UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 24 August 2020
UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 24 August 2020
::National::
एआईसीटीई ने स्नातक परीक्षाओं के अंकों के आधार पर एमबीए और पीजीडीएम में दाखिला देने की अनुमति दी
- एआईसीटीई ने कहा है कि एमबीए और पीजीडीएम पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कराने वाले संस्थानों को स्नातक परीक्षाओं में हासिल अंकों के आधार पर ही विद्यार्थियों को दाखिला देने की अनुमति दी गई है, क्योंकि कोविड-19 के मद्देनजर कई प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो सका है।
- अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह रियायत सिर्फ शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए है और इसे भविष्य के शैक्षणिक वर्षों के वास्ते मिसाल के तौर पर न देखा जाए।
- एआईसीटीई सदस्य सचिव राजीव कुमार ने कहा, ‘‘कैट, जैट, सीमैट, एटीएमए, मैट, जीमैट जैसी अखिल भारतीय परीक्षाएं और संबंधित राज्यों की सामान्य प्रवेश परीक्षाएं एमबीए या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएमए) पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला परीक्षाएं हैं।
- परिषद ने संस्थानों को निर्देश दिया है कि अगर सीटें खाली हैं तो स्नातक परीक्षाओं के अंक के आधार पर मेधा सूची तैयार की जाए और उसके अनुसार दाखिला दिया जाए। देश भर में विश्वविद्यालय और स्कूल 16 मार्च से बंद हैं। केंद्र सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में कक्षाओं के आयोजन पर रोक लगा दी थी। इसके बाद देश भर में 25 मार्च से बंद लागू किया गया था। इसके बाद से प्रतिबंधों में कई तरह की छूटें दी गईं लेकिन स्कूल और कॉलेज अब भी बंद हैं।
रक्षा मंत्री ने कर्नाटक में एचएएल-आईआईएससी कौशल विकास केन्द्र का उद्घाटन किया
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चित्रदुर्ग जिले में भारतीय विज्ञान संस्थान(आईआईएससी) के चाल्लाकेरे परिसर में एचएएल-आईआईएससी कौशल विकास केन्द्र का उद्घाटन किया। रक्षा मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए किए गए उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि ज्ञान शक्ति है और नवोन्मेष तथा रचनात्मकता के लिए कुशल श्रमबल होना बुनियादी जरूरत है।
- हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के यहां स्थित मुख्यालय से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार, सचिव (रक्षा उत्पादन) राज कुमार, एचएएल के सीएमडी आर माधवन, निदेशक (एचआर), एचएएल, आलोक वर्मा और आईआईएससी के निदेशक प्रो जी रंगराजन मौजूद थे। इस दौरान माधवन ने कहा कि केंद्र ‘‘मेक इन इंडिया’’ को यथार्थ में बदलने के लिए स्थानीय समुदाय के सदस्यों से लेकर उच्च स्तरीय इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स तक के विभिन्न लाभार्थियों को कौशल प्रदान करेगा।
- हम देश भर से सैकड़ों युवा श्रमिकों और पेशेवरों को प्रशिक्षित करने के लिए एचएएल के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं।’’ गौरतलब है कि आईआईएससी ने 2016 में अपने प्रस्ताव के साथ एचएएल से संपर्क किया और एचएएल ने अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी प्रोग्राम के तहत इसे वित्त पोषित करने और सहयोग देने की सहमति दी थी।
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
::International::
‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ के दौरान अमेरिकियों पर ध्यान केन्द्रित करेंगे ट्रम्प
- व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ (आरएनसी) में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी लोगों पर ध्यान केन्द्रित करेंगे। आरएनसी में ट्रम्प को नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन का आधिकारिक तौर पर उम्मीदवार घोषित किया जाएगा।
- आरएनसी के 24 से 27 अगस्त के बीच आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में उप राष्ट्रपति माइक पेंस (61) को भी एक बार फिर उप राष्ट्रपति पद को रिपब्लिकन उम्मीदवार घोषित किया जाएगा। व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज ने ‘फोक्स न्यूज’ को बताया, ‘‘ इस सप्ताह आरएनसी में राष्ट्रपति अमेरिकी लोगों पर ध्यान केन्द्रित करेंगे।’’
- उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प को चुनौती देने वाले (डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार) जो बाइडेन के पास करने को कुछ नहीं है, जो हमने उनके कन्वेंशन के भाषण में भी देखा। मीडोज ने कहा, ‘‘ हम जब उसे देखते हैं....जो बाइडेन के भाषण को सुनते हैं। वह काफी हद तक 2008 में दिए उनके भाषण की तरह है।
- चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा, ‘‘ यह कदम उठाने के बारे में है। इस सप्ताह आपको वास्तविक अंतर दिखाई देगा जब हम उन लोगों पर ध्यान केंद्रित करना शुरू करेंगे जो राष्ट्रपति की नीति से वास्तव में प्रभावित हुए हैं।’’
- अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति पद के लिए भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
- ट्रम्प अभियाल दल ने एक बयान में कहा कि भारतीय-अमेरिकी रिपब्लिकन नेता एवं संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ के पहले दिन के स्टार वक्ताओं में शामिल होंगी। बयान के अनुसार दक्षिण कैरोलिना से दो बार की गवर्नर, आरएनसी में भाषण देने वालों की सूची में शामिल एकमात्र भारतीय-अमेरिकी नेता हैं।
::Economy::
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 40 लाख तक की सालाना आमदनी पर GST में छूट
- कोरोना काल में करदाताओं को छूट देने के लिए मोदी सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। जिसके तहत अब 40 लाख रुपये तक के सालाना करोबार वाले व्यापारियों को जीएसटी में छूट मिलेगी। इससे पहले ये सीमा 20 लाख रुपये रखी गई थी।
- 40 लाख रुपये तक के सालाना कारोबार वाले कारोबारियों को जीएसटी से छूट है। शुरुआत में यह सीमा 20 लाख रुपये थी। इसके अतिरिक्त, 1.5 करोड़ रुपये तक के टर्नओवर वाले लोग कंपोजिशन स्कीम का विकल्प चुन सकते हैं, जिसमें उन्हें केवल 1% कर का भुगतान करना होगा। वित्त मंत्रालय ने बताया कि जीएसटी से रोल आउट होने के बाद करदाता आधार लगभग दोगुना हो गया है। इसकी स्थापना के समय GST द्वारा कवर किए गए करदाताओं की संख्या लगभग 65 लाख थी। अब करदाता आधार 1.24 करोड़ से अधिक है। इसके साथ ही जीएसटी में सभी प्रक्रियाएं पूरी तरह से स्वचालित हैं। अब तक 50 करोड़ रिटर्न ऑनलाइन भरे गए और 131 करोड़ ई-वे बिल जनरेट किए गए हैं।
- वित्त मंत्रलाय ने आगे बताया कि जीएसटी लागू होने के बाद से, बड़ी संख्या में वस्तुओं पर कर की दर को नीचे लाया गया। अब तक 28% की दर लगभग पूरी तरह से व्यसनकारी उत्पादों और विलासिता की वस्तुओं तक सीमित है। 28% के स्लैब की कुल 230 वस्तुओं में से लगभग 200 वस्तुओं को निचले स्लैब में स्थानांतरित कर दिया गया है।
- इसके अलावा निर्माण क्षेत्र, विशेष रूप से आवास क्षेत्र को महत्वपूर्ण राहत प्रदान की गई है। इसे अब 5% की दर पर रखा गया है।
- किफायती आवास पर जीएसटी कम करके 1% कर दिया गया है।
- एनआईआईटी टेक का एक अरब डॉलर की कंपनी बनने का लक्ष्य, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में करेगी विस्तार
- एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज सालाना एक अरब डॉलर के कारोबार वाली कंपनी बनने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में विस्तार कर सकती है। ।
- कंपनी को अभी ‘कोफोर्ज’ नाम से ब्रांड किया जा रहा है। अभी कंपनी का सालाना राजस्व 60 करोड़ डॉलर का है। एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुधीर सिंह ने एक अरब डॉलर (7,489 करोड़ रुपये) के राजस्व के लिए हालांकि कोई समयसीमा नहीं बताई। लेकिन उन्होंने कहा कि ब्रांड को भरोसा है कि वह अपने खुद के विस्तार के जरिये इस लक्ष्य को हासिल कर लेगा।
- हेक्सावेयर के साथ विलय की खबरों पर सिंह ने कहा कि कंपनी पहले ही इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण दे चुकी है। कंपनी ने भविष्य के लिए स्पष्ट लक्ष्य तय किया है। हेक्सावेयर की बहुलांश हिस्सेदारी भी एनआईआईटी की प्रवर्तक बेयरिंग प्राइवेट इक्विटी के पास है।
- ‘‘हमने एक अरब डॉलर का संगठन बनने के लिए स्पष्ट रास्ता तैयार किया है। इसके तहत हम बैंकिंग, बीमा और यात्रा क्षेत्रों में विस्तार करेंगे। साथ ही हम विशेषज्ञता के रूप में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में भी विस्तार करेंगे। इसके अलावा हम कृत्रिम मेधा, क्लाउड और डेटा सेवाओं में अपनी क्षमताओं को भुनाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि एक अरब डॉलर का लक्ष्य हासिल करने के बाद कंपनी अपने परिचालन वाले क्षेत्रों में शीर्ष तीन कंपनियों में जगह बनाना चाहेगी.
::Science and tech::
अंतरिक्ष में नया इतिहास बनाने की तैयारी, इसरो की मदद से Skyroot करने जा रही 'करिश्मा'
- . 'मेक इन इंडिया' और 'मेक फॉर वर्ल्ड' के मंत्र के बीच एक भारतीय कंपनी स्पेस सेक्टर में नया कदम रखने जा रही है. भारत की एयरोस्पेस कंपनी स्काईरूट (Skyroot), इसरो की मदद से दिसंबर 2021 तक अंतरिक्ष में रॉकेट लॉन्च कर देगी.
- स्काईरूट ने अपने पहला लॉन्च वेहिकिल का नाम विक्रम-1 (Vikram-I) रखा है.
- स्काईरूट एयरोस्पेस (Skyroot Aerospace) पहला भारतीय स्टार्टअप है जिसके जरिए देश के पहले निजी रॉकेट इंजन 'रमण' का सफल परीक्षण पूरा हुआ.
- रॉकेट इंजन मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं. ये कई चरण में काम करते हैं जिसकी हर स्टेज के लिए अलग इंजन अटैच होता है. जिसके कुछ इंजन में तरल ईंधन का इस्तेमाल होता है. यानि सामान्य शब्दों में रॉकेट लंबवत सिलेंडर के आकार का एक ऐसा यान है, अपने इंजन की मदद से तेज गति से आगे बढ़ता है.
::Sports::
भारतीय बैडमिंटन को 2020 के राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों में 6 पुरस्कार मिले
- बैडमिंटन में पहली बार छह खिलाड़ियों (पूर्व और मौजूदा) को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।
- चिराग शेट्टी और सत्विकसाईराज रंकीरेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी को अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है जबकि पूर्व शटलर प्रदीप गांधे, तृप्ति मुर्गुंडे और सत्यप्रकाश तिवारी (पैरा-बैडमिंटन) को खेल में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
- पैरा-बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच गौरव खन्ना को द्रोणाचार्य पुरस्कार (नियमित श्रेणी) के लिए चुना गया है। उनकी निगरानी में भारतीय टीम ने विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक के अलावा और भी कई सफलता हासिल की हैं।