UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 29 March 2017

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 29 March 2017


:: राष्ट्रीय ::

जीएसटी संसोधन बिल पर चर्चा

  • लोकसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स (GST) से जुड़े चार बिल पेश किए हैं। यह चार बिल- सेंट्रल जीएसटी (सीजीएसटी), इन्टीग्रेटेड जीएसटी (आईजीएसटी), यूनियन टेरिटरीज जीएसटी (यूटीजीएसटी) तथा जीएसटी मुआवजा कानून हैं।
  • इस दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि देश में एक समान टैक्स प्रणाली होगी। जेटली ने कहा- “अधिकारों का दुरुपयोग ना हो यह ध्यान रखना होगा।”
  • वित्त मंत्री ने कहा कि लग्जरी सामानों पर टैक्स में से 28 फीसदी के बाद के हिस्से का इस्तेमाल राज्यों का घाटा पाटने के लिए किया जाएगा।
  • जीएसटी काउंसिल की 12 बैठकों में सबकि सहमति और सलाह के बाद इसे प्रोसेस किया गया है।

जीएसटी से जुड़े महत्व्यपूर्ण जानकारी

  • जीएसटी के लागू होने पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सेवा कर तथा वैट सहित केंद्र और राज्यों के कई परोक्ष कर समाप्त हो जाएंगे।
  • जीएसटी की चार स्लैब, पांच प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत होगी। हालांकि जीएसटी की अधिकतम दर 40 प्रतिशत होगी। इसके अतिरिक्त तंबाकू उत्पादों और लग्जरी वस्तुओं पर सेस अलग से लगेगा।
  • सीजीएसटी विधेयक में 21 अध्याय, 174 धाराएं और तीन अनुसूची हैं।
  • जीएसटी लागू होने पर यूपी और बिहार जैसे सामान्य श्रेणी के राज्यों में 20 लाख रुपये से अधिक के सालाना कारोबार वाले कारोबारियों को ही जीएसटी के लिए पंजीकरण कराना होगा। वहीं उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश जैसे विशेष श्रेणी वाले राज्यों में 10 लाख रुपये से अधिक के टर्नओवर वाले कारोबारियों को जीएसटी के लिए पंजीकरण लेने की जरूरत होगी।
  • सीजीएसटी की धारा 69 के तहत जीएसटी की चोरी करने वाले कारोबारी की गिरफ्तारी हो सकती है जबकि धारा 79 के तहत सरकार बकाया कर न चुकाने वाले कारोबारी का सामान और चल-अचल संपत्ति को बेचकर टैक्स की राशि वसूल सकती है।
  • जीएसटी की चोरी करने पर दोषी व्यक्ति को पांच साल तक का कारावास भी हो सकता है।
  • धारा 171 में मुनाफाखोरी निषेद्य करने का प्रावधान किया गया है। इस प्रावधान के तहत अगर कोई कारोबारी वस्तु और सेवा पर कर टैक्स में कटौती का लाभ उपभोक्ता तक नहीं पहुंचाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। साथ ही एक प्राधिकरण का गठन किया जाएगा जो यह देखेगा कि टैक्स की दर में कमी के अनुरूप कीमतें कम हुई या नहीं। साथ ही ई-कॉमर्स कपंनियां भी जीएसटी के दायरे में आएंगी।
  • छोटे कारोबारियों के हित में कदम उठाते हुए सरकार ने सीजीएसटी विधेयक की धारा 10 में कंपोजीशन स्कीम का प्रावधान किया है जिसके तहत सालाना 50 लाख रुपये तक के टर्नओवर वाली मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों को मात्र एक प्रतिशत जीएसटी देना चाहिए जबकि 50 लाख रुपये तक सालाना टर्नओवर वाले रेस्टोरेंट के संबंध में यह दर 2.5 प्रतिशत होगी।

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

यूपीएससी आईएएस प्री के लिए क्रैश कोर्स

एशिया का सबसे लंबा टनल

  • एशिया का सबसे लंबा चिनैनी-नाशरी टनल उद्घाटन के लिए पूरी तरह से तैयार है। दो अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस टनल का उद्घाटन करेंगे।
  • करीब नौ किलोमीटर लंबाई बाले इस टनल का निर्माण कार्य करीब साढ़े चार साल पहले शुरू हुआ था। इस पर तीन हजार दो सौ करोड़ रुपये खर्च आए हैं।
  • टनल का निर्माण आइएफ एंड एफएस कंपनी ने की है I कुल 19 किलोमीटर टनल का निर्माण किया गया है। नौ किलोमीटर मुख्य टनल के साथ-साथ नौ किलोमीटर ही एस्केप टनल और एक किलोमीटर क्रास पैसेज शामिल है। टनल के निर्माण में तीन हजार दो सौ करोड़ रुपये खर्च आए हैं। इस टनल के खुलने से चिनैनी से नाशरी तक का रास्ता 31 किलोमीटर कम हो जाएगा।

टनल की विशेषता

  • टनल की कुल लंबाई नौ किलोमीटर है, जो कि एशिया में सबसे लंबा टनल है।
  • अगर कोई दुर्घटना होती है तो टनल के साथ एस्केप टनल बनाया गया है। इस टनल से ही यात्रियों को बाहर निकला जाएगा।
  • टनल में आयल टैंकर या फिर गैस टैंकर को चलने की इजाजत नहीं होगी।
  • टनल के बीच एसओएस बनाए गए हैं। इनमें कोई भी समस्या आने पर यात्री तुरंत यहां बटन दबाकर कंट्रोल रूम को सूचित कर सकता है।
  • टनल पूरी तरह से मानव रहित होगा और इसका पूरा संचालन कंट्रोल रूम से होगा।
  • पर्यावरण को विशेष ध्यान रखा गया है। टनल के बाहर केवल स्वच्छ हवा ही जाएगी ताकि पर्यावरण प्रदूषित न हो।
  • टनल के आने और जाने का एक ही रास्ता है।
  • बारह हजार टन स्टील और पैंसठ लाख सीमेंट की बोरियां इस्तेमाल हुई हैं।

:: अंतरराष्ट्रीय ::

रूस की जिरकोन मिसाइल

  • 'जिरकोन' नाम की इस हाइपरसोनिक एंटी-शिप मिसाइल की रफ्तार लगभग 7400 किमी. प्रति घंटा है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसको एक बार लॉन्च कर न रोक पाना है। यदि ऐसा करने की कोशिश भी की गई तो यह उतनी ही तबाही मचा सकती है।

  • इस मिसाइल की क्षमता लगभग 400 किमी. तक बताई जा रही है, इसे 2022 तक रूस की सेना में शामिल किया जाएगा।

  • इस मिसाइल में स्क्रैमजेट इंजन का उपयोग किया गया है, जो कि हवा से ऑक्सीजन का प्रयोग करता है। जिरकोन के साथ ही लॉन्च होने वाला पहला जहाज किरोव-वर्ग परमाणु शक्ति वाले युद्ध क्रूजरों में से एक होने की संभावना है, इनमें से दो अब भी रूसी नौसेना के साथ हैं।

म्यूजियम से चोर उड़ा ले गए दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का सिक्का

  • बर्लिन के बोड संग्रहालय ‘बिग मैपल लीफ’ निकनेम वाला कनाडाई सोने का सिक्का चोरी हो गया।
  • यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का सिक्का है।
  • 2007 में जारी हुए इस सिक्के की शुद्धता ने इसे गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में भी स्थान दिलाया।
  • बोड म्यूजियम में दुनिया के 5,40,000 आइटम के साथ सबसे बड़े सिक्कों का संग्रह है।
  • चोरी हुए इस सिक्के पर महारानी एलिजाबेथ II की छवि अंकित है।
  • शुद्ध सोने के इस सिक्के का वजन 100 किग्रा है और इसकी कीमत करीब 45 लाख डॉलर है।
  • संग्रहालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि 2007 में रॉयल कनाडियन मिंट के द्वारा यह सिक्का जारी किया गया था।
  • 53 सेमी व्यास और 3 सेमी की मोटाई वाले इस सिक्के को दिसंबर 2010 में बोड म्यूजियम में रखा गया था।

दुबई के आसमान में Asteroid से लटकी होगी दुनिया की ये सबसे ऊंची इमारत

  • न्यूयॉर्क की आर्किटेक्चर कंपनी ने एक गगनचुंबी इमारत का डिजाइन तैयार किया है जो दुनिया की सबसे ऊंची इमारत होने के साथ-साथ दूसरी इमारतों से बिल्कुल अलग होगी।
  • यह एक ऐसी इमारत है जो धरती से बाहर होगी। यह बिल्डिंग धरती से 50000 किलोमीटर यानी 31068 मील की दूरी पर होगी। यह बिल्डिंग उत्तर से दक्षिण में आठ पैटर्न में घूमती रहेगी और इसमें रहने वाले लोगों को दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाती रहेगी। कंपनी ने इसको इसे ऐनालेमा टावर का नाम दिया गया है।
  • यह बिल्डिंग जमीन से आसमान की ओर नहीं, बल्कि आसमान से जमीन की ओर होगी। दुबई के ऊपर इस बिल्डिंग को बनाने का प्रस्ताव दिया गया है, क्योंकि यह शहर लंबी बिल्डिंग के लिए विख्यात है और यहां न्यूयॉर्क के मुकाबले काफी कम लागत में इसे बनाया जा सकता है।
  • यह सब 24 घंटे के ऑर्बिटल सर्कल में होगा। यह अद्भुत डिजाइन क्लाउड्स आर्किटेक्चर ऑफिस ने तैयार किया है।
  • यह कंपनी इससे पहले मार्श हाउस और क्लाउड सिटी का प्रस्ताव भी रख चुकी है। अब इस फर्म ने अपना लेटेस्ट डिजाइन सार्वजनिक किया है।
  • इस बिल्डिंग में रहने वालों को बरसात और बादलों से पानी मिलेगा। वहीं सोलर एनर्जी से बिजली बनाई जाएगी। इसमें बड़ी संख्या में सोलर पैनल लगाने का प्रस्ताव है। बिल्डिंग के डिजाइन में यूनिवर्सल ऑर्बिटल सपोर्ट सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा।

:: अर्थव्यवस्था ::

सात और सार्वजनिक उपक्रम बंद करने की तैयारी

  • नीति आयोग सात बीमार सार्वजनिक उपक्रमों (पीएसयू) को बंद करने की सिफारिश वाला एक नया कैबिनेट नोट तैयार कर रहा है।
  • सरकार ने बीमार हो रहे सार्वजनिक उपक्रमों के लिए रोडमैप तैयार करने का जिम्मा नीति आयोग को सौंपा है। आयोग ने इससे पहले 26 बीमार पीएसयू को बंद करने के लिए चिह्नित किया था।
  • इनमें से सात को बंद करने की आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) से मंजूरी मिल चुकी है।
  • इन केंद्रीय पीएसयू में हिंदुस्तान केबल, टायर कॉरपोरेशन, एचएमटी वॉचेज, बर्डस जूट एंड एक्सपोर्ट लिमिटेड (बीजेडईएल) और सेंट्रल इनलैंड वॉटर ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन भी शामिल हैं। इस अधिकारी ने कहा कि ताजा सूची में शामिल सरकारी कंपनियां सीसीईए की ओर से बंद करने की मंजूरी पा चुके पीएसयू के अलावा हैं।
  • इसके साथ ही आयोग ने पांच केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम लिक्विडेशन के लिए चिह्नित किए हैं। इन उपक्रमों का न तो पुनरुद्धार संभव है और न ही इन्हें बेचा जा सकता है। आयोग ने तीसरे चरण में 12 और पीएसयू की रणनीतिक बिक्री का सुझाव दिया है।
  • इनमें नेशनल टेक्सटाइल कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स, स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड और हिंदुस्तान फ्लोरोकार्बन्स शामिल हैं।
  • नीति आयोग ने दो चरणों में 15 सार्वजनिक उपक्रमों की रणनीतिक बिक्री की सिफारिश की थी।
  • इनमें नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की एक और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की तीन यूनिटें शुमार हैं।
  • आम बजट में अगले वित्त वर्ष के लिए सरकार ने विनिवेश के जरिये 72,500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसमें से 15,000 करोड़ रुपये की राशि रणनीतिक बिक्री के जरिये सरकारी खजाने में आएगी। सरकार को चालू वित्त वर्ष 2016-17 में विनिवेश के माध्यम से 45,000 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद है। वैसे, केंद्र अभी तक अपने विनिवेश प्रोग्राम के जरिये 30,000 करोड़ रुपये का ही इंतजाम कर पाया है।

:: खेल-कूद ::

मैसी चार अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए प्रतिबंधित

  • अर्जेन्टीना के स्टार फारवर्ड लियोन मैसी को फीफा ने चार अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। फीफा ने कहा कि मैसी ने को चिली के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में 1-0 से जीत के दौरान सहायक रेफरी को अपशब्द कहे थे।
  • उन पर दस हजार स्विस फ्रैंक (लगभग छह लाख, 60 हजार रुपये) का जुर्माना भी किया गया है।
  • अर्जेन्टीना को मंगलवार को विश्व कप क्वालीफायर में बोलीविया के खिलाफ ला पाज में खेलना था।

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

यूपीएससी आईएएस प्री के लिए क्रैश कोर्स

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें