UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 24 March 2017

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 24 March 2017


:: राष्ट्रीय ::

सुप्रीम कोर्ट ने अपराध के दोषियों पर आजीवन चुनाव लड़ने पर रोक लगाने पर केंद्र से मांगा जवाब

  • किसी अपराध में दोषी पाए गए लोगों पर आजीवन चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। अदालत ने सरकार से कहा है कि केंद्र सरकार से सात दिनों के भीतर हलफनामा दाखिल करके जवाब पेश करे।

  • मौजूदा समय मे दोषियों के छह वर्ष चुनाव लड़ने पर रोक है। जिसे चुनौती देते हुए भाजपा नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय ने कोर्ट में एक याचिका दाखिल की। जिसके तहत दोषी ठहराये जाने वाले लोगों के आजीवन चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध की मांग की गयी। साथ ही जनप्रतिनिधियों, नौकरशाहों और न्यायपालिका से जुड़े लोगों के आपराधिक मुकदमे को एक साल में निपटाने को लेकर विशेष अदालतों के गठन की मांग की गयी है।

  • कोर्ट की पिछली सुनवाई में चुनाव आयोग की ओर मामले में हलफनामा दाखिल करके याचिकाकर्ता की मांगो का समर्थन किया है। चुनाव आयोग ने माना कि राजनीति में अपराधीकरण रोकने के लिए ऐसा करना जरूरी है। हालांकि आयोग ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता और अधिकतम आयु सीमा तय करने का क्षेत्र विधायिका के अधिकार क्षेत्र में आता है। ऐसे में इसके निपटारे के लिए कानून में संशोधन की जरुरत करने की बात कही।

गुजरात के यूनिवर्सिटी ने वैदिक ऋषियों को बताया रॉकेट-हवाईजहाज का जनक

  • गुजरात के वडोदरा स्थित महाराज सयाजीराव यूनिवर्सिटी (एमएसयू) द्वारा विश्वविद्यालय की डायरी-प्लानर में प्राचीन भारत के ऋषियों को रॉकेट, हवाईजहाज और न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी इत्यादि का जनक बताने पर पूर्व छात्र और नोबेल पुरस्कार विजेता वेंकटरमन रामकृष्णन ने कहा है कि “इससे यूनिवर्सिटी और देश की बदनामी होगी।”

  • वेंकटरमन रामाकृष्णन को राइबोजोम की संरचना पर उनके शोध के लिए साल 2009 में रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार मिला था।

  • यूनिवर्सिटी ने अपना वार्षिक डायरी-प्लानर में प्राचीन भारत का विज्ञान में योगदान का जिक्र करते हुए वैदिक ऋषि भारद्वाज को “रॉकेट और हवाईजहाज का आविष्कारक”, आचार्य कणाद को “न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी विकसित करने वाला”, सुश्रुत को “कॉस्मेटिक सर्जरी का जनक”, कपिल मुनि को “ब्राह्मण्ड विज्ञान का जनक”, चरक ऋषि को “औषधि विज्ञान का जनक” और गर्ग मुनि को “नक्षत्र विज्ञान का जनक” बताया गया है। विश्वविद्यालय के डायरी-प्लानर में वेदों में वर्णित ऋषियों-मुनियों के साथ ही आधुनिक भारतीय वैज्ञानिकों जेसी बोस, विक्रम साराभाई और सीवी रमन का भी उल्लेख है।

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

यूपीएससी आईएएस प्री के लिए क्रैश कोर्स

भारत के अनोखा पदार्थ खोजा, चूल्हे से चार्ज होगा मोबाइल

  • यूनिवर्सिटी ऑफ उटा में भारतवंशी प्रोफेसर आशुतोष तिवारी ने किसी भी तरीके से निकल रही ऊष्मा से बैटरी चार्ज करने का अनोखा तरीका खोज निकाला है। उन्होंने कुछ रासायनिक तत्वों को मिलाकर नया पदार्थ तैयार किया है।
  • यह पदार्थ बदलते तापमान के अनुसार बिजली उत्पन्न् करने में सक्षम है। इससे मोबाइल व अन्य छोटे उपकरण आसानी से चार्ज हो सकेंगे।
  • आशुतोष और उनकी शोध टीम ने तीन रासायनिक तत्वों कैल्शियम, कोबाल्ट और टर्बियम को मिलाकर नया पदार्थ बनाया है। कैल्शियम अच्छा बिजली सुचालक है। कोबाल्ट का इस्तेमाल बैटरी में ऊर्जा संग्रहण में होता है। टर्बियम भी बिजली उत्पन्न करने में अहम भूमिका निभाता है।

:: अंतरराष्ट्रीय ::

परमाणु परीक्षण करेगा उत्तर कोरिया

  • अंतरराष्ट्रीय दबावों की परवाह नहीं करते हुए उत्तर कोरिया ने फिर से परमाणु परीक्षण करने की तैयारी कर ली है। वह किसी भी समय परमाणु परीक्षण कर सकता है।
  • संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों की अवहेलना करते हुए प्योंगयांग पांच परमाणु और प्रक्षेपास्त्र परीक्षण कर चुका है। माना जा रहा है कि उसके विशेषज्ञ और सरकारी अधिकारी अमेरिका तक मार करने में सक्षम प्रक्षेपास्त्र विकसित करने में जुटे हैं। यह प्रक्षेपास्त्र परमाणु बम से लैस होगा।
  • वाशिंगटन के थिंक टैंक 38 नार्थ ने कहा है कि फरवरी में उपग्रह से उत्तर कोरिया के परीक्षण स्थल के संकेत मिले हैं।

जर्मनी ने बनाया सबसे बड़ा कृत्रिम सूरज

  • विश्व में ऊर्जा की समस्या को खत्म करने के लिए वैज्ञानिक काफी समय से कृत्रिम सूरज बनाने की कोशिश में थे। दो साल के कठोर प्रयास के बाद जर्मनी ने आखिरकार कृत्रिम सूरज बनाने में सफलता प्राप्त कर ली है।

  • जर्मन स्पेस सेंटर ने एक कृत्रिम सूरज बनाया है। जैसे चीन ने कृत्रिम बारिश बनानकर महारथ हासिल की थी, ठीक उसी तरह जर्मनी कई सालों से इसपर शोध कर रहा था।

  • कार्बन मुक्त बिजली बनाने के लिए परीक्षण की शुरुआत बहुत साल पहले ही हो गई थी। जर्मनी के परीक्षण सेंटर में हीलियम का इस्तेमाल करके पहला प्लाज्मा बनाया जा चुका है। परीक्षण कारखाने में शोधकर्ता सूरज की प्रक्रियाओं की तरह होने वाले नाभिकीय संलयन पर लंबे समय से शोध कर रहे थे ताकि उसका इस्तेमाल धरती पर ऊर्जा पैदा करने के लिए किया जा सके और आखिरकार इतने साल बाद 2017 के मार्च में इसको सफलता मिल गई है।

  • वेंडेलश्टाइन 7एक्स टेस्ट संयंत्र दुनिया के सबसे बड़े संलयन (फ्यूज़न) टेस्ट संयंत्रों में से एक है। 2017 से वेंडेलश्टाइन संस्थान प्लाज्मा बनाने के लिए डॉयटेरियम का इस्तेमाल शुरू कर चुकी है। इस हाइड्रोजन आइसोटोप के इस्तेमाल से बिजली बनाने की प्रक्रिया के दौरान बहुत कम रेडियोएक्टिविटी उत्पन्न होती है।

  • जर्मनी के ग्राइफ्सवाल्ड शहर के रिएक्टर वेंडेलश्टाइन में 10 करोड़ डिग्री के तापमान पर परमाणु विस्फोट किया गया, जो पहले संभव नहीं था। इसके लिए पहले प्लाज्मा का निर्माण किया गया। कंट्रोल सेंटर की निगरानी में 10 मिलीग्राम हीलियम एक वैक्यूम चेंबर के चुंबकीय क्षेत्र में भेजी गई। उसे 10 लाख डिग्री सेल्सियस तक गर्म किया गया।

:: अर्थव्यवस्था ::

केंद्र माफ नहीं करेगी किसानों की कर्जमाफी

  • वित्त मंत्री अरुण जेटली ने केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लोन माफ किए जाने की बात से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कर्ज माफ नहीं करेगी, लेकिन राज्य सरकारें अपने संसाधनों के जरिए इस दिशा में प्रयास कर सकती हैं।

  • वित्त मंत्री का कहना है कि केंद्र की ओर से किसी विशेष राज्य को मदद करने और किसी दूसरे को न करने की नीति नहीं अपनाई जाएगी। जेटली ने राज्यसभा में कहा, 'यदि किसी राज्य सरकार के पास अपने संसाधन हैं और वह किसानों के लोन माफ करना चाहती है तो वह ऐसा कर सकती है। लेकिन, ऐसी स्थिति नहीं होगी कि केंद्र सरकार किसी एक राज्य को तो मदद करें और किसी दूसरे राज्य को नहीं।'

  • अरुण जेटली ने कहा, 'कई राज्यों से लोन माफी की मांग उठी है। कृषि सेक्टर को लेकर केंद्र सरकार की अपनी नीतियां हैं, जिनके तहत वह लोन पर ब्याज में छूट और अन्य सहायता देती है। हम इन सुविधाओं को लगातार जारी रखेंगे।' इससे पहले कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान किए गए वादे पर अमल करते हुए सूबे के छोटे और सीमांत किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे।

  • कांग्रेस ने देश भर के किसानों के कर्ज माफ किए जाने की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि उसके नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने 2006 में देश भऱ के किसानों के लोन माफ किए थे।

जीएसटी के सहायक विधेयक संसद में अगले सप्ताह पेश किए जाएंगे: जेटली

  • वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के क्रियान्वयन के लिए सहायक विधेयकों को संसद में अगले सप्ताह पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी को एक जुलाई से ही लागू किया जाएगा।

  • जेटली ने कहा कि विधेयकों को संसद में पेश करने से पहले लंबी प्रक्रियाएं पूरी करनी होती हैं। जीएसटी परिषद ने पिछले सप्ताह ही इन चारों विधेयकों को मंजूरी दी है। वित्त मंत्री ने सीएनबीसी टीवी 18 के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रक्रियाओं को आखिरी दो-तीन दिन में पूरा करना होगा। अगले सप्ताह इसे संसद में पेश किया जाएगा और उसके बाद उसे चर्चा के लिए रखा जाएगा।

  • जेटली ने कहा कि जीएसटी के लिए नौ अलग नियमन बनाने होंगे। उन्होंने कहा कि चार को जीएसटी परिषद ने पहले ही मंजूरी दे दी हैं कुछ मामूली बदलावों की जरूरत हो सकती है। पांच अन्य का मसौदा बनाया जा रहा है और इन्हें राज्यों को भेजा जाएगा। हम 31 मार्च को बैठक कर रहे हैं। उम्मीद है कि इन सभी नियमनों को 31 मार्च तक मंजूरी मिल जाएगी।

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

यूपीएससी आईएएस प्री के लिए क्रैश कोर्स

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें