(Getting Started) आईएएस (प्रारंभिक परीक्षा) के लिए कंप्रीहेंशन की तैयारी कैसे करें : एक विश्लेषण


आईएएस (प्रारंभिक परीक्षा) के लिए कंप्रीहेंशन की तैयारी कैसे करें : एक विश्लेषण


वर्ष 2011 में संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा के पाठ्यक्रम में बदलाव किया । प्रारंभिक परीक्षा में वैकल्पिक विषय को हटा दिया गया । सी-सैट को बतौर सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र पाठ्यक्रम में शामिल किया गया । इस प्रश्न पत्र में कंप्रीहेंशन एक महत्वपूर्ण खंड है । सामान्यतः 30% से 40% तक प्रश्न इसी खंड से होते है। 2014 वर्ष की प्रारंभिक परीक्षा 24 अगस्त को होनी है । परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को कंप्रीहेंशन में बेहतर प्रदर्शन हेतु अच्छी तैयारी की आवश्यकता है । आईएस एग्जाम पोर्टल सी-सैट के इस खंड में बेहतर प्रदर्शन के लिए कुछ रणनीति साँझा कर रहा है ।

 

  • प्रारंभिक परीक्षा में कंप्रीहेंशन का परिक्षण छात्र के अभिवृति के मूल्यांकन हेतु सबसे महत्वपूर्ण पहलु में से एक है । इसके द्वारा अभ्यर्थी के , किसी विषय को समझने और विश्लेषण करने की तथा उचित एवं अनुचित के बीच अंतर करने की क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है ।

  • कंप्रीहेंशन में अलग -अलग क्षेत्र के उद्धरण दिए जाते हैं । ये प्रशासनिक मूल्य ,अधिकारी तंत्र की जबावदेही ,आर्थिक अवधारणाओ ,वैज्ञानिक अनुसन्धान ,अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की नीति ,वैश्विक तापवृद्धि आदि क्षेत्रों से सम्बंधित होते हैं । इसके लिए समाचार पत्र के सम्पादकीय पृष्ट को निरंतर पढ़ना लाभदायक होगा । साथ ही समसामायिक से जुड़े पत्र-पत्रिकाओं को पढ़ना ,इस खंड के प्रश्नों हल करने में मदद कर सकता हैं ।

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

अंग्रेजी कंप्रिहेंशन

परीक्षा में इस खंड को शामिल करने के पीछे हिंदी माध्यम के छात्रों की अँग्रेजी की समान्य समझ की समीक्षा करना है । । इस खंड के प्रश्नों के माध्यम से लोक सेवकों में अंग्रेजी में लिखित दस्तावेजों को समझने क्षमता का पता लगाया जाता है । इस खंड के प्रश्न सरल होते हैं, अंग्रेजी कॉम्प्रिहेंशन के लिए अंग्रेजी अख़बार (द हिन्दू) को निरंतर पढ़ना लाभदायक होगा ।

कंप्रीहेंशन की तैयारी कैसे करें ?

प्रारंभिक परीक्षा में इस खंड से प्रश्नों की संख्या को देखते हुए, अभ्यर्थी को कंप्रीहेंशन में बेहतर तैयारी की आवश्यकता है । यहाँ कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं, जिसे अपना कर अभ्यर्थी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं -

  1. भाषायी कौशल का विकास - कंप्रीहेंशन के प्रश्नों को हल करने के लिए बेहतर भाषायी कौशल की आवश्यकता होती है । कला और मानविकी के छात्रों को विश्वविद्यालयी शिक्षा के दौरान काफी हद तक भाषायी कौशल का विकास करने का मौका मिलता है लेकिन विज्ञान और इंजीनियरिंग के छात्रों को भाषयी कौशल के विकास का कम ही मौका मिल पता है । छात्रों को अपने भाषायी कौशल को बढ़ाने के लिए ऐसे पुस्तकों और लेख को पढ़ना चाहिए जिसकी भाषा प्रभावी और गतिशील हो । बासुदेव नंदन प्रसाद की आधुनिक हिन्दी व्याकरण और रचना की किताब का अध्ययन परीक्षा के लिय लाभप्रद होगा ।

  2. भवार्थ को समझना - छात्रों को कोई भी समाचार पत्र ,लेख ,संपादकीय आदि पढ़ते हुए उसके भवार्थ को समझने का कोशिश करना चाहिय । लेखक का किसी भी सम्पादकीय या लेख का मुख्य भाव क्या है ? इस दृष्टि से अध्ययन परीक्षा के लिए लाभदायक और अंकदायी होगा |

  3. जो पढ़े उस पर विचार करें - किसी भी सम्पादकीय या लेख को पढ़ने के बाद अभ्यर्थी को उस पर विचार करना चाहिय । इस रणनीति के द्वारा अपने व्याख्यात्मक क्षमता और मुद्दो की समझ को विकसित की जा सकती है ।

  4. अभ्यास करें - इस खंड में अभ्यास के द्वारा अच्छे अंक प्राप्त किये जा सकते है । इसके लिए पिछले साल के प्रश्न पत्र और कालिंजर पब्लिकेशन (सी-सैट) की किताब से अभ्यास लाभदायक होगा ।

एक्सप्रेस पॉइंट -

  1. परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर देते समय प्रश्न और विकल्प को सावधानीपूर्वक पढ़ना चाहिए । साथही कंप्रीहेंशन के थीम और भाव को समझ कर उत्तर देना चाहिए ।
  2. कंप्रीहेंशन में संगत शब्दों को अंडरलाइन करने से कंप्रीहेंशन के थीम और भाव को समझा जा सकता है ।
  3. परीक्षा में समय की बजटिंग पहले ही कर लेना चाहिए क्योंकि 2 घंटे में ही 80 प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं और कंप्रीहेंशन के प्रश्नों को पढ़ने और उत्तर देने में ही काफी समय लग जाता है ।

 

आप किसी भी सहायता व मार्गदर्शन के लिए हमे संपर्क कर सकते हैं।

IASEXAMPORTAL की ओर से सभी अभ्यर्थियो को शुभकामनाओं सहित !

आईएस एग्जाम पोर्टल हिन्दी टीम

© IASEXAMPORTAL.COM

आईएएस परीक्षा के लिए अधिक महत्वपूर्ण लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

आईएस एवं सिविल सेवा की अन्य अध्ययन सामग्री के लिए आईएस एग्जाम पोर्टल-हिंदी पर पधारें

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

Disclaimer: IASEXAMPORTAL.COM संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के साथ संबद्ध नहीं है, संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.upsc.gov.in पर क्लिक करें |