UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 21 September 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 21 September 2020


::National::

कुपोषण को नियंत्रित करने के लिए आयुष तथा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

  • पोषण अभियान के तहत कुपोषण को नियंत्रित करने के लिए आज नई दिल्ली में आयुष मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत कुपोषण को नियंत्रित करने के लिए समय पर खरे उतरे और वैज्ञानिक रुप से सिद्ध आयुष आधारित समाधानों पर काम किया जाएगा।
  • आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव श्री राम मोहन मिश्रा ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन इरानी और आयुष मंत्री श्री श्रीपद येसो नाइक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
  • इस अवसर पर श्री श्रीपद नाइक ने कहा कि आयुर्वेद और अन्य आयुष प्रणालियों में गर्भवती महिलाओं द्वारा आहार का सही सेवन, माताओं में शिशुओं को स्तनपान कराने की आदत डालना, माताओं में दूध के स्राव को बेहतर करने के लिए पारंपरिक उत्पादों का उपयोग तथा बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन आदि के बेहतर तरीकों  के माध्यम से हल्के और मध्यम कुपोषण की समस्या से निपटने के कई विशिष्ट उपाय मौजूद हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत को पारंपरिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों का सबसे बड़ा नेटवर्क होने का गौरव प्राप्त है। अपनी व्यापक पहुंच, सामर्थ्य, सुरक्षा और लोगों के भरोसे के कारण ये व्यापक रूप से स्वीकार किए जाते हैं। इसने मंत्रालय को चिकित्सा की ऐसी प्रासंगिक प्रणाली को एकीकृत करने का अवसर दिया है जिनकी व्यापक स्वीकृति है।
  • समझौता ज्ञापन के तहत आयुष और महिला एंव बाल विकास मंत्रालय आयुर्वेद, योग और अन्य आयुष प्रणालियों  के माध्यम से पोषण अभियान में आयुष को एकीकृत करने और कुपोषण के प्रबंधन के लिए मिलकर काम करेंगे। “पोषण अभियान” या राष्ट्रीय “पोषण मिशन” भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तहत बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण परिणामों में सुधार करने के लिए चलाया गया भारत सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है।
  • इसके लिए दोनों मंत्रालयों के बीच परस्पर सहयोग के विशिष्ट क्षेत्रों में (i) पोषण अभियान में आयुष प्रणालियों को एकीकृत करना और (ii) आयुर्वेद, योग और अन्य आयुष प्रणालियों के सिद्धांतों और प्रथाओं के माध्यम से कुपोषण पर नियंत्रण करना शामिल है। 

भारतीय रेल आज से तेज गति की 40 क्लोन ट्रेन शुरू कर रहा है

  • भारतीय रेल आज से तेज गति की 40 क्लोन ट्रेन शुरू कर रहा है। इनके ठहराव स्टेशन भी कम होंगे। जिन यात्रियों को आपात आवश्यकता के लिए यात्रा करनी है या जिन्होंने अंतिम समय में यात्रा का फैसला किया है उनके लिए क्लोन ट्रेन वरदान साबित होगी। 
  • इन रेलगाड़ियों के अपने मूल रेलगाड़ी के पहुंचने के समय से दो-तीन घंटा पहले गन्तव्य तक पहुंचने की आशा है।
  • पूर्व मध्य रेलवे के तहत दस क्लोकन रेलगाड़ियां बिहार और दिल्लीर के बीच चलेंगी। 
  • उत्तर रेलवे भी  दिल्लीत से बिहार, पश्चिम बंगाल से दिल्लील, पंजाब से पश्चिम बंगाल तथा उत्तर प्रदेश से दिल्लीय के लिए दस क्लोबन रेलगाड़ियों का परिचालन करेगा।

    UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

    UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::International::

ओरेकल, वॉलमार्ट ने टिकटॉक के अमेरिकी संचालन का अधिग्रहण किया

  • अमेरिका के राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने ओरैकल और वॉलमार्ट के लिए टिकटॉक के यूएस ऑपरेशंस को हासिल करने के लिए डील को मंजूरी दे दी है।
  • इससे पहले ट्रम्प ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला दिया था और कहा था कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता नही किया जाएगा। 
  • ट्रम्प ने कहा कि नई कंपनी का मुख्यालय टेक्सास में होगा, यह 25,000 लोगों को नौकरी देगी और अमेरिका को 5 बिलियन डॉलर का योगदान देगी।
  • ओरेकल और वालमार्ट से महत्वपूर्ण इक्विटी स्टेक लेने की उम्मीद है,यही नही ये दोनों टिकटॉक के स्रोत कोड का निरीक्षण कर  सभी डेटा को एकत्र करेंगे। 
  • वहीं ऐप के यूएस डाउनलोड पर प्रतिबंध आज से लागू हो गया है।

 चक्रवातीय तूफान सैली ने अमेरिका के तटीय इलाकों में बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया

  • चक्रवातीय तूफान सैली ने अमेरिका के तटीय इलाकों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है। तूफान की वजह से अलबामा के तटीय इलाकों में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि कई लापता बताए जा रहे हैं। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था तूफान की वजह से धवस्त हो गई है।
  • पांच लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं। अलबामा के तट से टकारने के बाद पूरे इलाके में तबाही मचाते हुए तूफान उत्तरी तटों की ओर बढ़ गया है। तूफान की वजह से अमेरिका के अलबामा, फ्लोरीडा और जॉर्जिया में भारी बारिश हुई।
  • इस चक्रवातीय तूफान की वजह से अमेरिका के पूर्वी अलबामा से लेकर जॉर्जिया के मध्य हिस्से तक भारी बारिश हुई है। 
  • चक्रवातीय तूफान सैली अलबामा के दक्षिण पूर्व मोंटगोमरी में अब कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है। एक दिन पहले 169 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान अलबामा के समुद्री तटों से टकराया था। 

::Economy::

राज्यसभा ने दिवाला और ऋण शोधन अक्षमता संहिता द्वितीय संशोधन विधेयक पारित कर दिया

  • राज्यसभा ने दिवाला और ऋण शोधन अक्षमता संहिता द्वितीय संशोधन विधेयक पारित कर दिया है। इसमें व्यक्तियों और कंपनियों की दिवाला और ऋण शोधन प्रक्रिया से निपटने के लिए 2016 की संहिता में संशोधन किया गया है।
  • वित्तामंत्री निर्मला सीतारामन ने विधेयक पेश करते हुए कहा कि ऋण शोधन अक्षमता ऐसी स्थिति है, जिसमें कोई व्याक्ति या कंपनी अपने बकाया ऋण की राशि चुकाने में असमर्थ हो जाती है।
  • विधेयक में संहिता के तहत कंपनी के दिवाला होने की प्रक्रिया को अस्थाेयी रूप से निलंबित करने की भी व्यावस्थाो है। 
  • यह विधेयक इस वर्ष जून में लागू किए गए अध्याणदेश का स्थानन लेगा। वित्तसमंत्री ने कहा कि ये संशोधन कोविड महामारी से उत्पहन्न स्थिति की वजह से लाने पड़े हैं, ताकि कारोबार को कठिन स्थिति में दिवालापन की कार्रवाई से संरक्षण दिया जा सके। 
  • इसके अंतर्गत दो सौ 58 कंपनियों को डूबने से बचाया जा सकता है।

रेलवे के निजीकरण का कोई प्रस्ताव नहीं: रेल मंत्री

  • केन्द्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि रेलवे के निजीकरण का कोई प्रस्ताव नहीं है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।
  • रेल मंत्री ने कहा कि 2030 तक रेलवे नेटवर्क के विस्ताधर, क्षमता वृद्धि और अन्य आधुनिकीकरण के लिए पचास लाख करोड़ रुपये निवेश करने की आवश्येकता होगी। 
  • रेल मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल के अंतर्गत रेलवे ने कुछ पहल की है, जिसमें बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए चयनित रेल मार्गों पर यात्री रेलगाडि़यों को चलाना और कैपिटल फंडिंग के अंतर को मिटाने के साथ-साथ आधुनिक रेक भी शामिल किया जाना है। 
  • रेल मंत्री ने कहा कि ऐसे सभी मामलों में रेल संचालन और सुरक्षा प्रमाणन भारतीय रेल के पास ही रहेगा।  
  • रेल मंत्री ने यह भी बताया कि रेल के डिब्बेा, इंजन और गोदामों के रखरखाव के लिए निजी निवेश की आवश्यीकता है। उन्होंटने स्पष्ट किया कि भारतीय रेलवे की सेवाओं का परिचालन प्रभावित नहीं हो रहा है। रेल मंत्री ने कहा कि भारत में कोई भी नियमित यात्री रेलगाड़ी निजी ऑपरेटरों द्वारा संचालित नहीं की जा रही है। 

::Science and tech::

सूरज से 100 अरब गुना बड़ा Black Hole खोल सकता है ब्रह्मांड की उत्पत्ति राज

  • वैज्ञानिक हमारे सूरज से 100 अरब गुना ज्यादा बड़े ब्लैक होल की मदद से ब्रह्मांड के एक रहस्य से पर्दा उठाने की कोशिश में लगे हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि ब्लैक होल इतने या इससे बडे़ हो सकते हैं। अगर ऐसा ब्लैकहोल मिल जाता है तो इस बात की तह तक भी पहुंचा जा सकता है कि ब्रह्मांड बना कैसे था। वैज्ञानिकों को भरोसा है कि इस ब्लैक होल की मदद से डार्क मैटर (Dark Matter) को समझा जा सकता है जिससे 80% ब्रह्मांड बना है।
  • रिसर्चर्स ने सूरज के 100 अरब गुना बड़े काल्पनिक ब्लैक होल की बात की है जिन्हें Stupendously Large Black Holes या SLAB कहा गया है। इनके होने का अभी कोई सबूत नहीं मिला है लेकिन ऐसे Supermassive Black Hole (SMBH) हैं जो करीब-करीब उतने बड़े हैं।
  • म्यूनिक में लडविग मैग्जिमिलियन यूनिवर्सिटी में थिअरिटकल कॉस्मॉलजिस्ट फ्लोरियन कूनेल ने Space.com को बताया है, 'यह हैरान करने वाली बात है कि SLABS के संभावित अस्तित्व पर कम ध्यान दिया गया है क्योंकि सैद्धांतिक तौर पर वह हो सकते हैं।' हालांकि, यह वैज्ञानिकों को समझ नहीं आया है कि वे बन कैसे सकते हैं।

::Sports::

इटालियन ओपन: रूड को हराकर दसवीं बार फाइनल में पहुंचे नोवाक

  • दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच रिकॉर्ड 36वीं एटीपी मास्टर्स 1000 ट्रॉफी से एक जीत दूर रह गए हैं। 
  • सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने नार्वे के 21 वर्षीय कैस्पर रूड को 7-5, 6-3 से शिकस्त देकर दसवीं बार इटालियन ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया। जोकोविच और राफेल नडाल ने 35-35 मास्टर्स खिताब जीते हैं। उनके बाद रोजर फेडरर (28) का नंबर आता है। 
  • पांच बार के चैंपियन जोकोविच का खिताब के लिए सामना डिएगो श्वार्टजमैन या डेनिस शापोवालोव से होगा। डिएगो ने क्वार्टर फाइनल में सात माह बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रहे राफेल नडाल को 6-2, 7-5 से बाहर किया। 
  • यह नडाल की अर्जेंटीना के डिएगो के खिलाफ दस मैचों में पहली हार है।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट