UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 31 July 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 31 July 2020


::राष्ट्रीय::

कांग्रेस की बैठक में राहुल को फिर अध्यक्ष बनाने की मांग

  • कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने  30 जुलाई को पार्टी के राज्यसभा सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की।
  • इसमें कई सदस्यों ने राहुल गांधी को फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की। सूत्रों के मुताबिक, तीन घंटे तक चली बैठक में रिपुन बोरा, पीएल पूनिया, छाया वर्मा तथा कुछ अन्य सदस्यों ने राहुल को फिर से पार्टी की कमान सौंपने की पैरवी की।
  • वहीं बैठक की शुरुआत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, कि राजस्थान के राज्यपाल भाजपा के इशारे पर काम कर रहे है, जिससे लोकतंत्र की गरिमा तार-तार हो रही है।
  • कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना को रोकने पर सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। इससे पहले 11 जुलाई को सोनिया ने कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों के साथ ऑनलाइन बैठक की थी। उस बैठक में भी पार्टी के कई सांसदों ने राहुल गांधी को फिर से पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने की मांग की थी।

पीएम मोदी ने किया मॉरिशस के सुप्रीम कोर्ट की इमारत का उद्घाटन

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30-07-2020 को मॉरिशस में सुप्रीम कोर्ट के नए भवन का उद्घाटन किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए इस उद्घाटन समारोह में मॉरिशस में उनके समकक्ष पीके जगन्नाथ भी साथ रहे. 
  • मॉरिशस में सुप्रीम कोर्ट की नई बिल्डिंग भारत के सहयोग से बनी है. 
  • पोर्ट लुइस में सुप्रीम कोर्ट की बिल्डिंग हमारे सहयोग और साझा मूल्यों की परिचायक है.
  • हम न केवल हिंद महासागर के जल को मॉरिशस के साथ साझा करते हैं, बल्कि संस्कृति और भाषा की एक साझी विरासत भी है. 
  • सुप्रीम कोर्ट के इस भवन के निर्माण में भारत का योगदान बड़ा है. नई इमारत मॉरिशस की राजधानी पोर्ट लुईस में बनी है. मॉरिशस में भारत की सहायता से तैयार यह पहला इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है. इमारत 4700 वर्ग मीटर क्षेत्र से अधिक क्षेत्र में फैली हुई है और इसमें 10 से अधिक मंजिलें हैं.
  • मॉरिशस में हुए इस कार्य को भारत के विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों के बीच विदेश संबंधों में मजबूती का प्रतीक बताया है.  

अटल नवाचार मिशन ने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और वाधवानी फाउंडेशन की साझेदारी में ‘एआईएम-आईसीआरईएसटी’ लॉन्च की

  • देश भर के इनक्यूबेटर पारिस्थितिकी तंत्र में समग्र प्रगति को प्रोत्साहित करने और सक्षम बनाने की एक प्रमुख पहल के तहत नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन (एआईएम) ने एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक इनक्यूबेटर क्षमता वृद्धि कार्यक्रम एआईएम-आईसीआरईएसटी शुरू किया है जो उच्च प्रदर्शन वाले स्टार्टअप बनाने पर केंद्रित है। भारत में नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए यह अपनी तरह की पहली कोशिश है।
  • एआईएम ने इसके लिए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और वाधवानी फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया है। 
  • एआईएम-आईसीआरईएसटी, जैसा कि नाम से पता चलता है, को इनक्यूबेटर पारिस्थितिकी तंत्र को सक्षम बनाने और देश भर में एआईएम के अटल और स्थापित इनक्यूबेटरों के लिए विकास कारक के रूप में कार्य करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 
  • इस पहल के तहत, एआईएम के इनक्यूबेटरों को अपग्रेड करने के लायक बनाया गया है और इनक्यूबेटर उद्यम अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए अपेक्षित मदद प्रदान की गई है जिससे उन्हें अपने प्रदर्शन को बढ़ाने में सहायता मिलेगी। इसे प्रौद्योगिकी से संचालित प्रक्रियाओं और मंचों के माध्यम से उद्यमियों को प्रशिक्षण प्रदान करके पूरा किया जाएगा।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य इनक्यूबेटर क्षमता निर्माण से आगे जाना है। मौजूदा महामारी संकट को देखते हुए, यह ज्ञान सृजन और उसके प्रसार में स्टार्ट-अप उद्यमियों की मदद करने के साथ-साथ एक मजबूत और सक्रिय नेटवर्क विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।
  • बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के उप निदेशक अंजनी बंसल ने कहा कि हम एक ऐसे पारिस्थितिकी तंत्र के पोषण के लिए अटल नवाचार मिशन और नीति आयोग की इस पहल का समर्थन करने के लिए रोमांचित हैं जो विकास और नवाचारों के पैमाने को सक्षम बनाता है ताकि दूरगामी प्रभाव के साथ समस्याओं को हल किया जा सके। 
  • प्रौद्योगिकियों और व्यावसायिक मॉडलों में इस तरह के नवाचार मातृ और बाल स्वास्थ्य में सुधार, छोटे किसानों की उत्पादकता और आय में वृद्धि, डिजिटल वित्तीय सेवाओं तक पहुंच और उसके उपयोग में वृद्धि, और महिलाओं के लिए आजीविका में सुधार के फाउंडेशन के लक्ष्य में बढ़त के साथ और मौलिक दोनों तरह के योगदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एआईएम-आईसीआरईएसटी कार्यक्रम के तहत इनक्यूबेटरों का बड़ा नेटवर्क भी हमें इस कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर वितरित करने में सक्षम बनाता है जो विशेष रूप से रोमांचक है।

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के Grand Finale की शुरुआत , PM मोदी करेंगे संबोधित

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  01-08-2020 को शाम 7 बजे से दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन हैकाथॉन के ग्रैंड फिनाले (Grand Finale of the largest ever online hackathon) को संबोधित करेंगे.
  • स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 (सॉफ्टवेयर) का ग्रैंड फिनाले 1 से 3 अगस्त, 2020 तक आयोजित होगा. 
  • यह हैकाथॉन मानव संसाधन मंत्रालय, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE), पर्सिस्टेंट सिस्टम्स और i4c द्वारा मिलकर आयोजित किया जा रहा है.
  • केंद्रीय मंत्री निशंक 'ने आज स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन पर एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और पहले से संचालित हैकाथॉन की उपलब्धियों पर चर्चा की. बैठक में सचिव, उच्च शिक्षा अमित खरे, एआईसीटीई अध्यक्ष अनिल सहस्रबुद्धे, अतिरिक्त सचिव (MHRD) राकेश रंजन और मुख्य नवाचार अधिकारी, (MHRD) अभय जेरे उपस्थित थे.
  • उच्चस्तरीय बैठक में केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा, स्मार्ट इंडियाहैकाथॉन हमारे देश के सामने आने वाली चुनौतियों के समाधान और नई डिजिटल प्रौद्योगिकी नवाचारों की पहचान करने के लिए एक अनूठी पहल है. 
  • यह एक नॉन स्टॉप डिजिटल प्रोडक्ट डेवलपमेंट कांपिटीशन है जहां छात्रों की टेक्नॉलाजी समस्याओं के नवीन समाधान सुझाए जाते हैं.

::अन्तर्राष्ट्रीय::

अमेरिका में गांधी और मार्टिन लूथर की विरासत के लिए विधेयक पारित

  • अमेरिकी संसद की प्रमुख समिति ने महात्मा गांधी और मार्टिन लूथर किंग जूनियर की विरासतों का प्रचार करने के लिए एक विधेयक को पारित कर दिया है। यह विधेयक नागरिक अधिकारों के पैरोकार जॉन लेविस द्वारा लिखा गया है। भारतवंशी सांसद एमी बेरा द्वारा अनुमोदित ‘गांधी-किंग एक्सचेंज एक्ट’ को सदन की विदेश मामलों की समिति ने पारित किया। इसे लेकर भारतवंशियों में उत्साह है।
  • इस विधेयक में महात्मा गांधी और मार्टिन लूथर किंग जूनियर के काम और विरासतों का अध्ययन करने के लिए अमेरिका तथा भारत के बीच आदान-प्रदान की पहल करने का प्रावधान है। 
  • बेरा ने कहा, ‘जॉन लेविस न सिर्फ अमेरिका बल्कि दुनियाभर में नागरिक अधिकारों के नायक थे।
  • उन्होंने सभी के लिए मानवाधिकार, समानता, न्याय तथा लोकतंत्र के पक्ष में संघर्ष किया। गांधी और डॉ. किंग की तरह कांग्रेस सदस्य लेविस ने अहिंसा के अपने कामों के जरिए दुनिया को आकार दिया और उनकी जीवन गाथा पूरे इतिहास में गूंजेगी।’
  • इस विधेयक के पारित होने से अमेरिका के विदेश मंत्रालय को भारत सरकार के साथ मिलकर दोनों देशों के शोधार्थियों के लिए वार्षिक शैक्षिक मंच स्थापित करने का अधिकार मिल जाएगा। 
  • यह शैक्षिक मंच मोहनदास करमचंद गांधी और मार्टिन लूथर किंग जूनियर की विरासतों पर केंद्रित होगा।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::अर्थव्यवस्था::

एसबीआई कार्ड और आईआरसीटीसी ने लॉन्च किया रुपे क्रेडिट कार्ड

  • एसबीआई कार्ड और आईआरसीटीसी ने मिलकर नया रुपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को इस क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया। इस नए क्रेडिट कार्ड में ग्राहकों को टिकट बुकिंग पर वैल्यू बैक के साथ रिटेल, डाइनिंग और एंटरटेनमेंट पर कई प्रकार के लाभ मिलेंगे।
  • बिगबास्केट, ऑक्सी, फूडफॉरट्रेवल डॉट इन, आजियो जैसी ई-कॉमर्स साइट्स से खरीदारी पर विशेष छूट।
  • यह कार्ड नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) सुविधा से लैस है। इस सुविधा के जरिए ग्राहक केवल टैप करके कॉन्टैक्टलेस भुगतान किया जा सकता है।
  • फ्यूल पर 1 फीसदी सरचार्ज की छूट मिलेगी।

::विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी::

नासा का Mars 2020 मिशन लॉन्च

  • अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का मिशन Mars 2020 फ्लोरिडा के केप कनेवरल में केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हो गया है। इस मिशन में Perserverance रोवर को मंगल की सतह पर भेजा जा रहा है। अपने मिशन के दौरान यह रोवर नासा के सतह पर पुराने जीवन की जानकारी इकठ्ठा करेगा। इसके अतिरिक्त यह रोवर मंगल की सतह से पत्थर और मिट्टी को धरती पर भी लेकर आएगा।
  • मंगल ग्रह पर 8 सफल लैंडिंग के बाद नासा का मार्स 2020 मिशन लॉन्च
  • इस दौरान मंगल ग्रह पर मार्स हेलिकॉप्टर को उड़ाएगा नासा, Ingenuity दिया नाम
  • Perseverance रोवर की मदद से मंगल ग्रह के नमूने को धरती पर लाने की तैयारी
  • Perseverance रोवर कोर वहां चट्टानों और मिट्टी से सैंपल लेगा और मंगल की सतह पर एक cache में रख देगा। भविष्य में वहां जाने वाले मिशन इन सैंपल्स को धरती पर वापस लेकर आएंगे। दरअसल, इन सैंपल्स को स्टडी करने के लिए वैज्ञानिकों को बड़े लैब की जरूरत होगी जिसे मंगल पर ले जाना संभव नहीं है।
  • इस रोवर के साथ Ingenuity नाम का एक छोटा हेलिकॉप्टर भी जा रहा है। जो मंगल की सतह पर अकेले उड़ान भरने का प्रयास करेगा। मंगल के बेहद विरल वातावरण के बीच उड़ान भरने के दौरान यह हेलिकॉप्टर सतह से 10 फीट ऊंचा उठेगा और एक बार में 6 फीट आगे तक जाएगा। हर प्रयास के साथ यह और आगे बढ़ने की कोशिश करेगा।

::खेल कूद::

2021 की विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 तक स्थगित

  • टोक्यो ओलंपिक को 2021 में 23 जुलाई से कराये जाने की घोषणा के बाद एथलेटिक्स की विश्व संस्था वर्ल्ड एथलेटिक्स ने 2021 में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप को 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया है। 
  • टोक्यो ओलंपिक 2021 में 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होंगे जबकि 2021 की विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन ओरेगांव में 6 से 15 अगस्त तक होना था। ऐसी स्थिति में विश्व चैंपियनशिप का आयोजन संभव नहीं था इसलिए वर्ल्ड एथलेटिक्स ने इसे 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया।
  • वर्ल्ड एथलेटिक्स ने साथ ही कहा है कि वह राष्ट्रमंडल खेल महासंघ और यूरोपियन चैंपियनशिप से भी बात करेगा, क्योंकि दोनों आयोजन 2022 में होने हैं।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट