UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 26 September 2020
UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 26 September 2020
::National::
इजरायल के साथ मिलकर हाइटेक वेपन सिस्टम्स तैयार करेगा भारत
- भारत ने इजरायल के साथ मिलकर अत्याधुनिक हथियारों का पूरा तंत्र विकसित करने की योजना बनाई है। इसके लिए भारत और इजरायल के रक्षा सचिव की अगुवाई में रक्षा सहयोग पर संयुक्त कार्यसमूह (Joint Working Group on Defence Cooperation) के अंदर एक नया सब-ग्रुप बना दिया गया।
- इस रक्षा औद्योगिक सहयोग पर उप-कार्यसमूह (Sub-Working Group on Defene Industrial Cooperation)का मुख्य काम तकनीक के हस्तांतरण (Technology Transfer), रक्षा उपकरणों का संयुक्त विकास और उत्पादन, तकनीकी सुरक्षा, कृत्रिम मेधा (Artificial Intelligence), नवाचार (Innovation) और तीसरे देशों को संयुक्त निर्यात सुनिश्चित करना होगा।
- भारत को हथियारों के आपूर्तिकर्ता देशों की लिस्ट में इजरायल करीब दो दशकों से चौथे स्थान पर कायम है।
- वह भारत को हर साल करीब 1 अरब डॉलर (करीब 70 अरब रुपये) मूल्य का सैन्य निर्यात करता है।
- , 'अब जब भारत का रक्षा उद्योग भी मजबूत हो रहा है तब दोनों देशों के बीच अनुसंधान एवं विकास (R&D) के साथ-साथ साझे विकास एवं उत्पादन की परियोजनाएं बढ़ाने की जरूरत है।' उन्होंने कहा, इजरायल मिसाइलों, सेंसरों, साइबर सिक्यॉरिटी और वायरस डिफेंस सब-सिस्टम्स के क्षेत्र में वर्ल्ड लीडर है।
- भारतीय रक्षा मंत्रालय में रक्षा उद्योग एवं उत्पादन के संयुक्त सचिव संजय जाजू और इजरायली रक्षा मंत्रालय में एशिया ऐंड पसिफिक रीजन के डायरेक्टर इयाल कैलिफ (Eyal Calif) नवनिर्मित उप-समूह के नेतृत्वकर्ता हैं।
संयुक्त राष्ट्र महासभा को आज संबोधित करेंगे पीएम मोदी
- संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की सालाना बैठक चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 9 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे) महासभा को संबोधित करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए हो रहे इस संबोधन में प्रधानमंत्री वैश्विक आतंकवाद पर फिर से चोट कर सकते हैं और पड़ोसी देश पाकिस्तान को करारा जवाब दे सकते हैं.
- इसके अलावा पीएम कोरोना वायरस से लड़ने में भारत की भूमिका और उपलब्धि के बारे में भी पूरी दुनिया को इस मंच से बता सकते हैं. पीएमओ ने ट्वीट कर पीएम के संबोधन की जानकारी दी है.
- संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र में पीएम मोदी इस मंच से संयुक्त राष्ट्र में सुधार की भी बात भी कह सकते हैं. एक दिन पहले ही (25 सितंबर) पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अपने संबोधन में भारत पर टिप्पणी की थी. इस दौरान संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि ने वॉक आउट कर दिया. इमरान खान ने हर बार की तरह फिर से कश्मीर का मुद्दा उठाया और पीएम मोदी पर निजी हमले भी किए.
- भारत ने इमरान खान के आरोपों का यूएन में करारा जवाब दिया है. संयुक्त राष्ट्र मिशन में भारत के फर्स्ट सेक्रेटरी सेंथिल कुमार ने आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद की नर्सरी और एपिसेंटर है.
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
::International::
WHO की बड़ी चेतावनी- सामूहिक रूप से कदम नहीं उठाने पर कोरोना से हो सकती हैं 20 लाख मौतें
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी दी है कि यदि वायरस को रोकने के लिए वैश्विक स्तर पर कड़े कदम नहीं उठाए गए तो COVID-19 से होने वाली मौतों की संख्या 20 लाख तक जाने की आशंका है. बता दें कि विश्व में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 10 लाख पहुंचने के करीब है.
- WHO की ओर से यह चेतावनी ऐसे समय आई है कि जब दुनिया में कोरोना से मौत का आंकड़ा 10 लाख के स्तर पर पहुंचने वाला है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि यदि महामारी से निपटने के लिए विभिन्न देश और लोग एक साथ नहीं आए तो, 10 लाख और मौतों की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.
- WHO के आपातकालीन कार्यक्रम के निदेशक माइकल रेयान ने एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में कहा, "दस लाख का आंकड़ा डराने वाला है और अगले दस लाख पर विचार शुरू करने से पहले हमें इस पर विचार करने की जरूरत है." उन्होंने कहा, "क्या हम कोरोना से होने वाली मौतों को रोकने के लिए सामूहिक रूप से कदम उठाने के लिए तैयार हैं? अगर हमने कदम नहीं उठाए तो... हां, हम दुर्भाग्य से कही अधिक संख्या देख सकते हैं."
- इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति और स्थिरता स्थापित करने के लिए एक साथ Quad Countries
- चारों देशों- भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के सीनियर अधिकारियों ने बैठक की और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को फ्री और ओपन बनाने के लिए कदम उठाने पर चर्चा की। इसके अलावा कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के तरीकों पर भी चर्चा की गई। गौरतलब है कि अगले महीने चारों देशों के विदेश मंत्री टोक्यो में मिल सकते हैं।
- वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित बैठक में कनेक्टिविटी, इन्फ्रास्ट्रक्टर डिवेलपमेंट और सिक्यॉरिटी, काउंटर-टेररिज्म, साइबर-मैरीटाइम सिक्यॉरिटी और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, स्थिरता और संपन्नता पर चर्चा की गई। अमेरिका ने बयान जारी कर बताया, 'चारों लोकतांत्रिक देशों ने इस बात की चर्चा की कि कैसे कोरोना वायरस की महामारी से साथ मिलकर लड़ा जा सकता है, पारदर्शिता को प्रमोट कर गलत जानकारी को खत्म किया जा सकता है और क्षेत्र की नियम-व्यवस्था की रक्षा की जा सकती है।'
- बिना चीन का नाम लिए अमेरिका ने डिजिटल कनेक्टिविटी और सिक्यॉर नेटवर्क की अहमियत बताई और इस पर भी चर्चा की कि 'विश्वासपात्र वेंडर्स, खासकर 5वीं जनरेशन नेटवर्क को' कैसे प्रमोट किया जा सकता है।
- चीनी टेलिकॉम कंपनी हुवावे पर अमेरिका में चीनी सरकार के लिए जासूसी का आरोप लगाकर उसे अमेरिका में बैन कर दिया गया था।
- दक्षिण चीन सागर के मेकॉन्ग सब-रीजन और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय कानून, क्षेत्रीय स्थिरता और महामारी के बाद रिकवरी के लिए साथ काम करने के तरीकों पर भी चर्चा की। इससे पहले अमेरिका के एक अधिकारी ने साफ किया था कि Quad का उद्देश्य सिर्फ चीन से मिल रहीं चुनौतियों से निपटना नहीं है बल्कि हर क्षेत्र में एक-दूसरे का सहयोग करना है। इसलिए Quad में दूसरे देशों को शामिल करने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता है।
::Economy::
यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर का लंदन में 127 करोड़ का फ्लैट ईडी ने किया अटैच
- प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने लंदन में राणा कपूर (Rana Kapoor) की 127 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच कर दिया है.
- ईडी ने आज एक बयान में बताय कि राणा कपूर ने 2017 में यह संपत्ति 9.9 मिलियन पाउंड यानि करीब 93 करोड़ रुपये में खरीदी थी. यह प्रॉपर्टी डॉइट क्रिएशंस जेर्सी लिमिटेड के नाम पर खरीदी थी जिसमें राणा कपूर बेनिफिशियल ऑनर हैं. इस फ्लैट का बाजार मूल्य करीब 127 करोड़ रुपये है.
- पूर्व बैंक कार्यकारी को 4,300 करोड़ के कथित घोटाले में मार्च की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था. राणा की गिरफ्तारी कोरोनोवायरस लॉकडाउन से पहले हुई थी, इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा प्रत्येक यस बैंक उपयोगकर्ता के लिए 50,000 प्रति माह के लिए लेनदेन कैपिंग किया गया.
- इसी साल मार्च में सीबीआई ने राणा कपूर की पत्नी और बेटी के खिलाफ एक कथित रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया था. राणा कपूर की बेटी रोशनी कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था. रोशनी मुंबई से लंदन के लिए रवाना हो रही थीं. रोशनी कपूर और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ पहले ही लुकआउट जारी कर दिया गया था. सीबीआई ने राणा कपूर के परिवार को कथित तौर पर 600 करोड़ रुपये की रिश्वत देने के मामले में 7 ठिकानों पर छापे भी मारे थे.
::Science and technology::
भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक ने विकसित की मोबाइल फोन के जरिए संक्रामक रोगों और पोषक तत्वों की कमी का पता लगाने वाली तकनीक
- लार (Saliva) के जरिये संक्रामक रोगों (infectious diseases)और पोषक तत्वों (nutritional deficiencies) की कमी का मोबाइल फोन के जरिये पता लगाने वाली त्वरित प्रणाली विकसित करने के लिए एक भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक (Indian American scientist) के नेतृत्व वाले दल को एक लाख डॉलर के पुरस्कार से नवाजा गया है. सौरभ मेहता की अगुवाई वाले कॉरनेल के अनुसंधानकर्ता दल को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) के टेक्नोलॉजी एक्सिलरेटर चैलेंज पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
- कॉलेज ऑफ ह्यूमन इकोलॉजी (सीएचई) में पोषण विज्ञान विभाग में वैश्विक स्वास्थ्य, महामारी विज्ञान और पोषाहार के एसोसिएट प्रोफेसर मेहता के मुताबिक लार के बायोमार्कर का इस्तेमाल करने वाली प्रौद्योगिकियां मलेरिया जैसे रोगों और शरीर में लौह तत्व आदि की कमी का पता लगाने और उन पर ध्यान देने की दिशा में क्रांतिकारी साबित हो सकती हैं.
- उन क्षेत्रों में ये और भी अधिक कारगर हो सकती हैं जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंच एवं पारंपरिक प्रयोगशाला आधारित जांच सीमित हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह अवधारणा दुनिया में कहीं भी नॉन-इन्वेसिव, त्वरित और सटीक परिणाम देने से संबंधित है.
- इस तरह से मोबाइल से परीक्षण की यह उपलब्धि दुनियाभर में संवेदनशील आबादी के लिए अपार स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने वाली हो सकती है.''
- इस सलाइवा (लार) परीक्षण में एक छोटा 3डी-प्रिंटेड एडेप्टर मोबाइल फोन पर लगाया जाता है और उसे एक मोबाइल ऐप से जोड़ा जाता है. यह ऐप फोन कैमरा के माध्यम से जांच स्ट्रिप की तस्वीर लेकर मलेरिया, लौह तत्वों की कमी आदि के संबंध में 15 मिनट में परिणाम देता है.
::Sports::
बेयर्न म्यूनिख ने यूईएफए सुपर कप जीता
- बायर्न म्यूनिख ने गणना की कि यूईएफए सुपर कप में जीत ने उन्हें महाद्वीप के ‘बड़े पांच’ लीगों में से एक क्लब द्वारा लगातार सबसे अधिक जीत का रिकॉर्ड दिया था।
- हंसी फ्लिक की बेयर्न टीम ने बुडापेस्ट में अतिरिक्त समय में सेविला को 2-1 से हराया, “म्यूनिख टीम के लिए यह लगातार 23 वीं जीत थी।” “यूरोपीय शीर्ष पांच लीगों में से किसी भी अन्य टीम ने कभी इस तरह की लकीर का प्रबंधन नहीं किया है। यह इसलिए अनोखा है, एक नया रिकॉर्ड!”