आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसामयिकी (करंट अफेयर्स) Current Affairs for IAS Exams - 20 February 2017

IAS EXAM


आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसामयिकी (करंट अफेयर्स) Current Affairs for IAS Exams - 20 February 2017


:: राष्ट्रीय ::

सार्वजनिक होगा महात्मा गांधी की हत्या पर नाथूराम गोडसे का बयान

  • महात्मा गांधी की हत्या से जुड़े नाथूराम गोडसे के बयान सहित अन्य संबंधित रिकॉर्ड को तुरंत राष्ट्रीय अभिलेखागार की वेबसाइट पर सार्वजनिक करने का आदेश केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने दिया है।
  • सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युलु ने कहा, कोई नाथूराम गोडसे और उनके सह-आरोपी से इत्तेफाक भले ही ना रखें, लेकिन हम उनके विचारों का खुलासा करने से इनकार नहीं कर सकते।
  • दक्षिणपंथी कार्यकर्ता गोडसे ने 30 जनवरी, 1948 को महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी।
  • उन्होंने कहा कि चूंकि सूचना 20 वर्ष से ज्यादा पुरानी है, ऐसी स्थिति में यदि वह आरटीआई कानून के प्रावधान 8:1:ए: के तहत नहीं आता तो उसे गोपनीय नहीं रखा जा सकता।
  • आचार्युलु ने कहा कि इस मामले में सेक्शन 8(1)(a) लागू नहीं होता क्योंकि गोडसे के बयान से हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच शत्रुता नहीं फैलेगी।

नगालैंड के मुख्यमंत्री जीलियांग का इस्तीफा

  • सत्तारूढ़ नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के विधायकों को लिखे पत्र में जीलियांग ने बताया कि सरकार और प्रदर्शनकारी संगठनों के बीच बातचीत का रास्ता खोलने के लिए वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं।
  • 18-02-2017 को 50 से अधिक विधायकों ने राज्य के एकमात्र सांसद नेईफियु रियो को विधायक दल का नया नेता चुना है। यानी अब जीलियांग के बाद रियो ही नगालैंड के मुख्यमंत्री बनेंगे।

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

एनएसजी की ताकत बढ़ी, ग्रेनेड गिराने वाले ड्रोन से हुआ लैस

  • आतंकी अभियानों से निपटने के लिए हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानी एनएसजी को स्मार्ट गैजेट और घातक हथियारों से लैस किया गया है। इसमें ग्रेनेड गिराने वाला ड्रोन, दीवार के पार देख सकने वाले थ्रीडी फ्लाई ऑन द वॉल रडार और रिमोट पिस्तौल से लैस डोगो रोबोट शामिल हैं।
  • 11.5 किलोग्राम वजन ले जा सकते हैं छिपे हुए आतंकी की दिशा में
  • 76 लाख रुपये है एक डोगो रोबोट की कीमत
  • इस्नइल निर्मित यह डोगो रोबोट काफी घातक और बेहद चतुर है।
  • दुश्मन की सटीक स्थिति, हथियारों की जानकारी कैमरे की मदद से देगा।
  • जॉय स्टिक कंट्रोल बोर्ड की मदद से उससे गोली चलवाई जा सकती है।
  • डोगो अर्जेटीनी कुत्ते के नाम पर रखा गया है, जो काफी क्षमतावान होता है।

थ्री डी फ्लाई ऑन द वॉल रडार प्लान ऑन द रडार

  • 20 मीटर मोटी दीवार के पार से 3डी कमांडो को तस्वीरें देने में सक्षम।
  • यह 2डी फ्लाई ऑन द वॉल रडार का ही आधुनिक स्वरूप है।
  • पठानकोट हमले के दौरान 2डी का इस्तेमाल किया गया था।
  • यह 14 किलोग्राम वजनी है। इसे कमरे के बाहर भी रखा जा सकता है।
  • इसकी कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा है।

:: अंतरराष्ट्रीय ::

पाकिस्तान ने हाफिज सईद कोआतंकवाद निरोधक कानून की सूची में शामिल किया

  • पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता और जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद को आतंकवाद निरोधक कानून के दायरे में लाकर उसके आतंकवाद से संबंध होने को मौन स्वीकृति दे दी है।
  • डॉन न्यूज की खबर के मुताबिक पंजाब सरकार ने सईद और उसके करीबी सहयोगी काजी काशिफ को आतंकवाद निरोधक कानून (एटीए) की चौथी अनुसूची में डाल दिया है।
  • इस सूची में तीन अन्य लोगों अब्दुल्ला ओबैद, जफर इकबाल, अब्दुर रहमान आबिद के नाम भी शामिल किए गए हैं।
  • चौथी अनुसूची में सिर्फ नाम शामिल होना ही यह बताता है कि उस व्यक्ति का किसी न किसी तरह से आतंकवाद से संबंध है। इस सूची में शामिल लोगों को यात्रा प्रतिबंध और संपत्तियों की जांच का सामना करना पड़ सकता है। इस चौथी सूची के प्रावधान का उल्लंघन करने वाले को तीन साल की कैद और जुर्माना या फिर दोनों की सजा हो सकती है।

डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन नीति का विरोध

  • मुस्मिल समुदाय के साथ एकजुटता व्यक्त करने और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन नीतियों का विरोध करने के लिए यहां टाइम्स स्क्वैयर पर एकत्र हुए विभिन्न धर्मों के हजारों लोगों ने घोषणा की, ‘मैं भी मुसलमान हूं।’
  • सात मुस्लिम बहुल देशों पर प्रतिबंध लगाने वाले ट्रंप के शासकीय आदेश से पैदा हुई अनिश्चितता एवं चिंता के जवाब में ‘फाउंडेशन फॉर एथनिक अंडरस्टैंडिंग’ और ‘नुसानतारा फाउंडेशन’ ने मिलकर यह रैली आयोजित की।
  • न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डी ब्लासियो ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका की स्थापना सभी धर्मों एवं सभी आस्थाओं का सम्मान करने के लिए की गई थीIहम ऐसी दुनिया चाहते हैं जिसमें सभी को स्वीकार किया जाए और जो सहिष्णु हो।

:: अर्थव्यवस्था ::

नोटबंदी की वजह से बैकों के NPA में हुई है 56.4 फीसद की बढ़ोतरी!

  • बैंकों के एनपीए या फिर बैड लोन्स बीते साल (दिसंबर 2016) के लिए अब 56.4 फीसद पर आ गए हैं।
  • सरकारी और प्राइवेट बैंकों के बैड लोन्स अब मिलकल लगभग 6 लाख करोड़ रुपये तक हो गए हैंI
  • आरबीआई ने बैंकों के एनपीए कम करने को लेकर कई तरह की योजनाएं भी जारी की थी लेकिन इसके बाद भी पीएसयू बैंकों के बैड लोन्स 11 फीसद पर बरकार है। स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। वहीं दिसंबर 2016 के आंकड़ों की बात करें तो देश के सरकारी और प्राइवेट बैंकों के एनपीए मिलाकर 697,409 करोड़ रुपये के हैं।
  • आरबीआई ने बैंकों को एनपीए-बैड लोन्स को लेकर अपनी बैलेंसशीट्स मार्च 2017 तक खत्म करने की समय सीमा दी थीI

1 अप्रैल से आठ फीसद बढ़ेंगे प्राकृतिक गैस के दाम

  • देश में प्राकृतिक गैस के दामों में पहली अप्रैल से आठ फीसद तक का इजाफा हो सकता है। सीएनजी और बिजली की दरों में भी वृद्धि हो सकती है।
  • गैस कीमत में यह दो साल में पहली बढ़ोतरी होगी। इसकी वजह यह है कि अमेरिका समेत कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गैस के मूल्य बढ़ चुके हैं।
  • ग्लोबल बाजारों में कीमतों को देखते हुए हर छह माह में प्राकृतिक गैस मूल्य की समीक्षा की जाती है। प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल सीएनजी, बिजली, उर्वरक (फर्टिलाइजर) व पेट्रोकेमिकल्स के उत्पादन में होता है।
  • उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि एक अप्रैल से प्राकृतिक गैस के मूल्य को बढ़ाकर 2.7 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) की जा सकती है। प्राकृतिक गैस का मूल्य 2.5 एमएमबीटीयू (गैस नापने की यूनिट) है। इसके बाद चालू वित्त वर्ष की अगली छमाही के लिए गैस की कीमत बढ़कर 3.1 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू हो सकती है।
  • सरकार ने अक्टूबर, 2014 में गैस कीमत निर्धारण की नई व्यवस्था को मंजूरी दी थी।

:: चर्चा में ::

शाहिद अफरीदी

  • पाकिस्तान के धुआंधार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने 19 फरवरी 2017 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया है।
  • अफरीदी टेस्ट और वनडे क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं।
  • पाकिस्तान के लिए अफरीदी ने 27 टेस्ट मैचों में 1176 रन बनाए और 48 विकेट लिए। टेस्ट मैच में उनका उच्चतम स्कोर 156 रहा है। वहीं 398 वनडे में उन्होंने 8064 रन बनाने के साथ 395 विकेट लिए। वनडे में अफरीदी का उच्चतम स्कोर 124 रनों का है। टी20 क्रिकेट में अफरीदी ने 1405 रन बनाए और 97 विकेट लिए।
  • वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी शाहिद अफरीदी के ही नाम है।

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)