(Getting Started) आईएएस (प्रारंभिक परीक्षा) हेतु सामान्य विज्ञान की तैयारी कैसे करें ?
आईएएस (प्रारंभिक परीक्षा) हेतु सामान्य विज्ञान की तैयारी कैसे करें ?
सिविल सेवा परीक्षा में सफलता के लिए प्रारंभिक परीक्षा प्रथम चरण है । प्रारंभिक परीक्षा में सफलता के द्वारा अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में स्थान बना कर आईएएस बनने के सपने को साकार कर सकता है । जहाँ तक प्रारंभिक परीक्षा में सफलता का प्रश्न है, इसके लिए छात्र की तैयारी संतुलित होनी चाहिए। पाठ्यक्रम के हर भाग की अच्छी तैयारी के द्वारा अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकता है ।
आईएस एग्जाम पोर्टल इस आलेख में सामान्य विज्ञान को किस प्रकार से पढ़ा जाए और सामान्य अध्ययन के इस खंड हेतु परीक्षा में क्या रणनीति हो आदि बातों पर प्रकाश डालने का प्रयास करेगा । आशा है इसके द्वारा अभ्यर्थियों की मदद हो सकेगी।
सिविल सेवा में सामान्य विज्ञान का महत्व
सामान्यतः प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य विज्ञान से 10 से 15 प्रश्न पूछे जाते हैं । सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हेतु एक-एक अंक का महत्व है। एक अंक की कमी भी आपके सपनों को ध्वस्त कर सकती है। इसलिए अभ्यर्थियों को इस खंड में बेहतर रणनीति के साथ अध्ययन करना चाहिए। दूसरी महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि एक आईएएस अधिकारी के तौर पर सरकार के विभिन्न विभाग में नियुक्ति होती है, यह विभाग विज्ञान एवं तकनीक मंत्रालय से सम्बंधित हो सकता है । जहाँ पर कार्य हेतु अभ्यर्थी को विज्ञान की सामान्य समझ जरुरी है।
तैयारी कैसे करें ?
-
सिविल सेवा के प्रारम्भिक परीक्षा सामान्य विज्ञान में से सामान्यतः10 से 15 प्रश्न पूछे जाते हैं। अभ्यर्थी को सामान्य विज्ञान की बेहतर तैयारी करनी चाहिए। अभ्यर्थियों को सामान्य विज्ञान की मूलभूत पुस्तकों से शुरुआत करनी चाहिए,जैसे कि एनसीईआरटी की कक्षा 6ठी से 10वीं तक की पुस्तकें ।
-
पिछले कुछ सालों मे परीक्षा में पूछे जा रहें प्रश्नों मे बद्लाव आया है । छात्रों को ज्ञान के विस्तार के साथ टॉपिक की समझ बनानी चाहिए। सामान्य विज्ञान में जीव विज्ञान से अनुवांशिकी ,जैव मंडल ,मानव शरीर रचना, आहार प्रणाली, मानव रोग आदि टॉपिक का विस्तार से अध्ययन करना चाहिए, जबकि भौतिकी से प्रकाश, गति के नियम आदि टॉपिक को पढ़ना चाहिए ।
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें
सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
-
अभ्यर्थियों को समकालीन मुद्दों के साथ कृषि और पर्यावरण पर ध्यान देना चाहिए । समकालीन मुद्दों में सिविल सेवा परीक्षा में विज्ञान और तकनीक में हो रहे नव परिवर्तन से प्रश्न पूछे जाते है। इसके लिए छात्रों को विज्ञान प्रगति पत्रिका का नियमित रूप से अध्ययन करना चाहिए ।
-
वर्तमान में ऑनलाइन कोचिंग अध्ययन के लिये एक बेहतर विकल्प है । ग्रामीण और दूरदराज के छात्रों के लिए तो यह और भी उपयोगी है । ऑनलाइन कोचिंग पर उपलब्ध अध्ययन सामाग्री छात्रों के लिए लाभदायक है ।
-
अभ्यर्थी को ज्यादा से ज्यादा पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रो को हल करना चाहिए । प्रश्नों के अभ्यास हेतु अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र पुस्तिका की सहायता लेनी चाहिए । छात्रों को इससे एक तो प्रश्नो की प्रकृति को समझने में मदद मिलती है साथ ही अवधारणा में स्पष्टता आती है ।
वर्ष 2013 के प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य विज्ञान से संबंधित प्रश्नों का उदाहरण-
प्रश्न- पुनर्योगज DNA प्रौद्योगिकी (अनुवांशिक इंजीनियरिंग ) जीनों को स्थानांतरित होने देता है ।
-
पौधों की विभिन्न जातियों में
-
जंतुओं से पौधों में
-
सूक्ष्म जीवों से उच्चतर जीवों में
प्रश्न - घास स्थलों में वृक्ष पारिस्थिकी अनुक्रम के अंश के रूप में किस कारण घासों को प्रतिस्थापित नहीं करते ।
a. कीटों एवं कवकों के कारण
b. सीमित सूर्य प्रकाश एवं पोषक तत्वों की कमी के कारण
c. जल की सीमाओं एवं आग के कारण
d. उपयुक्त में से कोई नहीं
एक्सप्रेस पॉइंट -
-
परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर देते समय प्रश्न और विकल्प को सावधानीपूर्वक पढ़ना चाहिए । साथही प्रश्नों के थीम और भाव को समझ कर उत्तर देना चाहिए ।
-
परीक्षा में समय की बजटिंग पहले ही कर लेना चाहिए क्योंकि 2 घंटे में ही 100 प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं।
-
समसामयिक मुद्दो की जानकारी इस परीक्षा में सफलता के लिए आवश्यक है , इसलिए छात्रों को अपने दिनचर्या में समाचार पत्र को पढ़ने की आदत को विकसित करना चाहिए।
आप किसी भी सहायता व मार्गदर्शन के लिए हमे
संपर्क कर सकते हैं।
IASEXAMPORTAL की ओर से सभी अभ्यर्थियो को शुभकामनाओं सहित !
© IASEXAMPORTAL.COM
Disclaimer: IASEXAMPORTAL.com संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के साथ संबद्ध नहीं है, संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.upsc.gov.in पर क्लिक करें ।