आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसामयिकी (करंट अफेयर्स) Current Affairs for IAS Exams - 25 February 2017

IAS EXAM


आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसामयिकी (करंट अफेयर्स) Current Affairs for IAS Exams - 25 February 2017


:: राष्ट्रीय ::

वंदेमातरम मेमोरियल देश का पहला 4डी संग्रहालय

  • स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से मौजूदा पीढ़ी को अवगत कराने के लिए गुजरात के कच्छ-भुज में पहला 4डी संग्रहालय ‘वंदेमातरम मेमोरियल’ स्थापित किया गया है। 12 एकड़ क्षेत्र में फैले इस संग्रहालय का पहला ढांचा संसद भवन जैसा, जबकि दूसरा लाल किले जैसा है।

  • संग्रहालय का पहला ढांचा एक लाख वर्गफुट में है, जो भारत के संसद भवन की प्रतिकृति है। संग्रहालय का दूसरा ढांचा 50 हजार वर्गफुट का है, जो लालकिले जैसा है और उसमें गांधी आश्रम ऑडिटोरियम गैलरी लाइब्रेरी फूडकोर्ट का समावेश है।

  • इस मेमोरियल की इमारत बनाने में उसी खान के पत्थरों का उपयोग किया गया, जिसका संसद भवन के निर्माण में किया गया था। यह मेमोरियल आशापुरा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सीएसआर का हिस्सा है। आशापुरा फाउंडेशन के चेयरमैन चेतन शाह ने कहा कि, इस संग्रहालय में शहीद भगत सिंह, मंगल पांडेय, महात्मा गांधी जैसे स्वतंत्रता सेनानियों का चित्रण किया गया है।

  • इसमें शहंशाह जहांगीर के दरबार में ब्रिटिशों के आगमन, दक्षिण अफ्रीका के डर्बन में बापू को सत्ता सौंपने जैसे अवसर यहां जीवंत बनाए गए हैं। दुनिया में अपनी तरह के पहले इस स्मारक का हाल ही में मुंबई के रवींद्र नाट्य मंदिर में प्री लांच किया गया था।

एसजेवीएन के 900 मेगावाट अरुण-3 एचईपी का निवेश प्रस्ताव अनुमोदित

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की केबिनेट समिति ने नेपाल में 900 मेगावाट के अरुण-3 जलविद्युत परियोजना के लिए निवेश प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है।

  • रन-ऑफ-द-रिवर की यह परियोजना अरुण नदी पर नेपाल के संखुवासभा जिले में अवस्थित है।

  • एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, रमेश नारायण मिश्र ने सूचित किया कि इस परियोजना में 70 मीटर ऊंचे ग्रेविटी बांध का निर्माण किया जाएगा, जिसका पानी 11.74 किलोमीटर हेडरेस टनल (एचआरटी) में डायवर्ट किया जाएगा। विद्युत गृह में 225 मेगावाट प्रति की 4 वर्टिकल फ्रांसिस जनरेटिंग यूनिट्स हैं, जिससे 900 मेगावाट बिजली उत्पादित होगी। विद्युत स्टेशन 90 प्रतिशत डिपेंडेबल वर्ष में 4018 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादित करेगा।

  • यह परियोजना, एसजेवीएन अरुण-3 पावर डेवल्पमेंट कंपनी (एसएपीडीसी), जो एसजेवीएन की पूर्ण स्वामित्व वाली एक सब्सिडियरी है, के माध्यम से निष्पादित की जाएगी। कंपनी पहले ही नेपाली कंपनी एक्ट के अनुसार 25.04.2013 को पंजीकृत हो चुकी है।

  • इस परियोजना की मई,2015 के मूल्य तर पर अनुमानित लागत 5723.72 करोड़ रुपए है। परियोजना की पूर्णता अवधि सितंबर,2017 को वित्तीय क्लोजर की तिथि से 60 माह होगी।

  • परियोजना डेवल्पमेंट एग्रीमेंट (पीडीए) दिनांक 25.11.2014 को हस्ताक्षरित हुआ था, जिसके तहत 25 सालों की संपूर्ण छूट अवधि में नेपाल को 21.9 प्रतिशत नि:शुल्क विद्युत उपलब्ध कराई जाएगी। परियोजना से उत्पादित सरप्लस विद्युत ढालकेबार, नेपाल से मुजफ्फरपुर, भारत को संप्रेषित की जाएगी।

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

अंत्योदय एक्सप्रेस लॉन्च, राजधानी से भी तेज है रफ्तार

  • रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज विशेष रूप से डिजाइन किये गये रंगीन डिब्बों वाली अंत्योदय एक्सप्रेस का लोकार्पण किया जिसमें गद्देदार सीटें, एल्युमिनियम पैनल और एलईडी लाइट लगी हैं और यह ट्रेन आम आदमी के लिए पूरी तरह अनारक्षित होगी।
  • पहली अंत्योदय एक्सप्रेस मुंबई से टाटानगर के बीच दौड़ेगी। इसकी रफ्तार राजधानी से भी तेज है। दूसरी अंत्योदय एक्सप्रेस जल्द ही एर्णाकुलम से हावड़ा के बीच चलेगी।

अंत्योदय एक्सप्रेस की खासियत-

  • रेलवे ने अंत्योदय के लिए दीनदयालु कोच का प्रस्ताव 2016 में रखा था। इस कोच की खासियत ये है कि इसकी सीट काफी गद्देदार है।
  • बॉयोटॉलेट और डस्टबीन के साथ पानी पीने के लिए एक्वागार्ड भी लगा हुआ है, जो अभी तक किसी भी श्रेणी के कोच में नहीं लगा हुआ है।
  • इसमें मोबाइल, लैपटॉप चार्ज करने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्वाइंट लगे हुए हैं।
  • इस कोच में जे हुक लगे हुए हैं, ताकि यात्री अपना समान टांग सके।
  • कोच में एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है। अग्निशमन यंत्र जैसी सुविधाएं होंगी
  • इस कोच में ज्यादा से ज्यादा एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया गया है।

:: अंतरराष्ट्रीय ::

CNN, BBC सहित कई अखबार नहीं शामिल हो पाएंगे व्हाइट हाउस की मीडिया ब्रीफिंग में

  • व्हाइट हाउस ने कई प्रमुख समाचार घरानों को अपनी प्रेस ब्रीफिंग को कवर से बैन कर दिया है।
  • राष्ट्रपति ट्रंप ने जिन समाचार घरानों का नाम लेकर आलोचना की है, उन्हें प्रेस ब्रीफिंग से बैन किया गया है। इनमें सीएनएन, बीबीसी, न्यूयॉर्क टाइम्स, एलए टाइम्स, न्यूयॉर्क डेली न्यूज, बज़फीड, द हिल और द डेली मेल शामिल हैं।
  • प्रेस सचिव ने ब्रेटबार्ट न्यूज, वन अमेरिका न्यूज नेटवर्क, द वाशिंगटन टाइम्स, ऑल न्यूज ऑर्गेनाइजेशन सहित कुछ चुनिंदा मीडिया संस्थान के पत्रकारों को प्रेस वार्ता के लिए बुलाया। इसके अलावा अन्य प्रमुख समाचार संस्थानो में एबीसी, सीबीएस, एनबीसी, फॉक्स समाचार, रायटर और ब्लूमबर्ग को भी शामिल होने की इजाजत दी गई है।

:: अर्थव्यवस्था ::

विदेशी मुद्रा भंडार 5 . 6 8 करोड़ डॉलर से घटकर 3 6 2 . 7 3 अरब डॉलर पर पंहुचा

  • भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 17 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 5.68 करोड़ डॉलर घटकर 362.73 अरब डॉलर रह गया।मुख्य रूप से विदेशी मुद्रा आस्तियों में गिरावट के कारण यह कमी हुई है। इससे पूर्व के सप्ताह के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार 36.09 करोड़ डॉलर घटकर 362.78 अरब डॉलर के बराबर था।
  • रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 5.91 करोड़ डॉलर घटकर 339.72 अरब डॉलर रह गईं। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों का भंडार इसमें पड़े यूरो, पौंड और येन जैसी गैर अमरीकी मुद्राआें की विनिमय दरों में उतार चढाव से भी प्रभावित होती हैं।
  • आरक्षित स्वर्ण भंडार 19.248 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार नौ लाख की मामूली बढ़त के साथ 1.443 अरब डॉलर हो गया जबकि आईएमएफ में देश का मुद्राभंडार 14 लाख डॉलर बढ़कर 2.317 अरब डॉलर हो गया।
     

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)