UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 30 January 2019
UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 30 January 2019
24 लेखक साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित
-
हिन्दी की प्रसिद्ध लेखिका चित्रा मुदगल सहित 24 लेखकों को 29 जनवरी 2019 को साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
-
अकादमी के अध्यक्ष एवं कन्नड़ के प्रख्यात नाटककार चंद्रशेखर क्म्बार ने इन लेखकों को वर्ष 2018 के लिए यह प्रस्कार प्रदान किये.\
-
पुरस्कार में एक लाख रुपये की राशि, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न एवं शॉल शामिल हैं.
-
अंग्रेजी के लेखक अनीस सलीम और ओडिया लेखक दाशरथी दास की गैर-मौजूदगी में यह पुरस्कार उनके प्रतिनिधियों ने प्राप्त किये.
पुरस्कार समारोह के मुख्य बिंदु
-
पचहत्तर वर्षीय चित्रा को यह पुरस्कार पोस्ट बॉक्स नंबर 203 नाला सोपारा पर दिया गया जो किन्नर के जीवन पर आधारित है.
-
गत 45 वर्षों से साहित्य में सक्रिय चित्रा मुदगल की पहली कहानी 1964 में सफ़ेद सेनारा नाम से नवभारत टाइम्स में प्रकाशित हुई थी.
-
राजस्थानी भाषा के लिए राजेश कुमार व्यास, उर्दू के लिए रहमान अब्बास, मैथिली के लिए वीणा ठाकुर, संस्कृत के लिए रमाकांत शुक्ल और पंजाबी के लिए मोहनजीत को यह पुरस्कार प्रदान किया गया.
-
पुरस्कृत होने वाले अन्य लेखकों में संजीव चट्टोपाध्याय बंगला, सनंत तांती असमिया, ऋतुराज बसुमतारी, बोडो इंदरजीत केसर डोगरी, शरीफा बिजलीवाला गुजराती के जी, नागराज्प्प कन्नड़, मुश्ताक अहमद मुश्ताक कश्मीरी, परेश नरेन्द्र कामत कोंकणी, एस रामेशन नायर मलयालम , बुधिचंद्र हैस्नाबा मणिपुरी, लोकनाथ उपाध्याय चाप्गाई नेपाली,श्याम बेसरा संताली, खीमन यू मुलानी सिन्धी, एस रामकृष्णन तमिल, कोलाकुरी इनाक,तेलुगू शामिल हैं.
साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजे गए लेखकों एवं उनकी कृतियों की सूची इस प्रकार है-
भाषा |
लेखक | कृति का नाम |
असमिया | सनंत तांती | काइलेर दिनदो आमार हब |
बांग्ला | संजीव चट्टोपध्याय | श्री कृष्णेर कटा दिन |
डोगरी | इंदरजीत केसर | भागीरथ |
बोडो | रितुराज बसुमतारी | दोंसे लामा |
अंग्रेजी | अनीस सलीम | द ब्लाइंड लेडीज डीसेंडेंट्स |
गुजराती | शरीफा वीजलीवाल | विभाजननी व्यथा |
हिंदी | चित्रा मुद्गल | पोस्ट बॉक्स नं. 203-नाला सोपारा |
कन्नड़ | के.जी.नागराजप्पा | अनुश्रेणी-यजामणिके |
कश्मीरी | मुश्तार अहमद मुश्ताक | आख |
कोंकणी | परेश नरेंद्र कामत | चित्रलिपी |
मलयालम | एस.रमेशन | गुरुपउर्णमी |
मणिपुरी | बुधिचंद्र हैस्नाम्बा | डमखैगी वाडमदा |
मराठी | म. सु. पाटील | सर्जनप्रेरणा आणि कवित्वशोध |
नेपाली | लोकनाथ उपाध्याय | चापादाई किन रोयौ उपमा |
उड़िया | दशरथि दास | प्रसंग पुरुणा भावना नूआ |
पंजाबी | मोहनजीत | कोने दा सूरज |
राजस्थानी | राजेश कुमार व्यास | कविता दैवे दीठ |
संस्कृत | रमाकांत शुक्ल | मम जननी |
संथाली | श्याम बेसरा | ‘जीवी रारेक’ मारोम |
सिंधी | खीमण यू. मुलाणी | जिया में टांडा |
तमिल | एस. रामकृष्णन | संचारम |
तेलुगु | कोकलुरी इनोक | विमर्शिनी |
उर्दू | रहमान अब्बास | रोहजिन |
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दांडी में ‘नमक सत्याग्रह स्मारक’ का उद्घाटन
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जनवरी 2019 को गुजरात के सूरत और दांडी का दौरा करेंगे.
-
यहां वे सूरत हवाईअड्डे पर टर्मिनल भवन के विस्तार परियोजना और एक अस्पताल की आधाशिला रखेंगे.
-
इसके साथ ही प्रधानमंत्री दांडी में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
नमक सत्याग्रह स्मारक
-
भारत की स्वतंत्रता के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान दांडी में 110 करोड़ रुपये के खर्च से 15 एकड़ में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक का निर्माण किया गया है.
-
गांधीजी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जनवरी को इसका उद्घाटन करेंगे. इसके बाद यह स्मारक जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
-
यहां 14 नमक बनाने वाले पेन रखे गये हैं. साथ ही खारा पानी भी उपलब्ध कराया गया है. पर्यटक जब खारा पानी पेन में डालेंगे, तब पेन के अंदर लगी हुई मशीन पानी का वाष्पीकरण कर देगी और पेन में नमक बन जाएगा.
-
इसके अतिरिक्त 41 सोलर वृक्ष प्रतिदिन 144 किलोवाट बिजली उत्पन्न करेंगे. इनका इस्तेमाल स्मारक में बिजली की आपूर्ति के लिए किया जाएगा.
-
इसमें उन 80 पदयात्रियों की प्रतिमाएं हैं जिन्होंने दांडी मार्च में गांधी जी का साथ दिया था.
-
नमक सत्याग्रह स्मारक में 18 फीट ऊंची गांधीजी की प्रतिमा बनाई गई है.
-
यहां खारे पानी का कृत्रिम तालाब बनाया गया है जिसमें पर्यटकों को यात्रा के बारे में समझाया जायेगा.
-
इसके अलावा यहाँ उन 24 स्थलों के स्मृतिपथ भी बनाए गये हैं जहां गांधीजी गये थे.
30 जनवरी: शहीद दिवस
-
शहीद दिवस प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी को मनाया जाता है.
-
नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी 1948 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मार कर हत्या कर दी थी.
-
बापू की पुण्यतिथि को हर साल शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है.
-
हर साल इस दिन राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और तीनों सेना के प्रमुख राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं.
-
30 जनवरी के अलावा 23 मार्च को भी शहीद दिवस मनाया जाता है.
-
विदित हो कि 23 मार्च के दिन ही भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को फांसी दी गई थी.
-
इसीलिए 23 मार्च को भी शहीद दिवस मनाया जाता है.
सूरत में अन्य विकास परियोजनाओं की शुरुआत
-
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री सूरत हवाईअड्डे पर टर्मिनल भवन के विस्तार की आधारशिला रखेंगे. सौर ऊर्जा और एलईडी प्रकाश व्यवस्था के इस्तेमाल से यह एक पर्यावरण अनुकूल भवन होगा.
-
प्रधानमंत्री सूरत में न्यू इंडिया यूथ कॉन्क्लेव में युवाओं के साथ बातचीत करेंगे.
-
साथ ही वे श्रीमती रसीलाबेन सेवंतीलाल शाह वीनस अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे और वहां की सुविधाओं को भी देखेंगे.
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला जज बनीं सुमन कुमारी
-
सुमन कुमारी पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला सिविल जज बन गई हैं.
-
इससे पहले वहां कोई हिंदू महिला जज नहीं बनी थी.
-
न्यायिक अधिकारियों की परीक्षा पास करने के बाद हिंदू महिला को सिविल न्यायाधीश नियुक्त किया गया.
-
उन्होंने सिविल जज की नियुक्ति के लिए जारी हुई मेरिट लिस्ट में 54वीं रैंक हासिल की थी.
-
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, सिंध प्रांत के कंबर- शहदादकोट की रहने वाली सुमन कुमारी अपने गृह जिले में सेवाएं देंगी. शहदादकोट सिंध और बलूचिस्तान की सीमा पर बसा हुआ एक पिछड़ा शहर है.
-
वर्ष 2010 में आई बाढ़ के दौरान जो शहर प्रभावित हुए थे, उनमें शहदादकोट भी शामिल था.
सुमन कुमारी के बारे में:
-
सुमन ने हैदराबाद से एलएलबी और कराची की सैयद जुल्फिकार अली भुट्टो विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान से कानून में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है.
-
सुमन के पिता नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं और उनका बड़ा भाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. उनकी बहन चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. सुमन गायक लता मंगेशकर और आतिफ असलम की प्रशंसक हैं.
-
वे कराची में मशहूर वकील रिटायर्ड जस्टिस रशीद रिज़वी के लॉ फ़र्म के साथ जुड़ी रहीं और उनके साथ दो साल प्रैक्टिस की.
-
सुमन कम्बर-शाहददकोट जिले के गरीबों को मुफ्त कानून सहायता मुहैया कराना चाहती हैं.
पहले हिंदू जज:
-
पाकिस्तान में हिंदू समुदाय से पहले जज के रूप में जाने-माने जस्टिस राना भगवानदास नियुक्त हुए थे.
-
वे वर्ष 1960 से वर्ष 1968 तक पाकिस्तान के चीफ जस्टिस रहे.
-
इसके अलावा उन्होंने वर्ष 2005 से वर्ष 2007 तक कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभाला था.
पाकिस्तान में हिंदू:
-
पाकिस्तान में हिंदू समुदाय अल्पसंख्यक की श्रेणी में आता है.
-
देश की कुल जनसंख्या में हिंदुओं की आबादी करीब दो फीसदी है.
-
यहां मुस्लिम आबादी के बाद हिंदू दूसरे नंबर पर हैं.
उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने विश्व के सबसे लंबे ‘गंगा एक्सप्रेस-वे’ के निर्माण हेतु मंजूरी
-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में 29 जनवरी 2019 को प्रयागराज में चल रहे कुंभ के दौरान कैबिनेट बैठक आयोजित की गई.
-
इस बैठक में एक महत्वपूर्ण फैसले के तहत 600 किलोमीटर लंबे ‘गंगा एक्सप्रेस-वे’ बनाने के फैसले पर मुहर लगाई गई है.
-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यह दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा.
-
प्रयागराज को पश्चिमी यूपी से जोड़ने के लिए एक्सप्रेस-वे बनाने का फैसला लिया गया है.
-
इसको बनाने में यूपी सरकार तकरीबन 36 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी.
‘गंगा एक्सप्रेस-वे’ के बारे में जानकारी
-
मेरठ से अमरोहा, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, रायबरेली और प्रतापगढ़ को जोड़ते हुए गंगा एक्सप्रेस-वे प्रयागराज तक आएगा.
-
600 किमी लंबा यह चार लेन का एक्सप्रेस-वे दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा.
-
इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए 6556 हेक्टेयर जमीन की जरूरत पड़ेगी और करीब 36 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
-
इसके रास्ते में 6 रेलवे ओवरब्रिज और 18 फ्लाईओवर बनाए जाएंगे.
-
इसके अतिरिक्त गोरखपुर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने की योजना को मंजूरी दी गई है.
-
यह लिंक रोड 91 किलोमीटर लंबा होगा. इसे बनाने में सरकार 5555 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
यूपी कैबिनेट के अन्य फैसले
-
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वन ग्रामों में रहने वाले थारू जनजाति को सौ फीसदी आवास देने की योजना शुरू की गई थी. इसी तर्ज पर कुष्ठ रोगियों के लिए आवास योजना शुरू की जा रही है. इससे 3791 कुष्ठ रोगियों को लाभ मिलेगा.
-
कैबिनेट ने तय किया है कि प्रयागराज और चित्रकूट के बीच स्थित पहाड़ी नामक स्थल पर रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा लगाई जाएगी.
-
वाल्मीकि आश्रम का सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा और वहां रामायण शोध संस्थान भी स्थापित किया जाएगा. प्रयागराज से जुड़े शृंगवेरपुर धाम का भी विकास होगा.
-
एम्स की तर्ज पर एसजीपीआई लखनऊ के शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक कर्मियों को सातवें वेतनमान को भी सहमति दे दी गई है.
-
मंडी समितियों के सभापति और उप सभापतियों का भी अब निर्वाचन होगा. किसान समिति के सदस्य होंगे और वही सभापति व उप-सभापति चुनेंगे. अब तक इन पदों पर प्रशासनिक अधिकारी होते थे.
विश्व का सबसे लंबा हाईवे
-
पैन अमेरिकन हाईवे: पैन-अमेरिकन हाईवे को दुनिया के सबसे लंबे वाहन चलाने योग्य सड़क के रूप में भी जाना जाता है.
-
यह सड़क उत्तरी अमेरिका से दक्षिण अमेरिका की 30,000 मील की यात्रा तय कराती है.
-
इसका नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया है.
-
यह दुनिया के सबसे लंबे राजमार्गों में पहले नंबर पर आता है.
भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे
-
गंगा एक्सप्रेस-वे आरंभ होने तक लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है.
-
यह 302 किलोमीटर लंबा है तथा इसके जरिये लखनऊ से आगरा तक की दूरी महज 3 घंटे में पूरी की जा सकती है.
-
इससे पहले यमुना एक्सप्रेस वे (165) देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे था.