आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसामयिकी (करंट अफेयर्स) Current Affairs for IAS Exams - 21 February 2017

IAS EXAM


आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसामयिकी (करंट अफेयर्स) Current Affairs for IAS Exams - 21 February 2017


:: राष्ट्रीय ::

1000 रुपए के नए नोट जल्द आएंगे- RBI अधिकारी ने कहा

  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही 1000 रुपए के नए नोट लाने वाला है। यह बात RBI के एक सीनियर अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताई।
  • अधिकारी ने आगे बताया कि अब 1000 रुपए के नोट कबतक मार्केट में आएंगे इसकी जानकारी नहीं दी जा सकती।
  • मोदी सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया था।

रक्षा मंत्रालय और आंध्र प्रदेश सरकार के विवाद में फंसा आईएनएस विराट

  • 3 दशकों तक भारतीय नेवी में सेवा देने वाले देश के सबसे पुराने जहाज आईएनएस विराट पर कबाड़ में बिक जाने का खतरा मंडरा रहा है।
  • इस 58 साल पुराने जंगी जहाज की रिटायरमेंट की तारीख 6 मार्च तय की गई हैI
  • इस जहाज ने 27 साल तक रॉयल ब्रिटिश आर्मी में अपनी सेवाएं दी थीं, इसके बाद इसे 1987 में भारतीय नेवी में शामिल कर लिया गया।
  • 13 मंजिल वाले आईएनएस विराट को म्यूजियम में तब्दील करने में ही 1000 करोड़ का खर्च आएगा।
  • नेवी 5 लाख नॉटिकल मील (करीब 9 लाख 30 हजार किमी) का सफर कर चुके आईएनएस विराट के समृद्धशाली इतिहास को संजो कर रखने के मूड में है। वह नहीं चाहती कि इस हश्र वही हो जो भारत के पहले एयरक्राफ्ट करियर आईएनएस विक्रांत के साथ हुआ था। बता दें कि आईएनएस विक्रांत का लोहा अॉटो कंपनी बजाज ने खरीद लिया था। इसके बाद उसने इसके लोहे से बजाज वी15 बाइक बनाई थी।

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

हथियारों की बिक्री ने 70 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, भारत खरीदारी में अव्वल

  • स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के अनुसार साल 2012 से 2016 के बीच पूरी दुनिया में खरीदे गए कुल हथियारों का 13 प्रतिशत भारत ने खरीदा।
  • पूरी दुनिया में हथियार खरीदने के मामले में भारत के बाद सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, चीन और अल्जीरिया का स्थान है।
  •  साल 2007 से 2011 के बीच भारत ने दुनिया के कुल हथियारों की बिक्री के 9.7 प्रतिशत हथियार खरीदे थे जो किसी भी देश द्वारा इस दौरान खरीदे गए हथियारों से ज्यादा थे। सऊदी अरब ने साल 2012 से 2016 के बीच उसके पांच साल पहले की तुलना में 212 प्रतिशत ज्यादा हथियारों का आयात किया। सऊदी अरब ने इस दौरान हथियारों की कुल बिक्री का 8.2 प्रतिशत खरीदा।
  • भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को आधुनिक बनाने के लिए 250 अरब डॉलर (करीब 167 लाख करोड़ रुपये) खर्च करने का इरादा जताया है।
  • मॉर्लो के अनुसार आयातित हथियारों पर भारत की निर्भरता चिंताजनक है। भारत सबसे ज्यादा रूस, अमेरिका और इसराइल से हथियार खरीदता है।
  • वहीं भारत का पड़ोसी और प्रतिद्वंद्वी चीन हथियारों के मामले में आत्मनिर्भर होता जा रहा है।
  • हथियारों की खरीदारी के मामले में चीन की हिस्सेदारी पिछले पांच सालों में घटी है। साल 2007 से 2011 के बीच पूरी दुनिया में हथियारों की कुल खरीद में चीन का हिस्सा 5.5 प्रतिशत था। वहीं साल 2012 से 2016 के बीच चीन का हिस्सा घटकर 4.5 प्रतिशत हो गया।

:: अंतरराष्ट्रीय ::

चीन बना रहा है तीसरा युद्धपोत

  • साउथा चाइना सी पर चीन हमेशा से ही अपना दावा करता रहा है। वहीं अपने इस दावे को और मजबूत करने के लिए चीन अपना तीसरा युद्धपोत तैयार कर रहा है।
  • चीनी एक्सपर्ट्स का दावा है कि चीन लगभग 5-6 युद्धपोत बनाएगा।
  • चीन का पहला युद्धपोत काफी पुराना हो चुका है वहीं उनका दूसरा मॉडल 2020 तक सर्विस में आ जाएगा।
  • चीन का पहला युद्धपोत काफी पुराना हो चुका है वहीं उनका दूसरा मॉडल 2020 तक सर्विस में आ जाएगा। दूसरा युद्धपोत 001A स्काई-जम्प तकनीक से बनाया जा रहा है। इसे बनाने में बेहद एडवांस कैटापुल्ट टेक्नॉलिजी का इस्तेमाल हो करा है।
  • तीसरा युद्धपोत 002 शंघाई में तैयार किया जा रहा है।

ट्रंप ने लेफ्टिनेंट जनरल मैक्मास्टर को बनाया US का नया NSA

  • लेफ्टिनेंट जनरल एचआर मैक्मास्टर अब अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के नए एनएसए हैं।
  • वह अभी तक सेना में हैं और अमेरिकी इतिहास में शायद यह पहला मौका है जब किसी सर्विंग ऑफिसर को एनएसए का पद दिया गया है।
  • वर्तमान में मैक्मास्टर, आर्मी कैपेबिलिटीज इंटेग्रेशन सेंटर के निदेशक हैं।
  • कार्यवाहक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जनरल (सेवानिवृत्त) कीथ केलॉग अब ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में काम करेंगे।

ऑपरेशन क्लीन मनी का दूसरा चरण मार्च में, 5 लाख से कम कैश जमा करने वालों की नहीं होगी जांच

  • नोटबंदी के दौरान बैंक खातों में अघोषित नकदी जमा की पड़ताल कराने के लिए आयकर विभाग आपरेशन क्लीन मनी का दूसरा चरण अगले महीने मार्च में शुरू कर सकता है।
  • माना जा रहा है कि इस चरण में 5 लाख से कम नकदी जमा कराने वालों को जांच के दायरे से बाहर रखा जा सकता है।
  • आयकर विभाग इस काम के लिए अगले 10 दिनों के भीतर दो डेटा एनालिस्ट फर्मों की नियुक्ति करेगा जो कि 8 नवंबर 2016 से पहले और उसके बाद बैंक खातों में जमा की गई नकदी की जांच करेंगे।
  • एक अधिकारी ने बताया कि विभाग की इस कवायद का उद्देश्य उस व्यक्ति के अनेक बैंक खातों या पैन नंबरों को आपस में जोड़ना है जिसने इस अवधि के दौरान बड़ी संख्या में नकदी जमा करवाई है।
  • आयकर विभाग ने समान पते, पैन संख्या, टेलीफोन नंबर, ईमेल पते या नाम जैसी समानता के आधार पर विभिन्न जमाओं में तार जोड़ने की कोशिश शुरू की है।

:: खेल-कूद ::

फेडरर ने नडाल को डबल्स पार्टनर

  • रॉजर फेडरर ने इस वर्ष होने वाले प्रारंभिक लेवर कप टेनिस टूर्नामेंट में रफाएल नडाल के साथ डबल्स में जोड़ी बनाने की इच्छा जताई है।
  • इसमें ब्योर्न बोर्ग की यूरोपियन टीम का जॉन मैकेनरो की रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड टीम के बीच मुकाबला होगा।
  • यह टूर्नामेंट रॉड लेवर के नाम पर होगा, जो कैलेंडर ग्रैंड स्लैम ‍बनाने वाले अंतिम खिलाड़ी थे। उन्होंने 1969 में यह उपलब्धि हासिल की थी।
  • यह टूर्नामेंट ओलिंपिक वर्ष को छोड़कर हर वर्ष आयोजित किया जाएगा। इसमें 6-6 खिलाडि़यों की टीम हिस्सा लेगी। 4-4 खिलाड़ी विम्बल्डन के बाद एटीपी रैंकिंग के अनुसार चुने जाएंगे और दो-दो खिलाडि़यों का चयन कप्तान बोर्ग और मैकेनरो करेंगे।

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)