UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 28 February 2017

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 28 February 2017


:: राष्ट्रीय ::

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

  • 28 फरवरी 1928 को सर सीवी रमन ने प्रकाश के प्रकीर्णन (scattering of light) नाम की उत्कृष्ट वैज्ञानिक खोज की थी हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है।
  • सीवी रामन ने कणों की आणविक और परमाणविक संरचना का पता लगाया था।
  • हालांकि बाद में उनकी इस खोज को उनके ही नाम पर “रमन प्रभाव” कहा गया। सीवी रमन का पूरा नाम चंद्रशेखर वेंकट रमन था, जिन्हें 1930 में अपनी खोज के लिए नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह किसी भी भारतीय को मिला और विज्ञान के क्षेत्र में किसी भी एशियाई को मिला पहला नोबल पुरस्कार था।

7वां वेतन आयोग: 100% बढ़ाकर 20 लाख रुपये की गई ग्रेच्युटी की सीमा

  • संगठित क्षेत्र के कर्मचारी जल्दी ही 20 लाख रुपये तक के कर मुक्त ग्रेच्युटी के लिये पात्र होंगे।
  • केंद्रीय ट्रेड यूनियन ग्रेच्युटी भुगतान कानून में प्रस्तावित संशोधन पर त्रिपक्षीय बैठक में अंतरिम उपाय के रूप में ग्रेच्युटी भुगतान की सीमा दोगुनी करने पर सहमत हो गये हैं।
  • यूनियनों ने ग्रेच्युटी के भुगतान के लिये प्रतिष्ठान में कम-से-कम 10 कर्मचारियों के होने तथा न्यूनतम पांच साल की सेवा की शर्तों को हटाने की मांग की है।
  • आल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) ने एक बयान में कहा, ‘‘अंतरिम उपाय के रूप में अधिकतम भुगतान सीमा 20 लाख रुपये करने को स्वीकार करते हुए यूनियनों ने कर्मचारियों की संख्या और सेवा वर्ष के संदर्भ में सीमा हटाये जाने की मांग की है।’’
  • यूनियनों ने यह भी मांग की कि सेवा के प्रत्येक साल के लिये ग्रेचुटी भुगतान को 15 दिन के वेतन से बढ़ाकर 30 दिन के वेतन के बराबर किया जाना चाहिए।

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

:: अंतरराष्ट्रीय ::

चीन में दूसरे बच्चे पर इंसेंटिव देने का प्लान तैयार कर रही है सरकार

  • चीन में आर्थिक तंगी के कारण परिवार बढ़ाने से विमुख हो रहे लोगों के मामले सामने आने के बाद सरकार लोगों को दूसरे बच्चे को जन्म देने के लिए प्रोत्साहन राशि देने की योजना बना रही है।
  • चीन में वर्ष 2016 से पिछले 16 वर्षों की सर्वाधिक जन्म दर 1.786 करोड़ दर्ज की गयी है। चीन में बुजुर्गों की बढ़ती जनसंख्या के मद्देनजर आबादी को संतुलित करने के लिए 2015 में नये दिशा निर्देश जारी करके हर दंपती को दो बच्चे पैदा करन की अनुमति दी गयी थी।
  • वांग, 'जनसंख्या वृद्धि दर उम्मीदों के अनुरूप है लेकिन बाधाएं अब भी हैं और उन्हें अवश्य दूर किया जाना चाहिए। चीन में दूसरे बच्चे को जन्म देना हर परिवार का अधिकार है लेकिन आर्थिक तंगी के कारण लोग ऐसा नहीं कर पा रहे।
  • आयोग ने 2015 में एक सर्वेक्षण कराया था जिसके मुताबिक 60 फीसदी लोग आर्थिक समस्याओं के कारण दूसरे बच्चे को जन्म नहीं देना चाहते।
  • चीन सरकार ने देश में जनसंख्या विस्फोट पर लगाम लगाने के लिए 1970 में विवादित 'एक बच्चा नीति' लागू की थी।

27 साल में दुनिया के इन देशों के बीच खड़ी हो गई 60 दीवारे

  • वर्ष 1989 में बर्लिन की दीवार गिराने की ऐतिहासिक घटना के 27 सालों में देशों के बीच सीमाओं पर 60 दीवारें खड़ी हो गई हैं।
  • बर्लिन की दीवार गिरने से पहले दुनिया में ऐसी 11 दीवारें थीं। बर्लिन दीवार ढहने से यह संख्या 10 रह गई। लेकिन सीमा विवाद, संघर्षों, आतंकवाद के कारण अब यह तादाद फिर 70 पहुंच गई है।

दीवारें और संघर्ष

भारत-पाकिस्तान

  • भारत और पाकिस्तान सीमा पर 750 किमी लंबी बाड़ घुसपैठ रोकने को
  • 2700 किमी लंबी बाड़ बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ-तस्करी रोकने के लिए

इजरायल-फलस्तीन

  • 712 किमी लंबी दीवार 2002 से बनाना शुरू की इजरायल ने वेस्टबैंक में
  • 9 मीटर ऊंची दीवार फलस्तीन की ओर से हमलों से बचने के लिए

सऊदी अरब-इराक

  • 900 किलोमीटर लंबी बाड़-दीवार का निर्माण शुरू 2014 में
  • 7मीटर ऊंची दीवार का मकसद आईएस के हमलों से बचने के लिए शरणार्थियों को रोकने के लिए दीवारें

फ्रांस

  • 2016 में कलाइस शहर में दीवार बनाई, ताकि ब्रिटिश चैनल से घुसपैठ रोकी जा सके

हंगरी

  • 175 किमी लंबी दीवार सर्बिया-क्रोएशिया सीमा पर सितंबर 2016 में स्लोवेनिया, ऑस्ट्रिया, मैसीडोनिया भी ऐसी दीवार बनाने की राह पर

बुल्गारिया

  • 176 किलोमीटर लंबी रेजर दीवार बनाई 2014 में तुर्की सीमा पर, शरणार्थियों को रोकने के लिए

यूनान

  • 11 किलोमीटर की बाड़ बनाई तुर्की सीमा पर 2012 में, यूरोप आने वाले शरणार्थियों का प्रवेश द्वार है यूनान

स्पेन-मोरक्को

  • स्पेन ने मोरक्को सीमा पर 10 किलोमीटर लंबी दीवार बनाई। यूरोप से अफ्रीका की एकमात्र जमीनी संपर्क सीमा है।

सबसे लंबी सीमावर्ती दीवार

2700 किलोमीटर की बालू की दीवार

  • मोरक्को ने 1980 के दशक में 2700 किमी लंबी बालू की दीवार बनाना शुरू की
  • पश्चिमी सहारा के रेगिस्तान पर कब्जा किए पोलिसारियो विद्रोहियों को रोकने के लिए

उत्तर-दक्षिण कोरिया के बीच दीवार

  • 250 किलोमीटर लंबी दीवार 1953 में बनना शुरू हुई
  • रेजर वायर, सेंसर, बारूदी सुरंगों और भारी हथियारों से लैस

अमेरिका-मैक्सिको दीवार सबसे लंबी होगी

  • 3200 किलोमीटर दीवार बनेगी मैक्सिको सीमा पर
  • 5 मीटर ऊंची दीवार बनेगी, फ्लशलाइट, कैमरों से लैस

:: अर्थव्यवस्था ::

ओएनजीसी 44,000 करोड़ रुपये में कर सकती है एचपीसीएल का अधिग्रहण

  • सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल एवं प्राकतिक गैस निगम (ओएनजीसी) देश की तीसरी सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी एचपीसीएल का 44,000 करोड़ रुपये (6.6 अरब डालर) में अधिग्रहण कर सकती है। देश में एक बड़ी एकीकत तेल कंपनी बनाने की योजना के तहत यह अधिग्रहण हो सकता है।

  • देश की सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनी ओएनजीसी, पेट्रोलियम रिफाइनरी एवं खुदरा विक्रेता कंपनी एचपीसीएल में सरकार की पूरी 51.11 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद सकती है। एक उच्चस्तरीय सूत्र ने कहा, सरकार एक बड़ी एकीकत तेल कंपनी बनाने पर विचार कर रही है और यह काम एक तेल उत्पादक कंपनी के साथ रिफाइनरी कंपनी का विलय करके किया जा सकता है।

  • देश में पेट्रोलियम क्षेत्र में छह प्रमुख कंपनियां काम कर रही हैं। तेल खोज एवं उत्पादन क्षेत्र में ओएनजीसी, ऑयल इंडिया लिमिटेड हैं जबकि रिफाइनरी और पेट्रोलियम पदाथों की बिक्री के कारोबार में इंडियन ऑयल कापोर्रेशन, एचपीसीएल और बीपीसीएल तीन कंपनियां हैं। इसके अलावा प्राकतिक गैस का देशभर में परिवहन करने का काम प्रमुख रूप से गेल इंडिया लिमिटेड के जिम्मे है।

1 जुलाई से जीएसटी लागू

  • सरकार को पूरी उम्मीद है कि 1 जुलाई से जीएसटी लागू हो जाएगा। इकोनॉमिक अफयर्स सेक्रेटरी शक्तिकांता दास के मुताबिक सभी राज्य इस पर सहमत हो गए हैं।
  • जीएसटी 4 स्तरों पर लिया जाएगा। जीएसटी की दर 5 फीसदी, 12 फीसदी, 18 फीसदी और 28 फीसदी होगी। खाने-पीने जैसी जरूरी चीजों पर कम टैक्स लगेगा वहीं एसयूवी, महंगी कारों पर ज्यादा टैक्स लगेगा।
  • डेलॉयट इंडिया के डायरेक्टर एम एस मणि ने कहा कि जीएसटी पर राज्यों में सहमति बन गई है
  • अभी इस बिल के राज्यों की असेंबली से पास होना है तभी ये बिल कानून बनेगा।

:: खेल- कूद ::

साल के सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुने गए विराट कोहली

  • भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को 10वें सालाना ईएसपीएनक्रिकइंफो पुरस्कारों में ‘वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कप्तान’ चुना गया।
  • कोहली ने भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए पिछले साल 12 टेस्ट में से नौ में जीत दिलायी।
  • इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 198 गेंद में 258 रन की शानदार पारी के लिए टेस्ट में ‘वर्ष का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन’ करने का पुरस्कार जीता।
  • रहस्यमयी स्पिनर सुनील नारायण को वनडे में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया, उन्होंने गुयाना में त्रिकोणीय श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 रन देकर छह विकेट चटकाये थे।

आईएसएसएफ विश्व कप

  • भारतीय निशानेबाज जीतू राय ने मंगलवार को इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) वर्ल्ड कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

  • इस प्रतियोगिता में यह उनका दूसरा पदक है। इससे पहले जीतू राय और हीना सिद्धू की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया था। भारतीय जोड़ी ने फाइनल में जापान को हराते हुए देश को आईएसएसएफ वर्ल्ड के इतिहास का पहला गोल्ड मेडल दिलाया था। 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में जापान के मैटसुडा पहले स्थान पर रहे,सिल्वर वियतमान के हॉन्ग को मिला।

  • अंकुर मित्तल ने आईएसएसएफ विश्व कप में मैराथन डबल ट्रैप फाइनल में रजत पदक अपने नाम किया चौबीस वर्षीय मित्तल पोडियम में दूसरे स्थान पर रहे, वह स्वर्ण पदक विजेता ऑस्ट्रेलियाई जेम्स विलेट से मात्र एक अंक पीछे रहे। अंकुर ने 74 अंक हासिल किया वहीं, जेम्स विलेट ने 75 अंकों के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)