UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 20 September 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 20 September 2020


::NATIONAL::

नई शिक्षा नीति लागू करके जम्मू-कश्मीर को ज्ञान का केंद्र बनाएं

  • राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर बेहद बुद्धिमान, प्रतिभाशाली और नए बच्चों का भंडार है और नई शिक्षा नीति लागू करने से यहां के छात्रों में उत्साह का संचार होगा। 
  • उन्होंने कहा कि भारत में एक अभूतपूर्व जनसांख्यिकीय भाग है, लेकिन इसे तभी सकारात्मक रूप से महसूस कर सकते हैं, जब जनसंख्या का एक बड़ा भाग युवा, कुशल, पेशेवर और वास्तविक अर्थों में शिक्षित हो जाए। कल्हण की राजतरंगिणी और महायान बौद्ध धर्म के उदाहरणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक परंपराओं का इतिहास उन्हें ध्यान में रखे बिना अधूरा रहेगा।
  • अपने समय में इनके सिद्धांत कश्मीर में काफी लोकप्रिय थे। हमारी परंपरा और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को समझना महत्वपूर्ण है, जिसे केवल हमारी मातृभाषा में ही समझा जा सकता है। नई शिक्षा नीति में प्रोत्साहित की जा रही मातृभाषा हमारे देश के सांस्कृतिक लोकाचार का पालन करती है।

एनसीआर में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए कार्य बल की बैठक हुई

  • राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा के नेतृत्व में एक उच्च-स्तरीय कार्य बल ने विभिन्न एजेंसियों द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा करने और योजना बनाने के लिए बैठक की। 
  • मिश्रा ने सभी सदस्यों से कहा कि बैठक आयोजित करने का उद्देश्य प्रदूषण को कम करने के लिए पराली जलाने और अन्य चीजों पर समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करना है। बयान में कहा गया, ‘‘वायु प्रदूषण के मुख्य स्रोतों, राज्य सरकारों और विभिन्न मंत्रालयों द्वारा की गई प्रगति और किए गए उपायों की समीक्षा की गई। 
  • यह जिक्र किया गया कि पिछले दो वर्षों में पराली जलाने की घटनाओं में 50% से अधिक की कमी आई है और अच्छे एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) वाले दिनों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है।’’ 
  • पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं पिछले साल भी अधिक रहीं। यह भी कहा गया कि मिश्रा ने पराली जलाने को रोके जाने को सुनिश्चित करने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

    UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

    UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::International::

चक्रवातीय तूफान सैली ने अमेरिका के तटीय इलाकों में बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया

  • चक्रवातीय तूफान सैली ने अमेरिका के तटीय इलाकों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है। 
  • तूफान की वजह से अलबामा के तटीय इलाकों में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि कई लापता बताए जा रहे हैं। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था तूफान की वजह से धवस्त हो गई है। पांच लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं। 
  • अलबामा के तट से टकारने के बाद पूरे इलाके में तबाही मचाते हुए तूफान उत्तरी तटों की ओर बढ़ गया है। तूफान की वजह से अमेरिका के अलबामा, फ्लोरीडा और जॉर्जिया में भारी बारिश हुई।
  • इस चक्रवातीय तूफान की वजह से अमेरिका के पूर्वी अलबामा से लेकर जॉर्जिया के मध्य हिस्से तक भारी बारिश हुई है। 
  • चक्रवातीय तूफान सैली अलबामा के दक्षिण पूर्व मोंटगोमरी में अब कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है। एक दिन पहले 169 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान अलबामा के समुद्री तटों से टकराया था। 

::Economy::

पेटीएम का आरोप, भारत के डिजिटल इकोसिस्टम पर हावी होना चाहती है विदेशी कंपनी 'गूगल'

  • पेटीएम ने कहा कि यह पहली बार हुआ है, जब गूगल ने यूपीआई (UPI) कैशबैक और स्क्रैच कार्ड कैंपेन से संबंधित नोटिफिकेशन भेजा था और हमें इस मामले पर अपना पक्ष रखने का भी मौका नहीं दिया गया, जबकि गूगल भी भारत मे इसी प्रकार के ऑफर्स कैंपेन को चला रही है।
  • पेटीएम ने बताया कि भारत में दोनों (कैशबैक व स्क्रैच कार्ड) ही ऑफर्स लीगल हैं और सरकार के सभी नियमों व कानूनों का पालन करते हुए कैशबैक की सुविधा दी जा रही है। पेटीएम ने कहा कि गूगल के पास एंड्रॉयड है, जो एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस पर भारत में 95 फीसदी से अधिक स्मार्टफोन चलते हैं। गूगल ऐप प्ले स्टोर की पॉलिसी भी भेदभाव वाली हैं, जो अप्रत्यक्ष रूप से डिजिटल मार्केट में गूगल को हावी होने के लिए बनाई गई हैं।
  • गूगल ने पेटीएम को बैन किए जाने के मामले पर कहा था कि प्ले स्टोर फैंटेसी क्रिकेट, ऑनलाइन कसीनो और दूसरे गैंबलिंग ऐप को भारत में इजाजत नहीं देता है। अगर कोई ऐसा करता है तो यह पॉलिसी का वॉयलेशन है और पेटीएम पर भी इसी के तहत कार्रवाई की गई थी।
  • इस पर कंपनी की प्रोडक्ट, एंड्रॉयड सिक्योरिटी और प्राइवेसी की वाइस प्रेसीडेंट सुजैन फ्रे ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा था कि जब कोई ऐप पॉलिसीज का उल्लंघन करती हैं तो हम डेवलपर को इसकी जानकारी देते हैं। जब तक डेवलपर पॉलिसी के अनुसार बदलाव करता है, तब तक ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया जाता है। दूसरी ओर कंपनी ने रविवार को अपने ब्लॉग पोस्ट में स्पष्ट किया कि पेटीएम के कैशबैक और स्टीकर्स ऑफर्स पॉलिसी के खिलाफ नहीं है, लेकिन गैंबलिंग प्लेटफॉर्म द्वारा इसे तोड़ा गया है।

देश में कारोबारी गतिविधियां बढ़ीं, जुलाई में 8.45 लाख लोगों को नया रोजगार मिला

  • ईपीएफओ ने जून के पे-रोल डाटा को भी रिवाइज किया है। जुलाई में डाटा जारी करते समय ईपीएफओ ने कहा था कि जून में 6.55 लाख नए एनरोलमेंट हुए हैं। अब ईपीएफओ ने डाटा को रिवाइज करते हुए कहा है कि जून 2020 में 4.82 लाख नए एनरोलमेंट हुए थे। 
  • इसके अलावा ईपीएफओ ने अप्रैल और मई का डाटा भी रिवाइज किया है। नए डाटा के मुताबिक, अप्रैल में नया एनरोलमेंट -61,807 रहा है। पहले 20,164 नए एनरोलमेंट की बात कही गई थी। इसी प्रकार मई में नया एनरोलमेंट 40,551 रहा है। जबकि पहले 1.72 लाख एनरोलमेंट की बात कही गई थी।
  • वित्त वर्ष 2019-20 में हर महीने औसत 7 लाख नए एनरोलमेंट होते थे। ईपीएफओ के डाटा के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में कुल नए एनरोलमेंट की संख्या 78.58 लाख रही थी। जबकि इससे पहले वित्त वर्ष 2018-19 में कुल 61.12 लाख नए एनरोलमेंट हुए थे। ईपीएफओ ने सबसे पहले अप्रैल 2018 में नए एनरोलमेंट का डाटा जारी किया था। इसमें सितंबर 2017 तक का नए एनरोलमेंट का डाटा उपलब्ध था।
  • ईपीएफओ के डाटा के मुताबिक, सितंबर 2017 से जुलाई 2020 तक कुल 1.68 नए एनरोलमेंट हुए हैं। ईपीएफओ का कहना है कि पहले प्रोविजनल डाटा जारी किया जाता है जिसे अगले महीने में अपडेट किया जाता है। ईपीएफओ देश के संगठित और असंगठित क्षेत्र के कामगारों के सोशल सिक्युरिटी फंड की देखभाल है। ईपीएफओ के 6 करोड़ से ज्यादा एक्टिव सदस्य हैं। साल में कम से कम 1 बार योगदान करने वालों को एक्टिव सदस्य माना जाता है।

::Sports::

ओपन डि फ्रांस में गोल्फर त्वेसा मलिक दूसरे स्थान पर

  • त्वेसा ने कुल चार अंडर 138 स्कोर किया. 
  • स्वीडन की जूलिया एंगस्ट्रोम 64 का स्कोर करके शीर्ष पर हैं.
  • भारत की ही दीक्षा डागर खराब प्रदर्शन के बाद कट में प्रवेश से चूक गईं. 
  • त्वेसा फ्रांस की सेलाइन हर्बिन के साथ दूसरे स्थान पर हैं और वे जूलिया से चार स्ट्रोक पीछे हैं.

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट