UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 23 October 2020
UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 23 October 2020
::National::
आनलाइन द्वारा इस दशहरे पर भारत से लेकर अमेरिका तक होगा सुंदरकांड पाठ
- कोरोना महामारी के कारण इस बार बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व दशहया उत्सव कुछ फीका रह सकता है। प्रशासन ने रावण की ऊंचाई कम रखने को कहा है। साथ ही भारी भीड़ जुटाने पर भी रोक रहेगी। इस बीच, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के अनुषांगिक संगठन एकल अभियान के प्रयास से विजयादशमी के दिन यानी 25 अक्टूबर को भारत से लेकर अमेरिका तक सुंदर कांड का पाठ गूंजेगा। दावा किया जा रहा है कि इस आयोजन में 25 लाख परिवार शामिल होंगे। भारत के साथ ही न्यूजीलैंड, कनाडा, हांगकांग, लीबिया, इंग्लैंड सहित कई देशों में रहने वाले लोगों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। ये भी सभी लोग अपने-अपने घरों में पाठ करेंगे। इसके लिए सुबह छह बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक का समय तय किया गया है। यह पहला मौका होगा जब एक दिन में एकल अभियान श्रीहरि कथा योजना के बैनर तले इतनी बड़ी संख्या में लोग सुंदर कांड का पाठ करेंगे।
- इस Sunderkand Paath का मुख्य आयोजन रांची के आरोग्य भवन में होगा। श्रीहरि कथा सत्संग योजना के कथावाचक पाठ करेंगे। यहीं से देश-विदेश में ऑनलाइन के विभिन्न माध्यमों फेसबुक, यूट्यूब, वेबसाइट, सुभारती चैनल आदि से लाइव दिखाया जाएगा। इस उपलब्धि को गिनीज बुक्स आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज कराने का प्रयास भी हो रहा है। एकल अभियान के संस्थापक तथा आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक श्यामजी गुप्त के मुताबिक, आयोजन का मुख्य उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को संस्कारित करना है। बच्चों को अपनी सभ्यता तथा संस्कृति से अवगत कराना है।
स्वच्छ भारत मिशन से हर घर को 53,000 रुपये का हुआ फायदा
- केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन से ग्रामीण भारत में प्रत्येक परिवार को 53,000 रुपये का फायदा पहुंचा है।
- एक अंतरराष्ट्रीय अध्ययन में के मुताबिक स्वच्छता मिशन के कारण दस्त की बीमारी में कमी और साफ सफाई में लगने वाले समय की बचत हुई है।
- इस अध्ययन में यह भी पता चला है कि दस सालों में घरेलू खर्च पर जो रिटर्न है वह लागत का 1.7 गुना है, जबकि समाज को दस साल में कुल रिटर्न लागत का 4.3 गुना है। इस योजना का यह पहला विश्लेषण है। ग्लोबल इंफॉर्मेशन एनालिटिक्स मेजर एल्सेवियर के साइंस डाइरेक्ट जर्नल के ताजा अंक में इस अध्ययन को प्रकाशित किया गया है। इसमें यह भी बताया गया है कि सबसे गरीबों को 2.6 गुना वित्तीय रिटर्न मिला है, जबकि समाज को लागत का 5.7 गुना रिटर्न मिला है।
- सह सर्वे 20 जुलाई से अगस्त 11, 2017 के बीच 12 राज्यों के 10,051 परिवारों के बीच किया गया। इसमें बिहार, यूपी, झारखंड, आंध्र प्रदेश और असम आदि शामिल हैं, जहां पूरे देश का खुले में शौच का 90 फीसदी मामला है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को खुले में शौच से पूरी तरह मुक्त करने के लिए 2 अक्तूबर, 2014 को स्वच्छ भारत मिशन योजना की शुरुआत की थी और 2 अक्तूबर 2019 तक का लक्ष्य रखा था।
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
::international::
डब्ल्यूएचओ ने कहा, प्राथमिक स्वास्थ्य ढांचे पर निवेश जरूरी
- विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि कोरोना महामारी का सबसे जरूरी सबक है कि हमें प्राथमिक और सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं पर निवेश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान उन देशों से अच्छे नतीजे मिले हैं जहां एक दो वर्षों में इस दिशा में निवेश किया गया।
- इसके विपरीत उच्च आय वाले देशों का भी हस्र देखा जो अपनी वर्तमान स्थिति से अभिभूत थे और उन्होंने ऐसा कोई तंत्र विकसित नहीं किया जिनकी आज जरूरत है।
- साल के अंत तक अमेरिक में होगा टीका
- अमेरिका के स्वास्थ मंत्री एलेक्स अजार ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस का प्रभावी और सुरक्षित टीका अमेरिका के पास इस साल के अंत तक होने की संभावना है।
- उन्होंने कहा कि अमेरिका सरकार सतर्कतापूर्वक आशावादी है कि फाइजर या मॉडर्ना में से एक या दो वैक्सीन के टीकों का वितरण अमेरिकियों में इस साल के अंत तक शुरू हो सकता है।
::Economy::
टैक्स बचाने वाली 3 ELSS स्कीम
- क्रिसिल (CRISIL) की तरफ से तमाम म्यूचुअल फंड स्कीम की रैंकिंग की जाती है। इसके लिए रिटर्न, उतार चढ़ा, सेंसिटिव सेक्टर में निवेश, लिक्विडिटी जैसे पैमानों का ध्यान रखा जाता है।
1- कैनरा रोबेको इक्विटी टैक्स सेवर
- पिछले कुछ सालों में इस फंड ने शानदार रिटर्न दिए हैं। कैनरा रोबेको (Canara Robeco Equity Tax Saver) ने 1 साल की सेविंग पर 12.44 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 3 सालों में इसने 9.66 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं अगर बात पिछले 5 सालों की करें तो इस स्कीम में 10.14 फीसदी का रिटर्न मिला है।
- अगर इस रिटर्न की किसी एफडी या अन्य किसी सेविंग टूल से तुलना की जाए तो पता चलता है कि ये काफी अच्छे रिटर्न हैं। ये फंड इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस जैसी लार्ज कैप कंपनियों में निवेश किए जाते हैं। इसमें किए गए निवेश पर टैक्स छूट भी मिलती है।
2- बैंक ऑफ इंडिया अक्सा टैक्स एडवांटेज फंड
- ये (BOI AXA Tax Advantage Fund) एक मल्टीकैप फंड है, जो शेयर बाजार में अलग-अलग मार्केट कैप वाली कंपनियों में निवेश करता है। पिछले एक साल में इस फंड ने 17.58 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि 3 साल में 5.86 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं 5 साल के निवेश पर इस फंड ने 10.16 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसमें निवेश पर भी निवेशकों को टैक्स में छूट मिलती है।
3- बीएनपी पेरिबस लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड
- इस फंड (BNP Paribas Long Term Equity Fund) को भी क्रिसिल ने रिटर्न और लिक्विडिटी के आधार पर नंबर-1 की रैंकिंग दी है। इस फंड ने 7 सालों में 13.36 फीसदी का रिटर्न दिया है और 10 सालों में 10.59 फीसदी का रिटर्न दिया है। ये फंड उन लोगों को खूब पसंद आएगा, जो मीडियम और लॉन्ग टर्म में निवेश करना पसंद करते हैं। वहीं इस फंड में निवेश कर के भी आपको टैक्स में छूट मिलेगी।
:: SCIENCE AND TECH ::
भारत ने किया घातक 'नाग' एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण
- भारत ने वारहेड के साथ 'नाग' एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल के अंतिम चरण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
- मिसाइल का परीक्षण सुबह 6:45 बजे राजस्थान के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में किया गया। नाग मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है।
- नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल डीआरडीओ की स्वदेशी वारहेड की सूची में शामिल हो गई है। पिछले डेढ़ महीने में, डीआरडीओ ने कम से कम 12 मिसाइल परीक्षण या सिस्टम परीक्षण किया है, जो मिसाइलों की मदद से लड़ाकू आवश्यकताओं को पूरा करता है।
- रक्षा अनुसंधान और विकास में स्टार्ट-अप और माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज सहित भारतीय उद्योग की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए एक दिन पहले ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ प्रोक्योरमेंट मैनुअल 2020 का एक नया संस्करण जारी किया था।
::SOPRTS::
जर्मनी की जूलिया जॉर्जेस ने 31 साल की उम्र में टेनिस को अलविदा कहा
- जर्मनी की स्टार टेनिस खिलाड़ी व विंबलडन की पूर्व सेमीफाइनलिस्ट जूलिया जोर्जेस ने 31 साल की उम्र में 21-10-2020 को टेनिस से संन्यास लेने का फैसला किया।
- जूलिया 2018 में सर्वश्रेष्ठ नौवीं रैकिंग पर पहुंची थी।
- उनका सबसे हालिया मैच फ्रेंच ओपन में जर्मनी की लॉरा सिगमंड के खिलाफ दूसरे दौर में था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।