UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 24 October 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 24 October 2020


::National::

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल ने “लाइफ इन मिनिएचर” परियोजना की शुरुआत की

  • संस्कृति मंत्रालय केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने “लाइफ इन मिनिएचर” परियोजना की शुरुआत की.
  • "लाइफ इन मिनिएचर", राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली और गूगल आर्ट्स एंड कल्चर की संयुक्त परियोजना है नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय से सैकड़ों लघु चित्रों को "लाइफ इन मिनिएचर" प्रोजेक्ट के माध्यम से दुनिया भर के लोग ऑनलाइन देख सकते हैं– श्री पटेल g.co/LifeInMiniature लिंक पर क्लिक करने के बाद उपयोगकर्ता राष्ट्रीय संग्रहालय के प्रसिद्ध लघु चित्रों के संग्रह को सम्पूर्ण विवरण के साथ देख सकते हैं। 
  • उन्होंने जोर देकर कहा कि सामाजिक सशक्तिकरण और समावेशन के लिए गूगल की प्रतिबद्धता भारत के लिए एक सच्ची संपत्ति है। श्री पटेल ने कहा कि "लाइफ इन मिनिएचर" नामक एक नयी परियोजना में दुनिया भर के लोग गूगल आर्ट्स एंड कल्चर पर आज से नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय के कई सौ लघु चित्रों को देख सकेंगे। 
  • परियोजना में मशीन लर्निंग, संवर्धित वास्तविकता और उच्च परिभाषा रोबोट कैमरों के साथ डिजिटलीकरण जैसी तकनीकों का इस्तेमाल कर जादुई तरीके से कला के इन विशेष कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा। गूगल आर्ट्स एंड कल्चर ऐप पर ऑनलाइन दर्शक पारंपरिक भारतीय वास्तुकला के साथ डिज़ाइन की गई पहली ऑगमेंटेड रियलिटी-संचालित आर्ट गैलरी का अनुभव कर सकते हैं और एक विशाल वर्चुअल स्पेस की अनंत संभावनाओं की खोज करें, जहां आप लघु चित्रों का चयन कर सकते हैं। 
  • एक लघु चित्रकला को देखना एक दुर्लभ आनंद है। इस अनुभव का नाम “मैग्नफाइ मिनिएचर” है। जो ऑनलाइन उपयोगकर्ताओं को एक साथ कई कलाकृतियों का पता लगाने में सक्षम बनाता है जो एक शानदार नया अनुभव है। उपयोगकर्ता "लाइफ इन मिनिएचर" के साथ g.co/LifeInMiniature पर कुछ ही क्लिक में राष्ट्रीय संग्रहालय के प्रसिद्ध लघु चित्रों के संग्रह, जैसे रामायण, रॉयल गाथा, पहाड़ी शैली के चित्रों को सम्पूर्ण विवरण के साथ देख सकते हैं। 
  • यह परियोजना राष्ट्रीय संग्रहालय और गूगल आर्ट्स एंड कल्चर के बीच व्यापक सहयोग को मजबूत करती है जिसकी 2011 में एक साझेदारी शुरू हुई थी। 

महाराष्ट्र सरकार ने सीबीआई मामलों में ‘‘आम सहमति’’ वापस ली

  • महाराष्ट्र सरकार ने दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान के सदस्यों को एक कानून के तहत राज्य में शक्तियों और न्यायक्षेत्र के इस्तेमाल की सहमति को वापस लेने संबंधी एक आदेश जारी किया। 
  • इस कदम के तहत सीबीआई को अब राज्य में शक्तियों और न्यायाक्षेत्र के इस्तेमाल के लिए आम सहमति नहीं होगी जो महाराष्ट्र सरकार द्वारा 22 फरवरी 1989 को जारी एक आदेश के तहत दी गई थी और उसे किसी मामले की जांच के लिए राज्य सरकार की अनुमति लेनी होगी। 
  • अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच पहले मुंबई पुलिस कर रही थी। लेकिन बाद में मामला पटना में अभिनेता के पिता द्वारा दर्ज कराये गए एक प्राथमिकी के आधार पर सीबीआई के सुपुर्द कर दिया गया था। सूत्रों के अनुसार अब अगर सीबीआई किसी मामले की जांच करना चाहती है तो उसे सहमति के लिए राज्य सरकार से संपर्क करना होगा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल और राजस्थान जैसे राज्य पहले ही ऐसे कदम उठा चुके हैं।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::international::

FATF का बड़ा फैसला, ग्रे लिस्ट में ही बना रहेगा पाकिस्तान

  • फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की बैठक में 23 अक्टूबर 2020 को फैसला लिया गया कि पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में ही रखा जाएगा. इसकी घोषणा एफएटीएफ  के अध्यक्ष मार्कस प्लीयर ने की. फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुई इस बैठक में कहा गया कि पाकिस्तान एफएटीएफ के एक्शन प्लान के सभी 27 मापदंडों का पालन करने में असफल रहा है. इसलिए उसे ग्रे लिस्ट में ही रखा जाएगा.
  • एफएटीएफ के अनुसार, पाकिस्तान को आतंक के वित्तपोषण में शामिल लोगों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए और मुकदमा चलाना चाहिए. एफएटीएफ ने पाकिस्तान सरकार को 27 कार्य सौंपे थे. पाकिस्तान सरकार ने इनमें से 21 कार्य पूरे कर इसकी रिपोर्ट भी सौंप दी है. दरअसल, पाकिस्तान एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से बाहर निकलने की कोशिश में लगा हुआ है. हालांकि पाकिस्तान इसमें सफल होने में कामयाब नहीं हो पा रहा है.
  • एफएटीएफ ने कहा कि पाकिस्तान ने हमारे 27 कार्ययोजनाओं में से केवल 21 को ही पूरा किया है. अब इसे पूरा करने की समय-सीमा खत्म हो गई है. इसलिए, एफएटीएफ साल  2021 तक पाकिस्तान से सभी कार्ययोजनाओं को पूरा करने का अनुरोध करता है.

::Economy::

आदित्य बिड़ला फैशन मेंं 7.8 फीसदी हिस्सेदारी लेगी फ्लिपकार्ट, 1500 करोड़ की डील  

  • वॉलमार्ट के नियंत्रण वाली दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट बिड़ला समूह की रिटेल कंपनी आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल (ABFRL) की 7.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. यह सौदा करीब 1,500 करोड़ रुपये का है. ABFRL ने बताया कि इससे कंपनी का बहीखाता मजबूत होगा और तरक्की की रफ्तार बढ़ेगी. 
  • आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल (ABFRL) ने 205 रुपये मूल्य प्रति शेयर पर फ्लिपकार्ट को तरजीही आवंटन के द्वारा 1500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. यह ABFRL के गुरुवार को शेयरों के बाजार में मूल्य से करीब 34 फीसदी ज्यादा है. गुरुवार को ABFRL के शेयर 153.40 रुपये पर बंद हुए थे. हालांकि आज यानी शुक्रवार को कंपनी के शेयर करीब 14 फीसदी चढ़ गए और उनका कारोबार 175 रुपये के आसपास पर हो रहा है.
  • इस बिक्री के बाद आदित्य बिड़ला फैशन में प्रमोटर और प्रमोटर समूह की हिस्सेदारी करीब 55.13 फीसदी रह जाएगी. आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने इस सौदे के बारे में बताया, 'यह भारत की तरक्की की संभावना का जबरदस्त सबूत तो है ही, यह देश के परिधान उद्योग के भविष्य के प्रति हमारी आस्था को भी दिखाता है जो अगले पांच साल में 100 अरब डॉलर को छूने वाला है.' 
  • प्याज के दाम पर अंकुश लगाने के लिये स्टॉक सीमा लागू, दो टन तक माल रख सकेंगे खुदरा व्यापारी
  • घरेलू बाजार में उपलब्धता बढ़ाने और प्याज की बढ़ती कीमतों से उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने खुदरा और थोक विक्रेताओं दोनों पर तत्काल प्रभाव से 31 दिसंबर तक के लिये स्टॉक सीमा लागू कर दी। 
  • खुदरा व्यापारी अपने गोदाम में अब केवल दो टन तक प्याज का स्टॉक रख सकते हैं, जबकि थोक व्यापारियों को 25 टन तक प्याज रखने की अनुमति होगी। यह कदम प्याज की जमाखोरी और कालाबाजारी को रोकने के लिये उठाया गया है पिछले कुछ हफ्तों में भारी बारिश के कारण उत्पादक क्षेत्रों में प्याज की खरीफ फसल को पहुंचे नुकसान और उसके साथ-साथ इसकी जमाखोरी के कारण प्याज की कीमतें बढ़कर 75 रुपये प्रति किलो से ऊपर पहुंच गई हैं। उपभोक्ता मामलों की सचिव लीना नंदन ने मीडिया को संबोधित करते हुये कहा, ‘‘यह एक निर्णायक कदम है। 
  • हमने प्याज व्यापारियों पर तत्काली प्रभाव से 31 दिसंबर तक के लिये स्टॉक सीमा तय कर दी है। 
  • सरकार को हाल ही में पारित आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम, 2020 को लागू करना पड़ा, जो केवल असाधारण मूल्य वृद्धि की स्थिति में कृषि-वस्तुओं के विनियमन का अधिकार सरकार को देता है। उन्होंने कहा कि प्याज के मामले में, 21 अक्टूबर को प्याज की औसत अखिल भारतीय खुदरा कीमत 55.60 रुपये प्रति किलो थी, जो आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम के तहत निर्दिष्ट फार्मूले के अनुसार वहन योग्य सीमा को पार कर गई। प्याज का अखिल भारतीय औसत खुदरा मूल्य 55.60 रुपये प्रति किलोग्राम था, जो पिछले साल के 45.33 रुपये के मुकाबले 22.12 प्रतिशत ऊंचा रहा जबकि पिछले पांच साल के औसत दाम के मुकाबले 114.96 प्रतिशत बढ़ गया।

 :: SCIENCE  AND  TECH ::  

नासा के अंतरिक्ष यान से छलककर अंतरिक्ष में ही गिर रहे बेनू छुद्र ग्रह के नमूने

  • बेनू छुद्र ग्रह के नमूने लेकर आने वाले नासा के अंतरिक्ष यान ऑरिसिस-रेक्स के कंटेनर से नमूनों के बहूमूल्य कण छलककर अंतरिक्ष में ही गिर रहे हैं। तीन दिन पहले वैज्ञानिकों ने बताया था कि अंतरिक्ष यान ऑरिसिस-रेक्स ने बेनू छुद्र ग्रह पर कुछ देर रुककर उसके नमूने एकत्रित कर लिये हैं। यह नासा का इस तरह का पहला अभियान है। 
  • नासा को उम्मीद है कि अंतरिक्ष यान से लाए गए बेनू ग्रह के नमूनों की मदद से सौरमंडल की उत्पत्ति के राज खुल सकते हैं। 
  • माना जाता है कि इन ग्रहों की उत्पत्ति भी सौरमंडल के साथ हुई थी। अभियान के मुख्य वैज्ञानिक डेंटे लॉरेटा ने मंगलवार को हुए उस अभियान के बारे में बताते हुए कहा था कि यान ने उम्मीद से अधिक नमूने एकत्रित कर लिये हैं और उसके धरती पर लौटने की उम्मीद है।

::SOPRTS::

एशियाई नेशंस शतरंज कप: भारत की पुरुष और महिला शतरंज टीमें सेमीफाइनल में

  • शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय महिला और पुरुष टीमों ने शुक्रवार को एशियाई नेशंस (क्षेत्रीय) ऑनलाइन शतरंज कप 2020 चैंपियनशिप केसेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। 
  • महिला टीम ने क्वार्टर फाइनल में किर्गीस्तान को दोनों मुकाबलों में आसानी से 4-0 और 3.5-0.5 से हराया। अब शनिवार को महिलाओं का सामना मंगोलिया से होगा। 
  • पुरुष टीम ने मंगोलिया पर दोनों मुकाबलों में 2.5-1.5 के समान अंतर से जीत दर्ज की। उसका सामना अब ईरान से होगा। 
  • युवा महिला ग्रैंडमास्टर आर वैशाली, पद्मिनी राउत और पीवी नंदिता ने अपने दोनों मैच जीते। भक्ति कुलकर्णी ने दूसरे मैच में बेगिमाइ जैरबेक के खिलाफ सिर्फ आधा अंक गंवाया।  

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट