UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 20 October 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 20 October 2020


::National::

केंद्र के कृषि कानून पर  पंजाब मुख्यमंत्री के बयान  

  • केंद्र के कृषि कानूनों (Agriculture Laws) को लेकर पंजाब-हरियाणा में विरोध प्रदर्शन के बीच इस कानून के खिलाफ पंजाब विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया गया. प्रस्ताव पेश करने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) ने कहा, "मैं इस्तीफा देने से नहीं डरता." मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "मुझे अपनी सरकार के बर्खास्त होने का डर नहीं है, लेकिन मैं किसानों को परेशान या बर्बाद नहीं होने दूंगा.”
  • पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंहने केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ राज्य विधानसभा (Punjab Assembly) में एक प्रस्ताव पेश किया. नए कृषि कानूनों के खिलाफ बुलाए विशेष विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन के नेता ने प्रस्ताव पेश किया. मुख्यमंत्री ने केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ तीन विधेयक भी पेश किए. 
  • मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा पेश किए तीन विधेयक, किसान उत्पादन व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विशेष प्रावधान एवं पंजाब संशोधन विधेयक 2020, आवश्यक वस्तु (विशेष प्रावधान और पंजाब संशोधन) विधेयक 2020 और किसान (सशक्तीकरण और संरक्षण) समझौता मूल्य आश्वासन एवं कृषि सेवा (विशेष प्रावधान और पंजाब संशोधन) विधेयक 2020 हैं. 
  • सिंह ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि राज्य का विषय है, लेकिन केन्द्र ने इसे नजरअंदाज कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे काफी ताज्जुब है कि आखिर भारत सरकार करना क्या चाहती है.''
  • कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020, कृषक (सशक्तीरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 विधेयक हाल ही में संसद में पारित हुए थे. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के इन्हें मंजूरी देने के बाद अब ये कानून बन चुके हैं. कृषि राज्यों पंजाब और हरियाणा में किसान केन्द्र के इन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

बिल गेट्स ने कहा- कोविड-19 से निपटने में भारत के अनुसंधान, निर्माण कार्य अहम हैं

  • जाने माने उद्योगपति एवं परमार्थ कार्यों से जुड़े अरबपति बिल गेट्स ने कहा कि कोविड-19 से निपटने, खासकर व्यापक स्तर पर टीके बनाने में भारत के अनुसंधान एवं निर्माण कार्य अहम भूमिका निभाएंगे. गेट्स ने ‘महाचुनौती वार्षिक बैठक 2020' को संबोधित करते हुए कोविड-19 के टीके को बनाने में आ रही दिक्कतों पर चर्चा की.अमेरिकी कारोबारी दिग्गज ने कहा कि भारत ‘‘बहुत प्रेरणादायी'' रहा है क्योंकि उसने पिछले दो दशक में अपने लोगों का स्वास्थ्य सुधारने की दिशा में काफी प्रगति की है.''
  • उन्होंने कहा, ‘‘और अब, कोविड-19 से निपटने, खासकर बड़े स्तर पर टीके बनाने में भारत के अनुसंधान एवं निर्माण कार्य अहम भूमिका निभाएंगे.''गेट्स ने संक्रमण की पहचान करने में भी नवोन्मेष की आवश्यकता पर बल दिया.

EPFO ने शुरू की ई-नामांकन सुविधा

  • EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सदस्यों के लिए ई-नामांकन की सुविधा शुरू की है। यह सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य है। 
  • नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के लिए ई-सेवा पोर्टल का उपयोग करना होगा।ई-नॉमिनेशन (EPFO e-nomination) का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अंशधारक की मृत्यु होने पर क्लेम का सही और जल्दी निपटान हो सकेगा। इससे परिवार को आर्थिक परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। 
  • EPFO e-nomination का दूसरा फायदा यह है कि यदि इसे समय से और सही तरीके से किया गया तो परिवार में विवाद की स्थिति नहीं बनेगी। 
  • EPFO e-nomination से सुनिश्चित होगा कि सदस्य अपने ईपीएफ अकाउंट की ओनरशिप ले और समय-समय पर उसे अपडेट करे। यह पेंशन फंड के असल वैल्युएशन में मददगार है।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::international::

दक्षिण चीन सागर: चीन से जंग की तैयारी में जुटी ताइवानी सेना

  • दक्षिण चीन सागर में चीनी ड्रैगन के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए ताइवान की वायुसेना ने जंग की तैयारी तेज कर दी है। ताइवान की एयरफोर्स ने अपना वार्षिक हवाई युद्धाभ्यास शुरू कर दिया। इस दौरान ताइवान के एयर डिफेंस सिस्टम को किसी भी हमले से निपटने के लिए परखा गया। 
  • ताइवान की वायुसेना ने कहा कि 35 एमएम की तोपों ने 'दुश्मन' के लड़ाकू विमानों को आकाश में बर्बाद करने के लिए जमकर गोले दागे। चीन से लगातार हो रहे हवाई अतिक्रमण के बीच ताइवान की वायुसेना ने कहा कि वह अपने एयरस्पेस की रक्षा करने के लिए तैयार है।
  • ताइवान की वायुसेना ने बताया कि हवाई अभ्यास के दौरान शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। तोपखाना यूनिट ने रात को भी जोरदार तरीके से गोले दागकर अपनी क्षमता से दुनिया को रू-ब-रू कराया। 
  • इस दौरान ताइवान के रेडार सिस्टम ने पूरे आकाश पर कड़ी निगरानी रखी। वायुसेना ने कहा कि इस दौरान जवानों ने अपनी क्षमता का जोरदार प्रदर्शन किया। उधर, ताइवान की वायुसेना के फाइटर जेट ने हुआलिएन स्थित चिया शान एयरबेस पर ड्रिल किया। ताइवान की एयरफोर्स ने बताया कि इस अभ्यास में एफ-16, स्वदेशी रक्षा विमान, मिराज-2000 और पी-3सी विमान हिस्सा ले रहे हैं।
  • चीन की सेना दक्षिण चीन सागर में एक बार फिर से ताइवान पर बड़े हमले की तैयारी में जुटी हुई है। इस बीच ताइवान से लगती सीमा पर चीन ने DF-17 हाइपरसोनिक मिसाइल को तैनात किया है। चीन ने इस इलाके में तेजी से अपने सैनिकों की तादात को भी काफी बढ़ाया है। चीन ने ताइवान से लगी सीमा पर रूस से खरीदी गई S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को भी तैनात किया है। इसका शक्तिशाली रडार 600 किलोमीटर दूर से ही ताइवानी सेना के मिसाइलों, ड्रोन और लड़ाकू विमानों का पता लगा सकता है। S-400 का रडार सिस्टम बहुत परिष्कृत है और पूरे ताइवान को कवर करने में सक्षम है। इसमें लगी मिसाइलें ताइवान के किसी भी लड़ाकू विमान को मार गिराने में सक्षम हैं।

::Economy::

Income Tax और GST रिर्टन फाइलिंग की तारीख बढ़ी

  • सरकार ने आयकर रिटर्न (IT Return) से लेकर जीएसटी रिटर्न (GST Return) तक दाखिल करने की तारीख बढ़ा दी है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, वित्त वर्ष 2018-19 के लिए कारोबारियों को जीएसटीआर-9 और 9-सी के रिटर्न दाखिल करने में राहत दी गई है। 
  • अब कारोबारी ये रिटर्न 31 अक्टूबर तक दाखिल कर सकेंगे। यह अवधि बुधवार को खत्म हो गई थी। हालांकि कारोबारी इसे 31 दिसंबर तक बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसके साथ ही 500 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार के लिए पहली अक्टूबर से ई-इनवॉयसिंग को भी अनिवार्य कर दिया गया है।
  • कोरोना संक्रमण को देखते हुए बुधवार को आयकर रिटर्न की तारीख में भी बढ़ोतरी की गई है। अब वित्त वर्ष 2018-19 और मूल्यांकन वर्ष 2019-20 के लिए भरे जाने वाले आयकर रिटर्न की तारीख को बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया गया है। यह समयसीमा भी 30 सितंबर को खत्म हो गई थी। इस पहले भी इसकी समयसीमा में कई बार बढ़ोतरी हो चुकी है।
  • लॉकडाउन लगभग पूरी तरह खत्म हो जाने से निर्यात के मोर्चे पर अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर संकेत मिलने लगे हैं। निर्यातकों को अक्टूबर-नवंबर के लिए पिछले पांच महीनों के मुकाबले 20 प्रतिशत तक अधिक ऑर्डर मिल रहे हैं। निर्यातकों के मुताबिक नए ऑर्डर का स्तर कोरोना से पहले के आसपास है और चालू वित्त वर्ष (2020-21) की तीसरी तिमाही (अक्टूबर- दिसंबर) के निर्यात में बढ़ोतरी की पूरी उम्मीद है। निर्यातकों के मुताबिक इंजीनियरिंग उत्पाद, रेडीमेड गारमेंट्स, लेदर उत्पाद व हैंडीक्राफ्ट्स जैसे रोजगारपरक क्षेत्रों में भी पिछले पांच महीनों के मुकाबले ऑर्डर में बढ़ोतरी दिख रही है।

रीटेल बिजनस में फिर से नई कहानी लिख सकता है बियाणी परिवार

  • फ्यूचर ग्रुप (Future Group) के प्रमोटर किशोर बियाणी (Kishore Biyani) और उनका परिवार अगले 15 साल तक रीटेल कारोबार में नहीं उतर सकता है। इसकी वजह रिलायंस इडंस्ट्रीज के साथ हुआ एक करार है। यही वजह है कि रीटेल बिजनस में बियाणी परिवार की कहानी अब खत्म मानी जा रही है। लेकिन किशोर बियाणी के भतीजे और फ्यूचर रीटेल के एमडी राकेश बियाणी परिवार के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। 
  • सूत्रों के मुताबिक राकेश बियाणी का नाम इस करार में नहीं है।
  • राकेश Ethnicity ब्रांड के नाम से एथनिक वियर स्टोर्स की एक चेन चलाते हैं। वह फ्यूचर ग्रुप के फैशन रीटेल के कर्ताधर्ता हैं और रीटेल से जुड़ी कई संस्थाओं में कई पदों पर काम कर चुके हैं। फ्यूचर ग्रुप के एक करीबी सूत्र ने कहा, 'उनके पास रीटेल कारोबार का बहुत अनुभव है और वह चुप नहीं बैठेंगे। वह बियाणी परिवार के युवा सदस्यों को भी बिजनस में उतरने के लिए तैयार करते रहे हैं।' 

 :: SCIENCE  AND  TECH:  :  

अंतरिक्ष में टला हादसा, सैटलाइट-रॉकेट मलबे के 2 बड़े टुकड़े टकराने से बचे

  • अंतरिक्ष क्षेत्र में एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। अंतरिक्ष में मलबे के तौर पर बेकार पड़ी रूसी सैटेलाइट और निष्क्रिय चीनी रॉकेट के बीच संभावित टक्कर का खतरा टल गया है। हालांकि, कैलिफोर्निया स्थित अंतरिक्ष मलबे को ट्रैक करने वाली कंपनी लियोलैब्स ने इन दो ऑब्जेक्ट्स की टक्कर होने की 10 प्रतिशत से अधिक संभावना जताई थी।
  • लियोलैब्स ने कहा कि रूसी सैटेलाइट और निष्क्रिय चीनी रॉकेट का संयुक्त द्रव्यमान लगभग 2,800 किलोग्राम था। स्पेस डॉट कॉम ने शुक्रवार को बताया कि अगर दोनों ऑब्जेक्ट्स की आपस में टक्कर हो जाती तो मलबे का एक विशाल बादल पैदा हो गया होता, क्योंकि वे 52,950 किलोमीटर प्रति घंटे की बहुत तेज गति के साथ एक-दूसरे की तरफ बढ़ रहे थे। शुक्रवार को 1256 जीएमटी पर दोनों ऑब्जेक्ट्स एक-दूसरे के काफी करीब थे।
  • गनीमत रही कि यह आपस में नहीं टकराए। दोनों ऑब्जेक्ट्स का नाम कॉस्मोस 2004 और सीजेड-4सी आर/बी नाम दिया गया था। लियोलैब्स ने अपने एक ट्वीट में जानकारी दी है कि उनके हालिया डेटा यह पुष्टि करते हैं कि कॉस्मोस 2004 अभी भी बरकरार है। कंपनी ने बताया कि वह आगे के जोखिम पर अगले सप्ताह जानकारी साझा करेगी। यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी की ओर से अंतरिक्ष मलबे पर जारी की गई एक रिपोर्ट का अनुमान है कि वर्तमान में कक्षा में एक 10 सेंटीमीटर से बड़ी (सॉफ्टबॉल के आकार से बड़ी) 34,000 मलबे की वस्तुएं हैं।

::SOPRTS::

गोल्फ टूर्नामेंट में जेसन कोकरेक ने 233वें प्रयास में पीजीए टूर खिताब जीता

  • जेसन कोकरेक ने अंतिम दौर में आठ अंडर 64 के स्कोर के साथ सीजे कप गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीता जो 233वें प्रयास में उनका पहला पीजीए खिताब है। कोकरेक अपने 10वें सत्र में खेल रहे हैं।
  • कोकरेक ने दो शॉट की बढ़त के साथ अपने करियर का पहला पीजीए खिताब जीता। कोररेक ने खिताबी जीत के बाद कहा, ‘‘अपनी पहली जीत के लिए इतना लंबा इंतजार करना, यह काफी विशेष चीज है। इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती।’’ सीजे कप को कोविड-19 महामारी के कारण दक्षिण कोरिया से यहां स्थानांतरित किया गया।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट