UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 24 September 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 24 September 2020


::National::

राफेल डील पर CAG की रिपोर्ट

  • राफेल डील में फ्रेंच कंपनी दसॉ एविएशन (Dassault Aviation) को लेकर राष्ट्रीय नियंत्रण व महालेखा परीक्षक (Comptroller and Auditor of India) की नई रिपोर्ट पर राजनीति पर गरमा गई है. 
  • संसद में रखी गई CAG की रिपोर्ट में कहा गया है कि रक्षा मंत्रालय की जिस ऑफसेट पॉलिसी के तहत राफेल डील हुई है, उसमें यह प्रावधान है कि राफेल बनाने वाली दसॉ एविएशन भारत को रक्षा क्षेत्र में तकनीकी सहायता देगी, लेकिन फ्रेंच कंपनी ने अभी तक अपनी यह जिम्मेदारी नहीं निभाई है.
  • अपनी रिपोर्ट में कैग ने कहा है कि '36 मीडियम मल्टी रोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (MMRCA) से जुड़े चार समझौतों के ऑफसेट में वेंडर दसॉ एविएशन और MBDA ने शुरुआत में (सितंबर, 2015) में प्रस्ताव रखा था कि वो अपनी ऑफसेट दायित्वों में से 30 फीसदी दायित्वों का पालन DRDO को उच्च श्रेणी की तकनीक देकर पूरा करेगा.'
  • 'DRDO को हल्के लड़ाकू विमान के लिए (कावेरी) इंजन को देश में ही विकसित करने लिए उनसे तकनीकी सहायता चाहिए थी, लेकिन आज की तारीख तक वेंडर ने इस टेक्नोलॉजी को ट्रांसफर करने को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया है.' CAG ने रक्षा मंत्रालय को यह सलाह दी है कि उसे अपनी ऑफसेट नीति और इसके कार्यान्वयन की समीक्षा करना चाहिए. एजेंसी ने कहा है कि मंत्रालय को यह जानने की जरूरत है कि यह नीति दोनों पक्षों के लिए कहां समस्या पैदा कर रही है और इसे कैसे सुधारा जा सकता है.

Covaxin के ट्रायल को योगी सरकार की मंजूरी

  • उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) की वैक्सीन 'कोवैक्सीन' (Covaxin) के तीसरे चरण के ट्रायल के लखनऊ और गोरखपुर में किए जाने को मंजूरी दे दी है. 
  • भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ICMR के साथ मिलकर इस वैक्सीन पर काम कर रहा है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने सरकार की ओर से जारी पत्र में इसकी जानकारी दी. यह पत्र भारत बायोटेक के डायरेक्टर वी कृष्णा मोहन को भेजा गया है.
  • भारत बायोटेक को लखनऊ और गोरखपुर में वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण करने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है. भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, आपको क्लिनिकल ट्रायल संबंधी सभी सुरक्षा और अन्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.' 
  • लखनऊ के लिए संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डॉक्टर आरके धीमन और गोरखपुर के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर गणेश कुमार को नोडल अफसर नियुक्त किया गया है.
  • भारत बायोटेक ने सेंट लुइस में वाशिंगटन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मेडिसिन के साथ कोविड-19 की एकल खुराक वैक्सीन- चिंप एडीनोवायरस (चिंपांजी एडीनोवायरस) के लिए एक लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए. 
  • भारत बायोटेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कंपनी के पास अमेरिका, जापान और यूरोप को छोड़कर अन्य सभी बाजारों में वैक्सीन के वितरण का अधिकार होगा. कंपनी ने बताया कि इस वैक्सीन के पहले चरण का परीक्षण सेंट लुइस विश्वविद्यालय की इकाई में होगा, जबकि नियामक मंजूरियां हासिल करने के बाद भारत बायोटेक अन्य चरणों का परीक्षण भारत में भी करेगी.

    UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

    UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::International::

जी4 देशों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की मांग की

  • भारत, जापान, जर्मनी और ब्राजील ने काफी समय से लंबित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में सुधारों के लिए किसी भी प्रकार के सार्थक प्रयास नहीं होने पर चिंता व्यक्त की और इस मुद्दे पर जल्द उचित कदम उठाने की मांग की। 
  • जी4 समूह में भारत, जापान, जर्मनी और ब्राजील आते हैं। 
  • जी4 देशों के विदेश मंत्रियों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र में एक ऑनलाइन बैठक की, जिसके दौरान उन्होंने यूएनएससी में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर व्यापक चर्चा की। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ‘‘जी4 देशों के विदेश मंत्रियों ने इस प्रक्रिया को पटरी से उतारने के प्रयासों पर निराशा व्यक्त की और संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ पर इस विषय पर जल्द ही सार्थक कदम उठाने को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर की।’’ 
  • बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, ब्राजील के विदेश मंत्री अर्नेस्टो अराजो, जापान के मोतेगी तोशिमित्सु और जर्मनी के मंत्री नील्स एनेन शामिल हुए।

चीन का लक्ष्य २०३० से पहले CO2 उत्सर्जन शिखर हो और २०६० से पहले कार्बन तटस्थता प्राप्त करना

  • चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को कसम खाई कि दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीनहाउस गैस प्रदूषण 2030 में उत्सर्जन को बढ़ाएगा और 2060 तक कार्बन न्यूट्रल जाएगा, जो कि जलवायु कार्यकर्ताओं ने एक बड़े कदम के रूप में देखा।
  • जो ग्रह के ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के एक चौथाई के लिए जिम्मेदार थे जो तेजी से बढ़ते तापमान के लिए जिम्मेदार थे।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा से बात करते हुए, शी ने पेरिस जलवायु समझौते के लिए अपने समर्थन का नवीनीकरण किया और कोविद -19 संकट से दुनिया भर में उबरने के लिए एक हरे रंग के फोकस का आह्वान किया।
  • शी ने एक आभासी संबोधन में कहा, “पेरिस समझौते ने पृथ्वी, हमारी साझा मातृभूमि की रक्षा के लिए उठाए जाने वाले न्यूनतम कदमों की रूपरेखा तैयार की है और सभी देशों को निर्णायक कदम उठाने चाहिए।”
  • “हमारा लक्ष्य 2030 से पहले C02 उत्सर्जन शिखर है और 2060 से पहले कार्बन तटस्थता प्राप्त करना है,” उन्होंने कहा।
  • शी ने सभी देशों से “वैज्ञानिक और तकनीकी क्रांति और औद्योगिक परिवर्तन के नए दौर द्वारा प्रस्तुत ऐतिहासिक अवसरों को जब्त करने” का आग्रह किया।
  • चीन ने पेरिस समझौते के तहत अपनी अधीनता में कहा था कि इसका उत्सर्जन “2030” के आसपास बढ़ जाएगा।
  • यूरोपीय संघ चीन को चरम की तारीख 2025 तक ले जाने के लिए और अधिक महत्वाकांक्षी होने पर जोर दे रहा था, यह तर्क देते हुए कि पांच साल महत्वपूर्ण थे क्योंकि ग्रह जलवायु परिवर्तन से लड़ने में पीछे है।

::Economy::

Covid-19 महामारी के बीच 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 5.9 प्रतिशत की कमी का अनुमान

  • संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था में 2020 के दौरान 5.9 प्रतिशत की कमी आने का अनुमान है और चेतावनी दी गई कि वृद्धि अगले साल भी पटरी पर लौट सकती है, लेकिन संकुचन के चलते स्थाई रूप से आय में कमी होने की आशंका है. अंकटाड की ‘व्यापार एवं विकास रिपोर्ट 2020' में मंगलवार को कहा गया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था गहरी मंदी का सामना कर रही है और महामारी पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है, व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (अंकटाड) की इस रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि इस साल वैश्विक अर्थव्यवस्था में 4.3 प्रतिशत की कमी होगी. 
  • वैश्विक आर्थिक परिदृश्य की गंभीर तस्वीर खींचते हुए अंकटाड ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘‘संक्षेप में ब्राजील, भारत और मैक्सिको की अर्थव्यवस्थाओं के पूरी तरह ढह जाने से वैश्विक अर्थव्यवस्था जूझ रही है. घरेलू गतिविधों के सिकुड़ने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था पर इसका असर हो रहा है। इस साल व्यापार करीब 20 प्रतिशत घट जाएगा। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के प्रवाह में करीब 40 प्रतिशत और विदेश से धन-प्रेषण में 100 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की कमी आएगी.''

::Sports::

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डीन जोन्स का निधन

  • महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और कॉमेंटेटर डीन जोन्स (Dean Jones) का कार्डियक अरेस्ट ( Cardiac Arrest) से मुंबई के एक होटल में निधन हो गया। उनकी उम्र 59 वर्ष थी। 
  • वह इंडियन प्रीमियर लीग  के मौजूदा सत्र को लेकर स्टार स्पोर्ट्स की कॉमेंट्री टीम से जुड़े थे और मुंबई में थे। ब्रॉडकास्टर ने इसकी पुष्टि की है। 
  • कोरोना वायरस की वजह से लीग का मौजूदा सत्र देश से बाहर संयुक्त अरब अमीरात में खेला जा रहा है।
     

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट