UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 30 October 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 30 October 2020


::National::


भारत को मिलेगा F- 18 लड़ाकू विमान


  • पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन के साथ विवाद शुरू होने के बाद से ही अमेरिका भारत के पक्ष में खड़ा है। अमेरिका ने कई बार भारत का पक्ष लेकर अपनी दोस्ती का परिचय दिया है। 
  • इस बीच यूएस ने विमान वाहकों के लिए लड़ाकू जेट की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भारतीय नौसेना को अपने F- 18 नौसेनिक लड़ाकू विमान देने की पेशकश की है।
  • सरकारी सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने 2 + 2 वार्ता के दौरान  भारतीय नौसेना को अपने F- 18 नौसेनिक लड़ाकू विमान देने की पेशकश की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियन नेवी को मानवरहित जेट ‘सी गार्जियन’ सहित कई अन्य प्रणालियों के साथ F- 18 नौसेनिक लड़ाकू विमानों को खरीदने की पेशकश की गई है।
  • भारतीय नौसेना की ओर से कुछ साल पहले 57 नौसैनिक लड़ाकू जेट खरीदने की इच्छा जताई गई थी। अब अमेरिका की ओर से F- 18 नौसेनिक लड़ाकू विमान देने की पेशकश की गई है। फिलहाल इंडियन नेवी वर्तमान और भविष्य की जरुरतों के लिए F- 18 और राफेल लड़ाकू विमानों का आकलन कर रही है।

पीएम ने दी मंजूरी, बनेगा नारायणी गंडक बाल्मीकि बैराज जलमार्ग


 

  • नेपाल और बिहार की सीमा से जुड़े मां नारायणी गंडक नदी वाल्मीकि बैराज-पटना जलमार्ग प्रस्ताव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दे दी है। 
  • कुशीनगर के खड्डा विधानसभा सीट से विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि केंद्रीय जल परिवहन मंत्रालय ने महत्वाकांक्षी परियोजना राष्ट्रीय जलमार्ग 37 का पहले से ही ऐलान कर रखा है । 
  • गंगा नदी मोकामा पटना से मां नारायणी गंडक नदी वाल्मीकि बैराज तक प्रस्तावित इस जलमार्ग के निर्माण से नेपाल और भारत के बीच होने वाले कारोबार को बढ़ाने में मदद मिलेगी इसके साथ ही बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी परिवहन सुविधा का विकास होगा।
  • ऐसे में गंडक नदी के संगम पटना से भैंसा लोटन वाल्मीकि बैराज तक घोषित राष्ट्रीय जलमार्ग सहित इसका निर्माण कराए जाने के लिए संबंधित मंत्रालय को निर्देश दिया जाना चाहिए। 
  • उनके इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक तौर पर स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहाजरानी मंत्रालय को निर्देश दे दिया है जिसके बाद अधिकारियों ने पत्र भी भेजा है और इसकी सूचना विधायक जटाशंकर त्रिपाठी को दी है। इसकी सूचना भारत सरकार के अवर सचिव राजन भसीन ने दी है ।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट


::international::


एससीओ देशों को आर्थिक मजबूती का उपयोग क्षेत्र में व्यापार, निवेश बढ़ाने में करने की जरूरत: गोयल


  • वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कोविड-19 संकट ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के लिये अपनी आर्थिक शक्ति का उपयोग क्षेत्र में व्यापार और निवेश बढ़ाने में करने की जरूरत को रेखांकित किया है। 
  • एससीओ के सदस्य देशों के व्यापार और आर्थिक मामलों के मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि देशों के बीच निरंतर सहयोग से महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्थाओं में तेजी से पुनरूद्धार सुनिश्चित होगा। 
  • गोयल ने कहा, ‘‘कोविड-19 संकट ने शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के लिये अपने आर्थिक शक्ति का उपयोग करने तथा भागीदारी की संभावना टटोलने की जरूरत को रेखांकित किया है ताकि क्षेत्र में व्यापार और निवेश को बढ़ावा दिया जा सके।’’ बैठक में चार दस्तावेज स्वीकार किये गये। 
  • इसमें कोविड-19 को लेकर उठाये जाने वाले कदमों पर बयान, एससीओ सदस्य देशों के बीच बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली पर बयान जो विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के सदस्य हैं तथा बौद्धिक संपदा अधिकारों पर सहयोग को लेकर बयान शामिल हैं। एससीओ के सदस्य देश... चीन, भारत, कजाकस्तान, किर्गिजस्तान, रूस, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान हैं।

::Economy::


RBI का बड़ा ऐलान: बैंकों को दिया गया आदेश, जल्द मिलेगी ब्याज की रकम


  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सभी सरकारी-निजी बैंकों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFCs) को आदेश दिया है कि ब्याज पर ब्याज माफी योजना को 5 नवंबर 2020 से लागू कर दिया जाए.
  • केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि 2 करोड़ रुपये तक के लोन (Loan) पर 6 महीने तक मोरेटोरियम सुविधा (Moratorium) लेने वाले लोगों पर लगाए गए ब्याज पर ब्याज को माफ कर दिया जाएगा. 
  • वित्त मंत्रालय के वित्त सेवा विभाग (Department of Financial Services) के मुताबिक, 2 करोड़ रुपये तक के लोन अकाउंट पर ही लेनदारों को ब्याज पर ब्याज माफी की राहत दी जाएगी.
  • वित्त सेवा विभाग के मुताबिक, कर्जदाता संचयी ब्याज (Compound Interest) और साधारण ब्याज (Simple Interest) के अंतर की राशि आपके लोन अकाउंट में क्रेडिट करेंगे. 
  • यह राशि 1 मार्च 2020 से लेकर 31 अगस्त 2020 के बीच लोन मोरेटोरियम की अवधि के दौरान के लिए ही होगी. 
  • लोन अकाउंट में इस रकम को क्रेडिट करने के बाद उधारकर्ताओं के पास 15 दिसंबर 2020 तक सरकार से इसकी भरपाई के लिए दावा करने का मौका होगा. अब आरबीआई ने सभी बैंकों को 5 नवंबर तक इस अमाउंट को लोन अकाउंट में क्रेडिट करने को कहा है.

माइक्रोसॉफ्ट, एनएसडीसी मिलकर भारत में एक लाख महिलाओं को डिजिटल कौशल सिखाएंगे


  • माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि वह राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ मिलकर भारत में अगले 10 महीनों के दौरान एक लाख से अधिक महिलाओं को डिजिटल कौशल सिखाएगा। 
  • कंपनी ने बताया कि इस गठजोड़ के तहत 70 घंटे से अधिक की पाठ्य सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें डिजिटल साक्षरता, रोजगार संवर्धन, नैनो उद्यमशीलता और संचार कौशल जैसे विषय शामिल हैं। 
  • माइक्रोसॉफ्ट इससे पहले एनएसडीसी के साथ देश में एक लाख युवाओं को डिजिटल कौशल प्रदान करने की साझेदारी कर चुकी है और ताजा घोषणा इस पहल का विस्तार है। 
  • कंपनी ने बताया कि नई पहल के तहत ग्रामीण समुदायों की योग्य महिलाओं की कार्यबल में भागीदारी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
     

 :: SCIENCE  AND  TECH ::  


पृथ्वी के पास आ रहा 'तबाही का देवता', टकराया तो धरती पर होगा महाविनाश



•    अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि 'तबाही का देवता' कहा जाने वाले विशाल ऐस्टरॉइड तेजी से गति पकड़ रहा है और यह पृथ्वी के कक्षा की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगले 48 सालों में यह महाविनाशक ऐस्टरॉइड पृथ्वी से टकरा सकता है। हवाई विश्वविद्यालय के खगोलविदों ने इस बात की पुष्टि की है कि विशाल ऐस्टारॉइड अपोफिस गति पकड़ रहा है। इसके टकराने पर 88 करोड़ टन TNT के बराबर असर होगा।
•    वैज्ञानिकों ने कहा कि यह ऐस्टरॉइड 12 अप्रैल 2068 को पृथ्वी से टकरा सकता है। इसके टकराने से पृथ्वी पर महाविनाश आ सकता है। यह ऐस्टरॉइड करीब 1000 फुट चौड़ा है और इसका असर 88 करोड़ टन TNT के विस्फोट के बराबर होगा। अपोफिस ऐस्टरॉइड की खोज एरिजोना की वेधशाला ने 19 जून, 2004 को की थी। इसके बाद से इस ऐस्टरॉइड पर वैज्ञानिकों की नजर है।
•    शोधकर्ताओं ने अपोफिस को इस साल सुबारू टेलिस्कोप के जरिए पता लगाया और विश्लेषण के बाद पाया कि इसने गति पकड़ लिया है। इसमें पाया गया कि ऐस्टरॉइड सूर्य की रोशनी में गरम हो रहा है। खगोलविदों ने कहा कि इस ऐस्टरॉइड के वर्ष 2068 में टकराने की पूरी संभावना है। नासा ने इस ऐस्टरॉइड को तीसरा सबसे बड़ा खतरा करार दिया है। इसमें कहा गया है कि अगले 48 साल में ऐस्टरॉइड के धरती से टकराने की संभावना 150,000 है।
 


UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट