UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 31 October 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 31 October 2020


::National::


केवड़िया से अहमदाबाद के बीच देश की पहली सीप्लेन सेवा शुरू


  • नर्मदा जिले के केवड़िया से अहमदाबाद के बीच देश की पहली सीप्लेन सेवा शुरू हो गई है। 
  • 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के पास से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली फ्लाइट में सफर किया।
  • सीप्लेन सेवा से राज्य के टूरिज्म के अलावा 'उड़ान' योजना को भी खासा फायदा पहुंचने की उम्मीद है। 
  • 30-10-2020 रात से टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई थी। 
  • औपचारिक रूप से सेवा 1 नवंबर से शुरू होगी। 
  • केवड़िया और अहमदाबाद में वाटरड्रोम पर भी टिकट की व्यवस्था की गई है। 
  • फिलहाल एक व्यक्ति के लिए न्यूनतम 1,500 रुपये किराया देना होगा। 
  • किराया तय सीटों के कोटा के हिसाब से होगा। अधिकतम किराया 4,800 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने केवडिया में किया आरोग्य वन का शुभारंभ


  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सुबह दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने सबसे पहले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को उनके निवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की। केशुभाई पटेल का गुरुवार को निधन हो गया था। पीएम मोदी ने इसके बाद नर्मदा जिले के केवडिया में आरोग्य वन का शुभारंभ किया।
  • पीएम मोदी ने गोल्फ कार्ट में बैठकर आरोग्य वन का भ्रमण किया। इस दौरान राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी उनके साथ मौजूद थे। इस आरोग्य वन में हजारों औपधीय पौधे और जड़ी-बूटियां हैं।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत गांधीनगर में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित कर की। पीएम मोदी ने इससे पहले गुरुवार को केशुभाई पटेल के निधन पर ट्वीट कर शोक प्रकट किया था। उन्होंने लिखा था, हमारे प्यारे और सम्मानित केशुभाई का निधन हो गया है। मैं बहुत व्यथित और दुखी हूं। वे एक उत्कृष्ट नेता थे, जिन्होंने समाज के हर वर्ग की देखभाल की। उनका जीवन गुजरात के लिए समर्पित था।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट


::international::


पाकिस्तान के धार्मिक संगठन ने कहा, मंदिर निर्माण को लेकर कोई शरिया, संवैधानिक बाधाएं नहीं


  • पाकिस्तान के सर्वोच्च धार्मिक संगठन ने कहा है कि इस्लामाबाद या पूरे देश के किसी भी हिस्से में हिंदू मंदिर के निर्माण पर कोई संवैधानिक अथवा शरिया प्रतिबंध नहीं हैं। 'डॉन न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामी विचारधारा परिषद (सीआईआई) ने संविधान और 1950 में हुए लियाकत-नेहरू समझौते के आधार पर एक बैठक में यह निर्णय लिया। सीआईआई ने सरकार को सैदपुर गांव में स्थित एक प्राचीन मंदिर और उससे सटी धर्मशाला को भी इस्लामाबाद के हिंदू समुदाय को सौंपने की अनुमति दी।
  • परिषद ने कहा, 'इस्लामाबाद में वर्तमान आबादी के मद्देनजर सैदपुर गांव में स्थित एक प्राचीन मंदिर और उससे सटी धर्मशाला को हिंदू समुदाय के लिए खोला जाए और उनके लिए वहां पहुंचने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए ताकि वे अपने धार्मिक अनुष्ठान कर सकें।' इस निर्णय पर सीआईआई के 14 सदस्यों के हस्ताक्षर हैं और इसमें कहा गया कि देश के अन्य धार्मिक समूहों की तरह ही हिंदुओं को भी अपने धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार करने के लिए एक स्थान का संवैधानिक अधिकार है।
  • धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने छह जुलाई को एक आवेदन सीआईआई के समक्ष भेजा था, जिसमें हिंदू समुदाय को शवदाह गृह, धर्मशाला और एक मंदिर के लिए भूमि आवंटित किए जाने को लेकर राय मांगी गई थी। मंत्रालय ने शवदाह गृह और मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री द्वारा 10 करोड़ रुपये आवंटित किए जाने के संबंध में भी परिषद का सुझाव मांगा था।

::Economy::


केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, तीन महीनों के लिए GPF पर ब्याज दरें घोषित


  • केंद्रीय एवं राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी है। सरकार ने तीन महीनों यानी अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर 2020 के लिए जीपीएफ (जनरल प्रोविडेंट फंड) GPF की ब्याज दरों का ऐलान कर दिया है। 
  • इस घोषणा के अनुसार इस तिमाही के लिए जीपीएफ की ब्याज दर 7.1 प्रतिशत तय की गई है। वित्त मंत्रालय के दायरे में आने वाले आर्थिक मामलों से संबंधित विभाग के बजट सेक्शन ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। 
  • इस नोटिफिकेशन के अनुसार इस ब्याज दर को 1 अक्टूबर, 2020 से लागू माना जाएगा। कोरोना संकट में सामने आए सरकार के इस फैसले से देश के लाखों कर्मचारियों को सीधे तौर पर फायदा होगा। हर साल केंद्र सरकार वित्तीय वर्ष की हर तिमाही के आरंभ में स्मॉल सेविंग स्कीम यानी लघु बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों में बदलाव करती है। 
  • इसके बाद GPF और अन्य योजनाओं को लेकर भी ब्याज दरों में संशोधन तय किया जाता है। यानी जीपीएफ पर जो ब्याज मिलता है, उसकी हर तीन महीने के अंतराल से समीक्षा की जाती है एवं जरूरत पड़ने पर संशोधन भी किया जाता है। जीपीएफ GPF भी एक प्रकार का प्रोविडेंट फंड अकाउंट Provident Fund Account ही होता है लेकिन यह सभी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए लागू नहीं होता है। 
  • इसका लाभ केवल सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है। इसमें केंद्र एवं राज्य के कर्मचारी शामिल हैं। सरकारी कर्मचारियों के भी एक निश्चित वर्ग को इस फंड में अपनी तरफ से अंशदान, योगदान देना अनिवार्य किया गया है। हालांकि यह पीएफ से सर्वथा अलग प्रकार का फंड होता है।

ESIC सदस्यों के लिए अच्छी खबर, इस श्रेणी में लाभ की राशि में हुआ 2500 रुपए का इजाफा


  • ESIC के सदस्यों के लिए यह अच्छी खबर है। केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने कर्मचारी बीमा राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अधिनियम में संशोधन किया है। इसके बाद अब बीमित सदस्यों के लिए मातृत्व लाभ के अधिकार को 5000 रुपये से बढ़ाकर 7,500 रुपये कर दिया गया है। 
  • कर्मचारियों और नियोक्ताओं द्वारा नए क्षेत्रों के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना में योगदान की कम दर के प्रावधान को छोड़ दिया गया है। नए क्षेत्रों में अधिनियम के तहत आने वाले कर्मचारियों और नियोक्ताओं पर देयता में वृद्धि के परिणामस्वरूप प्रावधान में संशोधन किया गया है। 
  • इसके अलावा सरकार ने ESIC सदस्यों के लिए मातृत्व लाभ के तहत प्रतिपूर्ति में भी सुधार किया है। इस संबंध में जारी अधिसूचना में कहा गया है कि ईएसआईसी नियमों में संशोधन के बाद अब कर्मचारी राज्य बीमा (केंद्रीय) नियम, 1950, नियम 51 बी को छोड़ दिया जाएगा। 
  • राज्य बीमा योजना ईएसआईसी नियमों के अनुसार मौजूद नहीं है। ईएसआईसी नियमों के नियम 51 बी में उन क्षेत्रों में दो साल की शुरुआत के लिए 1 प्रतिशत पर कर्मचारी और कर्मचारियों के योगदान के 3 प्रतिशत की दर से नियोक्ताओं के योगदान को माना जाएगा।

 :: SCIENCE  AND  TECH ::  


NASA कर रहा चांद पर पहली महिला को भेजने की तैयारी


  • अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा आर्टेमिस मिशन के तहत चंद्रमा की सतह पर पहली महिला को ले जाने को लेकर पूरी तरह जुट गया है। एजेंसी की मानें तो उसका स्पेस कार्यक्रम आर्टेमिस, उसके मंगल (Mars) मिशन में बेहद अहम भूमिका निभाएगा। नासा ने कहा कि उसके इस मिशन के तहत अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के उन क्षेत्रों का पता लगाएंगे जहां पहले कभी इंसान नहीं गया है। इस दौरान ब्रह्मांड के रहस्यों का पता लगाया जाएगा। यह मिशन इंसान के दायरे को सौर मंडल में विस्तार देगी। इस मिशन के द्वारा एजेंसी चंद्रमा की सतह पर पानी, बर्फ और अन्य प्राकृतिक संसाधनों की खोजबीन करेगी। भविष्य में इंसान चंद्रमा से छलांग लगाकर मंगल तक की यात्रा करेगा।
  • यह समझौता नासा के चंद्रमा पर अभूतपूर्व अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। नासा द्वारा बताया गया कि निकट भविष्य में अन्य अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों को शामिल किया जाएगा, जो एक गतिशील और मजबूत चंद्र अन्वेषण में योगदान देगा।
  • आर्टेमिस मिशन के तहत चंद्रमा शोध कार्यक्रम के माध्यम से नासा वर्ष 2024 तक पहली महिला और अगले पुरुष को चंद्रमा पर भेजना चाहता है। इस मिशन का लक्ष्य चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव सहित चंद्रमा की सतह पर अन्य जगहों पर अंतरिक्ष यात्रियों को उतरना है।
  • आर्टेमिस मिशन के माध्यम से नासा नई प्रौद्योगिकियों, क्षमताओं और व्यापार दृष्टिकोण का प्रदर्शन करना चाहता है जो भविष्य में मंगल ग्रह में खोज के लिये आवश्यक होंगे।

Sports


रितु फोगाट ने लगातार तीसरा एमएमए खिताब जीता, कंबोडिया की खिलाड़ी को दी शिकस्त


  • फाइटर बनी भारत की रितु फोगाट ने सिंगापुर में अपना लगातार तीसरा एमएमए चैंपियनशिप खिताब जीता। 
  • 26 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने तकनीकी नॉकआउट के आधार पर कंबोडिया की नाउ स्रे पोव को दूसरे दौर में ही हरा दिया।
  • फोगाट ने नवंबर 2019 में एमएमए और वन चैंपियनशिप में पदार्पण किया था, जहां उन्होंने पहली जीत दर्ज की थी। 
  • इसके बाद उन्होंने फरवरी 2020 में चीनी ताइपे के वू चियाओ चेन के खिलाफ एक शानदार जीत हासिल की।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट