस और पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास की मौजूदगी में कुछ खिलाड़ियों और अधिकारियों को आई लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनंदो धर ने एक समारोह में ट्रॉफी सौंपी।