UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 22 September 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 22 September 2020


::National::

राज्यसभा ने फॉरेंसिक विज्ञान विवि, राष्ट्रीय रक्षा विवि संबंधी विधेयकों को दी मंजूरी

  • राज्यसभा ने दो अहम विधेयकों को पारित कर दिया जिनमें राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना से संबंधित हैं। 
  • लोकसभा दोनों विधेयकों को पहले ही मंजूरी दे दी है। राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक, 2020 में गुजरात फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के रूप में उन्नयन करने का प्रस्ताव किया गया है। 
  • हंगामे को लेकर आठ विपक्षी सदस्यों को निलंबित किए जाने के विरोध में विपक्ष के कई दलों के सदस्य सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। विधेयक पर हुयी संक्षिप्त चर्चा का जवाब देते हुए गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि किसी भी मामले में पुलिस की जांच में फॉरेंसिक विज्ञान पड़ताल की अहम भूमिका होती है। 
  • राज्यसभा ने इसके बाद राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय विधेयक, 2020 को संक्षिप्त चर्चा के बाद मंजूरी दी। इस विधेयक में गुजरात में एक राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव किया गया है।
  • विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए गृह राज्यमंत्री रेड्डी ने बताया कि गुजरात सरकार ने गांधीनगर स्थित राष्ट्रीय शक्ति विश्वविद्यालय को केन्द्रीय संस्थान बनाने का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया क्योंकि इससे नये विश्वविद्यालय को बनाने में कम समय और कम आर्थिक संसाधन लगेंगे। 
  • विधेयक में गांधीनगर के इस संस्थान का उन्नयन राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के रूप में करने और इसे राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा देने का प्रावधान है।

वनों में आग पर राष्ट्रीय कार्य योजना के क्रियान्वयन की निगरानी के लिये समिति गठित

  • पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनटीजी) को बताया कि उसने पहाड़ी राज्यों में वनों में लगने वाली आग पर राष्ट्रीय कार्य योजना के क्रियान्वयन पर नजर रखने के लिये सचिव की अध्यक्षता में एक केंद्रीय निगरानी समिति (सीएमसी) गठित की है। 
  • मंत्रालय ने एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ को बताया कि वनों की आग के प्रभाव और उनके प्रबंधन के लिये मंत्रालय ने जंगल की आग को लेकर एक राष्ट्रीय कार्य योजना बनाई है जिसे सभी राज्य सरकारों को उचित कार्रवाई के लिये भेजा गया है। 
  • केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने एनजीटी को बताया कि वनों में लगने वाली आग की रोकथाम, नियंत्रण और प्रबंधन की जिम्मेदारी मुख्य रूप से राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन की है। 
  • मंत्रालय केंद्र द्वारा प्रायोजित वन आग रोकथाम एवं प्रबंधन योजना के तहत जंगल की आग रोकने और उसके प्रबंधन के लिये वित्तीय सहायता देकर राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के प्रशासन की मदद करता है। 
     

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::International::

श्रीलंका की सरकार ने 20वें संविधान संशोधन विधेयक संसद में पेश किया

  • श्रीलंका की सरकार ने राष्ट्रपति को और शक्तियां देने के उद्देश्य से ससंद के पटल पर 20वां संविधान संशोधन विधेयक पेश किया। 
  • सरकार ने दो सितंबर को 20ए विधेयक का मसौदा गजट में प्रकाशित किया जो वर्ष 2015 में 19वें संविधान संशोधन का स्थान लेगा। बता दें कि 19वें संविधान संशोधन में राष्ट्रपति की शक्तियों में कटौती की गई थी और संसद की भूमिका को मजबूत किया गया था। 
  • वर्ष 1978 में सभी कार्यकारी शक्तियां राष्ट्रपति में समाहित करने के बाद 19ए संविधान संशोधन को सबसे अधिक प्रगतिशील और लोकतंत्र समर्थक बदलाव माना जा रहा था। संसद में पेश 20वें संविधान संशोधन के मसौदे के मुताबिक राष्ट्रपति को पूरी कानूनी सुरक्षा प्रदान की गई है और 19ए के उस प्रावधान को हटाया गया है जिसमें राष्ट्रपति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। 

::Economy::

रेलवे में कन्फर्म सीट न मिली तो कोई दिक्कत नहीं, विमान में कर सकते हैं सफर

  • देश में रेलवे से टिकट बुक करने के बाद आपको कन्फर्मेशन का इंतजार करना होता है। वहीं आपको टिकट कैंसल भी करनी पड़ती है, जिसकी वजह से यात्रियों के सफर पर असर पड़ता है। 
  • मुंबई स्थित स्टार्टअप रेलोफाई (Railofy) ने भारत की पहली ‘वेस्टलिस्ट और आरएसी प्रोटेक्शन’ सेवा शुरू की है, जो भारत में वेटलिस्ट समस्या से निपट रही है।
  • यात्रियों को लंबा सफर तय करने के लिए फ्लाइट या ट्रेन ही दो विकल्प रहते हैं। लेकिन अक्सर फ्लाइट का टिकट थोड़ा महंगा होने के चलते यात्री ट्रेन से ही सफर करना पसंद करते हैं। इसके बाद आपको चार्ट तैयार होने की प्रतीक्षा करनी पड़ती है और यदि टिकट कन्फर्म नहीं होती है तो यात्रा रद्द करनी पड़ती है। 
  • यात्री को रेलोफाई की वेबसाइट या ऐप पर जाकर, अपने टिकट का पीएनआर नंबर डालना होगा। वहीं यात्री को एक शुल्क जमा करना होगा, जो हर यात्रा के हिसाब से तय किया गया है। इसके बाद रेलोफाई यात्री के वेटलिस्ट टिकट को ट्रैक करता रहता है। यदि यात्री का टिकट कन्फर्म नहीं होता, तो रेलोफाई यात्री को फ्लाइट का टिकट देकर उसकी यात्रा पूरी करवाता है। वहीं यात्री को ट्रेन के ही दाम पर विमान से यात्रा करने का मौका मिलता है।

SBI का सीनियर सिटिजंस को खास तोहफा, पूरे साल उठा सकेंगे इस स्कीम का लाभ

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने वैसे तो FD रेट्स में कटौती की, लेकिन देश के इस सबसे बड़े सरकारी बैंक ने सीनियर सिटिजंस को खास तोहफा प्रदान किया है। SBI ने सीनियर सिटिजंस की खास एफडी जमा योजना SBI Wecare Deposit को अब साल के अंत तक बढ़ा दिया है।
  • SBI Wecare Deposit में सीनियर सिटिजंस को FD की ब्याज दर पर आम लोगों की तुलना में 0.50 प्रतिशत के अधिक फायदे के अलावा 0.30 प्रतिशत का अतिरिक्त फायदा मिलता है। सीनियर सिटिजंस इस स्कीम का फायदा केवल 5 साल या उससे अधिक की अवधि वाले FD पर ही ले सकते हैं। इस स्कीम में सीनियर सिटिजंस को आम लोगों की तुलना में 0.80 प्रतिशत ज्यादा ब्याज मिलता है।
  • SBI ने मई में इस स्कीम की घोषणा करते हुए कहा कि इसका लाभ 30 सितंबर तक उठाया जा सकता है। अब बैंक ने इसकी डेडलाइन को बढ़ाते हुए इसे 31 दिसंबर तक कर दिया है। एसबीआई वैसे भी सीनियर सिटिजंस को सभी तरह की एफडी पर आम लोगों की तुलना में 0.50 प्रतिशत ब्याज ज्यादा ही देता है, लेकिन इस स्कीम में 5 साल या उससे ज्यादा अवधि की एफडी पर 0.80 प्रतिशत का फायदा होगा।
  • एसबीआई की ब्याज दर में हुए संशोधन के बाद 5 साल से ज्यादा की एफडी पर आम लोगों के लिए ब्याज दर 5.40 प्रतिशत कर दी गई है। यदि कोई सीनियर सिटिजन 5 साल या उससे अधिक की अवधि के लिए एफडी करवाएगा तो उसे अब 6.20 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।
  • एसबीआई ने 2 करोड़ रुपए से कम की एक साल से लेकर दो साल से कम अवधि वाली एफडी पर ब्याज दरों में कटौती की है। यह कटौती 0.20 प्रतिशत की हुई है। यह नई दर 10 सितंबर से प्रभावी हो गई है। अब एसबीआई में 2 करोड़ रुपए से कम की एक साल से लेकर दो साल से कम अवधि वाली एफडी पर सालाना ब्याज दर 4.90 प्रतिशत हो गई है, यह पहले 5.10 प्रतिशत थी।

::Science and tech::

कोरोना वायरस के खिलाफ 'रक्षा कवच' बन रहा डेंगू, एशिया और लैटिन अमेरिका में हुए शोध में खुलासा

  • कोरोना वायरस से जूझ रही पूरी दुनिया के लिए एक अच्छी खबर है। ब्राजील में हुए एक शोध में डेंगू के प्रसार और कोरोना वायरस के बीच संबंध निकल सामने आया है। इस शोध में पता चला है कि कि डेंगू बुखार कोरोना वायरस महामारी से बचाव में रक्षा कवच बन रहा है। डेंगू लोगों को कुछ हद तक रोग प्रतिरोधक क्षमता दे रहा है जो कोरोना वायरस से जूझने में मदद कर रहा है।
  • ब्राजील में हुए अध्ययन में कहा गया है, 'यह असाधारण जानकारी डेंगू वायरस एंटीबॉडी और कोरोना वायरस के बीच एक गुप्त संबंध की संभावना को दर्शाती है। यदि यह सही साबित होती है तो डेंगू से संक्रमण या उसके खात्मे के लिए बनाई गई एक प्रभावी और सुरक्षित वैक्सीन कोरोना वायरस से भी कुछ हद तक सुरक्षा दे सकती है।' शोध टीम ने पाया कि डेंगू और कोरोना वायरस के बीच यह रिश्ता लैटिन अमेरिका के अन्य हिस्सों और एशिया तथा प्रशांत महासागर के देशों में भी पाया गया है।
  • ये आंकडे़ इसलिए भी बहुत रोचक हैं क्योंकि पहले के शोध में पता चला था कि जिन लोगों के खून में डेंगू का एंटीबॉडी है वे टेस्ट में कोरोना वायरस एंटीबॉडी टेस्ट में गलत तरीके से पॉजिटिव आ जा रहे थे। वह भी तब जब उन्हें कभी भी कोरोना वायरस संक्रमण नहीं हुआ है। निकोलेलिस ने कहा कि यह इस बात का संकेत है कि दोनों वायरस के बीच प्रतिरक्षा से संबंधित कुछ संबंध है जिसकी अपेक्षा किसी ने नहीं की थी।

::Sports::

RCB के देवदत्त पडिक्कल ने IPL डेब्यू में ही तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर

  • हैदराबाद के खिलाफ मैच में आरसीबी के युजवेंद्र चहल ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच के खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया. 
  • चहल के अलावा 20 साल के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने भी अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया. पडिक्कल ने 56 रनों की पारी खेली और कई दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम किए. पडिक्कल आरसीबी की ओर से डेब्यू आईपीएल मैच में अर्धशतक जमाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. 
  • पडिक्कल ने 20 साल 76 दिन की उम्र में डेब्यू किया और अपने पहली ही मैच में 56 रनों की पारी खेली. देवदत्त से पहले आरसीबी के लिए ड़ेब्यू आईपीएल मैच में अर्धशतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी और मनीष पांडे थे, जिन्होंने 18 साल की उम्र में डेब्यू किया और अर्धशतक जमाने का कमाल किया था.

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट