UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 28 January 2019

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 28 January 2019


ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019: जोकोविच ने रिकॉर्ड सातवीं बार ख़िताब जीता

  • ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019 का 27 जनवरी 2019 को समापन हुआ.
  • ख़िताबी मुकाबले मेलबर्न में खेले गये. यह साल में खेले जाने वाले चार ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताओं में से एक है.
  • इसमें नोवाक जोकोविच ने इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड सातवीं बार ख़िताब जीता है.
  • विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस चैंपियनशिप में एकतरफा फाइनल मैच के दूसरे क्रम के राफेल नडाल को सीधे सेटों में 6-3, 6-2, 6-3 से हराया.
  • वे इसी के साथ रिकॉर्ड सात बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए.

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019 के विजेता

  • महिला एकल वर्ग: नाओमी ओसाका (जापान)
  • पुरुष एकल वर्ग: नोवाक जोकोविच (सर्बिया)
  • महिला युगल वर्ग: समांथा स्तोसुर (ऑस्ट्रेलिया) और झांग शुई (चीन)
  • पुरुष युगल वर्ग: पिएरे हुगुएस हर्बर्ट तथा निकोलस माहुत (फ्रांस)
  • मिश्रित युगल: बारबोरा क्रेचिकोवा (चेक गणराज्य) और राजीव राम (अमेरिका)

ऑस्ट्रेलियन ओपन-2019: फाइनल मुकाबला

  • फाइनल मुकाबले में जोकोविच ने स्पेनिश खिलाड़ी राफेल नडाल को सीधे सेट में 6-3, 6-2, 6-3 से मात दी.
  • यह जोकोविच का 15वां ग्रैंड स्लैम खिताब है.
  • सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच इससे पहले वर्ष 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016 में खिताब अपने नाम कर चुके हैं.
  • इस खिताबी जीत के साथ 31वर्षीय जोकोविच ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरूष एकल खिताब के मामले में रोजर फेडरर और रॉय एमर्सन से आगे निकल गये जिन्होंने यहां छह ख़िताब जीते हैं.
  • जोकोविच इस जीत के साथ 15वें खिताब के साथ पीट सम्प्रास को पीछे छोड़कर सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम खिताब की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
  • जोकोविच और नडाल के बीच यह 53वां मुकाबला था, जबकि ये दोनों खिलाड़ी आठवीं बार किसी ग्रैंडस्लैम फाइनल में आमने-सामने थे.
  • दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक हुए मुकाबलों में जोकोविच ने 28 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि नडाल ने 25 मैचों में बाजी मारी है.

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

लांस नायक नजीर अहमद वानी मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित

  • शहीद लांस नायक नजीर अहमद वानी को मरणोपरांत अशोक चक्र सम्मान से सम्मानित किया गया.
  • उनकी पत्नी और मां को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर यह सम्मान दिया गया

अशोक चक्र क्यों दिया गया?

  • लांस नायक नज़ीर अहमद वानी को यह वीरता पुरस्कार दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवाद निरोधक अभियान के लिए मिला है,
  • जिसमें लश्कर और हिजबुल मुजाहिदीन के छह आतंकी मारे गए थे.

अशोक चक्र:

  • अशोक चक्र भारत का शांति के समय का सबसे ऊँचा वीरता का पदक है.
  • यह सम्मान सैनिकों और असैनिकों को असाधारण वीरता, शूरता या बलिदान के लिए दिया जाता है.
  • यह मरणोपरान्त भी दिया जा सकता है.
  • अशोक चक्र राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाता है.
  • इस सम्मान की स्थापपना 04 जनवरी 1952 को हुई थी.

सेना मेडल से भी सम्मानित:

  • नजीर वानी दक्षिण कश्मीर में कई आतंकवाद विरोधी अभियानों में शामिल रहे.
  • आतंकवाद के खिलाफ अभियानों में नजीर वानी की वीरता को देखते हुए उन्हें 2007 में पहला सेना मेडल और फिर 2017 में दूसरा सेना मेडल से सम्मानित किया गया था.

सेना मेडल क्यों दिया जाता है?

  • सेना मेडल भारत सरकार द्वारा भारतीय सेना के आग्रह पर सैनिकों को “ऐसी असाधारण कर्तव्य निष्ठा या साहस का परिचय देने वाले विशिष्ट कार्यों के लिए दिया जाता है जो कि सेना के लिए विशेष महत्व रखते हों.”
  • सेना मेडल 17 जून 1960 को भारत के राष्ट्रपति द्वारा स्थापित किया गया था.

आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद:

  • कश्मीर के शोपियां में डेढ़ महीने पहले आतंकवाद विरोधी अभियान वानी शहीद हो गए थे.
  • वानी दक्षिण कश्मीर में कई आतंकवाद रोधी अभियानों में शामिल रहे.
  • 23 नवंबर 2018 को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए लांस नायक वानी को उनके गांव में ही दफनाया गया.
  • उस वक्त उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई.

Click Here For Todays UPSC Current Affairs MCQ (Hindi)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट