UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 26 October 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 26 October 2020


::National::

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कानून लाएगी सरकार

  • दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार जल्द ही एक नया कानून लाएगी। पर्यावरण मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। 
  • पर्यावरण सचिव आरपी गुप्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''नया कानून केवल दिल्ली और एनसीआर के लिए होगा। 
  • इसके जुर्माने संबंधी सूचना पर मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। यह नया कानून केवल दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए है। 
  • वायु कानून राष्ट्र के लिए है और यह जस का तस रहेगा।'' उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता के खराब होते स्तर को लेकर चिंता जताई थी और केंद्र ने उच्चतम न्यायालय को बताया था कि वह प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नया कानून लाएगा और उसके समक्ष चार दिन के भीतर एक प्रस्ताव पेश करेगा। 
  • लगातार चौथे दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक के तहत वायु गुणवत्ता का स्तर 353 रहा जो 'बेहद खराब' की श्रेणी में आता है।

एमी कॉनी बैरट ने उच्चतम न्यायालय में न्यायमूर्ति पद की शपथ ली

  • उच्चतम न्यायालय में न्यायमूर्ति का पद आधिकारिक तौर पर ग्रहण करने के लिए एमी कॉनी बैरट ने दो शपथों में से पहली ग्रहण की। 
  • न्यायमूर्ति क्लैरेंस थॉमस ने व्हाइट हाउस के एक समारोह में बैरेट को संवैधानिक शपथ दिलाई। इससे पहले सीनेट ने 48 के मुकाबले 52 वोट देकर बैरट की उच्चतम न्यायालय में न्यायमूर्ति पद पर नियुक्ति की पुष्टि की थी। 
  • न्यायाधीश रूथ बदर गिन्सबर्ग के सितम्बर में निधन के बाद यह पद खाली हुआ था। प्रधान न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स मंगलवार को अदालत में एक निजी समारोह में संघीय अपील अदालत की पूर्व न्यायाधीश बैरट को दूसरी शपथ दिलाएंगे, जिसे न्यायिक शपथ कहा जाता है। 

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::international::

पाकिस्तान में अब गृहयुद्ध जैसे हालात, सेना-पुलिस में संघर्ष

  • खस्ताहाल पाकिस्तान में अब गृहयुद्ध जैसे हालात बन गए हैं। पुलिस के मामलों में अर्धसैनिक बल पाकिस्तानी रेंजर्स के हस्तक्षेप के बाद सिंध प्रांत में पुलिस और सेना आमने-सामने आ गए हैं। 
  • जबकि पाकिस्तान में मुख्यधारा का मीडिया गंभीर होते हालात को जनता से छिपाने की कोशिश कर रहा है। मामला अब गंभीर रूप लेता जा रहा है और पुलिस में विद्रोह की स्थिति पैदा हो गई है। सिंध प्रांत के सभी बड़े पुलिस अधिकारियों ने छुट्टी का आवदेन दे दिया है। इनमें तीन एडीशनल आइजी, 25 डीआइजी, 30 एसएसपी और दर्जनों एसपी, डीएसपी और एसएचओ शामिल हैं। 
  • इस मामले ने उस वक्त तूल पकड़ा जब 11 विपक्षी दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) ने 18 अक्टूबर को कराची में एक विशाल रैली की। इस रैली में सेना की कठपुतली इमरान खान सरकार और सेना पर जमकर निशाने साधे गए। 
  • लंदन से वीडियो लिंक के जरिये पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता नवाज शरीफ ने भी रैली को संबोधित किया। 
  • पीएमएल-एन नेताओं के अनुसार, स्थिति तब खराब हो गई जब पाकिस्तानी रेंजर्स ने नवाज शरीफ की बेटी और पीएमएल-एन नेता मरयम नवाज के पति सफदर अवान के खिलाफ एफआइआर और उनकी गिरफ्तारी का दबाव बनाया और सिंध प्रांत के आइजी मुश्ताक मेहर का अपहरण कर लिया।

::Economy::

भारत में शुरू होगा इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज

  • भारत जल्द ही अपने सोने के दाम खुद तय करेगा। इसके लिए जल्द इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (International Bullion Exchange) शुरू किया जाएगा। यहां सोने और चांदी के स्पॉट ट्रेड हो सकेंगे। अभी लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन सोने की कीमत तय करता है और वह रेट भारत के सराफा बाजारों में लागू होते हैं। अंतरराष्ट्रीय सटोरियों के कारण भारत में बेवजह सोने के भाव ऊपर-नीचे नहीं होते रहते हैं। International bullion exchange के लिए अहमदाबाद के पास गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक (गिफ्ट) सिटी को चुना गया है। यहां इसकी स्थापना होगी। यह काम इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर अथॉरिटी (आईएफएससीए) की देखरेख में हो रहा है। आईएफएससीए बुलियन एक्सचेंज के नियामक के रूप में भी काम करेगा। पढ़िए राजीव कुमार की पूरी रिपोर्ट
  • वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के सचिव तरुण बजाज ने बताया, अगले कुछ महीनों में बुलियन एक्सचेंज काम शुरू कर देगा। भारत दुनिया में सोने (Gold) का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है, इसलिए सरकार ने अपना बुलियन एक्सचेंज शुरू करने का फैसला किया है। साल 2019 में भारत में लगभग 700 टन सोने की खपत हुई थी।

 :: SCIENCE  AND  TECH ::  

NASA को चांद पर कैसे मिला पानी

  • SOFIA ने Clavius Crater पर पानी के मॉलिक्यूल की खोज की है। यह धरती से दिखने वाला सबसे बड़ा क्रेटर है जो दक्षिणी गोलार्ध पर है। इससे पहले चांद की सतह पर हाइड्रोजन का एक फॉर्म मिला है लेकिन वैज्ञानिक पानी और उसके जैसे हाइड्रॉक्सिल (OH) में फर्क नहीं कर पा रहे थे। यहां से मिले डेटा में पानी की मात्रा 100-412 पार्ट्स पर मिलियन मिला था। यह चांद की एक क्यूबिक मीटर मिट्टी में पानी की एक बोतल के 28 ग्राम के बराबर है। 
  • NASA हेडक्वॉर्टर्स के साइंस मिशन डायरेक्टोरेट के ऐस्ट्रोफिजिक्स डिविजन के डायरेक्टर पॉल हर्ट्ज ने कहा है, 'हमें संकेत मिले थे कि H2O, जैसा हमें पता है, वह चांद के सूरज से रोशन होने वाले हिस्से में है। अब हमें पता है कि यह वहां मौजूद है।
  • SOFIA को जो नतीजे मिले हैं वह सालों की रिसर्च के आधार पर पाए गए हैं। 1969 में Apollo ऐस्ट्रोनॉट्स जब पहली बार चांद से वापस आए थे, तब माना जा रहा था कि यह पूरी तरह से सूखा है। NASA के Lunar Crater Observation and Sensing Satellite जैसे दूसरे ऑर्बिटल और इंपैक्टर मिशन की मदद से 20 साल में यह पाया गया कि चांद के ध्रुवों पर बर्फ है। वहीं, Cassini मिशन और Deep Impact comet mission के अलावा भारत की स्पेस एजेंसी ISRO (इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन) के चंद्रयान-1 मिशन और NASA के Infrared Telescope Facility की मदद से चांद की सतह को और बारीकी से देखा गया और सूरज की रोशनी पाने वाले हिस्से में पानी के संकेत मिले। हालांकि, यह नहीं पता लगाया जा सका था कि यह H20 था या 0H. SOFIA की मदद से चांद पर देखने का नया तरीका मिला है। इस मॉडिफाइड Boeing 747SP जेटलाइनर में 106 इंच के डायमीटर का टेलिस्कोप लगा है और यह 45,000 फीट की ऊंचाई पर है। धरती से उठने वाले 99% वाष्प (water vapor) से ऊपर उठकर यह इन्फ्रारेड ब्रह्मांड को और साफ-साफ देख सकता है। यह अपने Faint Object Infrared Camera for Sophia Telescope (FORECAST) की मदद से खास 6.1 माइक्रॉन की वेवलेंथ पर पानी के मॉलिक्यूल खोज सका। सूरज की रोशनी में Clavius Crater पर हैरान कर देने वाली मात्रा में पानी मिला।

::SOPRTS::

मेंडोका ने हंगरी में खिताब के साथ अपना पहला ग्रैंडस्लैम नार्म हासिल किया

  • भारत के युवा अंतरराष्ट्रीय मास्टर लियोन ल्यूक मेंडोका ने हंगरी में रिगो शतरंज अंतरराष्ट्रीय महोत्सव का खिताब जीतकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम नार्म हासिल किया। 
  • गोवा के चौदह वर्षीय मेंडोका ने छह बाजियां जीती, दो ड्रॉ खेली और एक हारी। 
  • वह दस खिलाड़ियों के बीच शीर्ष पर रहकर चैंपियन बने। इस प्रतियोगिता में तीन ग्रैंडमास्टर ने भी हिस्सा लिया था। मेंडोका ने नौ में से सात अंक बनाए। 

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट