UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 23 November 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 23 November 2020


::National::


पीएम मोदी ने लॉन्च की ‘हर घर नल योजना’, 


  • पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी में ‘हर घर नल योजना’ को 23-11-2020 को लॉन्च किया। 
  • इस स्कीम को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और सोनभद्र क्षेत्र के 3,000 गांवों के लिए लॉन्च किया गया है। 
  • इस स्कीम के तहत 5,555.38 करोड़ रुपये खर्च होंगे और दो जिलों की 41 लाख आबादी को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। 
  • सरकार के मुताबिक इस स्कीम के तहत 2,995 गांवों को पाइपलाइन के जरिए पानी की सप्लाई की जाएगी। 
  • जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना को लॉन्च किया गया है और इससे 2,995 गांवों के लोगों को पानी मिल सकेगा। इस स्कीम के तहत मिर्जापुर के 21,87,980 ग्रामीणों को जोड़ा जाएगा।
  • इसके अलावा सोनभद्र के 19,53,458 ग्रामीणों को इस स्कीम का लाभ मिलेगा। स्कीम के तहत झीलों और नदी के पानी का शुद्धिकरण किया जाएगा और फिर उसे सोनभद्र में रहने वाले परिवारों तक सप्लाई किया जाएगा। 
  • सोनभद्र में इस स्कीम पर 3212 करोड़ रुपये खर्च होने वाले हैं, जबकि मिर्जापुर जिले में इस स्कीम पर 2343 करोड़ रुपये की रकम खर्च की जाएगी। 
  • इस स्कीम पर साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी है। मोदी सरकार ने बजट 2020-2021 में इस राशि के आवंटन का ऐलान किया था।

वाराणसी-प्रयागराज एक्सप्रेसवे


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवंबर को वाराणसी-प्रयागराज (गंगा एक्सप्रेसवे) का लोकार्पण करेंगे। 
एक बार पूरा होने के बाद यह एक्सप्रेसवे देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा। यह 1,020 किलोमीटर लंबा है। 
इसे बनाने में लगभग 37,000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। 
इस परियोजना की शुरुआत इसी साल जनवरी में उत्तर प्रदेश सरकार ने की थी।
देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले कहा था कि यह 6,556 हेक्टेयर भूमि पर फैले भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। राजमार्ग परियोजना को दो चरणों में विकसित किया जाएगा।
 गंगा एक्सप्रेसवे के प्रथन चरण में 596 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी और मेरठ, ज्योतिभा फुले नगर, हापुड़, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज जिलों को इससे जोड़ा जाएगा। इसमें पांच प्रमुख पुल, आठ रोड-ओवरब्रिज और 18 फ्लाईओवर होंगे। एक्सप्रेसवे में छह लेन, आठ लेन तक विस्तार योग्य, पूरी तरह से एक्सेस-नियंत्रित एक्सप्रेसवे होगा जो पश्चिम यूपी को पूर्वी यूपी से जोड़ता है।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट


::international::


न्यूयॉर्क टाइम्स 2020 की 100 उल्लेखनीय किताबों की सूची में 3 भारतीय लेखक शामिल


  •  प्रतिष्ठित अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस वर्ष की 100 उल्लेखनीय किताबों की सूची जारी की है जिसमें आलोचकों की प्रशंसा पा चुके तीन भारतीय लेखकों की किताबें भी शामिल हैं। इस सूची में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बाराक ओबामा का संस्मरण ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ भी शामिल है।
  • न्यूयॉर्क टाइम्स के पुस्तक समीक्षा संपादकों ने दुनिया भर में प्रकाशित कल्पना आधारित उपन्यास, कविता और कथेतर साहित्य आदि की समीक्षा कर तैयार की गई इस सूची में भारत में जन्मी मेघा मजूमदार की किताब ‘ द बर्निग’ को भी जगह मिली है। यह किताब भारतीय महानगर में आतंकवादी घटना पर आधारित है। केरल में पली-बढ़ी दीपा अनाप्परा की किताब ‘ जिन्न पेट्रोल ऑन दि पर्पल लाइन’ को भी सूची में जगह मिली है।

::Economy::


RBI ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ट्विटर पर 10 लाख फॉलोअर्स वाला दुनिया का पहला सेंट्रल बैंक बना


  • भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) दुनिया का पहला ऐसा बैंक बन गया है जिसके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फॉलोअर्स की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है. 
  • भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर 10 लाख फॉलोअर्स के साथ अमेरिका के फेडरल रिजर्व और यूरोपीय केंद्रीय बैंक (USB) को पछाड़ दिया है. 
  • रिजर्व बैंक के ट्विटर हैंडल की सूचना के मुताबिक उसके फॉलोअर्स की संख्या 27 सितंबर 2020 को 9.66 लाख थी जो अब बढ़कर 10 लाख का आंकड़ा पार कर गई है.
  • रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, ‘ रिजर्व बैंक के ट्विटर एकाउंट पर आज फॉलोअर्स की संख्या 10 लाख पहुंच गई है. इसके लिए रिजर्व बैंक में मेरे सभी सहयोगियों को बधाई.’  बता दें कि दुनिया के सबसे पॉवरफुल माने जाने वाले केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या मात्र 6.67 लाख है. 

Science and Technology


स्वदेशी ‘अस्त्र’ से लैस होगा तेजस


  • DRDO हवा से हवा में मार करने वाली और ध्वनि से चार गुना तेज रफ्तार वाली देश की पहली स्वदेशी मिसाइल ‘अस्त्र’ का परीक्षण जल्द ही स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस से किया जाएगा।
  • लद्दाख सीमा पर चीन से बढ़ते तनाव के बीच भारत लगातार अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहा है। इसके मद्देनजर भारतीय सेना के लड़ाकू विमानों को मिसाइलों से लैस किया जा रहा है। 
  •  ‘अस्त्र’ मिसाइल को रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन यानी डीआरडीओ ने तैयार किया है। स्वदेशी तकनीक से बनी यह मिसाइल किसी भी मौसम में सटीक हमला करने में सक्षम है। 
  • यह करीब 100 किलोमीटर दूर तक आसानी से दुश्मन को मार गिरा सकती है।
  • ‘अस्त्र’ मिसाइल का आकार बाकी मिसाइलों की तुलना में काफी छोटा है और वजन भी बेहद कम है। 
  • ‘अस्त्र’ करीब 3.8 मीटर लंबी और 7 इंच चौड़ी है। इसका वजन सिर्फ 154 किलो है। 
     

Sports


विश्व रिकॉर्डधारी ब्रिजिड कोसगेई-अबाबेल येशानेह करेंगे दिल्ली हाफ मैराथन में दावेदारी


  • एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन ने आगामी प्रतियोगिता में पहले से शामिल बड़े नामों के साथ विश्व रिकॉर्डधारी ब्रिजिड कोसगेई और अबाबेल येशानेह की महिला वर्ग में भागीदारी की पुष्टि की। 
  • यह प्रतियोगिता 'विश्व एथलेटिक्स गोल्ड लेबल रेस' की उलटी गिनती का हिस्सा है। 
  • पिछले साल अक्तूबर में शिकागो मैराथन में केन्या की कोसगेई ने विश्व मैराथन के रिकॉर्ड को दो घंटे 14 मिनट और चार सेकंड के समय के साथ तोड़ कर स्तब्ध कर दिया था, इसमें येशानेह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (दो घंटे 20 मिनट और 51 सेकंड) के साथ दूसरे स्थान पर रही थीं।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट