UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 25 August 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 25 August 2020


::National::

सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्ट एजेंसी को अगले वर्ष से होने वाली ऑनलाइन नीट परीक्षा पर विचार करने को कहा

  • सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) को अगले वर्ष से मेडिकल एवं डेंटल कालेजों में दाखिले के लिए हर वर्ष होने वाली परीक्षा नीट को ऑनलाइन कराने पर विचार करने को कहा है।
  • जस्टिस एल नागेश्वर राव की अध्यक्षता वाली पीठ ने अथॉरिटी से कहा, वह आईआईटी/जेईई की तर्ज पर नीट भी ऑनलाइन कराने पर गंभीरता से विचार करें। सुप्रीम कोर्ट ने यह सुझाव उस याचिका को खारिज करते हुए दिया जिसमें विदेशी छात्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मिडिल ईस्ट और खाड़ी देशों में नीट के लिए परीक्षा केंद्र बनाने की मांग की गई थी।
  • शीर्ष कोर्ट ने केंद्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से अनुरोध किया कि वह संबंधित मंत्रालय से बात करें और यह सुनिश्चित करने का प्रयास करें कि जो भी छात्र परीक्षा देना चाहते हैं उन्हें वंदे मातरम मिशन के तहत फ्लाइट से लाने की व्यवस्था की जाए। साथ ही शीर्ष अदालत ने छात्रों को 14 दिनों के आवश्यक क्वारंटीन में छूट के लिए राज्य की अथॉरिटी से संपर्क करने को कहा है।

डीआरडीओ के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी का कार्यकाल दो वर्षों के लिए बढ़ा

  • केंद्र सरकार ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी के कार्यकाल को दो साल के लिए बढ़ा दिया। 
  • एएनआई से बात करते हुए रेड्डी ने कहा, 'मेरा एजेंडा देश के रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए काम करना जारी रखना होगा।

Unlock 4.0: पहली सितंबर से चल सकती हैं मेट्रो ट्रेनें, स्कूल-कॉलेज अभी नहीं खुलेंगे

  • केंद्र सरकार अनलॉक-4 के तहत पहली सितंबर से मेट्रो ट्रेन सेवाओं को शुरू करने की अनुमति दे सकती है। हालांकि इस पर अंतिम फैसला राज्य अपने अपने यहां महामारी की स्थिति के हिसाब से लेंगे। इसके अलावा अभी निकट भविष्य में स्कूल-कालेजों के खुलने की कोई संभावना नहीं है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सिनेमा घरों को भी फिलहाल नहीं खोला जाएगा। सरकार इस हफ्ते के अंत तक अनलॉक-4 के दिशा-निर्देश जारी कर सकती है।  
  • अधिकारियों ने बताया कि अनलॉक-4 में अब तक बंद रखे गए बार को भी खोलने की तैयारी है। हालांकि यहां बैठकर शराब पीने की अनुमति नहीं होगी, इन्हें टेक अवे प्रणाली से चलाने की छूट दी जा सकती है।
  • एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल कॉलेजों को तुरंत नहीं खोला जाएगा। लेकिन उच्च शिक्षण संस्थान जैसे विश्वविद्यालय, आईआईटी और आईआईएम को खोलने पर गंभीर चिंतन जारी है। 
  • सिनेमा घरों को खोलना भी बड़ी चुनौती है क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना फिल्म निर्माताओं और थियेटर मालिकों के लिए महंगा पड़ सकता है। लिहाजा अभी इन्हें चालू नहीं किया जाएगा।
  • सरकार अनलॉक-4 के दिशानिर्देशों में इस बार सिर्फ प्रतिबंधित गतिविधियों की जानकारी देगी। इसके अतिरिक्त अन्य को शुरू करने की छूट होगी। इन पर अंतिम फैसला राज्यों को लेना होगा। राज्य सरकारें अपने यहां हालात की समीक्षा के बाद अतिरिक्त गतिविधियों को चालू या बंद रखने का फैसला ले सकेंगी।कोरेना महामारी के चलते मेट्रो रेल सेवाएं मार्च में लॉकडाउन लागू होने से कुछ पहले से बंद चल रही हैं।
  • अब तक देश में जो गतिविधियां प्रतिबंधित हैं उनमें मेट्रो रेल सेवाएं, सिनेमा घर, तरण ताल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार, सभागार व इसी तरह की अन्य जगहों पर प्रतिबंध लागू हैं। इसके अलावा, सामाजिक, राजनीतिक, खेलकूद, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजनों व बड़े सम्मेलनों को अगले एक महीने तक प्रतिबंधित रखा जाएगा।

    UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

    UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::International::

POK में नीलम-झेलम नदियों पर चीनी बांध बनाए जाने का जोरदार विरोध

  • पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) की राजधानी मुजफ्फराबाद में नीलम और झेलम नदियों के ऊपर चीन की मदद से विशाल बांध बनाए जाने का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। 
  • पाकिस्तान में ट्विटर पर हैशटैग #SaveRiversSaveAJK से लगातार लोग ट्वीट करके अपना विरोध जता रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से सवाल किया कि आखिर किस कानून के तहत इस विवादित जमीन पर बांध बनाने के लिए चीन और पाकिस्तान में समझौता हुआ है? 
  • उन्होंने कहा कि नदियों पर कब्जा करके पाकिस्तान और चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन कर रहे हैं।
  • भारत के साथ पूर्वी लद्दाख में सीमा पर तनाव के बीच चीन और पाकिस्तान ने आपस में अरबों डॉलर का समझौता किया है।
  • पाकिस्तान के हिस्से वाले कश्मीर (PoK) के कोहोला में 2.4 अरब डॉलर के हाइड्रो पावर प्रॉजेक्ट के लिए यह समझौता हुआ है। 
  • यह प्रॉजेक्ट बेल्ट ऐंड रोड इनिशिएटिव (Belt and Road Initiative) का हिस्सा है जिसके जरिए यूरोप, एशिया और अफ्रीका के बीच कमर्शल लिंक बनाने का उद्देश्य है। इस प्रॉजेक्ट की मदद से देश में बिजली सस्ती हो सकती है।
  • पाकिस्तान की सरकार ने कश्मीर के सुधानोटी जिले में झेलम नदी पर आजाद पट्टान हाइड्रो प्रॉजेक्ट का ऐलान किया। यह बांध चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का हिस्सा है। 
  • इस प्रॉजेक्ट को कोहाला हाइड्रोपावर कंपनी ने डिवेलप किया है जो चीन की तीन गॉर्गेज कॉर्पोरेशन की इकाई है। 
  • समझौते पर दस्तखत के समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी और चीन के राजदूत याओ जिंग शामिल थे। 

::Economy::

रिजर्व बैंक ने 2019-20 में 2,000 के नए नोट नहीं छापे : वार्षिक रिपोर्ट

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने 2019-20 में 2,000 रुपये के नए नोटों की छपाई नहीं की। इस दौरान 2,000 के नोटों का प्रसार कम हुआ है। रिजर्व बैंक की 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। 
  • रिपोर्ट के अनुसार मार्च, 2018 के अंत तक चलन में मौजूद 2,000 के नोटों की संख्या 33,632 लाख थी, जो मार्च, 2019 के अंत तक घटकर 32,910 लाख पर आ गई। मार्च, 2020 के अंत तक चलन में मौजूद 2,000 के नोटों की संख्या और घटकर 27,398 लाख पर आ गई। रिपोर्ट के अनुसार, प्रचलन में कुल मुद्राओं में 2,000 के नोट का हिस्सा मार्च, 2020 के अंत तक घटकर 2.4 प्रतिशत रह गया। यह मार्च, 2019 के अंत तक तीन प्रतिशत तथा मार्च, 2018 के अंत तक 3.3 प्रतिशत था। 
  • मूल्य के हिसाब से भी 2,000 के नोटों की हिस्सेदारी घटी है। आंकड़ों के अनुसार मार्च, 2020 तक चलन में मौजूद कुल नोटों के मूल्य में 2,000 के नोट का हिस्सा घटकर 22.6 प्रतिशत रह गया। यह मार्च, 2019 के अंत तक 31.2 प्रतिशत और मार्च, 2018 के अंत तक 37.3 प्रतिशत था। 
  • रिपोर्ट के अनुसार, 2018 से तीन साल के दौरान 500 और 200 रुपये के नोटों के प्रसार में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। मूल्य और मात्रा दोनों के हिसाब से 500 और 200 रुपये के नोट का प्रसार बढ़ा है। 
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019-20 में 2,000 के करेंसी नोट की छपाई के लिए कोई ऑर्डर नहीं दिया गया। 
  • 2019-20 में बैंक नोटों के लिए ऑर्डर एक साल पहले की तुलना में 13.1 प्रतिशत कम थे। रिपोर्ट कहती है कि 2019-20 में बैंक नोटों की आपूर्ति भी इससे पिछले साल की तुलना में 23.3 प्रतिशत कम रही। इसकी
  • रिजर्व बैंक ने कहा कि 2019-20 में 500 के 1,463 करोड़ नोटों की छपाई का ऑर्डर दिया गया। इसमें से 1,200 करोड़ नोटों की आपूर्ति हुई। वहीं 2018-19 में 1,169 करोड़ नोटों की छपाई के ऑर्डर पर 1,147 करोड़ नोटों की आपूर्ति की गई। 

अर्बन कंपनी ने 50 लाख डॉलर के इसॉप बिक्री कार्यक्रम की घोषणा की

  • अर्बन कंपनी (पूर्व में अर्बनक्लैप) ने कर्मचारी शेयर बिक्री कार्यक्रम (इसॉप) की घोषणा की। 
  • यह कार्यक्रम 50 लाख डॉलर (37.5 करोड़ रुपये) का है। यह होम सर्विसेज मार्केटप्लेस का तीसरा और अब तक का सबसे बड़ा इसॉप कार्यक्रम है। 
  • कंपनी के 180 से अधिक कर्मचारी अपने इसॉप की बिक्री कर सकते हैं। कंपनी ने बयान में कहा कि इन शेयरों की खरीद शेयर बाजार लेनदेन के जरिये मौजूदा निवेशक वीवाई कैपिटल द्वारा की जाएगी। 
  • अर्बन कंपनी के सह-संस्थापक अभिराज सिंह भल ने कहा, ‘‘यह हमारा तीसरा और सबसे बड़ा इसॉप बिक्री कार्यक्रम है। यह हमारी विश्वस्तरीय इसॉप कार्यक्रम बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

::Science and tech::

दुनिया के सबसे उम्रदराज जानवर 188 साल के इस कछुए से वैज्ञानिकों को कैंसर के इलाज की उम्मीद

  • कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसके इलाज की खोज आज भी चल रही है। वैज्ञानिकों को अब एक 188 साल के एक कछुए से कैंसर के इलाज की उम्मीद मिली है। जोनाथन नाम के कछुए को वैज्ञानिक स्टडी कर रहे हैं जो जमीन पर रहने वाला सबसे ज्यादा उम्र का जानवर है। खास बात यह है कि उम्र के साथ जोनाथन की सेहत बेहतर होती जा रही है जिससे वैज्ञानिकों की उसमें दिलचस्पी बढ़ी है। साउथ अटलांटिक महासागर में ब्रिटेन के सेंट हेलेना टापू पर रह रहे जॉन की उम्र लंदन के मशहूर क्लॉक टावर बिग बेन और पैरिस के आइफिल टावर से भी ज्यादा है।
  • 1882 में उसे इस टापू पर लाया गया था तो वह 50 साल का था और पूरी तरह बड़ा हो चुका था। वैज्ञानिक उसकी लंबी उम्र के राज का पता लगाना चाहते हैं ताकि इंसानों की कोशिकाओं (cells) में होने वाले म्यूटेशन की वजह को पता कर सकें। म्यूटेशन की वजह से कोशिकाओं बढ़ती जाती हैं जिससे कैंसर की बीमारी होती है। अगर उन्हें यह पता लग जाता है तो कैंसर को खत्म किया जा सकता है।
  • जॉन के डॉक्टर डॉ. जो हॉलिन्स का कहना है कि ऐसे रिसर्च सामने आए हैं जिनसे यह संकेत मिलते हैं कि विशाल कछुए इंसानों की तरह नहीं बढ़ते हैं। इस आधार पर जॉन से डीएनए सैंपल लेकर अमेरिका की यूनिवर्सिटी में भेजा जा रहा है ताकि बढ़ी हुई उम्र को स्टडी किया जा सके।

::Sports::

बायर्न म्यूनिख ने पीएसजी को हराकर छठी बार जीता खिताब

  • किंग्सले कोमैन के 59वें मिनट में किए गए गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख (Bayern Munich) ने चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के दर्शकों के बिना खेले गए पहले फाइनल में पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) को 1-0 से हराकर छठी बार यूरोपीय कप का खिताब जीता. 
  • बायर्न की चैंपियंस लीग में यह 2013 के बाद पहली खिताबी जीत है, जबकि पिछले 9 वर्षों में खिलाड़ियों पर एक अरब डॉलर से भी अधिक धनराशि करने के बावजूद पीएसजी को अब भी अपने पहले यूरोपीय कप का इंतजार है.

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट