UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 24 July 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 24 July 2020


राष्ट्रीय

महिलाओं को भी  अब सेना में  स्थायी कमीशन मिलेगी , मोदी सरकार ने दी मंजूरी

  • रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन प्रदान करने के लिए औपचारिक आदेश जारी कर दिया है। 
  • उच्चतम न्यायालय ने 17 फरवरी को एक याचिका पर सुनवाई के बाद भारतीय सेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन एवं कमांड पोस्ट दिए जाने का आदेश दिया था और सरकार को अमल के लिए तीन माह का वक्त दिया था। इस मामले को फिर उठाये जाने पर सात जुलाई को सवोर्च्च अदालत ने केंद्र सरकार को एक महीने की मोहलत और दी थी
  • रक्षा प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने यहां यह जानकारी दी। यह आदेश जज एवं एडवोकेट जनरल (जेएजी) तथा आमीर् एजुकेशनल कोर (एईसी) के वर्तमान वगोर्ं के अतिरिक्त भारतीय सेना के सभी दस वर्गों अथार्त आर्मी एयर डिफेंस (एएडी), सिग्नल्स, इंजीनियर्स, आमीर् एवियेशन, इलेक्ट्रोनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स (ईएमई), आमीर् सर्विस कोर (एएससी), आमीर् आर्डनेंस कोर (एओसी) और इंटेलीजेंट कोर में शॉर्ट सर्विस कमीशंड (एसएससी) महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन (पीसी) देने को मंजूरी दी गई है।
  • अभी तक आर्मी में 14 साल तक शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) में सेवा दे चुके पुरुष सैनिकों को ही स्थायी कमीशन का विकल्प मिल रहा था, लेकिन महिलाओं को यह हक नहीं था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब सेना में महिलाओं को पुरुष अफसरों से बराबरी का अधिकार मिला, जिसे अब रक्षा मंत्रालय की मजूरी मिली है। 
  • वायुसेना और नौसेना में महिला अफसरों को पहले से ही स्थायी कमीशन मिल रहा है।
  • एनआईटी में दाखिले के लिये 12 वीं कक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक होने की जरूरत नहीं
  • संसाधन विकास मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर एनआईटी में और केंद्र से वित्त प्राप्त अन्य तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिये अर्हता में 23-07-2020 को कुछ छूट देने की घोषणा करते हुए कहा कि 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक की जरूरत नहीं होगी। 
  • ‘जेईई मेन 2020 में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों को अब सिर्फ 12 वीं की परीक्षा के उत्तीर्णता प्रमाणपत्र की जरूरत होगी और इसमें प्राप्त हुए अंक मायने नहीं रखेंगे। ’’ 
  • एनआईटी और केंद्र से वित्त प्रदत्त अन्य तकनीकी संस्थानों में जेईई-मेन उत्तीर्ण करने के अलावा 12 वीं कक्षा की परीक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत अंक हासिल करने की भी जरूरत होती है। 

विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी

IAF को मिलेंगी मारक HAMMER मिसाइलें

  • गलवान घाटी में चीन के बीच बढ़ रहे गतिरोध को लेकर भारत अपनी सैन्य ताकत को मजबूत करने में जुटा है. 29 जुलाई को राफेल विमान की पहली खेप फ्रांस से भारत पहुंचने वाली है. 
  • भारतीय वायुसेना राफेल लड़ाकू विमान को फ्रांसीसी मिसाइल हैमर ( HAMMER Missile) से लैस करने की तैयारी में है. ऐसा करने से राफेल की मारक क्षमता में और भी वृद्धि हो जाएगी. 
  • नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से सशस्त्र बलों को दी गई खरीदारी की आपातकालीन शक्तियों के तहत हैमर मिसाइलों का ऑर्डर दिया गया है. यह ऊंचाई वाले इलाकों में 60 किमी और निचले इलाकों में 15 किमी तक मार करने में सक्षम है. 
  • हमर का पूरा नाम Highly Agile Modular Munition Extended Range है.
  • HAMMER मिसाइल एक मध्यम रेंज की एयर टू ग्राउंड मिसाइल है, जिसे फ्रांसीसी वायु सेना और नौसेना के लिए डिजाइन व निर्मित किया गया था.
  • यह भारत को पहाड़ी क्षेत्रों सहित किसी भी इलाके में किसी भी बंकर या ठिकानों पर हमले की क्षमता को बढ़ाने में सक्षम है
  • 29 जुलाई को पांच राफेल विमान फ्रांस से भारत आने वाले हैं. इन लड़ाकू विमानों को एयरफोर्स के 17 कमांडर ऑफिसर उड़ाएंगे. 
  • भारत और फ्रांस के बीच हुए समझौते के तहत 36 राफेल जेट सितंबर 2022 तक आने वाले हैं. वायुसेना के पायलट और तकनीकी अधिकारी राफेल की उड़ान से लेकर संचालन को लेकर पूरी तरह प्रशिक्षित हो चुके हैं

अंतरिक्षयान छोड़कर NASA ने बना डाला वेंटिलेटर

  • अंतरिक्षयान बनाने वाली अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मदद का हाथ बढ़ाते हुए ख़ास तरह का वेंटिलेटर तैयार किया है.
  • नासा के इंजीनियरों की स्मार्ट टीम ने केवल 37 दिनों में हाई-प्रेशर वेंटिलेटर प्रोटोटाइप बनाकर तैयार कर दिया है. इस वेंटिलेटर को VITAL यानी वेंटिलेटर इंटरवेंशन टेक्नॉलोजी एक्सेसिबल लोकली नाम दिया गया है.
  • नासा ने इसी हफ्ते न्यूयॉर्क के इकैन स्कूल ऑफ मेडिसिन में इसका क्लीनिकल परीक्षण किया. वेंटिलेटर की अस्पताल में सफल टेस्टिंग के बाद नासा को इसके फास्ट ट्रैक अप्रूवल का इंतज़ार है ताकि कोरोना संक्रमित मरीज़ों के इलाज में जल्द से जल्द इसका इस्तेमाल किया जा सके.
  • 37 दिनों में नासा ने इसे डिज़ाइन करने के बाद न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई हॉस्पिटल में टेस्ट किया. अब अमेरिका की फूड एंड ड्रग अथॉरिटी इसका आंकलन करेगी.”
  • ये प्रोटोटाइप वेंटिलेटर उन मरीज़ों के लिए तैयार किया गया है जिनमें संक्रमण के कुछ लक्षण सामने आते हैं. ये वेंटिलेटर करोना मरीज़ों को गंभीर स्थिति में जाने से रोकने का काम करेगा. नासा की इंजीनियर टीम को ये भरोसा है कि उसके वेंटिलेटर न सिर्फ अमेरिका बल्कि दुनिया में भी कोरोना मरीज़ों की जान बचाने के काम आएंगे.
  • कोरोनावायरस मरीजों के लिए वेंटिलेटर सबसे महत्वपूर्ण मेडिकल उपकरण बन कर उभरे हैं. यही वजह है कि दुनियाभर के देशों में वेंटिलेटर के आयात के साथ स्वदेशी निर्माण भी तेजी से हो रहा है.
  • इज़राइल में तो बाकायदा तेल अवीव में मिसाइल बनाने वाले कारखाने के एक हिस्से में वेंटिलेटर बनाने का काम हो रहा है. 
  • ब्रिटेन की बीएमडब्लू कार भी वेंटिलेटर बनाने में जुट गई है. ऐसे में अंतरिक्ष में इंसान भेजने से पहले धरती पर इंसानों को बचाने के लिए नासा ने नए मिशन को अंजाम दिया है.

अर्थव्यवस्था

BS-4 वाहनों की बिक्री पर SC सख्त, कहा-मैन्युफैक्चरर्स को खुद वापस लेनी चाहिए ऐसी गाड़ियां

  • गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बीएस-4 वाहनों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन के लिए 31 मार्च 2020 की डेडलाइन तय की थी. इस बीच 25 मार्च से देशभर में लॉकडाउन लागू हो गया. डीलरों के पास बड़ी संख्या में BS-4 टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर गाड़ियां बिक्री के लिए बची थीं. 
  • सुप्रीम कोर्ट ने BS-4 वाहनों की बिक्री की इजाजत देने संबंधी याचिका पर सख्त रुख दिखाया है. कोर्ट ने कहा कि वह ऐसे वाहनों को वापस लेने का आदेश क्यों पारित करे? निर्माताओं को इसकी डेडलाइन पता थी, तो उन्हें इसको वापस लेना चाहिए. इस मामले की अगली सुनवाई अब 31 जुलाई को होगी.
  • गौरतलब है कि देश में BS-6 वाहनों की बिक्री की शुरुआत और BS 4 वाहनों की बिक्री पर रोक के बारे में एक जनहित याचिका दायर की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने वाहनों के रजिस्ट्रेशन के बारे में ब्योरा देने के लिए सरकार को और समय दिया है.

रघुराम राजन की चेतावनी, अमेरिका-चीन विवाद से वैश्विक व्यापार बिगड़ेगा

  • कोरोना संकट से पटरी से डीरेल हो चुकी दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक और बुरी खबर ये है कि अमेरिका और चीन के बीच विवाद बढ़ने से वैश्विक व्यापार की स्थिति बिगड़ेगी।
  • यह स्थिति भारत और ब्राजील जैसे उभरते बाजारों की दृष्टि से 'अत्यंत महत्वपूर्ण है। पैन-आईआईटी यूएसए वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ''अमेरिका और काफी हद तक यूरोप में कई कंपनियां दिवालिया हो चुकी होंगी। उस समय हम अर्थव्यस्था को दुरुस्त करने, संसाधनों का पुन: आवंटन तथा पूंजी ढांचे के पुनर्गठन का प्रयास करेंगे। 
  • रघुराम राजन ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच पुन: खुलने जा रही भारत और ब्राजील जैसी अर्थव्यवस्थाओं के लिए यह स्थिति काफी महत्वपूर्ण है। रघुराम ने चेतावनी दी कि ऐसी अर्थव्यवस्था में कई कंपनियां खस्ताहाल होंगी। 

    UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

    UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

अन्तर्राष्ट्रीय

चीन ने लॉन्च किया "मिशन मंगल"

  • चीन की अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने 23-07-2020 को मंगल पर अपने पहले स्वतंत्र मिशन तियानवेन-1 के सफल प्रक्षेपण की पुष्टि की है. 
  • समाचार एजेंसी शिंहुआ के अनुसार दक्षिण चीन के हैनान प्रांत की वेनचांग स्पेस लॉन्च साइट से मार्च 5 नाम के रॉकेट को लॉन्च किया गया. चीनी मीडिया कंपनी douyu.com ने इस लॉन्च का लाइव स्ट्रीम यूट्यूब पर शेयर किया. 
  • चीनी शब्द तियानवेन का मतलब है "जन्नत के सवाल". तियानवेन-1 में ऑर्बिटर, लैंडर और रोवर एक साथ हैं, जिनका मकसद मंगल के वातावरण को समझना और वहां जीवन के संकेतों की खोज करना है. 
  • इस अंतरिक्ष यान को मंगल पर पहुंचने में लगभग सात महीने का वक्त लगेगा.
  • लैंडिंग की कोशिश से पहले यह दो से तीन महीने लाल ग्रह की परिक्रमा करेगा और अगर सब कुछ योजना के अनुसार चला, तो लैंडर अप्रैल 2021 में रोवर को मंगल की सतह पर उतारेगा. 
  • अगर चीन इस प्रयास में सफल रहा, तो वह अमेरिका और सोवियत संघ के बाद मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यान उतारने वाला तीसरा देश बन जाएगा. 
  • अब तक और किसी भी देश ने अपने मंगल मिशन के तहत रोवर को मंगल की सतह पर उतरने का प्रयास नहीं किया है. यह एक जोखिम भरा प्रयास है जिसमें सफलता दर लगभग 50 प्रतिशत की है.
  • फिलहाल चीन अकेला देश नहीं है जो मंगल तक पहुंचने की कोशिश में लगा है. संयुक्त अरब अमीरात ने कुछ ही दिन पहले अपना स्वतंत्र मार्स ऑर्बिटर लॉन्च किया है, जो मंगल ग्रह की कक्षा में रह कर उसकी परिक्रमा करेगा. 
  • अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा अगले हफ्ते अपना "परजीवियरेंस" रोवर लॉन्च करने की तैयारी में है. जोन्स का कहना है कि चीन के तियानवेन-1 मिशन को नासा से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना होगा, "देखना होगा कि इन दोनों में से कौनसा रोवर अंतरिक्ष में खोज के लिए विकसित किया गया दुनिया का सबसे बेहतरीन रोबोट है."

खेल कूद

IPL 2020 का आयोजन 19 सितंबर से यूएई में होगा

  • IPL के चेयरमैन Brijesh Patel ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया है कि IPL 2020 को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाएगा। यह लीग 19 सितंबर से 8 नवंबर तक खेली जाएगी। 
  • यूएई में तीन स्थानों पर इसके मुकाबले खेले जाएंगे। दुबई, अबुधाबी और शारजाह में इसके मैचेस होंगे। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण पर अभी काबू नहीं पाया जा सका है, इसके चलते इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई में हो रहा है।
  • दरअसल, पहले Asia Cup 2020 और फिर ICC T20 World Cup के स्थगित होने के बाद बीसीसीआई को दुनिया की सबसे महंगी टी20 लीग के आयोजन के लिए सितंबर-नवंबर की विंडो मिल गई। वैसे पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार एशिया कप को सितंबर में और टी20 वर्ल्ड कप को अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जाना था। 

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट