UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 29 September 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 29 September 2020


::National::

स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि

  • देशभर में आज स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती मनाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वीरता एवं पराक्रम की उनकी गाथा देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करती रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट के साथ रविवार को प्रसारित अपने ‘मन की बात’ संबोधन की एक क्लिप भी साझा की, जिसमें उन्होंने सिंह को श्रद्धांजलि दी थी।
  • पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई दिग्गजों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध और पद्म श्री से सम्मनित कलाकार सुदर्शन पट्टनायक ने भी शहिद भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है। रविवार को मन की बात कार्यक्रम में भहत सिंह को याद करते हुए कहा था कि 28 सितंबर को हम वीर भगत सिंह की जयंती मनाएंगे। ' मैं सभी देशवासियों के साथ वीरता की प्रतिमूर्ति शहीद वीर भगत सिंह को नमन करता हूं। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि ऐसी हुकूमत, जिसका दुनिया पर शासन था, लेकिन एक 23 साल के युवक से यह हुकूमत भयभीत हो गयी थी'।
  • गृह मंत्री अमित शाह ने भी क्रांतिकारी भगत सिंह को याद किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अपने परिवर्तनकारी विचारों व अद्वितीय त्याग से स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा देने वाले और देश के युवाओं में स्वाधीनता के संकल्प को जागृत करने वाले शहीद भगत सिंह जी के चरणों में कोटि-कोटि वंदन।भगत सिंह जी युगों-युगों तक हम सभी देशवासियों के प्रेरणा के अक्षुण स्त्रोत रहेंगे।

गरीब और मध्यम आय वाले देशों को सप्लाई करने के लिए अब 20 करोड़ वैक्सीन बनाएगी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया

  • सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने घोषणा किया है कि GAVI ( ग्लोबल एलाइंस फॉर वैक्सीन इम्यूनाइजेशन) के साथ मिलकर 10 करोड़ कोरोना की वैक्सीन भारत और अन्य गरीब/मध्यम आय वाले देशों को सप्लाई करेंगे. इससे पहले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ भी करार है जिसमें 10 करोड़ कोरोना की वैक्सीन सप्लाई करने की बात है. यानी अब सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया 20 करोड़ कोरोना वैक्सीन सप्लाई करने का करार कर चुका है.
  • कंपनी को उम्मीद है 2021 में वैक्सीन उपलब्ध हो जानी चाहिए. 
  • सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन बनाने वाली कंपनी है, ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना वैक्सीन का इंडिया में फेस 3 ट्रायल कर रही है सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया. देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. 
  • स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल संक्रमितों की संख्या 61 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. पिछले 24 घंटों (सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक) में 70,589 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 61,45,291 पर पहुंच गई है. 

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::International::

भारत ने अनुसार - विश्व में “अल्पसंख्यकों का किलिंग फील्ड” माना जाता है पाकिस्तान

  • संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (United Nations Human Rights Council) में पाकिस्तान द्वारा दिए गए बयान का जवाब देने के लिए अपने अधिकार का उपयोग करते हुए भारत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों के पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्सों में हर चार व्यक्तियों के लिए तीन बाहरी लोग हैं.
  • जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्सों में नागरिक, राजनीतिक और संवैधानिक अधिकार गैर-मौजूद हैं. जानबूझकर आर्थिक नीतियों के जरिए उन्हें अत्यधिक गरीबी का जीवन जीने के लिए मजबूर कर दिया गया है.
  • भारतीय राजनयिक पवन बाधे ने कहा कि “भारत के खिलाफ सीमा पार से आतंकवाद जारी रखने के लिए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों के पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्सों में आतंकवादियों के लिए बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण शिविर और लॉन्चपैड बनाए जा रहे हैं.”
  • अहमदी पाकिस्तान के तथाकथित संविधान में सबसे अधिक उत्पीड़ित समुदाय बना हुआ है. भारत ने मानवाधिकार परिषद के 45 वें सत्र में कहा कि पाकिस्तान में हर साल सैकड़ों ईसाइयों को सताया जाता है. उनमें से अधिकतर की हिंसक मौतें होती हैं.
  • बाधे ने कहा कि “यह परिषद के लिए एक चिंता का विषय होना चाहिए कि पाकिस्तान लगातार मेरे देश के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण प्रचार के लिए इस मंच का दुरुपयोग कर रहा है. भारत के खिलाफ पाकिस्तान के किसी भी तरह के आरोपों से अल्पसंख्यकों और लोगों की आवाज दब नहीं सकती है.”

::Economy::

एमनेस्टी इंटरनैशनल ने भा रत में काम रोका, सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप

  • मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनैशनल (Amnesty International) ने भारत में अपना कामकाज रोक दिया है। उसका कहना है कि केंद्र सरकार उसके खिलाफ बदले की भावना से काम कर रही है। उसके बैंक अकाउंट्स को पूरी तरह फ्रीज कर दिया गया है जिससे उसके लोगों को भारत में काम बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
  • संस्था का दावा है कि उसने दिल्ली में इस साल फरवरी में हुए दंगों दिल्ली पुलिस से जवाबदेही की मांग की थी। साथ ही जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन पर केंद्र से सवाल पूछे थे। यही कारण है कि सरकार उसके खिलाफ बदले की भावना से काम कर रही है और उसकी वित्तीय परिसंपत्तियों को निशाना बनाया जा रहा है। संस्था ने कहा कि बैंक अकाउंट्स फ्रीज करने की जानकारी उसे 10 सितंबर को मिली।
  • एमनेस्टी इंटरनैशनल इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अविनाश कुमार ने कहा कि पिछले दो साल से एमनेस्टी इंटरनैशनल इंडिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है और हमारे बैंक अकाउंट्स को पूरी तरह फ्रीज कर दिया गया है। हम सरकार और पुलिस में लगातार पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग उठाते रहे हैं जिससे सरकारी एजेंसियों द्वारा हमारा उत्पीडन किया जा रहा है। इनमें ईडी भी शामिल है। हम अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हैं और सरकार की कार्रवाई इस आवाज को दबाने को कोशिश है।

::Science and technology::

ऐस्टरॉइड Bennu से खास 'तोहफा' लाएगा NASA का OSIRIS-Rex

  • अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASAअगले महीने एक और ऐतिहासिक मिशन को अंजाम देने वाली है। OSIRIS-REx प्रोब 20 अक्टूबर को पहली बार किसी ऐस्टरॉइड से सैंपल इकट्ठा करने वाला है। ऐस्टरॉइड Bennu से यह क्राफ्ट धूलऔर कंकड़ के सैंपल लेगा। Bennu उन 22 ऐस्टरॉइड्स में से एक है जिन पर स्पेस एजेंसी आने वाले 100 सालों में नजर रखने वाली है।
  • यही अपने आप में एक बड़ा काम होगा। इसके आसपास छोटी इमारतों जैसे चट्टानी ढांचे हैं। इनके बीच से छोटे से क्षेत्र में स्पेसक्राफ्ट को संभालकर उतारना मुश्किल होगा। खास बात यह है कि OSIRIS-REx को यह काम अपने आप ही करना होगा। दरअसल, जहां वह है, वहां से धरती के बीच सिग्नल आने-जाने में 18 मिनट का गैप होता है। इसलिए रियल-टाइम में उसे 'पार्क' करना वैज्ञानिकों के लिए मुमकिन नहीं होगा।
  • पहले जब धरती पर मौजूद उपकरणों की मदद से Bennu को देखा गया था, तो अंदाजा लगाया गया था कि OSIRIS-REx को लैंड करने के लिए कम से कम 50 मीटर की जगह मिल जाएगी, लेकिन वहां कहीं ज्यादा चट्टानें निकलीं। इसके अलावा Nightingale क्रेटर भी सैंपल के लिहाज से बेहद अहम है। यहां महीने धूल, कंकड़-पत्थर हैं जो ज्यादा वक्त के लिए आसपास के पर्यावरण के संपर्क में नहीं आए हैं।

::Sports::

मीराबाई चानू के अमेरिका में ट्रेनिंग कार्यक्रम को साई से मिली मंजूरी

  • भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की मिशन ओलम्पिक सेल (एमओसी) ने महिला भारत्तोलक मीराबाई चानू को अमेरिका के कनसास में ट्रेनिंग करने की मंजूरी देते हुए 40 लाख रुपये का प्रस्ताव पास कर दिया है। उनके साथ उनके कोच और फिजियोथेरेपिस्ट भी जाएंगे।
  • मीराबाई वहां अपना रीहैब भी करेंगी। साई द्वारा जारी बयान के मुताबिक यह फैसला कल हुई वर्चुअल बैठक में लिया गया जिसमें छह खेलों – निशानेबाजी, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, पैरा स्पोर्टस, भारत्तोलक और हॉकी के खिलाड़ियों को आर्थिक मदद देने के लिए 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रस्ताव पर चर्चा की गई।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट