UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 29 October 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 29 October 2020


::National::


जम्मू कश्मीर में लागु नए नियमों ने दी हर देशवासी को जमीन खरीदने की आजादी


  • सरकार द्वारा लागू किए गए नए कानून के अनुसार, अब जम्मू-कस्मीर में देश के किसी भई हिस्से का नागरिक मकान, दुकान और कारोबार के लिए जमीन खरीद सकता है। अब इस जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदने के लिए मूल निवास प्रमाण होना जरूरी नहीं हैं। 
  • सरकार ने खेती की जमीन की बाहरी व्यक्ति को बिक्री पर रोक जारी रखी है।  लेकिन खेती वाली जमीन किसी गैर-खेतीहर को ट्रांसफर की जास सकेगी। इस जमीन का उपयोग कुछ गैर-कृषि कार्यों में किया जा सकेगा, जिनमें एजुकेशन संस्थान, हेल्थ केयर सेंटर बनाना शामिल है। नए नियमों के अनुसार, खेती वाली भूमि की बिक्री किसी भी ऐसे व्यक्ति को नहीं हो सकेगी जो किसान नहीं है, जबतक सरकार की अनुमति न होगी।
  • जम्मू-कश्मीर में भूमि खरीदने को लेकर पहले अलग व्यवस्था थी। यहां सिर्फ वही लोग भूमि खरीद पाते थे जिनके पास राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र हो। इस कानून के तहत देश के अन्य राज्यों के लोग जम्मू-कश्मीर में भूमि नहीं खरीद पाते थे। हालांकि मकान, दुकान या कारोबार के लिए पट्टा व्यवस्था यहां लागू थी।


नए आपराधिक न्याय प्रोटोकॉल के लिए अपराध अध्ययन पर हुई पहली अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी


  • जिंदल इंस्टीट्यूट ऑफ बिहेवियरल साइंसेज (जेआईबीएस) ने इस विषय पर एक अनूठी संगोष्ठी आयोजित की है कि कैसे विभिन्न राज्यों में महामारी और वैश्विक लॉकडाउन ने अपराध की प्रवृत्तियों और नागरिक अधिकारों को फिर से परिभाषित किया है। इसने राज्य और नागरिकों के बीच के नाजुक संबंध को भी उजागर किया है और दुनियाभर में बेहतर पुलिसिंग की जरूरत को भी सामने लाया है।
  • इंटरनेशनल सिम्पोजियम ऑन क्राइम स्टडीज (28-29 अक्टूबर, 2020) ऐसा पहला अंतर्राष्ट्रीय आयोजन है, जो कि सेंटर ऑफ क्रिमिनोलॉजी एंड फॉरेंसिक स्टडीज द्वारा आयोजित किया गया है। यह जिंदल बिहेवियरल साइंसेस में जनवरी 2020 में स्थापित किया गया चौथा अनुसंधान केंद्र है। इस संगोष्ठी में अपराध विज्ञान, फोरेंसिक और अपराध संबंधी अध्ययनों के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध विशेषज्ञों ने कोविड काल में उभरी अपराध की नई घटनाओं पर चर्चा की।
  • ओ.पी.जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और मशहूर बिहेविरयल एक्सपर्ट संजीव पी.साहनी ने कहा, वर्तमान में कानून लागू करने वाली एजेंसियों के लोगों को डिजिटल रणनीतियों और जांच तकनीकों में प्रशिक्षित करना बहुत जरूरी है। उभरती अपराध प्रवृत्तियां, पुलिसिंग और पुनर्वास गतिविधियों के ऐसे अध्ययनों से निकला सार महामारी के बाद की दुनिया में आपराधिक न्याय प्रणाली को लागू करने में उपयोग साबित होंगे। साथ ही अपराधों के मामले में सामुदायिक पुलिसिंग करने, सार्वजनिक तौर पर लोगों को शिक्षित करने और जागरूक करने में इंटरनेट एक अच्छा और प्रभावी तरीका है।
  • भारत के 160 अभयारण्यों और राष्ट्रीय उद्यानों के लिए समर्पित वन्यजीव संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष अनीश पी.अंधेरिया समेत कई मशहूर वक्ता इसमें शामिल रहे। इन वक्ताओं ने संगोष्ठी में हिस्सा लेने 25 देशों के 950 से अधिक सहभागियों से बात की। अपराधशास्त्र और फॉरेंसिक के इन विशेषज्ञों को सुनने के लिए बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षाविद और चिकित्सक कार्यक्रम से जुड़े।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट


::international::


भारत-बांग्लादेश के बीच विमान सेवा बहाल


  • पड़ोसी बांग्लादेश और भारत के बीच हवाई संपर्क को ’एयर बबल’ व्यवस्था के तहत  बहाल कर दिया गया। दोनों देशों के बीच पहली बहाली उड़ान यूएस-बांग्ला एयरलाइंस के रूप में शुरू हुई। 
  • ढाका से कोलकाता के लिए नियमित वाणिज्यिक उड़ान हजरतशाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह 9:45 बजे उड़ान भरी। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान सेवा पुनर्बहाल करते वक्त बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम के दोराइस्वामी, नागरिक उड्डयन प्राधिकरण, बांग्लादेश के चेयरमैन एयर वाइस मार्शल एम मफीदुर्रहमान और यूएस-बांग्ला एयरलाइंस के सीईओ मिसबाहुदिन अहमद कोलकाता में मौजूद थे।यूएस-बांग्लादेश एयरलाइंस ने सुबह 10:30 बजे ढाका-चेन्नई-ढाका उड़ान भी संचालित की, जबकि राष्ट्रीय ध्वजवाहक बिमान अपनी नई दिल्ली उड़ान के माध्यम से संचालन शुरू करेगा। 
  • दिल्ली मार्ग के अलावा बांग्लादेश एयरलाइंस क्रमशः 1 और 15 नवम्बर से कोलकाता और चेन्नई के लिए अपनी उड़ान फिर से शुरू करेगी।एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा कि नोवोयर, एक अन्य स्थानीय वाहक, ने अपनी कोलकाता की उड़ान को फिर से शुरू करने की तैयारी की है लेकिन शुरू करने की तारीख तय नहीं की गई है। 
  • एयर बबल मैकेनिज्म के तहत, केवल बांग्लादेश और भारत के बीच हवाई संपर्क बहाल किया गया था, जहां कोई तीसरा देश शामिल नहीं होगा, इसका मतलब है कि एयरलाइंस किसी भी पारगमन यात्रियों को नहीं लेगी। भारत ने पहले ही फ्रांस, जर्मनी, यूएई और मालदीव जैसे देशों के साथ इस तरह का हवाई सेवा शुरू कर दी है।

::Economy::


केन्द्र ने जम्मू कश्मीर औद्योगिक विकास निगम की स्थापना के लिये जारी की अधिसूचना


  • केन्द्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने, उद्योगों की त्वरित स्थापना और वृद्धि के लिये जम्मू और कश्मीर विकास कानून 1970 में मंगलवार को संशोधन किया। इस संशोधन के जरिये इस संघ शासित प्रदेश में औद्योगिक विकास निगम की स्थापना हो सकेगी। कानून में यह संशोधन केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के जरिये किया गया। इसके जरिये कानून में एक नया अध्याय जोड़ा गया है जिसमें जम्मू और कश्मीर औद्योगिक विकास निगम की स्थापना का प्रावधान किया गया है। गृह मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक जम्मू और कश्मीर औद्योगिक विकास निगम की स्थापना प्रदेश में उद्योगों के सुनियोजित विकास और स्थापना के लिये की जायेगी। निगम संघ शासित प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्रों एवं औद्योगिक एस्टेट में उद्योगों की त्वरित एवं सुनियोजित ढंग से स्थापना में मदद करेगा और उसे सुनिश्चित करेगा। निगम प्रदेश में इस तरह के उद्योगों की स्थापना और संगठन के साथ ही वाणिज्यिक केन्द्रों की स्थापना में भी मदद करेगा

केंद्र के कृषि कानूनों की काट के लिए छत्तीसगढ़ ने भी पारित किया विधेयक


  • छत्तीसगढ़ में  विधानसभा के विशेष सत्र में कृषि उपज मंडी (संशोधन) विधेयक 2020 पारित कर दिया गया। संशोधन विधेयक के पारित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र समाप्ति की घोषणा कर दी। विशेष सत्र मंगलवार और बुधवार को तय था। विधानसभा में राज्य के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी (संशोधन) विधेयक 2020 प्रस्तुत किया। संसोधन विधेयक के अनुसार कृषि, उद्यान-कृषि, पशु पालन, मधुमक्खी पालन, मत्स्यपालन या वन संबंधी सभी उत्पाद चाहे वह प्रसंस्कृत या विनिर्मित हो या न हो, को कृषि उपज कहा गया है। 
  • विधेयक के अनुसार राज्य सरकार राज्य में कृषि उपज के संबंध में जरूरत पड़ने पर मंडी स्थापित कर सकेगी और निजी मंडियों को डिम्ड मंडी घोषित कर सकेगी। संशोधन विधेयक के अनुसार किसानों के हितों को दखते हुए मंडी समिति के सचिव, बोर्ड या मंडी समिति का कोई भी अधिकारी या सेवक, जिसे सक्षम प्राधिकारी द्वारा नियुक्त किया गया है, कृषि उपज का व्यापार करने वालों को क्रय-विक्रय से संबंधित लेख तथा अन्य दस्तावेजों को पेश करने का आदेश दे सकता है तथा कार्यालय, भंडागार आदि का निरीक्षण भी कर सकता है।
  • विधेयक के अनुसार राज्य सरकार किसानों की फसल या उत्पाद को स्थानीय मंडी के साथ-साथ राज्य की अन्य मंडियों तथा अन्य राज्यों के व्यापारियों को बेचकर बेहतर कीमत प्राप्त करने तथा आनलाईन भुगतान के लिए इलेक्ट्रानिक ट्रेडिंग प्लेटफार्म की स्थापना कर सकती है। विधेयक को प्रस्तुत करने के दौरान चौबे ने इसके उद्देश्य को लेकर कहा कि राज्य में 80 फीसदी लघु और सीमांत कृषक हैं, ऐसे इन कृषकों में कृषि उपज भंडारण तथा मोलभाव की क्षमता नहीं होने से बाजार मूल्य के उतार चढ़ाव तथा भुगतान की जोखिम को देखते हुए उनकी उपज की गुणवत्ता के आधार पर सही कीमत, सही तौल तथा समय पर भुगतान सुनिश्चत कराने के लिए डीम्ड मंडी तथा इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफार्म की स्थापना किया जाना किसानों के हित में आवश्यक हो गया है। इसलिए यह संशोधन विधेयक लाया गया है। 

 :: SCIENCE  AND  TECH ::  


ISRO और NASA का NISAR


  • ISRO और NASA मिलकर एक ऐसा सैटेलाइट लॉन्च करेंगे जो  दुनिया की सबसे महंगी अर्थ इमेजिंग सेटेलाइट भी होगी. पृथ्वी की प्राकृतिक संरचनाओं को समझने, प्राकृतिक आपदाओं का पता लगाने और भी कई जटिल प्रक्रियाओं का इसके द्वारा पता लगाकर निदान संभव किया जा सकेगा.
  • यह सैटेलाइट दोनों एजेंसियां मिलकर 2022 तक लॉन्च कर सकती हैं. इसका नाम है निसार (NASA-ISRO Synthetic Aperture Radar - NISAR). इसकी संभावित लागत करीब 10 हजार करोड़ रुपये आएगी. 
  • जानकारी के मुताबिक, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) साल 2022 में एक ऐसा सैटेलाइट लॉन्च करने जा रहा है, जो पूरी दुनिया को प्राकृतिक आपदाओं से बचाएगा. यानी आपदा आने से काफी पहले सूचना दे देगा.
  • ये दुनिया का सबसे महंगा अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट होगा. इस संयुक्त मिशन के लिए देशों के बीच वर्ष 2014 में समझौता हुआ था.  दुनिया की ये पहली ऐसी रडार इमेजिंग सेटेलाइट होगी जो एक ही साथ दो फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करेगी. 
  • इसमें दो प्रकार के बैंड होंगे एल और एस. ये दोनों धरती पर पेड़-पौधों की घटती-बढ़ती संख्या पर नजर रखेंगे साथ ही प्रकाश की कमी और ज्यादा होने के असर का अध्ययन करेंगे. इसका रडार इतना ताकतवर होगा कि यह 240 किलोमीटर तक के क्षेत्रफल की साफ तस्वीरें ले सकेगा.
  • यह धरती के एक स्थान की फोटो 12 दिन के बाद फिर लेगा. क्योंकि इसे धरती का पूरा एक चक्कर लगाने में 12 दिन लगेंगे. इस दौरान यह धरती के अलग-अलग हिस्सों की रैपिड सैंपलिंग करते हुए तस्वीरें और आंकडे वैज्ञानिकों को मुहैया कराता रहेगा. 

::SOPRTS::


ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान,


  • ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की चयन समिति ने सोमवार को वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली विराट कोहली की अगुवाई में टी20 इंटरनेशनल, वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की. भारतीय टीम को इस दौरे पर 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज के अलावा 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. दौरे के कार्यक्रम को हालांकि अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है.
  • भारत के सीमित ओवर के उप कप्तान और अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई तीनों प्रारूप के टीम से बाहर हो गए.

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट