UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 26 July 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 26 July 2020


::राष्ट्रीय::

महिंद्रा ग्रुप ने हैदराबाद में अपने 130 एकड़ के बहु-अनुशासनात्मक परिसर में महिंद्रा विश्वविद्यालय की शुरुआत की

  • महिंद्रा समूह ने कहा कि उसने हैदराबाद में विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रम प्रदान करने के लिए एक ऑटोनोमस विश्वविद्यालय की स्थापना करने की बात की है.
  • महिंद्रा समूह ने एक बयान में कहा, महिंद्रा विश्वविद्यालय (MU) का उद्देश्य मानविकी, नैतिकता, दर्शन और डिजाइन के साथ विज्ञान और प्रौद्योगिकी के अध्ययन को एकीकृत करते हुए अंतःविषय अकादमिक उत्कृष्टता को संचालित करना है.
  • एमयू महिंद्रा एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस (एमईआई) का एक हिस्सा है, जो टेक महिंद्रा की नॉन-फॉर-प्रॉफिट सब्सिडियरी है और इसमें डेटा साइंस, ब्लॉकचेन और डेटा एनालिटिक्स जैसी उभरती तकनीकों का पूरी तरह से लाभ उठाने के लिए नए जमाने का पाठ्यक्रम होगा.
  • हैदराबाद में 130 एकड़, बहु-अनुशासनात्मक परिसर स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रम प्रदान करेगा। इसमें इकोले सेंट्रेल स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग शामिल है जो 2014 में स्थापित किया गया था. महिंद्रा समूह के अध्यक्ष और एमयू चांसलर आनंद महिंद्रा ने कहा "उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा में व्यक्तियों और राष्ट्रों के लिए परिवर्तनकारी शक्तियां हैं,"
  • उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान एक और अधिक संतुलित शिक्षा देने का प्रयास करेंगे, नवीनतम तकनीक को उदार कलाओं के साथ जोड़कर, अगली पीढ़ी के नेताओं को बनाने के लिए जो एक समग्र विश्व दृष्टिकोण रखते हैं.

यूजीसी गाइडलाइन्स और फाइनल ईयर परीक्षाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

  • विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की गाइडलाइन्स और फाइनल ईयर परीक्षाओं को लेकर 27 July 2020 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। 
  • कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए जस्टिस अशोक भूषण की पीठ मामले पर सुनवाई करेगी।
  • देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के करीब 31 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका देकर यूजीसी द्वारा 6 जुलाई को जारी की गई संशोधित गाइडलाइन्स को रद्द करेन की मांग की है।
  • यूजीसी ने अपनी संशोधित गाइडलाइन्स में देश के सभी विश्वविद्यालयों से कहा है कि वे फाइनल ईयर की परीक्षाएं 30 सिंतबर से पहले करा लें। 
  • छात्रों ने अपनी याचिका में मांग की है कि फाइनल ईयर की परीक्षाएं रद्द होनी चाहिए और छात्रों का रिजल्ट उनके पूर्व के प्रदर्शन के आधार पर जारी किया जाना चाहिए।
  • परीक्षाओं को रद्द करने की मांग लेकर 13 राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश के छात्रों ने याचिका दायर की थी। छात्रों ने यह भी मांग की थी कि छात्रों की मार्कशीट 31 जुलाई से पहले जारी की जाए।
  • इसे मामले पर यूजीसी ने कहा है कि बहुत से विश्वविद्यालयों ने उनसे परीक्षाओं का फाइनल स्टेटस जाना है। यूजीसी को 818 विश्वविद्यालयों की प्रतिक्रिया मिली है जिसमें 603 विश्वविद्यालय या तो परीक्षाएं करा चुके हैं या परीक्षाएं कराने की योजना बना रहे हैं। इनमें से 209 विश्वविद्यालय परीक्षाएं कराए जुके हैं जबिक 394 विश्वविद्यालय ऑनलाइन या ऑफ लाइन परीक्षाएं कराने पर विचार कर रहे हैं।
  • बेरोजगारों के लिए दिल्ली सरकार ने खोला 'रोजगार बाजार'
  • दिल्ली की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने और बेरोजगार हो चुके लोगों को फिर से जॉब दिलवाने के लिए दिल्ली सरकार ने सोमवार को ऑनलाइन जॉब पोर्टल 'रोजगार बाजार' (Rozgaar Bazaar) की शुरुआत की है। अब नौकरी देने वाले और नौकरी ढूंढ रहे लोग http://jobs.delhi.gov.in/ पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर अपनी क्षमता अनुसार काम दे सकेंगे और काम पा सकेंगे।
  • इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली में नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं को एक मंच पर लाने के लिए आज 'रोजगार बाजार' शुरू कर रहे हैं। यह नौकरियों के बाजार और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि नौकरी और श्रमिक प्राप्त करने के इच्छुक लोग दिल्ली सरकारी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::अंतरराष्ट्रीय:: 

अमेरिकी विदेश मंत्री के अनुसार  चीन  की संपत्ति नहीं है दक्षिण चीन सागर

  • दक्षिण चीन सागर पर चीन के दावे को खारिज करते हुए अमेरिका ने  कहा है कि यह बीजिंग की संपत्ति नहीं है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ ने चीन पर करारा वार किया और कहा कि यदि चीन अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करता रहा और स्वतंत्र देशों ने कुछ नहीं किया तो वह और क्षेत्र पर कब्जा कर लेगा। 
  • माइक पॉम्पिओ ने कहा, ''अमेरिका की नीति शीशे की तरह साफ है। साउथ चाइना सी चीन की समुद्री संपत्ति नहीं है। यदि बीजिंग अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करता रहा और स्वतंत्र देश कुछ नहीं करेंगे तो इतिहास बताता है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) और क्षेत्र पर कब्जा कर लेगी। 
  • चाइना सी विवाद का निपटारा अंतरराष्ट्रीय कानूनों के मुताबिक हो। 
  • दक्षिण चीन सागर तीन द्वीपसमूह में बांट हुआ है। चीन लगभग संपूर्ण साउथ चाइना सी पर संप्रभुता का दावा करता है और हाल के सालों में उसने इस पर आक्रामकता बढ़ा दी है। 
  • अमेरिका ने आधिकारिक रूप से साउथ चाइना सी के अपतटीय संसाधनों पर चीन के दावों को पूरी तरह खारिज करते हुए इसे पूरी तरह बदमाशी का अभियान और अवैध करार दिया है। 
  • इससे पहले 13 जुलाई को पॉम्पिओ ने साउथ चाइना सी पर अमेरिकी रुख को स्पष्ट करते हुए बयान जारी किया था। उन्होंने कहा था कि चीनी सरकार के पास इस क्षेत्र पर अपनी इच्छा थोपने का कोई कानूनी आधार नहीं है। 

टेक्सास पहुंचा इस साल का पहला अटलांटिक तूफान 'हन्ना',

  • कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों से जूझ रहे टेक्सास में 25 जुलाई को खाड़ी तट पर हन्ना तूफान के पहुंचने से वहां भारी बारिश हुई और तेज हवाएं चलीं। 
  • 2020 अटलांकिट तूफानी सत्र का पहला तूफान एक घंटे से भी कम समय में श्रेणी एक के तूफान के रूप में दो बार आया।
  • सबसे पहले तूफान कॉर्प्स क्रिस्टी से दक्षिण में करीब 130 मील दूर पोर्ट मैन्सफील्ड के उत्तर में करीब 15 मील पर शाम करीब पांच बजे आया। इसके बाद यह पोर्ट मैन्सफील्ड के उत्तर-पश्चिमोत्तर में करीब 15 मील दूर पूर्वी केनेडी काउंटी में शाम करीब सवा छह बजे आया।
  • टेक्सास हालिया सप्ताहों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी की समस्या से पहले ही जूझ रहा है।
  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया कि उनका प्रशासन डगलस तूफान के साथ ही हन्ना तूफान पर भी नजर रख रहा है। 
  • डगलस तूफान प्रशांत महासागर में हवाई की ओर बढ़ रहा है। कॉर्प्स क्रिस्टी तट के निकट रहने वाली शेरी बोएहमी (67) ने कहा कि वह महामारी के कारण पहले से चिंतित थीं और तूफान ने उनकी चिंता और बढ़ा दी है। 
  • हन्ना से करीब तीन साल पहले हार्वे तूफान ने यहां तबाही मचाई थी। हार्वे के कारण 68 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 125 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था। हन्ना के हार्वे की तरह भीषण होने की आशंका नहीं है। 

::अर्थव्यवस्था::

विदेशी मुद्रा भंडार 1.27 अरब डॉलर बढ़कर 517.637 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • देश का विदेशी मुद्रा भंडार 17 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान 1.275 अरब डॉलर बढ़कर 517.637 अरब डॉलर के रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। 
  • भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इससे पूर्व के सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.108 अरब डॉलर बढ़कर 516.362 अरब डॉलर हो गया था। 
  • पांच जून को समाप्त सप्ताह में पहली बार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 500 अरब डॉलर के स्तर से ऊपर गया था। उस समय यह 8.223 अरब डॉलर की जोरदार वृद्धि के साथ 501.703 अरब डॉलर हो गया था।
  • देश का विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि होने का कारण सत्रह जुलाई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) का बढ़ना है जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। 
  • रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.245 अरब डॉलर बढ़कर 476.880 अरब डॉलर हो गईं। रिजर्व बैंक के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण आरक्षित भंडार 1.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 34.743 अरब डॉलर हो गया। 
  • रिजर्व बैंक के आंकड़े दर्शाते हैं कि समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में विशेष आहरण अधिकार 20 लाख डॉलर बढ़कर 1.455 अरब डॉलर हो गया जबकि आईएमएफ में देश का आरक्षित मुद्रा भंडार 1.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.560 अरब डॉलर हो गया।

रिजर्व बैंक कर सकता है ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की और कटौती

  • अर्थव्यवस्था को उबारने के लिये भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर रेपो में 0.25 प्रतिशत की और कटौती कर सकता है। आरबीआई के गवर्नर की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिन चलने वाली बैठक चार अगस्त से शुरू होनी है और छह अगस्त को इस बारे में कोई घोषणा की जाएगी। 
  • केंद्रीय बैंक कोविड-19 महामारी के प्रकोप से अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसान और लॉकडाउन के असर को सीमित करने के लिए लगातार कदम उठा रहा है। इससे पहले एमपीसी की बैठक मार्च और मई 2020 में हो चुकी है, जिनमें नीतिगत रेपो दरों में कुल 1.15 प्रतिशत की कटौती की गई।
  • इक्रा की प्रधान अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, ''हम रेपो दर में 0.25 प्रतिशत और रिवर्स रेपो दर में 0.35 प्रतिशत कटौती की उम्मीद कर रहे हैं।'' इसी तरह की राय व्यक्त करते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ राजकिरण राय ने कहा, ''0.25 प्रतिशत कटौती की संभावना है या वे दर को यथावत रख सकते हैं।''

::खेल कूद::

जेसन होल्डर ने तोड़ा गैरी सोबर्स का 55 साल पुराना रिकॉर्ड

  • 28 वर्षीय होल्डर के नाम कैरेबियाई क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गति से टेस्ट क्रिकेट में 2000 से ज्यादा रन और 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। 
  • होल्डर ने ये उपलब्धि करियर के 43वें टेस्ट मैच में हासिल की। 
  • सोबर्स ने 55 साल पहले 1965 में ये उपलब्धि हासिल की थी और करियर का 48वां टेस्ट खेलते हुए 2000 हजार से ज्यादा रन और 100 से ज्यादा विकेट का डबल पूरा करने वाले वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ी बने थे। इसके बाद पूर्व कप्तान कार्ल हूपर ने 2001 में करियर का 90 वां टेस्ट खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की थी। 

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट