UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 26 August 2020
UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 26 August 2020
::National::
एनजीटी ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम की रिपोर्ट को लेकर पर्यावरण मंत्रालय को फटकार लगायी
- राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने पर्यावरण और वन मंत्रालय को राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) पर उसकी रिपोर्ट को लेकर फटकार लगाई है जो 2024 तक वायु प्रदूषण में 20-30 प्रतिशत की कमी का प्रस्ताव करता है।
- एनजीटी ने मंत्रालय के उस प्रस्तुतिकरण को नामंजूर कर दिया कि एक समिति ने आगे विचार-विमर्श पर निष्कर्ष निकाला है कि एनसीएपी के तहत 20-30 प्रतिशत प्रदूषक की कमी यथार्थवादी लगती है।
- इसने कहा कि मंत्रालय का दृष्टिकोण संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत संवैधानिक शासनादेश के खिलाफ है। पर्यावरण मंत्रालय ने एनजीटी को बताया कि वायु गुणवत्ता के स्तर पर प्रौद्योगिकी एवं नीतिगत हस्तक्षेपों के प्रभाव का आकलन करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से एक मध्यावधि राष्ट्रव्यापी समीक्षा की जा सकती है और आवश्यकता पड़ने पर लक्ष्य को अद्यतन किया जा सकता है।
- पीठ ने कहा, '' स्वच्छ वायु का अधिकार जीवन के अधिकार के रूप में मान्य है और वायु प्रदूषण को दूर करने में विफलता, जीवन के अधिकार से वंचित करना है।''
असम में फिर छह महीने के लिए बढ़ाया गया अफस्पा कानून
- असम में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (AFSPA) को छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।
- राज्य सरकार ने जानकारी दी कि इस अधिनियम को 18 अगस्त से छह और महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।
- राज्य सरकार की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि पूर्वोत्तर में सुरक्षा बलों पर हालिया विद्रोही हमलों और असम के विभिन्न क्षेत्रों से अवैध हथियारों और गोला-बारूद की बरामदगी के कारण राज्य को अशांत क्षेत्र घोषित किया गया है।
- यह कानून सुरक्षा बलों को बिना किसी पूर्व सूचना कार्रवाई करने और किसी को भी कहीं भी गिरफ्तार करने का अधिकार देता है। यह कानून असम में नवंबर 1990 से जारी है। इसे हर छह महीने में नवीनीकृत किया जाता है।
::Economy::
वित्त वर्ष 2020 में दोगुना से अधिक बढ़ी बैंकों की धोखाधड़ी, 1,85,644 करोड़ रुपये की हेराफेरी
- वित्त वर्ष 2019-20 में बैंकों और वित्त संस्थानों द्वारा रिपोर्ट किए गए एक लाख रुपये और इससे अधिक की धोखाधड़ी के मामले में संख्या के लिहाज से 28 प्रतिशत और मूल्य के हिसाब से 159 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
- रिजर्व बैंक की जारी वार्षिक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है। रिजर्व बैंक ने कहा है कि पिछले वित्त वर्ष में बैंकों और वित्तीय संस्थानों में धोखाधड़ी होने और उसका पता चलने का औसत समय दो साल रहा। वहीं 100 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी होने के मामले में यह समय कहीं ज्यादा रहा है।
- धोखाधड़ी के इन मामलों के होने की तिथियां पिछले कई सालों के दौरान की रही हैं। रिजर्व बैंक ने एक लाख रुपये और इससे अधिक की धोखाधड़ी के आंकड़े बताते हुए कहा कि 2019- 20 में कुल 8,707 धोखाधड़ी का पता चला जिसमें 1,85,644 करोड़ रुपये की राशि लिप्त रही। वहीं इससे पिछले साल इस प्रकार की 6,799 धोखाधड़ी के मामलों में 71,543 करोड़ रुपये की राशि की ही गड़बड़ी हुई।
- चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से जुन अवधि के दौरान 28,843 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के 1,558 मामले सामने आए हैं।
FY2021 में (-) 4.5% रह सकती है GDP ग्रोथ: RBI
- रिजर्व बैंक ने अनुमान जताया है कि भारत की जीडीपी ग्रोथ वित्त वर्ष 2020-21 में (-) 4.5% रह सकती है. ग्लोबल ग्रोथ को लेकर आरबीआई का अनुमान है कि यह सिंगल हिट सिनेरियो में (-) 6.0% फीसदी और डबल हिट सिनेरियो में (-) 7.6% रह सकती है.
- आरबीआई का कहना है कि 68 दिनों के लॉकडाउन से आय में नुकसान (कैपिटल और लेबर) के कारण मैन्युफैक्चरिंग और माइनिंग सेक्टर्स को 2.7 लाख करोड़ रुपये तक का झटका लग सकता है.
- रिजर्व बैंक ने 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट पेश की. इसके एक हिस्से ‘आकलन और संभावनाएं’ में आरबीआई ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के बीच भारत को सतत वृद्धि की राह पर लौटने के लिए गहरे और व्यापक सुधारों की जरूरत है. केंद्रीय बैंक ने आगाह किया है कि इस महामारी की वजह से देश की संभावित वृद्धि दर की क्षमता नीचे आएगी. कोविड-19 महामारी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से तोड़ दिया है. भविष्य में वैश्विक अर्थव्यवस्था का आकार इस बात पर निर्भर करेगा कि इस महामारी का फैलाव कैसा रहता है, यह महामारी कब तक रहती है और कब तक इसके इलाज का टीका आता है.
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
::International::
भारत, उज्बेकिस्तान ने संबंधों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पहलों के कार्यान्वयन की समीक्षा की
- भारत और उज्बेकिस्तान ने आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए द्विपक्षीय निवेश संधि संबंधी वार्ता की स्थिति सहित विभिन्न पहलों और प्रमुख परियोजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की।
- विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि भारत और उज्बेकिस्तान के बीच पारस्परिक रूप से सहमत परियोजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए राष्ट्रीय समन्वय समितियों की पहली बैठक में यह समीक्षा की गयी।
- महत्वपूर्ण परियोजनाओं और पहलों के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए नया ढांचा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति एस मिर्जियोयेव के निर्देशों के तहत गठित किया गया था।
- इस डिजिटल बैठक की सह-अध्यक्षता विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और उज्बेकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री तथा निवेश एवं विदेश व्यापार मंत्री एस उमरजाकोव ने की। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय आर्थिक और व्यापार सहयोग की मौजूदा और नियोजित गतिविधियों की व्यापक समीक्षा की।
::Science and tech::
भारतीय उपग्रह एस्ट्रोसैट ने ढूंढी नई 'किरण'
- एस्ट्रोसैट (Multi-Wavelength Satellite, AstroSat) ने दूसरी आकाशगंगा से निकलने वाली एक्स्ट्रीम अल्ट्रावायलेट (यूवी) लाइट (Extreme Ultraviolet (UV) Light) की मौजूदगी को पकड़ा है, जो पृथ्वी से करीब 9.30 बिलियन प्रकाश वर्ष की दूरी पर है.
- पुणे स्थित आईयूसीएए के अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों ने एस्ट्रोसैट के माध्यम से इस कारनामे को अंजाम दिया, जोकि बेहद महत्वपूर्ण खोज मानी जा रही है. अंतरिक्ष
- वैज्ञानिकों के इस अंतर्राष्ट्रीय समूह (International Team of Astronomers) की अगुवाई डॉक्टर कनक साहा कर रहे हैं, जो आईयूसीएए में एसोसिएट प्रोफेसर हैं. इस खोज के बारे में 24 अगस्त को 'नेचर एस्ट्रोनोमी' में पूरे विस्तार से बताया गया है. ये खोज अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के दल ने की है, जिसमें भारत, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, अमेरिका, जापान और नीदरलैंड्स के वैज्ञानिक शामिल हैं.
- डॉक्टर साहा और उनकी टीम ने इस यूवी लाइट को एस्ट्रोसैट के माध्यम से अक्टूबर 2016 को पकड़ा था, और करीब 28 घंटों तक उससे संपर्क में बने रहे. इस पर अगले करीब दो सालों तक शोध किया गया. दरअसल, इस तरह की अल्ट्रावॉयलेट रेडियेशन (UV radiation) को पृथ्वी अपनी कक्षा (Earths atmosphere) में घुसते ही सोख लेती है, ऐसे में इनका पता अंतरिक्ष में तैनात सेटेलाइट के जरिए ही लगाया जा सकता है.
::Sports::
600 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन
- इंग्लैंड के 38 साल के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने वर्षा प्रभावित साउथेम्प्टन टेस्ट के पांचवें दिन इतिहास रच दिया. पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट के दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 600 विकेट पूरे कर लिये.
- इसके साथ ही टेस्ट इतिहास में 600 विकेट पूरे करने वाले वह पहले तेज गेंदबाज बन गए.
- एंडरसन का 600वां शिकार पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली (31) बने. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहली स्लिप में उनका कैच जैसे ही लपका,
- उन्होंने 156वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की. टेस्ट मैच शुरू होने से पहले एंडरसन के 593 विकेट थे. इस तेज गेंदबाज ने पहली पारी में 56 रन देकर 5 विकेट लिये, जिससे उनके टेस्ट विकेटों की संख्या 598 तक पहुंच गई थी.