UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 20 January 2019
UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 20 January 2019
पीएनबी के दो कार्यकारी निदेशक बर्खास्त
-
केंद्र सरकार ने भगोड़े हीरा व्यवसायी निराव मोदी के १३५०० करोड़ रूपये के घोटाले मामले में पंजाब नेशनल बैंक के दो कार्यकारी निदेशकों संजीव शरण और के वीरा ब्रह्मा जी राव को बर्खास्त कर दिया है पंजाब नेशनल बैंक ने स्टॉक एक्सचेंजो को इसकी जानकारी दी | केंद्र सरकार ने राष्ट्रीयकृत बैंको की योजना १९७० के तहत किसी राष्ट्रीयकृत बैंक के कार्यकारी निदेशकों को हटाया है
जाकिर नाइक की १६.४० करोड़ की संपत्ति जब्त
- प्रवर्तन निदेशालय ने मणि लाउंडरिंग के एक नए मामले में इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के और पीस टीवी चैनल के फाउंडर जाकीर नाइक (विवादास्पद इस्लाम प्रचारक) की १६.४० करोड़ रुपये की सम्पति जब्त कर ली है | मुंबई और पुणे में नाइक के परिजनों के नाम पर पंजीकृत अचल सम्पति को प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्डरिंग एक्ट के तहत सीज कर लिया है | इन सम्पतियो की कीमत करीब १६.४० करोड़ रूपये आकी गयी है |
रोलर कोस्टर राइडर के लिए पेटेंट मिला
- २० जनवरी १८८५ में अमेरिकी अविष्कारक एल ए थॉमसन को रोलर कोस्टर राइडर के लिए पेटेंट मिला था उन्हें कई तरह के अम्यूज़मेंट राइड्स बनाने के लिए फादर ऑफ़ थे ग्रेविटी राइड्स भी कहा जाता है
विंडोज १ आपरेटिंग सिस्टम
- २० जनवरी १९८५ में आज ही माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने विंडोज १ ऑपरेटिंग सिस्टम को अमेरिका के बाजार में उतरा था | एक नीली स्क्रीन पर प्रोग्रामो के आइकन, माउस रखकर आइटम को चुनंना या फिर ड्राप डाउन करना इसकी खासियत थी |
प्रधानमंत्री ने मुंबई में भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय का उद्घाटन
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 जनवरी 2019 को मुंबई में भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय ‘नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा’ (एनएमआईसी) का उद्घाटन किया.यह संग्रहालय श्याम बेनेगल की अध्यक्षता में संग्रहालय सलाहकारसमिति के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है. प्रसून जोशी की अध्यक्षता में गठित समिति ने एनएमआईसी को उन्नत बनाने में सहयोग किया.
भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय:
- यह शानदार संग्रहालय 140.61 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हुआ है. संग्रहालय में विजुअल, ग्राफिक्स, शिल्प और मल्टीमीडिया प्रस्तुतिकरण के जरिए लोगों को किस्से- कहानी के रूप में सिनेमा के एक सदी से अधिक पुराने इतिहास की जानकारी दी जाएगी. यह संग्रहालय दो इमारतों- ‘नवीन संग्रहालय भवन’ और 19वीं शताब्दी के ऐतिहासिक महल ‘गुलशन महल’ में स्थित है. दोनों इमारतें मुंबई में फिल्म प्रभाग परिसर में हैं.
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
भारत और जेआईसीए के बीच ऋण समझौता पर हस्ताक्षर
- जापान के सरकारी विकास सहायता ऋण कार्यक्रम के अंतर्गत 18 जनवरी 2019 को नई दिल्लीा में भारत और जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) के बीच ऋण समझौतों पर हस्तामक्षर किए गए. यह ऋण जापान ऑफिशिएल डेवलपमेंट असिस्टेंस लोन प्रोग्राम के तहत दिया जाएगा. इस समझौता पर वित्तव मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के अपर सचिव डॉ सी एस महापात्र तथा जापानी अधिकारिक विकास सहायता ऋण पर जेआईसीए नई दिल्ली के मुख्यत प्रतिनिधि कतसुओ मत्सुयमोतो ने हस्तािक्षर किए.
जापान द्वारा ऋण:
- जापान द्वारा यह ऋण 40.074 बिलियन जापानी येन (लगभग 2470 करोड़ रुपये) की लागत से चेन्नसई बाहरी रिंग रोड (चरण-1) के निर्माण के तथा 15000 बिलियन जापानी येन (लगभग 950 करोड़ रुपये) की भारत में सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में जापान-भारत सहकारी कार्य के लिए है.
- परियोजना का उद्देश्या:- चेन्नाई बाहरी रिंग रोड (चरण-1) निर्माण परियोजना का उद्देश्य चेन्न ई महानगर क्षेत्र में बढ़ते यातायात मांग को पूरा करना है, जिसे चेन्नशई बाहरी रिंग रोड (सेक्टेर-1) बनाकर तथा इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट प्रणाली स्थानपित करके किया जा सकता है. इससे यातायात भीड़-भाड़ में कम होगी और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.