UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 28 October 2020
UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 28 October 2020
::National::
भारतीय वायु सेना में 16 राफेल लड़ाकू विमान अप्रैल 2021 तक होंगे शामिल
- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के बेड़े में 16 राफेल लड़ाकू विमान अप्रैल 2021 तक शामिल हो जाएंगे जिससे इसकी ताकत में और इजाफा होगा। वायु सेना के पास पहले से ही पांच राफेल लड़ाकू विमान मौजूद हैं, जो अंबाला स्थित गोल्डन एरो स्क्वाड्रन 17 में शामिल कर लिए गए हैं।
- फ्रांस का सबसे बड़ा जेट इंजन निर्माता साफरान भारत में लड़ाकू इंजन और कलपुर्जे बनाने के लिए तैयार हो गया है।
- 16 में से तीन राफेल विमान, 5 नवंबर को भारत पहुंच जाएंगे।
- ये तीनों राफेल विमान दक्षिण-पश्चिम फ्रांस में बोर्दो-मेरिग्नैक फैसिलिटि में दासॉल्ट एविएशन असेंबली प्लांट से सीधे भारत के लिए उड़ान भरेंगे। इस बार ये विमान रास्ते में कहीं नहीं उतरेंगे क्योंकि इन लड़ाकू विमानों में उड़ान के दौरान हवा में ही ईंधन भरा जाएगा।
- पांच राफेल जेट विमानों ने 29 जुलाई को अबू धाबी के रास्ते भारत के अंबाला एयरबेस पहुंचे थे जो इस समय भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन 17 का हिस्सा हैं।
- पांचों राफेल संयुक्त अरब अमीरात में उतरे थे। फ्रांस में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू पायलट प्रशिक्षण के लिए पहले से ही सात राफेल लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
- फ्रांस से जनवरी 2021 में तीन विमान और मार्च में तीन विमान और अप्रैल में सात राफेल जेट विमान भारत पहुंच जाएंगे।
कोविड-19: दिल्ली में स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे
- दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे।
- सिसोदिया ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मलेन में कहा कि अभिभावक भी स्कूलों को दोबारा खोलने के पक्ष में नहीं हैं। दिल्ली सरकार ने पहले घोषणा की थी कि स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। सिसोदिया ने कहा, ‘‘हम लगातार अभिभावकों की राय ले रहे हैं और वे इस बात को लेकर चिंतित हैं कि स्कूलों को दोबारा खोलना सुरक्षित होगा या नहीं। यह सुरक्षित नहीं है।
- राष्ट्रीय राजधानी में अभी स्कूलों को नहीं खोलने का फैसला किया है। वे अगले आदेश तक बंद रहेंगे।’’ प्राधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 4,853 नये मामले सामने आये थे जो यहां अभी तक एक दिन में सामने आये सबसे अधिक मामले हैं। इससे दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3.64 लाख से अधिक हो गए। इससे पहले 16 सितम्बर को दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के 4,473 मामले सामने आये थे।
- ‘अनलॉक 5’ दिशानिर्देशों के अनुसार राज्य स्कूलों को चरणों में फिर से खोलने का निर्णय ले सकते हैं। कई राज्यों ने स्कूलों को दोबारा खोलने की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है। इससे पहले स्कूलों को नौंवी से 12वीं तक के छात्रों को 21 सितम्बर से स्वैच्छिक आधार पर स्कूल बुलाने की अनुमति दी गई थी। हालांकि दिल्ली सरकार ने इसके खिलाफ निर्णय किया। शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों को फिर से खोलने के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किये थे जिसमें परिसरों की अच्छी तरह से सफाई करना और उसे किटाणुरहित करना शामिल था।
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
::international::
सऊदी अरब ने जारी किया पाकिस्तान का नया नक्शा
- इसी महीने 21 और 22 नवंबर को सऊदी अरब ने जी -20 शिखर सम्मेलन के आयोजन की अपनी अध्यक्षता के लिए 20 रियाल का नया नोट जारी किया है।
- बैंक नोट पर दुनिया का जो नक्शा छापा गया है, उसमें गिलगित-बाल्टिस्तान (जीबी) और कश्मीर को पाकिस्तान के हिस्सों के रूप में नहीं दिखाया गया है। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि सऊदी अरब का कदम पाकिस्तान को अपमानित करने के प्रयास से कम नहीं है।
- भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने सितंबर में कहा था कि उन्होंने 15 नवंबर को होने वाले तथाकथित गिलगित-बाल्टिस्तान विधानसभा के चुनावों के बारे में रिपोर्ट देखी है और इस पर कड़ी आपत्ति ली है।
- विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार को कड़ा विरोध जताया और दोहराया कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, गिलगित और बाल्टिस्तान सहित, भारत का एक अभिन्न हिस्सा हैं।
- इमरान खान सरकार ने पहले पाकिस्तान का एक नया राजनीतिक मानचित्र जारी किया, जिसमें दावा किया गया कि वह गुजरात के जूनागढ़, सर क्रीक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उसके हिस्से हैं। इमरान खान सरकार का यह नक्शा जम्मू कश्मीर में धारा 370 को निरस्त करने के एक साल बाद जारी किया गया था। बहरहाल, सऊदी अरब द्वारा जारी नक्शे पर अभी Imran Khan सरकार की आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
::Economy::
मोरेटोरियम राहत: इस कर्ज पर नहीं मिलेगा आपको एक्स ग्रेशिया का फायदा
- केंद्र सरकार ने 2 करोड़ रुपए तक के कर्ज को मोरेटोरियम (Moratorium) के तहत राहत देने की घोषणा की है। इसमें अगर आपने 1 मार्च से 31 अगस्त की अवधि के दौरान लोन पर मोरेटोरियम नहीं भी लिया है तो भी आपको ब्याज पर ब्याज और साधारण ब्याज के बीच का जो अंतर है वह मिलेगा। यह पैसा बैंक अपने आधार पर गणना करके आपके खाते में डाल देगा।
- इसका लाभ लेने के लिए आपको किसी कागजी कार्यवाही नहीं करनी होगी। न तो कोई प्रोसीजर को फॉलो करना है न ही कोई फॉर्म भरना है।
- यह फायदा आपको तभी मिलेगा जब आपके ऊपर कोई ओवरड्यू पेमेंट नहीं होगा। सरकार का एक्स ग्रेशिया पेमेंट स्पेशल अकाउंट पर ही लागू होगा या फिर उनके लिए जिनका ओवरड्यू पेमेंट 90 दिनों से कम है पर यह एनपीए नहीं है।
निवेशकों को दूसरी तिमाही के नतीजों से बड़ी उम्मीद
- कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है लेकिन लॉकडाउन के बाद मिली छूट और आर्थिक गतिविधियों के फिर शुरू होने के बाद अर्थव्यवस्था ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दी है। ऐसे में अब कई कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजों की छाप इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों पर दिखेगी। जानकारों का कहना है कि कोविड-19 से जुड़े घटनाक्रमों तथा वैश्विक रुख का भी शेयर बाजारों पर खासा असर दिख सकता है। कई विश्लेषकों के मुताबिक ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली भी कुछ सत्रों में शेयर बाजारों को प्रभावित कर सकती है। यूरोप में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों का असर पिछले सप्ताह स्थानीय बाजारों पर दिखा। अगर कोरोना मामले बढ़ते रहे तो दुनियाभर के शेयर बाजारों के कारोबार प्रभावित होते दिखेंगे।
- निवेशकों की निगाह कंपनियों के तिमाही नतीजों, कोरोना के वैश्विक आंकड़ों, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े घटनाक्रमों और चीन के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पर रहेगी। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विंसेज के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर का कहना था कि बाजार तेजी से कोरोना पूर्व की स्थिति में पहुंच रहा है। ऐसे में अब उसमें कुछ करेक्शन दिख सकता है। इससे बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव आएगा, जो कुछ समय तक बना रहेगा। निवेशकों को कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजों से बड़ी उम्मीदें हैं।
:: SCIENCE AND TECH ::
चंद्रमा की सूर्य से प्रकाशित सतह पर पानी का पता लगाया
- यह खोज इस ओर इशारा करती है कि चंद्रमा की सतह पर हर जगह पानी के अणु हो सकते हैं और ये केवल ठंडी तथा छायादार जगहों पर ही नहीं होते जैसा कि पहले समझा जाता था।
- अमेरिका के हवाई विश्वविद्यालय समेत अन्य संस्थानों के अनुसंधानकर्ताओं ने नासा की स्ट्रेटोस्फीयरिक ऑब्जर्वेटरी फॉर इन्फ्रारेड एस्ट्रोनोमी (सोफिया) के डेटा का इस्तेमाल करते हुए क्लेवियस क्रेटर में पानी के अणुओं (एच2ओ) का पता लगाया है।
- यह क्रेटर चंद्रमा पर स्थित सबसे बड़े गड्ढों में से एक है और उसके दक्षिणी गोलार्द्ध पर स्थित है। इसे पृथ्वी से देखा जा सकता है।
- इससे पहले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के चंद्रयान-1 मिशन के दौरान चंद्रमा की सतह पर किये गये अध्ययन समेत अन्य अध्ययनों में हाइड्रोजन के एक प्रकार का पता लगाया गया था, वहीं नासा के वैज्ञानिकों का कहना था कि पानी और उसके करीबी रासायनिक संबंधी हाइड्रॉक्सिल (ओएच) के बीच फर्क स्पष्ट नहीं हो पाया है।
- पत्रिका ‘नेचर एस्ट्रोनॉमी’ में प्रकाशित वर्तमान अध्ययन का ब्योरा से पता चलता है कि क्लेवियस क्रेटर क्षेत्र में 100 से 412 भाग प्रति दस लाख की सांद्रता वाला पानी है जो चंद्रमा की सतह पर फैली धूल के एक घन मीटर आयतन वाले क्षेत्र में है और करीब-करीब 12 औंस की पानी की एक बोतल के बराबर है।
- लेकिन हम यह नहीं जानते थे कि कितना होता है और उसमें उस पानी के कितने अणु हैं जो हम रोजाना पीते हैं। या फिर साफ-सफाई में इस्तेमाल होने जैसा पानी ज्यादा है।’’ उन्होंने कहा कि पानी की बहुत कम मात्रा का पता चला है लेकिन यह खोज नये प्रश्न उत्पन्न करती है कि पानी का सृजन कैसे हुआ और यह बिना हवा वाली चंद्रमा की सतह पर कैसे रहता है।
::SOPRTS::
सारलोलक्स ओपन में खिताब बचाने उतरेंगे लक्ष्य सेन
- युवा भारतीय शटलर लक्ष्य सेन के लिए आज से शुरू हो रहे सारलोलक्स ओपन सुपर 100 टूर्नामेंट में खिताब का बचाव करना बड़ी चुनौती होगा। अजय जयराम, शुभंकर डे और युवा माल्विका बंसोड़ भी दावा पेश करेंगे।
- कोविड-19 महामारी के कारण वीजा संबंधी जटलताओं की वजह से मिथुन मंजुनाथ, किरण जॉर्ज, अलाप मिश्रा, चिराग सेन और इरा शर्मा टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पा रहे हैं। कोरोना के चलते करीब सात माह बाद डेनमार्क ओपन में खेलने वाले उत्तराखंड के लक्ष्य दूसरे ही दौर में बाहर हो गए थे। इसके बाद उन्होंने हालांकि पीटर गाडे अकादमी में एक सप्ताह तक अभ्यास किया है। उम्मीद है इससे वह लय हासिल करने में सफल रहे होंगे।