UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 25 January 2019

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 25 January 2019


:: राष्ट्रीय ::

नौसेना वायु स्टेशन आईएनएस कोहासा की शुरुआत

  • एडमिरल सुनील लांबा पीवीएसएम, एवीएसएम, एडीसी, चैयरमैन सीओएससी और नौसेना प्रमुख ने 24 जनवरी 2019 को अंडमान-निकोबार स्थित नौसेना वायु स्टे शन आईएनएस शिबपुर की आईएनएस कोहासा के रूप में शुरुआत की.
  • आईएन कोहासा को यह नाम व्हाईइट बेलिड सी ईगल के नाम पर दिया गया है जो अंडमान-निकोबार द्वीप समूह का स्थाईनीय बड़ा शिकारी पक्षी है.
  • इस भव्यं समारोह में वाइस एडमिरल विमल वर्मा, एवीएसएम, एडीसी कमांडर-इन–चीफ, अंडमान-निकोबार कमान सहित अनेक गणमान्यन व्यंक्तियों और वरिष्ठफ अधिकारियों ने भाग लिया. समारोह कार्यक्रम में औपचारिक गॉर्ड प्रस्तुऔति कमीशनिंग छोटी पताका फहराना और कमांडिंग अधिकारी, कमांडर कुलदीप त्रिपाठी द्वारा जहाज का वारंट पढ़ना शामिल थे.

नौसेना वायु स्टेरशन – आईएनएस कोहासा

  • नौसेना वायु स्टे‍शन शिबपुर को उत्तकरी अंडमान में निगरानी बढ़ाने के लिए एक फारवर्ड ऑपरेटिंग एयरबेस (एफओएबी) के रूप में वर्ष 2001 में स्थाापित किया गया था.
  • अब इसे आईएनएस कोहासा के रूप में शुरू किया गया है.
  • कोको आइलैंड (म्यांूमार) के नजदीक स्थित होने और भारतीय विशिष्ट् आर्थिक ज़ोन ईईजेड के व्यामपक विस्ताूर के कारण यह एक बहुत महत्वऔपूर्ण परिसंपत्ति बन जाता है.
  • एयरफील्डन भारतीय वायु सेना और तटरक्षक विमानों के लिए विलगन परिचालन उपलब्धज कराता है.
  • यह वायु स्टे‍शन शॉर्ट रेंज मेरीटाइम टोही (एसआरएमआर) वायुयान और हैलीकॉप्टयर संचालित करता है.
  • यह वायुयान स्टेसशन दायित्वे के एएनसी क्षेत्र में ईईजेड निगरानी एन्टी पोचिंग मिशन खोज और बचाव (एसएआर) और मानवीय सहायता आपदा राहत एचएडीआर मिशन संचालित करता है.
  • मलेशियाई एयरलाइन फ्लाइट 370 के खोज परिचालनों के दौरान नौसेना और तटरक्षक के डार्नियर डीओ 228 इसी बेस से परिचालित हुए थे.
  • नीति आयोग ने एनएएस कोहासा की समावेशी द्वीप विकास के एक हिस्सेत के रूप में एक ‘अर्ली बर्ड’ के रूप में पहचान की थी.
  • इस दिशा में एनएएस कोहासा नागरिक उड़ान परिचालन में सहायता प्रदान करने के लिए यह सभी तरह से तैयार है.
  • इसका रन-वे बढ़ाकर दस हजार फुट करने की भी योजना है ताकि निकट भविष्यक में यह बड़ी बॉडी के वायुयानों का परिचालन भी कर सके.

:: अंतर्राष्ट्रीय ::

वेनेज़ुएला संकट: विश्व में उभरती नई समस्या

  • वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो द्वारा अमेरिका के साथ सभी राजनीतिक संबंध समाप्त किये जाने की घोषणा की गई.
  • इस घोषणा के बाद वेनेज़ुएला का राजनीतिक संकट एक बार फिर चर्चा में आ गया है.
  • वेनेज़ुएला में जनता द्वारा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन किये जा रहे हैं.
  • इसमें बहुत से लोगों के मारे जाने और आगजनी की सैंकड़ों घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
  • वेनेज़ुएला लंबे समय से आर्थिक संकट झेल रहा था लेकिन अब वह राजनीतिक संकट में भी फंस गया है.
  • वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन से उपजे राजनीतिक संकट में अमेरिका और रूस के अलावा और भी कई देश कूद पड़े हैं
  • जिससे यह एक वैश्विक रूप लेता नज़र आ रहा है.

वेनेज़ुएला संकट क्या है?

  • वेनेजुएला लंबे समय से आर्थिक संकट की समस्या से जूझ रहा है.
  • वेनेज़ुएला के मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो महंगाई रोकने में नाकाम रहे हैं जिसके चलते देश में उनके खिलाफ वृहद स्तर पर रोष प्रदर्शन हो रहे हैं.
  • महंगाई और दवाईयों की कमी के चलते बड़ी संख्या में देश से नागरिकों का पलायन भी हुआ है.
  • निकोलस मादुरो ने जनवरी 2019 के आरंभ में चुनाव जीतकर लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी.

:: अर्थव्यवस्था ::

भारत 2019-20 में दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा: यूएन रिपोर्ट

  • संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की वैश्विक आर्थिक स्थिति एवं संभावनाएं (डब्ल्यूईएसपी) 2019 रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2019 और 2020 में दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा.
  • वृद्धि को मजबूत निजी उपभोग और अधिक विस्तार वाले वित्तीय रुख तथा पिछले सुधारों के लाभ से सहारा मिल रहा है.
  • मध्यम अवधि की वृद्धि दर के लिए निजी निवेश में सतत सुधार महत्वपूर्ण है.

भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर:

  • भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2018-19 में 7.4 प्रतिशत तथा अगले वित्त वर्ष 2019-20 में 7.6 प्रतिशत रहेगी.
  • वर्ष 2020-21 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रहेगी.

निजी निवेश में लगातार सुधार:

  • मध्यम अवधि की वृद्धि दर के लिए निजी निवेश में लगातार सुधार जरूरी है.
  • साल 2019 और 2020 में इसकी वृद्धि दर तीन प्रतिशत के करीब रहेगी.

चीन की रफ्तार कम होगी:

  • वर्ष 2018 में विकास दर 6.6 फीसदी और वर्ष 2019 में और अधिक गिरावट के साथ 6.3 फीसदी रहने का अनुमान है.
  • इसके लिए ट्रेड वॉर को भी जिम्मेदार बताया गया है.

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

:: विज्ञानं एवं प्रौधोगिकी ::

‘कलामसैट’ और इमेजिंग सैटेलाईट ‘माइक्रोसैट आर’ लॉन्च

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 24 जनवरी 2019 को विश्व के सबसे छोटे सैटेलाइट ‘कलामसैट’ को लॉन्च किया.
  • पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल PSLV C-44 के द्वारा कलामसैट और माइक्रो सैट-आर को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया.
  • इसरो की ओर से जारी मिशन की जानकारी के अनुसार, श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से PSLV C-44 के लॉन्चिंग की उल्टी सुचारु रूप से आरंभ की गई.
  • यह इसरो के पीएसएलवी व्हीकल की 46वीं उड़ान है.

कलामसैट की विशेषताएं

  • कलामसैट दुनिया का सबसे छोटा सैटेलाइट है.
  • कलामसैट सैटेलाइट को भारतीय छात्रों के एक समूह ने तैयार किया है.
  • इसका नामकरण देश के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से मशहूर डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर किया गया है.
  • यह नैनोसैटेलाइट 10 सीएम क्यूब के साथ 1.2 किलोग्राम वजनी सैटेलाइट है.
  • इसको बनाने में कुल 12 लाख रुपए का खर्च आया है.
  • यह दुनिया का सबसे हल्का और पहला 3डी प्रिटेंड सैटेलाइट है

पीएसएलवी:-

  • ध्रुवीय उपग्रह लॉन्च व्हीकल (पीएसएलवी), विश्व के सर्वाधिक विश्वसनीय लॉन्चिंग व्हीकलों में से एक है.
  • यह गत 20 वर्षो से भी अधिक समय से अपनी सेवाएं उपलब्ध करा रहा है
  • इसने चंद्रयान-1, मंगल कक्षित्र मिशन, अंतरिक्ष कैप्सूल पुनःप्रापण प्रयोग (स्पेस कैप्सूल रिकवरी एक्सपरिमेंट), भारतीय क्षेत्रीय दिशानिर्देशन उपग्रह प्रणाली (आईआरएनएसएस) आदि जैसे अनेक ऐतिहासिक मिशनों के लिए उपग्रहों का लॉन्च किया है.
  • इसने 19 देशों के 40 से अधिक उपग्रहों को लॉन्च किया है.
  • वर्ष 2008 में इसने एक लॉन्च में सर्वाधिक, 10 उपग्रहों को विभिन्न निम्न पृथ्वी कक्षा में स्थापित करने का रिकार्ड बनाया था.

:: ख़बरों में ::

रवनीत सिंह गिल

  • यस बैंक ने 24 जनवरी 2019 को रवनीत सिंह गिल को बैंक का नया मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चुन लिया है.
  • रवनीत सिंह गिल के नाम पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से मंजूरी मिल गई है.
  • वे यस बैंक में राणा कपूर का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 31 जनवरी को समाप्त हो रहा है.
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने सितंबर 2018 में राणा कपूर को जनवरी 2019 अंत तक पद छोड़ने का निर्देश दिया था.

रवनीत सिंह गिल के बारे में:

  • रवनीत सिंह गिल डॉयचे बैंक के साथ वर्ष 1991 से जुड़े हैं और वर्ष 2012 से वह भारत में बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.
  • रवनीत गिल सिंह 6 साल से डॉयचे बैंक ऑफ इंडिया के प्रमुख हैं और उन्हें बैंकिंग क्षेत्र का 30 साल से अधिक लंबा अनुभव है.
  • गिल को कैपिटल मार्केट, ट्रेजरी, फाइनेंस, फॉरेन एक्सचेंज, रिस्क मैनेजमेंट और प्राइवेट बैंकिंग का अनुभव है.

Click Here For Todays UPSC Current Affairs MCQ (Hindi)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट