UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 28 August 2020
UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 28 August 2020
::National::
सुप्रीम कोर्ट ने बहाल रखा UGC का फैसला, 30 सितंबर तक करवा ली जाएंगी फाइनल ईयर की परीक्षाएं
- सुप्रीम कोर्ट ने यूनिवर्सिटी ग्रांड कमिशन (यूजीसी) के उस फैसले को बरकरार रखा है, जिसमें यूजीसी ने कहा था कि फाइनल ईयर की परीक्षाओं के बिना डिग्री जारी नहीं की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य भी यह परीक्षा करवाएं, ताकि छात्र आगे बढ़ सकें। जिन राज्यों में कोरोना का प्रकोप अधिक है, वे यूजीसी से बात करके परीक्षाओं की आगे की तारीख तय कर सकते हैं। बता दें, यूजीसी ने 6 जुलाई को सर्कुलर जारी कर कहा था कि डिग्री हासिल करने के लिए छात्रों अंतिम वर्ष की परीक्षा देना जरूरी है।
- सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला NEET और JEE की परीक्षाओं पर भी असर डालेगा। सरकार NEET और JEE की परीक्षाएं आयोजित करवाना चाहती है, जबकि विपक्ष विरोध कर रहा है।
- राज्य सरकारें यूजीसी के फैसले का विरोध कर रही थीं। उनका कहना था कि कोरोना काल में वे परीक्षाएं आयोजित करने की स्थिति में नहीं हैं। मामले की पिछली सुनवाई 18 अगस्त को हुई थी। यूजीसी के फैसले का विरोध करने वालों में पश्चिम बंगाल, दिल्ली, पंजाब और तमिलनाडु भी शामिल थे।
- इससे पहले UGC ने सुप्रीम कोर्ट में बताया था कि 30 सितंबर तक विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने के 6 जुलाई के उसके निर्देश कोई फरमान नहीं है, लेकिन राज्य बिना परीक्षाएं कराए डिग्री प्रदान करने का फैसला नहीं ले सकते।
PM मोदी मध्य प्रदेश से करेंगे ‘स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना’ की शुरुआत,
- पीएम मोदी यहां से स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना (पीएम स्वनिधि) की शुरुआत करने जा रहे हैं। सितम्बर में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी इसके पत्र वितरण की शुरूआत मध्य प्रदेश से करेंगे। इसमें मोदी खुद शामिल होंगे। इस योजना में मध्यप्रदेश पूरे देश में नंबर एक पर है।
- नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने इस संबंध में 2708-2020 को अधिकारियों के साथ बैठक की और उनको आयोजन की तैयारी करने के निर्देश दिए। काम में लापरवाही बरतने वाले बाकी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये। पीएम स्वनिधि योजना में 31 अगस्त तक 1 लाख स्ट्रीट वेंडर्स के केस मंजूर करने का लक्ष्य रखा गया है।
- मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि अब वो हर महीने नगरीय निकायों के काम की समीक्षा करेंगे। मौजूदा स्थिति में अधिकारियों के पास सभी अधिकार हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्स्ट फेज पूरा करने पर अगले फेज की राशि जल्द जारी की जाएगी।
- समीक्षा बैठक में बताया गया कि नगरीय निकायों को स्वच्छ बनाने के लिए मध्य प्रदेश में ‘गंदगी भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश’ अभियान चल रहा है। इसमें अच्छा काम करने वाले 3 नगरीय निकायों को पुरस्कार भी वितरित करने की तैयारी चल रही है। इन नगरीय निकायों को सीएम शिवराज सिंह के हाथों सम्मानित करवाया जाएगा। स्वच्छता और सावधानी के बारे में मंत्री जी ने कहा कि वो खुद 10 कोरोना संक्रमितों से मिलने के बाद भी सिर्फ मास्क के कारण सुरक्षित हैं। इसलिए ‘मास्क एक-जिंदगी अनेक’ अभियान प्रभावी तरीके से चलाया जाए।
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
::International::
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने दिया इस्तीफा
- जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इस्तीफा दे दिया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपनी सेहत कारणों को लेकर इस्तीफा दिया है।
- प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिंजो आबे ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री के पद से हटने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि आबे पुरानी बीमारी अल्सरेटिव कोलाइटिस से जूझ रहे हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री शिंजो आबे के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें हफ्तों से लग रही हैं, मगर हाल के दिनों में लगातार तेज बुखार आने की वजह से वह जांच के लिए दो बार अस्पताल गए।
भारत $1 अरब में इजरायल से और दो एयरक्राफ्ट खरीदेगा
- चीन के साथ गलवान में हुई झड़प के बार भारत सरकार सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर सजग हो गई है। यही वजह है कि सरकार ने अब इजरायल से दो और फाल्कन airborne warning and control system (AWACS) खरीदने की तैयारी में है।
- यह डील 1 अरब डॉलर की होगी। दो AWACS खरीदने की इस डील में भारत को रूस के हेवी लिफ्ट एयरक्राफ्ट Ilyushin-76 पर इजरायल का फाल्कन अर्ली वॉर्निंग राडार सिस्टम मिलेगा।
- जिन दो AWACS को इजरायल से खरीदने की बातचीत चल रही है वे पहले के तीन फाल्कन के मुकाबले अधिक अधिक ताकतवर होंगे। इनसे लंबी दूरी तक कई प्रकार के फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स पर नजर रखी जा सकेगी। इंडियन एयरफोर्स पहले से ही 3 फाल्कल अवाक्स (Phalcon AWACS) को ऑपरेट करती है। इन्हें IAF में साल 2009 -2011 के बीच शामिल किया गया था।
- इजरायल से भारत सरकार 2009-2011 के दौरान भी दो AWACS एयरक्राफ्ट खरीद चुकी है। उस वक्त यह डील 1.1 अरब डॉलर में हुई थी। अब दो एयरक्राफ्ट की कीमत 1 अरब डॉलर के करीब है। नए AWACS एयरक्राफ्ट की डिलीवरी में 3-4 साल का वक्त लग सकता है।
::Economy::
जन-धन खाते के फायदे
- प्रधानमंत्री जनधन योजना के छह वर्ष पूरे हो गए। पिछले एक साल में लगभग 3.6 करोड़ जन धन खाते खोले गए और 19 अगस्त 2020 तक कुल जन-धन खातों की संख्या 40.35 करोड़ से अधिक थी। इनमें से से 34.81 करोड़ खाते चालू हालत में थे। वित्त मंत्रालय के अनुसार, प्रति खाता औसत जमा राशि, 3,239 है, जो अगस्त 2015 से 2.5 गुना से अधिक है।
- जनधन खाता फ्री में खोला जाता है और इसमें कोई मिनिमम बैलेंस नहीं रखना पड़ता है।
- 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलती है। ओवरड्राफ्ट की सीमा10,000 रुपये
- बिना किसी शर्त 2,000 रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी गई है।
- जनधन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है, जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है या खरीददारी कर सकता है
- 28 अगस्त 2018 के बाद खोले गए खातों के लिए रुपे कार्ड पर मुफ्त आकस्मिक बीमा कवर।
- 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर मिलता है।
- 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योगयता शर्तें पूरी होने पर मिलता है।
- देश भर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा दी जाती है।
- सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है।
- खाते में जमा राशि पर ब्याज मिलता है।
- खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है।
- जनधन खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है।
- जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की छठी किस्त के दो हजार रुपये लाभार्थी किसानों के खातों में आने लगे हैं। इस योजना के तहत हर साल योग्य लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में केंद्र सरकार 6,000 रुपये ट्रांसफर करती है। छठी किस्त आने के बाद काफी किसान इस बात से परेशान है कि क्या वह इस स्कीम का फायदा उठाने वाले लाभार्थियों की गिनती में हैं या नहीं.
- अगर आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा लेने के लिए आवेदन किया है और अपना नाम लाभार्थियों की लिस्ट में देखना चाहते हैं तो यह अब ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं। सरकार ने अपनी वेबसाइट पर यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करा दी है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 की सूची में अपना नाम देखने के लिए सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर चेक करना होगा।
::Science and tech::
धरती पर गिरे 456 करोड़ साल पुराने इंद्रधनुषी उल्कापिंड Aguas Zarcas में छिपे हो सकते हैं जीवन की उत्पत्ति के राज
- कोस्टा रीका में पिछले साल मिले इंद्रधनुष रंग के उल्कापिंड (Rainbow Asteroid) के टुकड़े में धरती पर जीवन की शुरुआत से जुड़े रहस्य छिपे हो सकते हैं। ये उल्कापिंड एक ऐस्टरॉइड से टूटकर ला पालमेरा और ऐगुअस जारकस गांवों में पिछले साल अप्रैल में फैल गया था। ये ऐस्टरॉइड हमारे सोलर सिस्टम के वक्त का बचा हुआ हिस्सा बताया जाता है और इससे निकला उल्कापिंड, Aguas Zarcas कई कार्बन कंपाउंड्स से मिलकर बने होने की संभावना है।
- आकलन के मुताबिर Aguas Zarcas 456 करोड़ साल पुराना है। यह एक महिला के घर में छत से गिरा और 2.4 पाउंड के उल्कापिंड को वहीं टेस्ट किया गया। स्कूल ऑफ द जियॉलजी के पेट्रॉग्रफी ऐंड जियोकेमिस्ट्री सेक्शन ने एक साल तक इसे स्टडी किया। बताया गया है कि यह एक कार्बनेशस कॉन्ड्राइट (Carbonaceous chondrite) है जो हमारे सूरज के विकसित होने से पहले बना था। Carbonaceous chondrite कार्बन से भरपूर होते हैं और इनमें अमीनो ऐसिड भी होते हैं।
- ऑस्ट्रेलिया में मिले ऐसे ही उल्कापिंड Murchison को दुनियाभर के लैब में टेस्ट किया गया है और इसमें करीब 100 अमीनो ऐसिड मिले हैं जिनमें से कई धरती के जीवों में पाए जाते हैं। कई ऐसे भी हैं जो अभी तक किसी जीव में नहीं पाए गए है। Murchison में न्यूक्लियोबेस भी पाए गए थे जिनसे RNA जैसे जेनेटिक मॉलिक्यूल बनते हैं। यहां तक कि पिछले साल ही इनमें RNA का अहम हिस्सा शुगर मॉलिक्यूल राइबोज (Sugar molecule ribose) पाया गया था।
::Sports::
हॉकी के गोल मशीन पद्मश्री बलबीर सिंह सीनियर का निधन
- देश-दुनिया में गोल मशीन के नाम से मशहूर पद्मश्री बलबीर सिंह सीनियर (Balbir Singh Sr) का पंजाब के मोहाली में निधन हो गया है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद 8 मई को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
- डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बावजूद सदी के इस महान खिलाड़ी ने 24-08-2020 सुबह 6.17 बजे दुनिया को अलविदा कह दिया। बलबीर सिंह सीनियर देश के अकेले ऐसे खिलाड़ी थे,जो 3 बार ओलिंपिक गोल्ड मेडल विजेता टीम के सदस्य रहे थे।