(Getting Started) भारतीय पुलिस सेवा (IPS) : एक वर्णन एवं शारीरिक अर्हताएं


भारतीय पुलिस सेवा (IPS) : एक वर्णन एवं शारीरिक अर्हताएं


भारतीय पुलिस सेवा (आई.पी.एस. IPS) में चयन सिविल सेवा परीक्षा (प्रत्येक वर्ष संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ) के द्वारा होता है । इस पद की समाज में प्रतिष्ठा को देखते हुए देश के लाखों युवाओं के बीच इसके प्रति जबरदस्त आकर्षण है । जिसके वजह से देश के लाखों युवा इस परीक्षा में शामिल होते हैं लेकिन अंतिम चयन में कुछ मेहनती और प्रतिभाशाली छात्र ही स्थान बना पाते हैं । भारतीय पुलिस सेवा में अभ्यर्थी का चुनाव परीक्षा में उसके अंक और उसके द्वारा दी गयी पदो की वरीयता के हिसाब से होता है । इस सेवा के साथ चुनौतियाँ और उत्तरदायित्व जुड़े हुए है ,इसलिए संघ लोक सेवा आयोग ऐसे अभ्यर्थी का चुनाव करता है जो इस सेवा के अनुकूल हो ।

आई.पी.एस में चुने हुए अभ्यर्थी का प्रशिक्षण सरदार बल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी , हैदराबाद में होती है । प्रशिक्षण पूरा होने के बाद अभ्यर्थी को जो राज्य कैडर दिया जाता है, उस राज्य के किसी जिले के पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में एक साल की कार्य प्रशिक्षण लेनी होती है । इसके बाद सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में दो वर्ष तक कार्य करने होते है । सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य करते हुए, अधिकारी के उत्तरदायित्व पुलिस उपाधीक्षक के समकक्ष होती है । अपराध को रोकना और उसका पता लगाना प्रमुख कार्य है ।

सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य करते हुए अपने वरीय अधिकारी पुलिस अधीक्षक, वरीय पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक के प्रति जवाबदेही होती है । पदोन्ति के द्वारा आई.पी.एस अधिकारी सहायक पुलिस अधीक्षक से पुलिस महानिदेशक पद तक पहुँच सकता है । पुलिस महानिदेशक राज्य पुलिस बल का मुखिया होता है । साथ ही आई.पी.एस अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर भारत सरकार के ख़ुफ़िया विभाग इंटेलिजेन्स ब्यूरो (आई.बी ) और सी.बी.आई में जाते है ।

वर्ष 2012 में हुए सिविल सेवा परीक्षा में कुल सीट 998 थी जिनमे भारतीय पुलिस सेवा की 150 सीटे थी।

शारीरिक मानक:

लंबाई-

  • पुरुष- 165 सेमी सामान्य , एससी / ओबीसी के अभ्यर्थियो के लिए और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियो लिए - 160 सेमी
  • महिला -150 सेमी सामान्य, एससी / ओबीसी के अभ्यर्थियो के लिए और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियो के लिए 145 सेमी |

छाती -

  • पुरुष न्यूनतम 84 सेमी. विस्तार 5 सेमी. |
  • महिला न्यूनतम 79 सेमी विस्तार 5 सेमी |

नेत्र दृष्टि - नेत्र दृष्टि 6/6 होनी चाहिय |

भारतीय पुलिस सेवा सीमित प्रतियोगी परीक्षा-

भारतीय पुलिस सेवा में अधिकारियों की कमी को देखते हुए वर्ष 2012 में संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय पुलिस सेवा सीमित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की थी । यह परीक्षा दो चरणो में आयोजित की गयी थी- लिखित और साक्षात्कार । यह परीक्षा विभागीय है और यह हर वर्ष आयोजित नहीं होती । छात्रो को सलाह दी जाती है कि वो इस परीक्षा का इंतिजार करने के बजाय सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करे ।

परीक्षा के लिए योग्यता-

(1) किसी राज्य पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर कम से कम 5 साल से सेवारत ।

या

आप किसी भी सहायता व मार्गदर्शन के लिए हमे संपर्क कर सकते हैं।

IASEXAMPORTAL की ओर से सभी अभ्यर्थियो को शुभकामनाओं सहित !

आईएस एग्जाम पोर्टल हिन्दी टीम

© IASEXAMPORTAL.COM

आईएएस परीक्षा के लिए अधिक महत्वपूर्ण लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Buy Printed Study Material for IAS Pre General Studies (Paper-1)

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

Join Online Coaching for IAS (Pre.) Exam General Studies Paper-1

आईएस एवं सिविल सेवा की अन्य अध्ययन सामग्री के लिए आईएस एग्जाम पोर्टल-हिंदी पर पधारें

Disclaimer: IASEXAMPORTAL.COM संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के साथ संबद्ध नहीं है, संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.upsc.gov.in पर क्लिक करें |